कविताकोश के मुक्तांगन कार्यक्रम में हुआ काव्यपाठ

नई दिल्ली। बीकानेर की कवयित्री-कथाकार ऋत शर्मा की काव्य-कृति ‘निजता का आंगनÓ का लोकार्पण रविवार को नई दिल्ली के मुक्तांगन में हुआ। यह कार्यक्रम कविताकोश की मासिक कार्यक्रम ‘कुछ आपकी, कुछ हमारी’ के अंतर्गत हुआ, जहां पहले देश के अलग-अलग शहरों से आए चुनिंदा कवि-शायरों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। किताब का लोकार्पण दिल्ली यूनिवर्सटी के प्रोफेसर मनोज कुमार सिंह, वरिष्ठ कवयित्री-उपन्यासकार प्रितपाल कौर, मुक्तांगन के राकेश वैद्य, आराधना प्रधान, कवयित्री विजयलक्ष्मी तनवीर ने किया।


इस मौके पर प्रितपाल कौर ने कहा कि ऋत की कविताओं से निकलते हुए बार-बार ठहरने का मन करता है। इनकी कविताएं चौंकाती हैं। आराधना प्रधान ने कहा कि ऋत शर्मा की कविताएं उम्दा हैं, एक बेहतरीन कवयित्री देने के लिए बीकानेर का आभार माना। प्रो.मनोज कुमार सिंह ने कहा कि ऋत की कविता एक ललक लिए हुए है, यह हर बार कुछ नया कहती है।
विजयलक्ष्मी तनवीर ने कहा कि ‘निजता का आंगन’ संभावना से भरा है। कार्यक्रम का संचालन कवयित्री रश्मि भारद्वाज ने किया। इस दौरान कवि तरकश प्रदीप, प्रखर मालवीय ‘कान्हा’ लक्ष्मी यादव सहित ऋत शर्मा ने कविता पाठ किया। कवि शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ को समर्पित इस कार्यक्रम में दिल्ली के अनेक सृजनधर्मी शामिल हुए।(PB)