शहरों में इंदौर, राजधानी में भोपाल स्वच्छता में टॉप पर

्जयपुर। भारत सरकार की ओर स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के आधार पर देश के सबसे स्वच्छ और साफ शहरों के नाम का ऐलान आज राष्ट्रपति भवन में किया गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में सबसे स्वच्छ शहर का खिताब एक बार फिर से इंदौर के नाम रहा और भोपाल सबसे स्वच्छ राजधानी वर्ग में पहले स्थान पर रहा है, वहीं इस सर्वे में छत्तीसगढ़ को बेस्ट परफॉर्मेंस स्टेट अवार्ड से नवाजा गया है।

shyam_jewellers

खास बात यह है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार जयपुर फिर से पिछड़ गया है और इस बार जयपुर को 44वां स्थान मिला है और जयपुर को 2 स्टार कैटेगिरी मिली है। जबकि पिछली बार जयपुर 39वें पायदान पर था। स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 को लेकर केन्द्र सरकार की ओर से आज जारी की गई रैकिंग में पूरे देश में इंदौर फिर से नम्बर 1 पर आया है, जबकि अम्बिकापुर दूसरे नम्बर पर और मैसूर शहर तीसरे नम्बर पर आया है। 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में अहमदाबाद पहले नम्बर पर आया है, जबकि 3 लाख से अधिक व 5 लाख से कम आबादी वाले शहरों में उज्जैन पहले स्थान पर आया है।

राजस्थान की राजधानी जयपुर इसमें फिर से पिछड़ी है, जिसने स्वच्छता सर्वेक्षण में 44वां स्थान हासिल किया है। जबकि पिछली बार जयपुर ने इस सर्वेक्षण में में 39वां स्थान हासिल किया था। ऐसे में जयपुर स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार 5 पायदान नीचे आ गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में राजस्थान के शहरों की बात करें तों नेशनल रैकिंग में प्रदेश के शहरों में जयपुर 44वें स्थान पर, उदयपुर 137वें, अलवर 186वें, सीकर 204वें, पाली 213वें, टोंक 215वें, गंगापुर 221वें, सुजानगढ़ 237वें, जोधपुर 243वें और झुंझुनूं 245वें स्थान पर रहा है।

इस सर्वेक्षण में इस बार राजधानी जयपुर समेत कई शहर पिछड़ गए हैं। क्यों पिछली बार की तुलना में इस बार जयपुर 39वें स्थान से 44वें स्थान पर आ गया है, उदयपुर 85वें से सीधे 137वें स्थान पर पहुंच गया है। इसी प्रकार से जोधपुर 188वें स्थान पर से फिसलकर अब 243वें नम्बर पर आ गया है, जबकि कोटा 101वें स्थान से नीचे गिरकर अब 302वें स्थान पर आ गया है।