Barmer Hindi News

बच्चों को बांटे स्कूली बैग एवं आवश्यक शिक्षण सामग्री, सरल ब्लड़ बैंक एवं लायंस क्लब की ओर से हुआ आयोजन

OmExpress News / बाड़मेर / लायंस क्लब बाड़मेर एवं सरल ब्लड़ बैंक, उदयपुर की ओर से शनिवार को गांधी 150 वर्ष के उपलक्ष में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला, बाड़मेर में बच्चों को स्कूली बैग एवं आवश्यक स्टेशनरी के वितरण एवं शिक्षा जागृति को लेकर लायंस क्लब के पीडीजी लाॅयन श्याम एस सिंघवीं एवं एडीजी लाॅयन अनिल नाहार के आतिथ्य में एक सुन्दर एव बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।  Barmer Hindi News

सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला, बाड़मेर के विद्यालय प्रांगण में शनिवार को बच्चों को स्कूली बैग एवं आवश्यक स्टेशनरी के वितरण एवं शिक्षा जागृति कार्यक्रम का आगाज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ । तत्पश्चात् विद्यालय परिवार की ओर से आगन्तुक मेहमानों का माल्यार्पण कर करतल ध्वनि से भव्य स्वागत व अभिनन्दन  किया गया ।

विद्यालय के 150 बच्चों ने लिया आजीवन नशामुक्ति का संकल्प

कार्यक्रम में पीडीजी लाॅयन श्याम एस सिंघवीं ने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए बच्चों को नियमित विद्यालय आने की बात कही और कहा कि वे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर देश के सच्चे और अच्छे नागरिक बनें ।  Barmer Hindi News

कार्यक्रम में एडीजी लाॅयन अनिल नाहार ने कहा कि हम पढ़कर लिखकर घर-परिवार, समाज एवं राष्ट्र के सपनों को पूरा करें । नाहार ने विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति एवं स्वच्छता को देखकर खुशी जाहिर की और बच्चों के साथ उपस्थित युवाओं व महिलाओं को भी नशामुक्ति का संकल्प दिलाया । जिस सभी ने सहमति जताते हुए स्वेच्छा से नशा प्रवृति का त्याग किया ।

HFL Group

कार्यक्रम में लाॅयन किशनलाल वड़ेरा ने कहा कि शिक्षा से ही हम जिन्दगी के सही मायनों को समझ पाते है । और स्वयं विकास व प्रगति करते है । वड़ेरा ने कहा कि विद्यालय में बच्चों की 150 से अधिक संख्या देखकर खुशी हो रही है ।

कार्यक्रम में लाॅयन कृषि वैज्ञानिक डाॅ. प्रदीप पगारिया ने से पधारे लायंस  का स्वागत करते हुए कहा कि सांसियों का तला में पिछले कुछ समय से लगातार सकारात्मक बदलाव आ रहे है जो बेहद ही खुशी का विषय है । जिसके लिए उन्होंनें बच्चों, स्थानीय युवाओं एवं महिलाओं को बधाई दी । Barmer Hindi News

कार्यक्रम में लाॅयन क्लब, बाड़मेर के अध्यक्ष लायंस रमेश जैन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जीवन में सेवा करने का अवसर मिलना सबसे बड़ी बात है । ऐसे में हमें तन, मन और धन से प्राणीमात्र की सेवा करनी चाहिए ।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मुकेश बोहरा अमन ने किया और धन्यवाद क्लब सचिव कमल भाई ने ज्ञापित किया । कार्यक्रम के बाद अतिथियों ने विद्यालय के मुख्य द्वार के पास पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ।

कार्यक्रम में लायन रमेश जैन, चन्द्रशेखर जैन, सुनिल रामधारी, संदीप सिसोदिया, कालाराम, गोपी, अशोक, मदन सिसोदिया, महेन्द्र सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता, महिलाएं एवं स्कूली बच्चे उपस्थित  रहे ।