गौ हत्या बंद करवाने बाबत दिया ज्ञापन, विशाल रैली व धरने की दी चेतावनी

बीकानेर । भागीरथ नन्दिनी संस्था के तत्वाधान में बीकानेर जिला कलेक्टर की मार्फत भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, व राज्य की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को संस्था की तरफ से ज्ञापन दिया गया।

                संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने बताया कि पिंक रेगुलेशन गौ हत्या बंद के नाम पर चुनाव लड़कर मोदी सरकार ने गौमांस निर्यात 37 प्रतिशत बढ़ा दिया है और पॉलीथीन प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्लो से बिक रही है, जिससे देश का सौन्दर्य बिगड़ रहा है और बड़ी मात्रा में इसको गौवंश खाकर मर रहा है। नाली, नाले सिवरेज भी पॉलीथीन के कारण जाम हो रहे है, फिर भी शासन और प्रशासन ने आंखे मूँद रखी है। बीकानेर शहर में करीब 20 हजार गौवंश बेसहारा घूम रहे है जिनका कोई धणीधोरी नहीं, गोवंश के कारण शहर में आये दिन जनहानि हो रही है। जबकि बीकानेर शहर के आस-पास करीब 40000 बीघा भूमि पड़ी है, उसके बावजूद भी गौवंश शहर में घूम रहे है, गोचर में रहने की कोई व्यवस्था नहीं है।

                केन्द्र सरकार गाय की बात करने वाली और गाय का नाम लेकर सत्ता प्राप्त करने वाली ने 37 प्रतिशत गौमांस का निर्यात बढ़ाया है और अमेरिका से आने वाली आधुनिक बूचडखानो की मशीनों पर 6 प्रतिशत वेट मोदी सरकार ने कम किया है। कई राज्यों में आधुनिक बूचडखानो खोलने की परमिशन भी जारी की है। मोदी सरकार ने करनी-कथनी में जो अंतर मनाया है अगर अपना रवैया नहीं सुधारा तो गौहत्या के विरूद्ध देशव्यापी आंदोलन करेंगे हमने 18 जुलाई को भी बीकानेर में बहुत बड़ा विशाल रैली का आयोजन रखा व सरकार को अवगत कराया मगर प्रशासन व सरकार द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

आज हमने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र गौहत्या बंद नहीं की, बुचडखानों को केन्द्र सरकार से मिलने वाली सब्सिडी बंद नहीं की और पॉलीथीन को पूर्णतया बंद नहीं किया व गौवंश के रहने हेतु गोचर भूमि में उचित व्यवस्था नहीं की तो 7 नवम्बर को गोपाष्टमी के दिन एक विशाल रैली, धरने का आयोजन बीकानेर कलेक्ट्रेट के सामने रखा जायेगा।

                ज्ञापन देने वालो में मनु सेवग, संतोष पारीक, लक्ष्मी गुप्ता, प्रार्थना सक्सेना, मोनिका बोरान, आज्ञाराम सुथार, ऋतिक मीणा, नारायण जैन, रामजी सोलंकी, सुमन कंवर, शेर मोहम्मद, नाज बानो, नीतू सुथार आदि उपस्थित थे।