bikaner news 13 february 2019

अगले सत्र में एक भी बच्चा न रहे शिक्षा से वंचित : जिला कलक्टर

OmExpress News / Bikaner / अगले शिक्षा सत्र में जिले में एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए कार्ययोजना बनाकर सभी वंचित, कमजोर वर्ग तथा काम धंधों पर लगे बच्चों को स्कूलों से जोड़ा जाएगा।  Bikaner Hindi News

जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला निष्पादन समिति की बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सभी ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से सर्वे करवाएं जिसमें विभिन्न कारणों से शिक्षा से वंचित रह रहे बच्चों को चिन्हित किया जाए तथा आगामी सत्र से इन सभी बच्चों को स्कूलों से जोड़ने की पुख्ता व्यवस्था हो ताकि इन बच्चों को बुनियादी शिक्षा मिल सके।

arham-english-academy

उन्होंने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सांसी, कंजर बस्ती में जाकर अभिभावकों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने के बारे में समझाइश की जाए। ऐसे बच्चों का आरटीई अधिनियम के प्रावधानों के तहत निजी स्कूलों में भी प्रवेश दिलवाया जाए। उन्होंने कहा कि राजकीय भवनों आदि के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के बच्चे भी स्कूल जा रहे हैं यह सुनिश्चित करना सम्बंधित एजेंसी की जिम्मेदारी रहेगी।

स्कूलांे में हो रहे निर्माण कार्यों की होगी जांच

जिला कलक्टर गौतम ने कहा कि जिले के सभी सरकारी स्कूलों में जारी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। गौतम ने अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी को इस सम्बंध में निर्देश दिए कि एक जांच समिति गठित की जाए। यह समिति सभी उपखंडों व जिला मुख्यालयों पर स्थित राजकीय विद्यालयों जो निर्माण कार्य चल रहे हैं, उनकी जांच कर रिपोर्ट कर प्रस्तुत करें।

गौतम ने कहा कि यदि किसी भी निर्माण कार्य की गुणवता में निर्धारित मापदण्डों के हिसाब से कोई कमी पाई गई तो सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।  Bikaner Hindi News

जिला कलक्टर ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि विभिन्न योजनाओं के तहत स्कूलों में जो निर्माण कार्य प्रारम्भ होने हैं, वे समय पर प्रारम्भ हो और उन्हें समयबद्ध रूप से पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी नियमित रूप से निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

डीमर्ज होने वाले स्कूलों की लिस्ट दें

गौतम ने कहा कि जिन स्कूलों को पुनः डीमर्ज करना है उन्हें मर्ज करने के कारण सहित सूची प्रस्तुत करें ताकि जहां भी बच्चों की संख्या अधिक है और दूरी अधिक होने जैसे कारणों के चलते हुए वे स्कूल से वंचित है, वहां स्कूल पुनः शुरू की जा सके।

खोली जाएगी डिजिटल लाइब्रेरी

जिला कलक्टर ने कहा कि आधुनिक युग में शिक्षा के क्षेत्र में तकनीक का उपयोग करते हुए विद्यार्थियों के लिए डिजीटल लाईब्रेरी खोली जाएगी। इस लाइब्रेरी में ऑडियो तथा वीडियों फोरमेट में एनसीईआरटी पुस्तकें, न्यूजपेपर, कहानियां सहित विभिन्न विषयों से जुड़ी विस्तृत पठन सामग्री उपलब्ध रहेगी। गौतम ने कहा कि इसके लिए शीघ्र स्थान का चयन कर निर्माण प्रक्रिया प्रारम्भ कररवाई जाएगी।

स्कूलों में उपलब्ध रहे बुनियादी जरूरतें

जिला कलक्टर ने कहा कि जिले की सभी स्कूलों में साफ-सफाई, पेयजल बैठने आदि सहित बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित किया जाए। कक्षाओं में ग्रीन बोर्ड लगाएं जाएं। गौतम ने कहा कि यदि भ्रमण के दौरान उन्हें स्कूलों में ग्रीन बोर्ड्स अच्छी स्थिति में नहीं मिले, साफ-सफाई, फर्नीचर, बैठने की व्यवस्था आदि की व्यवस्था में कमियां सामने आई तो इसे लापरवाही की श्रेणी में मानते हुए सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा कि फंड और संसाधनों की उपलब्धता के बावजूद स्कूलों में अभाव की स्थितियां देखने को मिल रही है। अधिकारी स्कूलों का नियमित रूप से भ्रमण करें और व्यवस्था की जांच करें और खामी पाए जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही करें।

गौतम ने जिले में चल रहीे कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में रहने, खाने पीने से जुड़ी व्यवस्थाए सुचारू रहें तथा इन स्कूलों में इंग्लिश स्पीकिंग की अतिरिक्त कक्षाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जिले में व्यावसायिक शिक्षा 21 विद्यालयों में चल रही है। दिव्यांग बच्चों को समावेशित शिक्षा कार्यक्रम के तहत शीघ्र ही अंग व उपकरण वितरित किए जाएंगे।

जिला कलक्टर ने कहा कि सभी स्कूलों में कम्प्यूटर लैब सुचारू हो, कम्प्यूटर फंक्शनल स्थिति में हो तथा बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा मिले, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों के ईमेल आइडी बनाएं। आईसीटी की बेसिक जानकारी देने के लिए एक मॉड्यूल बनाकर कार्य करें। बैठक में सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

34 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में ऋण माफी शिविर 14 से 16 फरवरी तक – Bikaner Hindi News

राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना, 2019 के तहत गुरूवार से 16 फरवरी तक जिले की 34 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में ऋण माफी शिविर आयोजित किए जाएंगे। Bikaner Hindi News

shyam_jewellersदी सेंट्रल कॉऑपरेटिव बैंक के प्रबन्ध निदेशक राजेश टाक ने बताया कि 14 फरवरी को पलाना, जामसर व चक 424, धीरेरां, नाथूसर, आनन्दगढ़, कोलायत, गजसुखदेसर, थारूसर, 4 की आबादी, मोमासर एवं सियासर पंचकोषा में शिविर लगेंगे।

थारूसर व 4 की आबादी में समिति मुख्यालय पर, मोमासर में ग्राम पंचायत में व शेष में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में शिविर आयोजित होंगे।

15 फरवरी को सींथल, नौरंगदेसर, कपूरीसर, भादला, 5 केवाईडी, झझू, झाड़ेली, खारवाली, गोडू, बापेऊ व डबेर ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड में कैम्प लगेंगे। नौरंगदेसर व खारवाली में कैम्प समिति मुख्यालय पर जबकि शेष कैम्प भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर लगेंगे।

उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को गाढवाला, रूणिया बड़ाबास, राजासर भाटियान, भामटसर, जीरो आरडी, दियातरा, जसरासर, लूणखां, माणकासर, पूनरासर व दन्तौर ग्राम सेवा सहकारी समिति के शिविर लगेंगे। रूणिया बड़ाबास व लूणखां के शिविर समिति मुख्यालय व जसरासर का ग्राम पंचायत में तथा शेष कैम्प भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर आयोजित होंगे।

इन शिविरों में ऋण माफी प्रमाण-पत्रों के वितरण के साथ-साथ जिन किसानों का बायोमैट्रिक सत्यापन नहीं हुआ, उनको प्रपत्र-1 का वितरण भी किया जाएगा तथा जिन शिविरों में बायोमैट्रिक सत्यापन की सुविधा होगी, उनमें हाथों-हाथ बायोमैट्रिक सत्यापन भी करवाया जाएगा। किसानों का बायोमैट्रिक सत्यापन निःशुल्क किया जाएगा।

मेडिकल एंड जनरल स्टोर का लाइसेंस तीन दिन के लिए निलम्बित

अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक ने नोखा के रोड़ा रोड़ स्थित फर्म मै. ब्रहम्माणी मेडिकल एंड जनरल स्टोर का लाइसेंस तीन दिन के लिए निलम्बित किया है।

अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाष चंन्द्र मुटनेजा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने और लाइसेंसी का जवाब संतोषजनक नहीं होने के चलते 18 से 20 फरवरी तक लाइसेंस निलम्बन की कार्यवाही की गई।

नई औद्योगिक नीति पर बैठक 18 फरवरी को जयपुर में

बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र बीकानेर से प्राप्त पत्र के आधार पर बताया कि प्रदेश में उद्योगों के संतुलित विकास के लिए नई औद्योगिक नीति का प्रारूप तैयार किये जाने हेतु आयुक्त उद्योग जयपुर की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है | उद्योग नीति में चयनित थ्रस्ट सेक्टर के विकास हेतु प्रोत्साहन के प्रस्तावों को सम्मिलित किया जाना है | Bikaner Hindi News

इस सम्बन्ध में उक्त समिति की बैठक का आयोजन दिनांक 18.02.2019 को प्रात: 11 बजे कमेटी रूम प्रथम तल उद्योग भवन जयपुर में एग्रो एवं फ़ूड प्रोसेसिंग क्षेत्र के संघों तथा प्रमुख इकाइयों के प्रतिनिधियों के साथ किया जाएगा | इस बैठक में इच्छुक उद्यमी भाग भी ले सकता है अन्यथा अपने सुझाव बीकानेर जिला उद्योग संघ रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र, बीकानेर में भिजवा सकते है ताकि सुझावों को नई औद्योगिक नीति के प्रारूप हेतु सम्मिलित किया जा सके |