बीकानेर स्थापना दिवस : प्रतिभाएं होंगी सम्मानित, सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित कला प्रदर्शनियों का होगा आयोजन

बीकानेर । राजस्थान ही नहीं देश में अपनी एक अलग पहचान रखने वाला नगर बीकानेर जो पूरे विश्व में अपनी सांझा संस्कृति, भाषायी समन्वय और मानवीय अपणायत के लिए प्रसिद्ध है। इसी समृद्ध और वैभवशाली विरासत के नगर बीकानेर का 530वां स्थापना दिवस हर वर्ष की भांति इस बार भी राव बीकाजी संस्थान द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समारोह पूर्व मनाया जा रहा है। राव बीकाजी संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गिरिजाशंकर शर्मा एवं महामंत्री विद्यासागर आचार्य ने बताया कि चार दिवसीय समारोह के आयोजन हेतु आनन्द वी. आचार्य, कमल रंगा, राजेन्द्र जोशी, अजीज भुट्टा, रामलाल सोलंकी, आत्माराम भाटी, मौ. इरशाद अजीज, संजय पुरोहित आदि को संयोजक एवं सहसंयोजक बनाते हुए विभिन्न कार्यक्रमों हेतु जिम्मेदारिया सौंपी गई है। हर वर्ष की भांति राव बीकाजी संस्थान द्वारा नगर की विभिन्न क्षेत्रों की विभूतियों को अर्पित किए जाने वाले अवार्ड सम्बन्धी संस्था द्वारा सूक्ष्म स्तर पर चयन उपरान्त आज संस्था अध्यक्ष एवं महामंत्री ने घोषणा करते हुए बताया कि आगामी 28 अप्रैल को प्रात: 7:30 बजे राव बीकाजी के प्रतिमा स्थल पर जिला प्रशासन एवं नगर विकास न्यास के सहयोग से आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में क्रमश: श्री करणी माता अवार्ड समाज सेवा-साहित्य में डॉ. विमला डुकवाल, राव बीकाजी अवार्ड साहित्य के क्षेत्र में डॉ मेघराज शर्मा, राव कांधल जी अवार्ड मदन जैरी संस्कृति क्षेत्र में, राव बीदाजी अवार्ड रफीक सागर संगीत क्षेत्र में, पीर गोविन्द दास अवार्ड डॉ राहुल हर्ष, चिकित्सा क्षेत्र में, पं. विद्याधर शास्त्री अवार्ड डॉ उमाकान्त गुप्त साहित्य के क्षेत्र में, गई भोम रा बाहडू राजकुमार भीमराज अवार्ड कर्नल हेम सिंह शौर्य के क्षेत्र में, ठा. सूरजमालसिंह चिलकोई राजस्थानी प्रोत्साहन अवार्ड श्रीमती मनीषा आर्य सोनी राजस्थानी साहित्य के क्षेत्र में, देश दीवान राव दुले सिंह बीदावत अवार्ड अशोक माथुर पत्रकारिता के क्षेत्र में, अमर कीर्ति अवार्ड डॉ. गौरव बिस्सा शिक्षा के क्षेत्र में, राव बेलोजी पडि़हार अवार्ड रतन सिंह खेल के क्षेत्र में, अजीज आजाद स्मृति अवार्ड प्रदीप माथुर रंगकर्म के क्षेत्र में एवं बीकाणा अवार्ड पेन्टर धर्मा को कला के क्षेत्र में दिया जाएगा। समारोह के पहले दिन होने वाली चित्रकला प्रदर्शनी के संयोजक अजीज भूट्टा एवं सहसंयोजक रामलाल सोलंकी ने बताया कि तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन 25 अप्रैल को प्रात: 10:00 बजे नागरी भण्डार स्थित कलादीर्घा में विदेशी मेहमान चित्रकार आरियान मेरसिर, राष्ट्रपति से सम्मानित चित्रकार महावीर स्वामी एवं वरिष्ठ चित्रकार कला श्री के आतिथ्य में होगा। इस अवसर पर युवा चित्रकार गुलाम हैदर, श्रद्धा दैया, प्रीति सोलंकी, भरत सुथार एवं सोनू परिहार की श्रेष्ठ कलाकृतियों का प्रदर्शन होगा। जो आम जनता के लिए 25 से 27 अप्रेल तक प्रात: 10 बजे से सांय 8 बजे तक नि:शुल्क अवलोकनार्थ उपलब्ध है। समारोह के दूसरे दिन होने वाली विचार गोष्ठी के संयोजक राजेन्द्र जोशी सहसंयोजक आत्माराम भाटी ने बताया कि नरेन्द्र सिंह ऑडीटोरियम में 26 अप्रैल को सांय 5:30 बजे ‘बीकानेर के विकास में युवाओं का योगदान’ विषयक विचार गोष्ठी रखी गई है। समारोह के तीसरे दिन होने वाले कवि सम्मेलन के संयोजक कमल रंगा सहसंयोजक मौ. इरशाद ने बताया कि संस्था द्वारा विशेष आमंत्रित नगर के हिन्दी, उर्दू, राजस्थानी के कवि शायर अपनी कविता गजल आदि का वाचन 27 अप्रैल को सांय 5:30 बजे नरेन्द्र सिंह ऑडीटोरियम में करेंगे।