बीकानेर। मस्त मण्डल सेवा संस्था द्वारा लगाई जारही 44 वी फेरी का संघ बुधवार को इंद्रा चोक गंगाशहर कार्यलय से बाबा की विधिवत पूजा अर्चना ज्योत के बाद रवाना हुवा। संस्था के सह सचिव देवेंद्र बैद ने बताया सरंक्षक लूणकरण सामसुखा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यहा पैदल यात्रियों का संघ सुजानदेसर बाबारामदेव मन्दिर आरती के पश्चात कोलासर पहुचेगा रात्री विश्राम श्री शीशा भेरूजी मन्दिर के सामने करेगा। गरुवार को सुबह गांगुली प्याऊ कच्चा मार्ग होते हुए शाम को नन्दनवन गोशाला पहुचकर रात्री विश्राम करेगा ।

शुक्रवार सुबह भोमियाजी की ओर प्रस्थान करेगा कानजी सीढ बाप से 6 किमी पहले रात्री विश्राम के बाद शनिवार सुबह बधाऊडा टँकी के पास पश्चात कालीमाता मन्दिर के आगे रात्रि विश्राम के  बाद सिहड़ा की ओर रवाना होकर रात्रि विश्राम घुड़साल के पास करेगा ।भादवे की बीज सोमवार को संघ पोकरण रामदेवरा में बाबा रामदेव जी के दर्शन कर बीकानेर लौटेगा।

विजय मालू ने बताया पैदल यात्रियों के संघ के अलावा संस्था द्वारा दूरदराज से आने वाले भक्तों के सेवा लगाई जाएगी।संस्था विगत पाँच वर्ष से सर्दी के मौषम 18 दिसम्बर को 45 वी फेरी के लिए प्रस्थान करेगी जो 24 दिसम्बर को रामदेवरा में दर्शन करेगी। पैदल यात्रियों हेतु चाय ,शीतल जल, नास्ता ओर चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी किया जाएगा।(PB)