बीकानेर नगर स्थापना दिवस : चन्दा उड़ाकर शहर की समृद्धि की करेंगे कामना
बीकानेर । जिला प्रशासन तथा लक्ष्मीनाथ मन्दिर विकास एवं पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर नगर के 530 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में 26 अप्रैल 2017 को सांय 5:30 बजे श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर के सामने स्थित गणेश मन्दिर में चन्दा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में बीकानेर के सुप्रसिद्ध कलाकार पारम्परिक चन्दा बनाकर उस पर विभिन्न संदेश प्रस्तुत करेंगे तथा चन्दा उड़ाकर बीकानेर शहर की समृद्धि की कामना करेंगे। समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से दिनांक 27 अप्रैल 2017 को रात्रि 7:30 बजे श्री लक्ष्मीनाथ पार्क में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें बीकानेर के स्थानीय कलाकार तथा राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
बाल विवाह रोकथाम अभियान के तहत संगोष्ठी व रैली आयोजित
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय के सभागार में बाल विवाह रोकों अभियान के तहत एक संगोष्ठी आयोजित की गयी तथा श्रीमान् न्यायाधीश द्वारा जिला कलक्टर कार्यालय से बच्चों को हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारम्भ किया गया । 8 अप्रैल को आयोजित तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल संचालन हेतु श्रीमान अध्यक्ष राधा मोहन चतुर्वेदी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवम् सेशन न्यायाधीश महोदय की अध्यक्षता में समस्त न्यायिक अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान किये गये। श्रीमान् न्यायधीश द्वारा बताया गया कि बाल विवाह के तहत भिन्न भिन्न स्थानों पर कैम्प आयोजित कर प्रचार प्रसार किया जावें तथा बाल विवाह होने से संबंधित सूचना प्राप्त होते ही तुंरत प्रभाव से कंट्रोल रूम में सूचना दी जावें तथा तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत संबधी मामलों जैसे प्रि-लिटिगेशन और लम्बित प्रकरणों को समाहित करते हुए शमनीय दाण्डिक अपराध, अंतर्गत धारा 138, परक्राम्य विलेख अधिनियम, बैक रिकवरी मामले, एमएसीटी मामले, पारिवारिक विवाद, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले, बिजली व पानी के बिल (चोरी के अलावा), मजदूरी, भत्ते और पेंशन भत्तों से संबंधित सेवा मामले, राजस्व मामले, अन्य सिविल मामले किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा दावे एवं विनिर्दिष्ट पालना दावे) आदि का अधिकाधिक रूप से निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से प्रयास किये जाने के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। बाल विवाह रोको अभियान के तहत रैली में बीकानेर न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारियों द्वारा भाग लिया जाकर रैली को रवान किया गया।