Bikaner Hindi News

4 व 5 मई को रवाना होंगे मतदान दल, सभी तैयारियां पूर्ण

OmExpress News / Bikaner / लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए 6 मई को संसदीय क्षेत्र में होने वाले मतदान के लिए 4 व 5 मई को मतदान दल रवाना होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने बताया कि संसदीय क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान दलों को पॉलिटेक्निक कॉलेज से 4 व 5 मई को प्रातः 7 बजे से रवाना किया जाएगा। इसके लिए समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। Bikaner Hindi News

उन्होंने बताया कि खाजूवाला, कोलायत, लूणकरनसर, श्रीडूंगरगढ विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान दल 4 मई को तथा बीकानेर पूर्व, पश्चिम तथा नोखा के लिए 5 मई को मतदान दल रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के लिए 188 मतदान दल, बीकानेर पूर्व के लिए 195 तथा नोखा के लिए 252 मतदान दल रवाना होंगे। इसी प्रकार खाजूवाला के लिए गठित 223, श्रीडूंगरगढ़ के लिए 231, लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र के लिए 225 तथा कोलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए 261 मतदान दलों को रवाना किया जाएगा।

cambridge1

गौतम ने बताया कि मतदान प्रक्रिया को सुचारू और निर्बाध रूप से संपादित करवाने के लिए 10 स्थानों पर सहायक मतदान केन्द्रों का निर्माण किया गया है। इनमें से बीकानेर जिला मुख्यालय पर 1 तथा अन्य उपखंड तथा तहसील मुख्यालयों पर 9 मतदान केन्द्रों को रिजर्व के रूप में रखा गया है।

उपस्थिति के लिए रहेगी नूतन व्यवस्था

गौतम ने बताया कि मतदान दलों के कार्मिकों की उपस्थिति के लिए पहली बार एक नई व्यवस्था बनाई गई है। जिसके तहत समस्त कार्य मतदान दलों के लिए निर्धारित की गई टेबलों पर ही सम्पादित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदान दल के सभी सदस्यों की उपस्थिति अपनी सीट पर ही नियुक्ति प्रकोष्ठ कार्मिक को दी जाएगी। सभी कार्मिकों को मतदान सामग्री वितरण के साथ ही यह बताया जाएगा कि उनकी नियुक्ति किस बूथ के लिए की गई है। मतदान दलों को उनके बूथ की समस्त जानकारी दी जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि किसी भी सदस्य की अनुपस्थिति की सूचना नियुक्ति प्रकोष्ठ कार्मिक को सीट पर ही दी जानी है, इसके लिए नियुक्ति प्रकोष्ठ द्वारा अलग से समन्वयक तथा अनाउंसर लगाए गए हैं। प्रत्येक मतदान दल पंक्ति पर कार्मिकों की सुविधा के लिए नियुक्ति प्रकोष्ठ द्वारा कार्मिक नियुक्त किए जाएंगे।  Bikaner Hindi News

अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ होगी कार्यवाही

गौतम ने बताया कि अनुपस्थित कार्मिक के स्थान पर नया कार्मिक लगाए जाने से पूर्व ही अनुपस्थित कार्मिक पर लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत अविलम्ब कार्यवाही एवं अभियोजन व विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

मुख्य चुनाव अधिकारी ने ली वीसी, आईजी तथा जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी

मुख्य चुनाव अधिकारी आनंद कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप महानिरीक्षक पुलिस बीएल मीना तथा जिला निर्वाचन अधिकारी से चुनाव की तैयारियों के सम्बंध में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने बताया कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान के दिन सुरक्षा के सभी आवश्यक इंतजाम कर लिए गए हैं। यहां सीआरपीएफ, पुलिस, होमगार्ड की अतिरिक्त टुकडि़यां लगाई गई है। साथ ही विभिन्न मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग व वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था करवाई गई है।

गौतम ने बताया कि मतदान दल के लिए लगाए सभी कार्मिकों को मॉक पोल के बारे में बेहतर तरीके से समझा दिया गया है कि मतदान के दिन मतदान प्रारम्भ करने से पूर्व मॉक पोल आवश्यक रूप से करवाएं। उन्होंने बताया कि मतदान कार्मिकों से इस सम्बंध में कोई त्रुटि न रहे इसके लिए सभी मतदान केन्द्रों पर मॉक पोल से जुड़े पेम्पलेट चिपकाए जाएंगे, जिस पर मॉक पोल से जुड़ी सम्पूर्ण प्रक्रिया लिखित में उपलब्ध रहेगी।

semuno institute bikaner

उन्होंने बताया कि मतदान के दिन यदि कोई ईवीएम खराब होती है तो ऐसी स्थिति में मशीन बदलने के सभी पुख्ता इंतजाम करते हुए जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में अतिरिक्त ईवीएम सुरक्षित रूप से रखी गई है ताकि किसी भी स्थिति में चुनाव प्रक्रिया बाधित नहीं हो।  Bikaner Hindi News

डिसअबिलिटी कॉर्डिनेटर नियुक्त

लोकसभा चुनाव में विशेष योग्यजनों तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए मतदान केन्द्र तक सुगम पहुंच बनाने तथा मतदान जागरूकता के लिए जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में डिसअबिलिटी कॉॅर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने बताया कि उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को जिला स्तर पर डिसएबिलिटी कॉॅर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के बाल विकास परियोजना अधिकारी को खाजूवाला, लूणकरनसर, श्रीडूंगरगढ़ में तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी (शहर)बीकानेर पश्चिम के लिए तथा सम्बंधित ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी को कोलायत, नोखा तथा बीकानेर पूर्व के लिए डिसअबिलिटी कॉॅर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।

माइक्रोऑब्जर्वर रहेंगे सचेत

गौतम ने बताया कि पूरी प्रक्रिया पर बारिकी से नजर बनाए रखने के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। ये सचेत रह कर छोटी से छोटी घटना की जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। वीसी में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त रामनिवास जाट, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए एच गौरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीना और एमसीएमसी के सदस्य सचिव विकास हर्ष उपस्थित थे।

हाजी दीदार बक्श चिश्ती व मुसाफिर बाबा की शान में कव्वाली

सोनगिरि कुआं स्थित हाजी दीदार बक्श चिश्ती व रामपुरिया काॅलेज के पास स्थित मुसाफिर बाबा की दरगाह में गुरुवार (जुम्मेरात) पर महफिले कव्वाली का आयोजन हुआ। स्थानीय व मुंबई के कव्वालों में रूहानियत की कव्वालियों से दाद बटोरी। महफिले कव्वाली कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हजरात उपस्थित थे।  Bikaner Hindi News

मुंबई के कव्वाल जहीरुदीन, इमरान चंदवानी दमामी व नौशाद दमामी (खान साहब) और बीकानेर के सुप्रसिद्ध लोकगायक हसमूदीन दमामी ने विभिन्न राग व तर्जों की कव्वालियां पेश की । अजमेर के ख्वाजा मईनुदीन चिश्ती, हाजी दीदार बक्श चिश्ती व मुसाफिर बाबा की की शान में प्रस्तुत कव्वालियों के बाद वतन में खुशहाली, आपसी भाईचारे व उन्नति की दुआ की गई। दरगाह कमेटी की ओर से कव्वालों का स्वागत किया गया।

सखा संगम ने शत-प्रतिशत मतदान का दिया सन्देश

व्यास कोलोनी में शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प सभी सखाओं ने लिया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर परिषद के पूर्व सभापति चतुर्भुज व्यास ने कहा कि इस बार बीकानेर वासी ६ तारीख को दो महा पर्व मना रहे हैं पहला पर्व लोकतंत्र के लिए हम अपनी सरकार बनाने के लिए अपने मत का प्रयोग करते हुए अपने शहर की स्थापना का ५३२ वां वर्ष भी आनन्दमयी होकर मनाएंगे |

हमें लोकतंत्र के इस महापर्व को एक महोत्सव के रूप में देखना है और ज्यादा से ज्यादा मतों का प्रयोग करना व करवाना है | कार्यक्रम में समाजसेवी एडवोकेट हीरालाल हर्ष ने कहा कि यह बीकानेर का सौभाग्य है कि ६ मई को शहरवासी एक साथ दो महोत्सव मनाएंगे | सबसे पहला काम जनतंत्र की रक्षा हेतु मतदान करना फिर अपने शहर के स्थापना दिवस पर पतंगों का आनंद लेना | पतंगों के उत्सव के साथ हमें चाईनीज मांझे का बहिस्कार करना है |

हर्ष ने बताया कि हमारे शहर के व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा इसी मांझे की चपेट में आकर घायल हो गए हैं, उनके चार टाँके आए हैं | शिक्षाविद भगवानदास पड़िहार ने कहा कि सच्चे लोकतंत्र, देश की रक्षा हेतु हमें अपने अमूल्य मत का उपयोग आने वाली ६ मई को करना है | बीकानेर वासी अपने शहर का जन्मोत्सव भी साथ में मनाएंगे |

सखा संगम के संस्थापक चंद्रशेखर जोशी ने कहा कि मतदान के लिए हमें तैयार रहना है | हमारे सखा व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा अपने व्यंग्यों से समाज की विसंगतियों पर पैनी चोट करते हैं और शिक्षाविद भगवानदास पडिहार ने समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों को संस्कारिता किया है | दोनों सम्मानितजनों की साहित्य एवं शिक्षा सेवाओं पर चर्चा करते हुए इनका सम्मान किया गया | व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा के घायल होने की वजह से उनका सम्मान उनके घर पर भेजा गया |

कार्यक्रम में कवि राजाराम स्वर्णकार ने दोनों सम्मानित शख्शियतों के व्यक्तित्व-कृतित्व पर अपनी काव्य रचना सुनाते हुए शत-प्रतिशत मतदान का सन्देश दिया | कथाकार अशफाक कादरी, राजेन्द्र जोशी, अध्यक्ष एन.डी.रंगा, ब्रजगोपाल जोशी, नागेश्वर जोशी, जन्मेजय व्यास, भैरवरतन किराडू, शशांक शेखर जोशी ने भी अपने विचार रखे | सभी के प्रति ध्रुवशेखर जोशी ने आभार माना |

महिलाओं ने सजाई रंगोली, दीपक जलाए, बांटी मतदान का संदेश लिखी पतंगें

पुष्करणा महिला मंडल द्वारा गुरुवार को मोहता चैक में मतदान की रंगोली सजाई गई। दीप प्रज्वलित किए गए तथा मतदान का संदेश लिखी पतंगें वितरित की गई। इस अवसर पर महिलाओं ने आमजन से लोकतंत्र के महात्यौहार में भागीदारी का आह्वान किया।

मंडल अध्यक्ष अर्चना थानवी ने बताया कि मतदान के प्रति चेतना जागृत करने में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। महिलाएं स्वयं मतदान करें तथा दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। शारदा पुरोहित ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का अधिकार सबसे बड़ा अधिकार है। यह किसी कीमत पर व्यर्थ नहीं जाए, यह सुनिश्चित हो। डाॅ. बसंती हर्ष ने कहा कि इस बार शत-प्रतिशत मतदान करते हुए नगर के स्थापना दिवस को यादगार बनाया जाए। उन्होंने लोकतंत्र में मतदान और मतदाता की भूमिका के बारे में बताया।

कार्यक्रम संयोजक सुमन ओझा ने कहा कि शहरी क्षेत्र में ऐसे आयोजन के सार्थक परिणाम आएंगे। उन्होंने संस्था द्वारा अब तक आयोजित कार्यक्रमों के बारे में बताया। इस अवसर पर जिला स्वीप प्रकोष्ठ के सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी भी मौजूद रहे। उन्होंने मतदाता जागरुकता के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों, मतदान केन्द्रों पर की गई सुविधाओं तथा ईवीएम-वीवीपैट के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सभी प्रयास तभी सार्थक होंगे, जब समस्त मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

इस अवसर पर मीनाक्षी हर्ष, वरुणा पुरोहित, माधुरी जोशी, गरिमा आचार्य, बद्रीदास जोशी, मांगीलाल, श्रीगोपाल, दारसा जोशी आदि मौजूद रहे।

एसबीआई पैन्शनर्स एसोशियेशन बीकानेर ईकाई का गठन

स्थानीय विज्ञान पार्क, जय नारायण व्यास काॅलोनी बीकानेर में एसबीआई पेन्शनर्स की एक मीटिंग का आयोजन किया गया है। जिसमें एसबीआई पैन्शनर्स एसोशियेशन (जयपुर सर्किल) बीकानेर ईकाई का गठन किया गया। मीटिंग में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी में केशव आचार्य को अध्यक्ष एवं बद्री नारायण भाटी को सचिव के पद पर मनोनीत किया गया।

आयोजन सचिव नरसिंह पुरोहित ने बताया कि कल कार्यकारिणी ने स्थानीय आंचलिक कार्यालय में उप-महाप्रबन्धक श्री बिपिन गुप्ता से एक शिष्टाचार मीटिंग कर पेन्शनर्स की ओर से बैंक उप-महाप्रबन्धक को ईकाई के कार्य-कलापों एवं आगामी कार्य योजनाओं के बारे में अवगत करवाया।

माननीय उप-महाप्रबन्धक ने पैन्शनर्स की सेवाओं का आभार व्यक्त किया एवं निकट भविष्य मंे ही बीकानेर स्तर पर पैन्शनर्स मीट के आयोजन का आश्वासन दिया; पैन्शनर्स एसोशियेशन की तरफ से श्री केशव आचार्य ने अवगत करवाया कि समय समय पर पैन्शनर्स द्वारा जनहित में कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा एवं बीकानेर संभाग के सभी एसबीआई पैन्शनर्स को जोड़ा जायेगा। शिष्टाचार मीटिंग में श्री रामकुमार गोठवाल उपाध्यक्ष ने भी भाग लिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने श्रीडंूगरढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव व्यवस्थाओं का जायजा लिया

जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम ने श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों में पानी, बिजली और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि मतदान दिवस तक मतदान केन्द्रों पर ये समस्त सुविधाएं नहीं मिली तो सम्बंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

गौतम गुरूवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर श्रीडूंगरगढ़ में चुनाव से जुड़े अधिकारियों की बैठक को संबोंधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र में आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। स्कूलों में शीतल पेयजल, बिजली, टाॅयलेट जैसी सुविधाएं सही स्थिति में होनी चाहिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि मतदान केन्द्रों में पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो तथा पीने के पानी की पूरी व्यवस्था हो ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता अपने घर पर प्रशासन व उम्मीदवार को सूचित किए बिना बैनर नहीं लगा सकता। इस पर निगरानी रखी जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त उड़नदस्तों के कार्यों की समीक्षा की और कहा कि विधानसभा क्षेत्र में 9 उड़न दस्ते तथा 9 स्थैतिक निगरानी दल स्थापित किए गए हैं। ये दस्ते विभिन्न स्थानों से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की आवाजाही पर नजर रखे ताकि संदिग्ध वाहनों की जाँच की जा सके।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने और रिश्वत देने से रोकने एवं प्रलोभन के लिये नकदी, उपहार-वस्तुएं, शराब या मुफ्त भोजन का वितरण अथवा धन शक्ति और बाहुबल से डरा-धमका कर मतदाताओं को भयभीत करने के मामलों पर निगरानी रखी जाए।

गौतम ने बताया कि मतदान दिवस 6 मई तक पूरे चुनाव के दौरान सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबन्द की गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी स्थिति में नहीं होने दिया जाएगा। बिना भय के आम मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर भी कर सकें, इसके लिए सभी बंदोबस्त किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में अत्यधिक प्रचार, खर्चों, रिश्वत की वस्तुओं का नकद या वस्तु के रूप में वितरण, अवैध हथियारों, गोला बारूद, शराब या असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर निगरानी रखने का कार्य मुस्तैदी से किया जाए।

उन्होंने कहा कि फ्लाईंग स्कवैड लगातार घूमकर व्यवस्था पर नजर बनाए हुए है और पैसा, शराब, अवैध हथियार, गोला बारूद या कोई भी आपत्तिजनक वस्तु लेकर आवाजाही करता है तो उसे सख्ती से रोकते हुए प्रभावी कार्यवाही करे।

मतदान के दिन माईक्रो आॅब्जर्वर, वीडियोग्राफर तथा वेब कास्टिंग से होगी निगरानी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 6 मई मतदान दिवस पर इस विधानसभा क्षेत्र के किसी भी मतदान केन्द्र पर व्यवस्था न बिगड़े तथा जिन मतदान केन्द्रों पर गत चुनाव के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना घटित हुई है अथवा 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है और वहाँ किसी प्रत्याशी विशेष को उस मतदान का एक बड़ा भाग मिला है, ऐसे मतदान केन्द्रों पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। ऐसे मतदान केन्द्रों पर वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। सभी वीडियोग्राफर्स को निर्देश दिए जाए कि मतदान शुरू होने से लेकर मतदान समाप्ति तक वीडियोग्राफी करेगा।

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी, सभी सैक्टर अधिकारी एवं चुनाव से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

पीटीईटी एवं चार वर्षीय बी.ए. बीएड/बीएससी बीएड के प्रवेश पत्र जारी

पीटीईटी-2019 परीक्षा के समन्वयक डाॅ. एन. के. व्यास ने बताया कि गुरूवार दिनांक 02.05.2019 से पीटीईटी एवं चार वर्षीय ंबी.ए. बीएड/बीएससी बीएड के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थियों को एस.एम.एस. द्वारा उनके नामांकन एवं चालान संख्या की सूचना भिजवाई जा रही है जिनकी सहायता से पीटीईटी की वेबसाइट ूूूण्चजमज2019ण्वतह से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

डाॅ. व्यास ने बताया कि 12 मई 2019 रविवार को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक पीटीईटी एवं चार वर्षीय ंबी.ए. बीएड/बीएससी बीएड दोनों परीक्षाओं का आयोजन राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर एक साथ किया जाएगा। उन्हानें बताया कि कुछ जिलों में परीक्षार्थियों की बढ़ी हुई संख्या के कारण कुछ तहसील मुख्यालयों पर भी परीक्षा का आयोजन होगा जबकि कुछ जिलों से परीक्षार्थियों को उनकी दूसरी पसन्द के जिले पर भी परीक्षा केन्द्र आवंटित किए गए हैं।

पीटीईटी परीक्षा में 352363 एवं चार वर्षीय ंबी.ए. बीएड/बीएससी बीएड में 198088 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। चार वर्षीय पाठ्यक्रम हेतु 526 व पीटीईटी परीक्षा हेतु 997 कुल 1523 परीक्षा केन्द्रों का गठन किया गया हैं। परीक्षा के सफल संचालन हेतु प्रत्येक जिलें में जिला समन्वयकों, केन्द्र समन्वयकों की नियुक्ति की गई हैं। जिला प्रशासन द्वारा भी फ्लाईंग दलों का गठन किया जा रहा हैं।