बीकानेर। स्थानीय श्री जैन कन्या महाविद्यालय मे श्री दिव्य आयु हैल्थ ट्रस्ट द्वारा कालेज की छात्राओं के स्वास्थ्य सम्वन्धी शिविर, सेमिनार एवं प्रश्नोतरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बीकानेर की वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ प्रीति गुप्ता ने उपस्थित छात्राओं का स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया एवं दन्त चिकित्सक डॉ लविशा गुप्ता ने दांतों की जांच की। डॉ. प्रीति गुप्ता ने कहा कि आयुर्वेद से महिलाएँ एवं युवतियां घर पर रह कर ही अपने स्वास्थ्य एवं सौन्दर्य को बरकरार रख सकती हंै। आधुनिक युग में केमिकल युक्त सौन्दर्य प्रसाधनों की भरमार है जिनको प्रयोग करने से ना केवल सौन्र्दय बल्कि स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पढ़ता है।

अत: आवश्यकता है पौराणिक आयुर्वेदिक पद्धति से बनने वाले सौन्दर्य प्रसाधनों का प्रयोग करे। संचालिका रेनु जोशी ने श्री दिव्य आयु हैल्थ ट्रस्ट के द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे मे विस्तार से बताया। ट्रस्ट सचिव आयुषी द्वारा प्रश्नोत्री में विजेता छात्राऔ को पारितोषिक प्रदान किए गए। जैन कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या सन्ध्या सक्सेना ने ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ प्रीति गुप्ता की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. धनपत जैन ने किया। मीनाक्षी व्यास, सुरभि, श्रेयकवर तथा सोफिया का सहयोग रहा।