Baba Ramdev

OmExpress News /New Delhi / पूरा देश इस वक्त जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण से एकजुट होकर लड़ रहा है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस लड़ाई की कमान संभाल रखी है और वह लोगों से अपील कर रहे हैं कि कोरोना वायरस को हराने के लिए हमे घर में रहने की जरूरत है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने लोगो से अपील की है कि वह इस लड़ाई से लड़ने के लिए आर्थिक मदद भी करें। Baba Ramdev Contribute 25 Crore

पीएम मोदी ने लोगों से अपील की है कि वह पीएम केयर्स में आर्थिक सहयोग करें। पीएम की अपील के बाद योग गुरू बाबा रामदेव ने 25 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है।

Basic English School Rajasthan Divas

बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पीएम केयर्स में 25 करोड़ रुपए का सहयोग देगा। बता दें कि इससे पहले तमाम समाजसेवी संगठनों, फिल्म सितारों, उद्योगपतियों ने आर्थिक मदद दी है। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने भी 25 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी थी। बता दें भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।Baba Ramdev Contribute 25 Crore

चीन के वुहान शहर से फैलने शुरू हुए इस वायरस ने यूरोपीय और पश्चिमी देशों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोना वायरस से दुनियाभर में अभी तक करीब 34,007 लोगों की मौत हो गई है। जबकि दुनियाभर में बीमारी से संक्रमित होने वालों की संख्या 724,278 हो गई है। वहीं भारत में अभी तक संक्रमित मामलों की संख्या 1071 हो गई है, जबकि इस महामारी से 29 लोगों की मौत भी हुई है। Baba Ramdev Contribute 25 Crore