जयपुर / OmExpress News भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को चुनावी तैयारियों का जायजा लेने जयपुर पहुंचे। शाह ने कहा राजस्थान में भाजपा काफी मजबूत है। पार्टी अंगद के पांव की तरह यहां जमी है, उसे कोई उखाड़ नहीं सकता। राहुल बाबा को सपने देखने का अधिकार है। हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ते हैं। कांग्रेस पार्टी का नेता कौन है? उनकी नीति क्या है? Amit Shah jaipur Visit

चुनावी राज्‍य राजस्‍थान में प्रबुद्धजनों से संवाद करने पहुंचे बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने इशारों ही इशारों में देशभर में ‘नक्सली शुभचिंतकों’ के घर मारे गए ताबड़तोड़ छापों और गिरफ्तारी को सही ठहराया है। अमित शाह ने कहा कि अभिव्‍यक्ति की आजादी के नाम पर देश के टुकड़े-टुकड़े करने की बात करने वाले हर शख्‍स को जेल भेजा जाएगा।

देश के टुकड़े-टुकड़े करने की बात होगी तो हर उस आवाज को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा

जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में शाह ने कहा, ‘जितनी गालियां देनी है, आप दीजिये लेकिन अगर वाणी की स्वतंत्रता के नाम पर देश के टुकड़े-टुकड़े करने की बात होगी तो हर उस आवाज को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा।’ उन्‍होंने कहा कि लोकतंत्र में बीजेपी की गहरी आस्था है। पार्टी का मानना है कि चुनाव सिर्फ संवैधानिक फेरबदल का जरिया नहीं है बल्कि चुनी हुई सरकार के कामकाज का ब्यौरा देने का एक माध्यम भी है। Amit Shah jaipur Visit

उन्‍होंने कहा, ‘देश भर में करोड़ों घुसपैठिए घुसे हैं। यह हमारे देश के गरीबों के मानवाधिकारों का उल्लंघन नहीं है क्या ? हम सब घुसपैठियों को चुन-चुन के देश से बहार निकालने का काम कर रहें हैं।’ शाह ने कहा, ‘उरी में आतंकी हमले के बाद देश में आक्रोश था। लोग सोचते थे कि पूर्व की सरकारों की तरह इस सरकार में भी प्रधानमंत्री का बयान आयेगा। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। 10 दिन के भीतर हमारे जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करके हमले का बदला ले लिया।’

सर्जिकल स्ट्राइक होते ही भारत का नाम अमेरिका और इजरायल जैसे देशों के साथ जुड़ गया – Amit Shah jaipur Visit

शाह ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के समाप्त होते ही भारत का नाम अमेरिका और इजरायल जैसे देशों के साथ जुड़ गया जो दुश्मन देश की सीमा में घुसकर अपने शहीद सैनिकों का बदला लेते हैं। बीजेपी अध्‍यक्ष ने कहा, ‘कांग्रेस को लोकतंत्र पर सवाल उठाने का हक नहीं है, पहले अपनी पार्टी में लोकतंत्र स्थापित करें।’

उन्‍होंने कहा, ‘2013 में देश का युवा आक्रोशित था। भारत का सम्मान गिर रहा था, देश में एक के बाद एक घपले-घोटाले हुए। सरकार का हर आदमी खुद को प्रधानमंत्री मानता था और प्रधानमंत्री को कोई प्रधानमंत्री नहीं मानता था।’ Amit Shah jaipur Visit

अमित शाह ने कहा, ‘बीजेपी ने प्रमाणिक प्रधानमंत्री देने के काम किया है। कितने घपले-घोटाले भ्रष्टाचार होते थे, एक भी घोटाला बीजेपी के समय में नहीं हुआ है। नैशनल हेराल्ड मामले पर जजमेंट सबने देखा। कोर्ट ने कांग्रेस नेताओं को कहा कि इनकम टैक्स नहीं भरना है तो तर्क क्या है, वह वहां बताइए, बचने के लिए यहां आने की जरूरत नहीं। 249 करोड़ टैक्स छिपाया गया, 90 लाख रुपये के लोन का कोई जवाब नहीं है।’

शाह ने कहा कि गांधी परिवार की 4 पीढ़ी ने देश पर राज किया लेकिन गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। उन्‍होंने कहा, ‘राहुल गांधी को नजर नहीं आता कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने क्या किया। अगर उनकी चार पीढ़ियों ने हर घर में बैंक सुविधा दी होती, हर घर में शौचालय और बिजली पहुंचाते तो ये सब हमारे भाग्य में नहीं आता।’ बीजेपी अध्‍यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने करोड़ों आंगनबाड़ी और आशा बहनों के मानदेय बढ़ाकर उनके जीवन में एक नया प्रकाश डालने का प्रयास किया है।