जयपुर. बॉलीवुड में जमे रहने के लिए स्ट्रगल तो करना पड़ता ही है साथ में नए लोग हैरेसमेंट का शिकार हो जाते है. यह केंपेन जरूरी था. कही ना कही घड़ा भर चुका था. एक आवाज उठी थी. अब रोज नए लोग सामने आ रहे हैं. यह अच्छा स्टेप है. इससे बॉलीवुड में आने वाली नई पीढ़ी को फायदा मिलेगा. उनका हैरेसमेंट रुकेगा.
जयपुर निवासी कुणाल शर्मा लोगो को हेल्थ के प्रति अवेयर कर रहे है. इसी को लेकर वे रविवार को शिवम डिजिटल कम्युनिकेशन के तत्वाधान में यहां गवर्मेंट हास्टल स्थित राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ कार्यालय में प्रेस से रूबरू हुए। कुणाल का कहना है कि जिस तरह से हम इंसान को पहचान कर उससे दोस्ती करते है, उसी तरह की दोस्ती हमे खानपान से करनी चाहिए. जो खाना हमारी सेहत से खिलवाड़ करे उसे अवॉयड करें. कुणाल शर्मा अभी तक रहस्य, द लेजेंड ऑफ़ माइकल मिश्रा, गाजी अटैक फिल्म सहित सावधान इंडिया में अभिनय कर चुके है. इसके अलावा हाल ही बोम्ब, द कॉमन माइंड शार्ट मूवी की है जो काफी चर्चित रही. द कॉमन माइंड और  गिफ्ट को हाल ही कोलकत्ता में आयोजित हुए शार्ट फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड मिला है. इसके अलावा द कॉमन माइंड को अमेरिका के फिल्म फेस्टिवल में नॉमिनेट किया गया है. पहले महिलाएं यहाँ तक कि बॉलीवुड में भी आवाज उठाने से डरती थी. आज सोशल मीडिया महिलाओ की आवाज बनकर सामने आई है. यह अच्छा प्लेटफॉर्म है. बॉलीवुड में महिलाएं खुलकर अपनी शोषण के खिलाफ बोल रही है. बड़ी बात है कि बड़े स्टार्स ने भी इस केम्पेन का स्पोर्ट किया है, आमिर अक्षय जैसे सितारों ने आरोपों से घिरे निर्माता निर्देशकों के साथ काम करने के मना कर दिया.

कुणाल की आने वाली फिल्मो में मकाम, द डर्टी हीरोज, द लास्ट कोन, और एक बंगाली फिल्म गुप्तों शामिल है। राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष हरीश गुप्ता,प्रदेश सचिव सीएम मारोठिया,अनिता शर्मा,प्रदेश कार्याकारिणी सदस्य अजय शर्मा बीकानेर जिला अध्यक्ष ओम दैया आदि संघ पदाधिकारियों ने अभिनेता कुनाल शर्मा का भव्य स्वागत किया।(PB)