Nitish Kumar & Lalu Yadav
Nitish Kumar & Lalu Yadav
यह बिहार के स्वाभिमान की जीत है : नीतीश

पटना । बिहार में महागठबंधन के लिए दीवाली आज से शुरू हो गई है। नीतीश कुमार लगातार तीसरी बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। ‘बिहारी बनाम बाहरी’ के इस चुनाव में बिहार की जनता ने उस बिहारी को चुना है, जिसने बीते 10 साल में विकास की राह पकड़ राज्य की तस्वीर बदलने की कवायद शुरू की।

जीत के बाद नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह बिहार के स्वाभिमान की जीत है। हमें समाज के हर तबके का समर्थन मिला है, ये साफ है कि लोगों के मन में आशा है। नीतीश ने कहा, हमारे मन में किसी के प्रति दुर्भावना नहीं है, हम सकारात्मक सोच के साथ काम करेंगे।

वहीं आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, बिहार के अगले सीएम नी‍तीश कुमार ही होंगे, हम बिहार के विकास के लिए मिलकर मेहनत से काम करेंगे। नीतीश कुमार खासतौर पर लालू से मिलने उनके घर पहुंचे, जहां लालू ने बड़ी गर्मजोशी से गले मिलकर उनका स्वागत किया।

घोषित नतीजों और सीटों के रुझानों में विधानसभा की सभी 243 सीटों में से महागठबंधन 178 सीटों पर आगे है, जबकि बीजेपी गठबंधन को 60 सीटों पर बढ़त हासिल है। पांच सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। मौजूदा रुझानों के मुताबिक महागठबंधन को 37 सीटों का फायदा हो रहा है, वहीं बीजेपी गठबंधन को 34 सीटों का नुकसान है। अन्य को तीन सीटों का नुकसान है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को फोन कर बधाई दी। इसके तुरंत बाद नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘अभी-अभी प्रधानमंत्री का फोन आया और उन्होंने मुझे बधाई दी… धन्यवाद मोदीजी।’

बिहार विधानसभा चुनाव में हार को स्वीकार करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को उनकी प्रभावशाली विजय के लिए बधाई दी और कहा कि उनका दल जनादेश का सम्मान करता है।

केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि विपक्ष की एकता ने हमें हरा दिया है। बिहार बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि पार्टी जनता के जनादेश के आगे नतमस्तक है। उन्होंने लालू और नीतीश को उनकी जीत के लिए बधाई दी।

बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने भी कहा कि हम हार स्वीकार कर रहे हैं। बिहार के नतीजों के बाद बीजेपी के नाराज सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया, यह बिहार के लोगों और लोकतंत्र की जीत है। बिहार बनाम बाहरी का मुद्दा निपट गया। महागठबंधन खेमे में भारी उत्साह है और जेडीयू तथा आरजेडी दफ्तर के बाहर कार्यकर्ता जश्न मनाने में जुटे हैं।

शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए यह बड़ी जीत है, वह राजनीतिक हीरो के तौर पर उभरे हैं। जेडीयू नेता पवन वर्मा ने कहा, “यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह की हार है।” पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव को बधाई देते हुए इसे सहिष्णुता की जीत और असहिष्णुता की हार बताया।

एक समय बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव तथा कांग्रेस के महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर दिख रही थी और रुझानों में एनडीए ने बढ़त भी बना ली थी, लेकिन इसके बाद स्थिति बदली और महागठबंधन एनडीए के पार निकल गया।

अधिकारियों ने बताया कि 62,780 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में डाले गए मतों की गणना की प्रक्रिया के लिए पटना और अन्य जिलों में 14,580 अधिकारी ड्यूटी पर हैं। दिन में ही 272 महिलाओं सहित 3450 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। बिहार में विधानसभा चुनाव पांच चरणों में 12 अक्टूबर से शुरू हो कर 5 नवंबर तक चला था।

एक्जिट पोल के नतीजों ने बढ़ा दिया सस्पेंस
बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में मतदान के बाद आ रहे तमाम एक्जिट पोल के नतीजों के कारण परिस्थितियां और रोचक हो गईं। करीब एक महीने लंबे चले बिहार विधानसभा चुनाव को चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने ‘सभी चुनाव की मां’ करार दिया था। इस पर देश की पैनी नजर रही। यह देश में राजनीतिक बदलाव की क्षमता रखता है।

सर्वेक्षणों में कांटे की टक्कर
बिहार विधानसभा के पांच चरणों में हुए चुनाव के तहत पांच नवंबर को अंतिम चरण के मतदान के बाद दिखाए गए सर्वेक्षणों (एक्जिट पोल) में से अधिकतर में जदयू-राजद-कांग्रेस के महागठबंधन और भाजपा नीत राजग के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना व्यक्त की गई। हालांकि चाणक्य के सर्वेक्षण में बीजेपी नीत एनडीए को भारी बहुमत मिलने की संभावना जताई गई थी। इस सर्वेक्षण के अनुसार एनडीए को 155 सीटें (11 सीटें कम या ज्यादा) मिलने की संभावना व्यक्त की गई, जबकि जेडीयू नीत गठबंधन को 83 सीटें (नौ सीटें कम या ज्यादा) मिलने का अनुमान जताया गया।