बीकानेर। सावधान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश भदौरिया ने भारतीय जनता पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया है। बसपा शहर अध्यक्ष अताउल्ला ने बताया कि दिनेश भदौरिया ने बसपा की रीति-नीतियों को समझकर सावधान संस्थान के सदस्यों सहित बसपा की सदस्यता हेतु शपथ ग्रहण की।

इस अवसर पर अताउल्ला ने सभी सदस्यों का माला व नीला मफलर पहना कर अभिनन्दन किया। बजरंग सोनी, सरदार गुरु चरण सिंह, इकबाल पठान, हबीब खान भाटी, गुलाम साबिर, विक्रम सिंह शेखावत, शहजाद मुगल, विष्णु सांसी, दिलीप तथा मोहनलाल मेघवाल सहित अन्य जनों ने भी बसपा की सदस्यता ग्रहण की।

पश्चिमी विधानसभा प्रभारी नारायण हरि लेघा ने कहा कि सावधान संस्था के दिनेश भदौरिया सहित पन्द्रह जनों ने बसपा ग्रहण की है। इससे साफ जाहिर होता है कि लोगों को अन्य पार्टियों की मिलीभगत समझ में आ गई है। प्रभारी लेघा ने कहा कि बसपा जमीन से जुड़ी तथा गरीबों के हितों का ध्यान रखने वाली पार्टी है।

एक सांपनाथ तो दूसरा नागनाथ

बसपा के शहर अध्यक्ष अताउल्ला ने नए जुड़े सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा व कांग्रेस की नीतियों से आमजन परेशान हो चुका है। भाजपा जहां धन्ना सेठों की हितैषी है वहीं कांग्रेस स्वयं पूंजीपति बनी बैठी है। एक सांपनाथ है तो दूसरा नागनाथ है। बसपा सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की नीति वाली पार्टी है।

अब आएगी बसपा की सत्ता

दिनेश सिंह भदौरिया ने कहा कि राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे भारत में भाजपा के शासन में महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं व बच्चों पर हिंसा जैसी घटनाएं अधिक हुई है। कांग्रेस ने अपने शासन में कभी जनता की भलाई नहीं सोची। बसपा की सुप्रीमो मायावती एक आयरन लेडी हैं, सबके हित की बात करने वाली इस पार्टी को सत्ता में लाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।