अलवर। राजस्थान में पिछले छह दिन से चल रहे गुर्जर आरक्षण आंदोलन के बीच आज विधानसभा में आरक्षण विधेयक पेश कर दिया गया है। ऐसे में गुर्जर आंदोलन अब अंतिम पड़ाव पर दिखाई दे रहा है, वहीं दूसरी ओर आंदोलन के अगुवा कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की तबीयत आज कुछ नासाज हो गई है। ऐसे में धरना स्थल पर मौजूद आईएएस नीरज के पवन ने डॉक्टरों को बुलाया है।

इस पर डॉ.तेजराम मीणा और संजीव बैरवा धरना स्थल पर पहुंच बैंसला के स्वास्थ्य की जांच में जुटे हैं। गहलोत सरकार ने गुर्जर आंदोलन शांत करने का फॉर्मूला तय करने के बाद आज विधानसभा में मंत्री बीडी कल्ला ने गुर्जर आरक्षण विधेयक पेश कर दिया है। मंत्री कल्ला ने गुर्जर सहित पांच जातियों के लिए 5 फीसदी आरक्षण विधेयक सदन के पटल पर दिया है। इसके बाद अब विधेयक पर चर्चा के बाद इसे पारित किया जाएगा और फिर केंद्र को भेजा जाएगा। ऐसे में अब प्रदेश में पिछले छह दिन से लगी गुर्जर आंदोलन की आग शांत होने आसार बनते दिख रहे है।

गौरतलब है कि सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर से शुक्रवार को शुरू हुए गुर्जर आंदोलन की आग अब पांच जिलों तक फैल गई है। रेल पटरी से शुरुआत के बाद इस आंदोलन में अब गुर्जरों ने हाईवे पर जाम लगाना शुरू कर दिया है। सोमवार को प्रदेश में 10 हाईवे और करीब दो दर्जन स्थानों पर गुर्जरों ने जाम लगा दिया। उधर, दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पूरी तरह से ठप्प हो गया है। करीब दो दर्जन ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं और सैकड़ों रोडवेज बसों के पहिए थमे हुए हैं। प्रशासन ने एहतियातन कई इलाकों में गुर्जर पड़ाव के आसपास के क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट भी बंद कर दिया है। ऐसे में मंगलवार शाम को गुर्जर आरक्षण पर कैबिनेट ने फॉर्मूला तैयार कर लिया था।

shyam_jewellers