ओम एक्सप्रेस न्यूज़ बीकानेर। सेठ तोलाराम बाफना अकादमी एवं आयकर विभाग बीकानेर में संयुक्त तत्वावधान में आज शाला प्रांगण में इनकम टैक्स डे मनाया गया जिसमें शाला के विद्यार्थियों के लिए ”आयकर का भारत के विकास में योगदान विषय पर एक स्पीच कॉम्पीटिशन आयोजित किया गया। स्पीच कॉप्मीटिशन में शाला की कक्षा 9वीं तथा 10वीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रत्येक प्रतिभागी ने 3 से 5 मिनट के समय में अपने विचार रखे। विद्यार्थियों ने अपने स्पीच में ”आयकर क्यों लगाया जाता है ?, ”आयकर का भारत की अर्थ व्यवस्था में क्या योगदान है ? ”आयकर के स्लेब क्या है ?, ”आयकर चोरी क्यों होता है ? आदि बिन्दुओं पर अपने विचार रखे।

स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम में आयकर के बारे में विशेष जानकारी उपलब्ध नहीं है, इसके बावजूद प्रतिभागियों ने अपने स्पीच में इनकम टैक्स पर प्रश्न भी उठाये कि आयकर दाता को आयकर देने के बदले में क्या सुरक्षा व सुविधा दी जाती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आयकर रेट कम होनी चाहिए जिससे की आयकर की चोरी रूक सके।

कार्यक्रम में ज्यूरी के रूप में आयकर विभाग के जोईंट कमीश्नर श्री एस. के. शर्मा तथा इनकम टैक्स असिस्टेन्ट कमीश्नर श्री के. एल. मीणा उपस्थित थे।

इस अवसर पर जोईंट कमीशनर श्री एस. के. शर्मा ने इनकम टैक्स का भारत के विकास और भारत की अर्थव्यवस्था में योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ इनकम टैक्स के विभिन्न आंकड़े साझा किए। उन्होंने कहा कि भविष्य में इनकम टैक्स का संग्रहण ज्यादा होने पर दूसरे कर कम किये जा सकते हैं। उन्होंने बच्चों के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिए जिनमें इनकम टैक्स के विभिन्न स्लेब्स तथा जागरूकता अभियान के बारे में बताया। कार्यक्रम में श्री मुरली, (आई.टी.ओ., बीकानेर) एवं श्री पी. के. देवड़ा (आई.टी.ओ., बीकानेर), सी. ए. श्री सुधीश शर्मा (पूर्व चैयरमेन, आई.सी.ए.आई. बीकानेर ब्रांच) भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में स्पीच कॉम्पीटिशन के विजेता सुश्री अलिना चोपदार तथा उप-विजेता सुश्री वेदांशी जैन को आगामी दिनों आयकर विभाग, बीकानेर में पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जायेगा।

कार्यक्रम के अन्त में शाला सी. ई. ओ. डॉ. पी. एस. वोहरा ने आयकर विभाग के सहयोग की सराहना की तथा आगन्तुकों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।

garden city bikaner