Bikaner Hindi News 21 April 2019

राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस : पूर्व संयुक्त निदेशक दिनेश सक्सेना को ‘जनसंपर्क अलंकरण’ अर्पित

OmExpress News / Bikaner / राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस के अवसर पर रविवार को पब्लिक रिलेशंस एंड एलाइड सर्विसेज एसोसिएशन आॅफ राजस्थान (प्रसार) की बीकानेर इकाई द्वारा जनसंपर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक दिनेशचंद्र सक्सेना को ‘जनंसपर्क अलंकरण’ अर्पित किया गया। इस दौरान ‘जनसंपर्कः दिशा एवं दशा’ विषय पर संगोष्ठी भी आयोजित हुई। Bikaner Hindi News

सूचना केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए सक्सेना ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के दौर में जनसंपर्क विधा की चुनौतियां भी बढ़ी हैं। इस दौर में फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर जैसे माध्यमों के कारण सूचनाओं का त्वरित और सटीक आदान-प्रदान सर्वोच्च प्राथमिकता बन गया है।

उन्होंने सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों की प्रगति में जनसंपर्ककर्मी की भूमिका को महत्त्वपूर्ण बताया। जनसंपर्क में तेजी से आए बदलावों तथा जनसंपर्ककर्मी की जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी।

semuno2

जनसंपर्क अधिकारी तथा कार्यक्रम संयोजक हरिशंकर आचार्य ने कहा कि 42वें जनसंपर्क दिवस के अवसर पर प्रसार की बीकानेर इकाई द्वारा जनसंपर्क क्षेत्र में सुदीर्घ सेवाएं देने वाले जनसंपर्क कर्मियों के सम्मान की शुरूआत की गई है। इससे नई पीढ़ी को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने जनसंपर्क दिवस के बारे में बताया तथा कहा कि समय के साथ जनसंपर्क के माध्यमों में भी बदलाव आया है। Bikaner Hindi News

जनसंपर्क कार्यालय के उपनिदेशक विकास हर्ष ने कहा कि जनसंपर्क क्षेत्र में बीकानेर का योगदान अहम रहा है। यहां के अनेक अधिकारियों ने पूरे प्रदेश में अपनी प्रतिभा की अमिट छाप छोड़ी है। युवा पीढ़ी द्वारा इस विरासत को आगे बढ़ाए जाने को उन्होंने सुकूनदायी बताया। उन्होंने जनसंपर्क क्षेत्र में सक्सेना के योगदान को अनुकरणीय बताया तथा कहा कि उन्होंने जनसंपर्क अधिकारी के रूप में नए आयाम स्थापित किए।

इस अवसर पर सहायक जनसंपर्क अधिकारी भाग्यश्री गोदारा, पुस्कालयाध्यक्ष राजेन्द्र भार्गव, वरिष्ठ फोटोग्राफर बी. जी. बिस्सा तथा लेखाधिकारी हेमंत व्यास ने भी सक्सेना के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन जिला परिषद के आईईसी काॅर्डिनेटर गोपाल जोशी ने किया। संस्कृतिकर्मी कृष्ण चंद्र पुरोहित ने आभार जताया। इससे पहले शाॅल, श्रीफल, साफा तथा स्मृति चिह्न भेंट कर सक्सेना का अभिनंदन किया गया।

Bikaner Hindi News 21 April 2019

समस्याओं को करीब से जानने साइकिल पर निकले जिला कलक्टर

आमतौर पर रविवार की सुबह लगभग हर व्यक्ति आराम से परिवार के साथ समय व्यतीत करना पंसद करते हंै, लेकिन आमजन की बेहतरी को अपना उत्तरदायित्व मानकर कुछ हटकर करने का जज्बा रखने वाले ऐसे लोग भी होते हैं, जो हर दिन कुछ ऐसा करते हैं कि सभी के लिए उदाहरण बन जाए।

ऐसा ही कुछ रविवार की सुबह देखने को मिला जब जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम, जिनकी कार्यशैली का सबसे अहम हिस्सा आमजन की समस्याओं का हल करना है, सुबह की पहली किरण के साथ ही अपने बुलंद इरादों और चिर-परिचित अंदाज के साथ बीकानेर शहर के लोगों को हो रही आम-परेशानियों से निजात दिलाने और इस शहर को और बेहतर बनाने के लिए, बिना किसी ताम-झाम के, साइकिल पर ही निकल पड़े।

अपने निवास से साइकिल पर सवार होकर जैसे-जैसे वे आगे बढ़ रहे थे, उनकी पैनी निगाह शहर की हर उस समस्या पर थी, जिसका समाधान उनको आने वाले समय में करना है।

साईकिल चलाते वक्त एक ओर जहाँ सड़क पर पड़े कचरे से वे आहत हो रहे थे, वहीं सड़कों पर घूमते आवारा पशु उनके दिल को कचोट रहे थे। आवारा पशुओं और गंदगी जैसी समस्याओं का समाधान सोचते-सोचते वे पुल भी पार कर गए और देखते ही देखते एम.एम. ग्राउंड तक का सफर उन्होंने पूरा कर लिया। Bikaner Hindi News

Jaswant Daiya Napasar

रास्ते में जो भी समस्या दिख रही थी, वे उसे चिन्हित कर रहे थे फिर चाहे वो खुले तारों की समस्या हो, टूटी सड़कें हो, नालियों से बाहर बहता गंदा पानी हो या सड़क के बीचांे-बीच फैला कचरा हो। हालांकि इन सभी समस्याओं के निराकरण और समाधान के लिए उन्होंने पहले भी संबंधित विभागों और निगम प्रशासन को निर्देश भी दिए थे और सचेत भी किया था।

कुल मिलाकर आज की सुबह जहाँ उनकी सोच को सार्थक रही थी, वहीं बीकानेर वासियों तथा उनकी समस्याओं के निवारण के लिए नई सुबह लेकर आई।

इस पूरी साइकिल यात्रा के दौरान उनके साथ जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक विकास हर्ष भी साइकिल पर सवारी करते दिखे। कई स्थानों पर जिला कलेक्टर को पहचानने के बाद लोग भी साथ हो लिए और अपने आस-पास की समस्याओं के समाधान के लिए मांग करने लगे।

देखा तरणताल और सुधार के दिए निर्देश

उन्होंने बताया कि नगर विकास न्यास की ओर से शहर के मध्य में निर्मित यह तरणताल अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का है, इसमें विद्यालयों के छात्र, जिला, राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी नियमित रूप से अभ्यास कर सकें, इसकी पूर्ण व्यवस्था की जाए। जिस संस्था या व्यक्ति द्वारा तरणताल के संचालन का कार्य किया जा रहा है, उसे पाबंद किया जाए कि वह विद्यार्थियों को रियायती पास जारी करे तथा प्रशिक्षित कोच रखे।

तरणताल संचालन में इनका रखे विशेष ध्यान

जिला कलक्टर ने कहा कि तरणताल में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जाएं जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं हो। तरणताल पर प्रत्येक पारी के दौरान दो लाइफ गार्ड, स्वीपर व प्रबंधक, फिल्टर प्लांट आॅपरेटर, प्लम्बर, इलेक्ट्रिशियन, लेबर तथा दो सुरक्षा गार्ड रखे जाएं। सबके फोटो युक्त आई.डी.कार्ड होने चाहिए।

तरणताल में पानी इतना साफ रखा जावे कि तल हमेशा नजर आएं, केमिकल्स एवं क्लोरिन की मात्रा निर्धारित मापदंड के अनुसार डाली जावे। तरणताल की चारदीवारी पर आकर्षक पेन्टिंग की जाए।

पाॅलिथीन की थैली को डाला कचरा पात्र में

निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने देखा कि जिला अस्पताल के बाहर तथा जस्सूसर गेट के आसपास की दुकानों व रहने वाले लोगों द्वारा कचरा व घर का अपशिष्ट सामान प्लास्टिक की थैलियों में भरकर सड़क पर डाला हुआ था। गौतम ने इन थैलियों को उठाकर पास में रखे कचरा पात्र में डाल दिया।

ओवरलोड वाहनों से हुए रूबरू

अपने निवास से एम.एम. ग्राउण्ड तक साईकिल पर चल रहे गौतम जब जिला अस्पताल तक पंहुचे तो वहां पर चारे से भरे ओवरलोड वाहनों एवं ऊंटगाड़ों से रूबरू हुए। पुल से उतरते वक्त दो-तीन बार तो ऊंट गाड़े से बाहर निकले हुए ओवरलोड चारे से टकराने से भी बचे।

मगर टूटी सड़कों और बेतरतीब चलते वाहनों से बचते हुए जिला कलक्टर पूरे विश्वास के साथ साईकिल पर चल रहे थे, साथ ही सड़क, यातायात, आधारभूत सुविधाओं के अभाव और फैली गंदगी को भी सटीक निगाहों से देख रहे थे, ताकि संबंधित विभाग के अधिकारियों को इन समस्याओं के समाधान के निर्देश दे सकें।  Bikaner Hindi News

देहात से मार्शल प्रहलाद सिंह व शहर से नितिन वत्सस कांग्रेस को जिला प्रवक्ता का दायित्व

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान प्रेस से संबंधित कार्यो के लिए बीकानेर देहात के लिए मार्शल प्रहलाद सिंह तथा बीकानेर शहर के लिए नितिन वत्सस को जिला प्रवक्ता का दायित्व सौंपा गया है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मीडिया चैयरपर्सन श्रीमती अर्चना शर्मा द्वारा इनकी नियुक्ति की गई है।