बीकानेर। बाबा रामदेव पैदल यात्रियों के लिए सेवादारों ने तैयारियां शुरू कर दी है। बीकानेर शहर में जगह-जगह बाबा रामदेव के जागरण लगने शुरू हो गए है। गंगाशहर रोड भवानी होटल के पीछे से न्यू मनमौजी सेवा समिति द्वारा शुक्रवार को दशमी के अवसर पर बाबा रामदेव की महाआरती का आयोजन किया गया। समिति अध्यक्ष संजय रामावत ने बताया कि दशमी के अवसर पर बाबा रामदेव की महाआरती कर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पैदल यात्रियों के लिए सेवा उपलब्ध करवाने के लिए विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया। संजय ने बताया कि हर वर्ष की तरह लगाए जाने वाले सेवा शिविर के लिए सम्पर्क किया जा रहा है। समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

उन्होंने बताया कि समिति द्वारा बाब रामदेव पैदल जातरूओं के लिए नि:शुल्क चिकित्सा, चाय, नाश्ता व ठण्डा पानी से सेवा बीकानेर से 101 किलोमीटर दूरी पर चार दिवसीय शिविर लगाया जाता है जहां पर जातरूओं की तन-मन से सेवा की जाती है। संजय ने बताया कि सेवा शिविर भादवे की अमावस्या को रवानगी लेगा जिसके लिए व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श किया गया। सेवा शिविर में रणजीत सिंह, मालू सिंह, दिनदयाल हीरापुरी, रूपचन्द, दीपक सुथार, फिरोज सम्मा, जावेद पंवार, बन्टी आदि भामाशाहों द्वारा सहयोग की राशि से यह शिविर लगाया जाता है।