manjhi_nitish

 

manjhi_nitish
बिहार : मांझी-नीतीश समर्थकों में झड़प

पटना। बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड में “कुर्सी” की लड़ाई शुक्रवार को उस समय सड़क पर भी दिखी जब मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी समर्थकों ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थकों की पिटाई कर दी । मुख्यमंत्री मांझी के समर्थक जदयू नेता और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीशकुमार का पुतला दहन करने के लिए पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के समक्ष पहुंचे और कुमार के खिलाफ नारे लगाने लगे। इसी दौरान कुमार के समर्थक भी वहां पर पहुंच गये और मांझी के खिलाफ नारे लगाने लगे। इस पर उत्तेजित मांझी समर्थकों ने नीतीश समर्थकों की पिटाई कर दी। इसके बाद नीतीश समर्थक किसी तरह अपने को बचाते हुए पार्टी कार्यालय में लौट आये तब मांझी समर्थक कार्यालय में घुस गये और वहां भी नीतीश समर्थकों की पिटाई की। बाद में कुछ लोगों ने बीच बचाव कर स्थिति को संभाला। 

जदयू के प्रदेश कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर रहे लोगों में अधिकांश महादलित समाज की महिलाएं थी । मांझी समर्थक प्रदर्शनकारी इसके बाद जदयू अध्यक्ष शरद यादव का घेराव करने के लिए पास के ही एक होटल के बाहर पहुंच गये जहां यादव ठहरे है । मांझी समर्थक यादव के खिलाफ भी नारेबाजी कर रहे है । सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी है । उधर पटना सिटी के सुल्तानगंज इलाके में भी दलित छात्र मुख्यमंत्री मांझी के समर्थन में सड़क पर उतर आये है। 

प्रदर्शनकारी छात्रों ने टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया है जिसके कारण दोनों छोर पर गाडियों की लम्बी कतार लग गयी । प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री मांझी के पक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोध में नारे लगा रहे थे । सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गये है । प्रदर्शनकारी छात्रों को समझा बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया जा रहा है । इस बीच मुख्यमंत्री के गृह जिला गया के अलावा वैशाली में भी मांझी समर्थकों के सड़क पर उतरकर नारेबाजी करने की खबर मिल रही है।