Bikaner Hindi News

लोक सेवा गारंटी एक्ट में पंजीबद्ध कर समस्याओं का करें निस्तारण : गौतम

OmExpress News / बीकानेर / जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी जनसुनवाई में आने वाले परिवादियों की समस्याओं को लोक सेवा गांरटी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर निर्धारित समयावधि में राहत प्रदान करें।

गौतम ने मंगलवार को बीकानेर पंचायत समिति में आयोजित ब्लाॅक स्तरीय जनसुनवाई शिविर में अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो, छोटी-छोटी समस्याओं के लिए लोगों को कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़े यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए आमजन की समस्याएं सुने और उनका संभव बेहतरीन हल निकालकर प्रकरणों का गुणवत्तापरक निस्तारण करें।

जिला कलक्टर ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनुसूचित जाति के व्यक्तियों से ड्रिप सिस्टम से सिंचाई के लिए कनेक्शन के अधिकाधिक आवेदन लें तथा 31 मार्च 2019 तक इस सम्बंध में जो भी बकाया कनेक्शन है, 31 सितम्बर तक समस्त कनेक्शन जारी कर दिए जाएं। विद्युत वितरण निगम के अधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर काश्तकारों व आम लोगों को सौलर कनेक्शन के लिए प्रेरित करें।

इससे आमजन राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सब्सिडी का लाभ भी ले सकेंगे तथा उन्हें विद्युत के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भरता प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने ने कहा कि सिस्टम अपग्रेडशन से जुडे़ सभी प्रकरणों को सूची बद्ध कर जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाया जाए ताकि अतिरिक्त बजट की आवश्यकता होने पर मुख्यालय पर बातचीत कर आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने ने जनसुनवाई शिविर में सभी विभागों के काउन्डर का जायजा लिया और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को पात्र व्यक्तियों को समस्त योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।

11 दिव्यांगजनों को मिली ट्राई साइकिल

बीकानेर पंचायत समिति में जनसुनवाई शिविर की सूचना मिलने पर लालगढ़ की भंवरी देवी अपने पति के साथ जिला कलक्टर के समक्ष उपस्थित हुई। बीस साल से चलने-फिरने में असमर्थ भंवरी देवी ने अपनी शारीरिक अक्षमता के बारे में जिला कलक्टर को अपनी व्यथा सुनाई। इस पर जिला कलक्टर ने मौके पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आज ही इन्हें ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई जाए। दोनों ही विभागों ने विभागीय औपचारिता पूरी करवाते हुए भंवरी देवी को ट्राई साइकिल प्रदान की।

इसके अलावा शिविर में ही तोलाराम,भंवरी पत्नी लाल चंद,सुनील कुमार,महेन्द्र सिंह,मोहन राम,कैलाश सांसी, अशोक कुमार,किसना राम, मोहन लाल,राम लाल को ट्राई साइकिल दी गई। कमला कंवर,कमल, भंवरी पत्नी लक्ष्मण,कमला पत्नी अशोक कुमार को व्हील चैयर और सुनील,राजूराम,अर्जुन सिंह व मोहन राम को बैसाखी दी गई।

शिविर में गांव खारड़ा के दिव्यांगजन कैलाश को विकलांगता प्रमाण-पत्र का आवेदन आॅनलाइन करवाया गया। राजस्व तहसीलदार ने 10 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए। दस लोगांे को खातेदारी प्रमाण पत्र दिए गए। नामान्तरण के दस प्रकरणों का निस्तारण 7 दिनों में कर दिया जायेगा। एक खाता-विभाजन के प्रकरण का निस्तारण किया। प्रधामंत्री किसान सम्मान निधि योजना के दो प्रकरणों का निस्तारण किया गया। दो प्रकरण में आवंटन की कार्यवाही की गई। सीमाज्ञान के 3 प्रकरणों को पटवारी को रैफर किया गया। इसके अलावा 3 पेंशन के प्रकरण दर्ज हुए,जिनका दो दिन में निस्तारण कर दिया जायेगा।

शिविर में जोधपुर विद्युत वितरण निगम को नौरंगदेसर में अण्डर पोल लगाने,बच्छासर में एक नया ट्रांसफामर्स लगाने, बम्बलू में जयपाल ने ट्यूबवैल के ऊपर से गुजर रही 11 हजार की विद्युत लाइन को हटवाने,बम्बलू मंे ही बीपीएल श्रेणी का घरेलू कनेक्शन दिलवाने,गांव खारड़ा में एल.टी.लाइन के पोल को सही करवाने तथा बरसिंहसर के कृषि फीडरों में ढ़ीले तारों को कसवाने तथा अण्डर लाइन पोल लगाने व नौरंगदेसर कृषि फीडर से नापासर व सींथल रोही के कुंओं को अलग करवाने के आवेदन प्राप्त हुए। इन सभी प्रकरणों के प्रस्ताव तैयार कर विभाागीय कार्यवाही की जायेगी।

garden city bikaner

शिविर में पंचायत समिति ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 50 आवेदनों पर मौके पर ही कार्यवाही करवाई गई। इन आवेदनों को आॅनलाइन किया जायेगा। इसके अलावा कमला देवी पत्नी खेत्रपाल व खेत्रपाल पुत्र जेठा राम ने पेंशन के लिए आवेदन किया। दोनों ही पंेशन प्रकरणों को तहसील से प्रमाणित करवाकर,पीपीओ जारी करवाया जायेगा। इसके अलावा शेरेरा के शिवलाल पुत्र मेघाराम को जाॅब कार्ड जारी किया गया। दो लोगों को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के आज्ञा पत्र जारी किए गए।

भारत माला प्रोजेक्ट के तहत किसानों की समस्या हल के लिए बैठक- शिविर में भारत माला प्रोजेक्ट अन्तर्गत आई जमीन के मुआवजे को लेकर किसानों का एक प्रतिनिधि मण्डल जिला कलक्टर से मिला। किसानों ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में बीकानेर के 547 किसान प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने किसानों को वर्तमान डीएलसी रेट से 4 गुणा अधिक मुआवजे दिलाने की मांग की। इस पर जिला कलक्टर ने किसानों के प्रतिनिधि मण्डल और कम्पनी के अधिकारियों के साथ 25 जुलाई को बैठक करवाने के निर्देश दिए। इस बैठक में किसान और कम्पनी के बीच मुआवजे को लेकर चर्चा की जायेगी।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियन्ता विजय वर्मा ने बताया कि शिविर में मूंडसर में नए ट्यूबवैल के प्रस्ताव को स्वीकृति जारी की गई है। यह ट्यूबवैल शीघ्र बन जायेगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत बेलासर में नलकूप की एनओसी जारी की गई। साथ ही बम्बलू में पाइप लाइन लीकेज के एक प्रकरण का निस्तारण किया गया।

जनसुनवाई में भारतीय प्रशानिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी अभिषेक सुराणा,अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) शलैन्द्र देवड़ा,प्रधान राधा देवी सियाग, उपखंड अधिकारी कैलाशचंद्र, सहायक कलक्टर मुख्यालय बिन्दु खत्री, डीएसओ यशवंत भाकर, सीएमएचओ देवेन्द्र चैधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपनिदेशक एल डी पंवार, विकास अधिकारी भौम सिंह भाटी सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

आर.एफ.सी. का औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 25 जुलाई को

राजस्थान विŸा निगम की ओर से 25 जुलाई गुरूवार को चोपड़ा कटला परिसर स्थिति निगम कार्यालय में ‘औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर’ का आयोजन किया जाएगा।

निगम के उप-प्रबंधक सुरेश कुमार ने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शिविर में निगम की विभिन्न ऋण योजनाओं यथा युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना, गेस्ट हाऊस ऋण योजना एवं गुड बोरोवर्स योजना की विशेष जानकारी प्रदान की जाएगी। शिविर स्थल पर ही पात्र उद्यमियों के ऋण आवेदन तैयार करवाए जायेंगे। आॅनलाईन आवेदन करने वाले उद्यमी नियमानुसार आवेदन शुल्क में छूट के पात्र होंगे।

बकाया लीज राशि एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज में 100 प्रतिशत छूट

नगर विकास न्यास द्वारा बकाया लीज राशि एकमुश्त जमा कराए जाने पर देय ब्याज राशि में 100 प्रतिशत छूट प्रदान की गई है। नगर विकास न्यास सचिव सुनीता चैधरी ने बताया कि राजस्थान नगर सुधार अधिनियम 1959 की धारा 74 एवं राजस्थान नगर सुधार न्यास (नगरीय भूमि का निष्पादन) नियम 1974 के अन्तर्गत बकाया वार्षिक लीज राशि जमा करवाए जाने पर बकाया लीज के ब्याज में 31 दिसम्बर 2019 तक 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2001 से आवंटित आवासों में राशि जमा नहीं करवाई गई है उनमें नियमन करने पर ब्याज व पेनल्टी पर छूट प्रदान की गई है। इसी क्रम में 1 जनवरी 2001 से ईडब्ल्यूए एवं एलआईजी के आवंटित आवासों में बकाया राशि 31 दिसम्बर 2019 तक एक मुश्त जमा करायी जाने पर ब्याज व शास्ति में शत प्रतिशत छूट देते हुए नियमित किए जाएंगे।

स्वाधीनता दिवस समारोह में पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

बीकानेर, 23 जुलाई। सरकारी विभागों में विशिष्ट कार्य करने वाले राजकीय अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वाधीनता दिवस समारोह 2019 के अवसर पर पुरस्कृत करने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। प्रभारी अधिकारी व अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी-अधिकारी 9 अगस्त तक निर्धारित मापदण्ड, प्रक्रिया व प्रारूप में प्रस्ताव भिजवा सकते हैं।

देवड़ा ने कहा कि सभी राजकीय कार्यालयों, विद्यालयों में झंडारोहण 7 से 8 बजे तक आयोजित किया जाए ताकि इसके बाद मुख्य जिला स्तरीय स्वाधीनता समारोह में हिस्सा ले सकें। उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह का आयोजन प्रातः 9 बजे से होगा, जिसमें मार्च पास्ट,शारीरिक व्यायाम, पीटी आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

स्वच्छता पखवाड़े के तहत ‘पाॅलिथिन को ना-स्वच्छता को-हाँ

OmExpress News / बीकानेर / ‘”पाॅलिथिन का बढ़ता उपयोग पूरे पर्यावरण के लिए श्राप है ’’ ये उद्बोधन समाजसेवी रामकिशन कूकणा ने कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से संचालित जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा 16 से 31 जुलाई, 2019 तक आयोजित किए जाने वाले ‘स्वच्छता पखवाड़े’ के तहत आयोजित ‘पाॅलिथिन को ना-स्वच्छता को-हाँ ’ कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन के तहत व्यक्त किए। इस कार्यक्रम के तहत पाॅलिथिन की रोकथाम के लिए संस्थान द्वारा तैयार कपड़े के थैलों का पूगल रोड़ सब्जी मंडी में वितरण किया गया। Bikaner Hindi News

इसी क्रम में रामकिशन कूकणा ने कहा कि आजकल हमारी हर जरूरत की चीजों में पाॅलिथिन का उपयोग बढ़ता जा है इससे पूरी मानव, पशु-पक्षी और पूरा पर्यावरण दूषित हो रहा है। इसी के साथ जल निकासी के लिए नालों, नालियों आदि में भी पाॅलिथिन के कारण जल निकासी रूक जाती है जो विभिन्न बीमारियों को आमंत्रण देती है।  Bikaner Hindi News

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी शिवदयाल सुथार ने कहा कि पाॅलिथिन का बहिष्कार हमें अपने घर से ही शुरू करना होगा। हमें घर के प्रत्येक सदस्य को इसके प्रति जागरूक करना होगा। तब ही इसका प्रभाव समाज पर पड़ेगा।

संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी ओमप्रकाश सुथार ने संस्थान द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के तहत आयोजित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए स्वच्छता के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाने की बात कही।

स्वच्छता पखवाड़े के तहत आयोजित आज के कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता नारायणराम जाट और संस्थान के संदर्भ व्यक्तियों में से वहिदा खातून, सरोज प्रजापत एवं राजकंवर प्रजापत सहित प्रशिक्षुओं की सक्रिय सहभागिता रही। अंत में संस्थान के कार्यक्रम सहायक उमाशंकर आचार्य द्वारा आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

आसक्ति व राग-द्वेष को हटाएं-प्रवर्तिनी साध्वी शशि प्रभा म.सा.

जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के गच्छाधिपति आचार्यश्री मणि प्रभ सूरिश्वर की आज्ञानुवर्ती, साध्वी सज्जनश्रीजी म.सा की शिष्या वरिष्ठ साध्वी, प्रवर्तिनी, शशि प्रभा म.सा. ने मंगलवार को बागड़ी मोहल्ले की ढढ्ढा कोटड़ी में प्रवचन में कहा कि स्वयं ज्ञाता व दृष्टा बनकर अपना माप तोल कर मोक्ष की प्राप्ति कि प्रयास व प्रयत्न करें। आसक्ति व राग-द्वेष को हटाना है। Bikaner Hindi News

उन्होंने कहा कि आंतरिक हृदय से मोक्ष के भाव रखने वाला भव्य कहलाता है। हमें भव्य बनने के लिए आंतरिक शक्तियों को जागृत करना होगा तथा संसार व सांसारिक विषय वस्तुओं के प्रति आसक्ति और राग-द्वेष को हटाना है। जन्म-मरण के बंधन से छुटकारा प्राप्त करने की तीव्र लालसा रखना है। । ज्ञानी कहते ज्यादा राग व द्वेष नहीं करें, राग व द्वेष मारने वाला तथा आसक्ति भाव तारने वाला है। स्वाध्याय में ऐसी बातें आती है 14 पूर्वधारी और उत्कृष्ट श्रावक भी आसक्ति के कारण निगोद में जा सकता है। इसलिए हमें आसक्ति का त्याग करना चाहिए।

gyan vidhi PG college

साध्वीश्री ने का कि जहां आसक्ति है वहीं बंधन है। आसक्ति निगोद, त्रियंच, संसार परिभ्रमण का मूल बीज है। हर व्यक्ति को अपनी आसक्ति का माप तोल कर इसको त्यागना चाहिए। राग-द्वेष की कथा विकटा तथा कर्म बंधन कारण। देव, गुरु व धर्म की हमें जिनवाणी व जिन शासन मिला है इसमें हित व अहित की सोच सकते है। हमें अहित में नहीं जाए। देव, गुरु व धर्म कृपा से प्रवचन सुन रहे है। प्रवचन सुनने वाले भाग्यशाली ।

प्रवचन सुनने के बाद भगवान महावीर की वाणी को हृदय में प्रतिष्ठित करें। वीतराग की प्रभावना व बोल लेकर जाए । आत्महित की बात सोचकर जाएं। स्व व आत्मा का कल्याण करना है । साध्वीश्री सौम्यगुणा ने महोपाध्याय विनय विजयजी म.सा. द्वारा विरचित तथा आचार्य देव विजय रत्न सेन सूरिश्वर जी.म.सा. द्वारा आलेखित ’’शांत सुधारस’’ धर्म ग्रंथ का वाचन विवेचन किया।

अजीत कोचर का अभिनंदन- आठ दिन अट्ठई की तपस्या करने वाले अजीत कोचर की तपस्या की अनुमोदना साध्वीवृंद व श्रावक-श्राविकाओं ने जयकारों से की। श्रीसंघ की ओर से अभिनंदन किया गया।

मेडिकल कॉलेज छात्रा की मौत बनी पहेली, फोन डिटेल में खुल सकते है कई राज

बीकानेर। मेडिकल कॉलेज बीकानेर की छात्रा मनीषा की मौत अब ऐसी उलझी पहेली बन चुकी है । पुलिस मृतका मनीषा के फोन की डिटेल की जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है। अब पुलिस को मोबाइल डिटेल पर आस है। फोन डिटेल में कई राज भी खुल सकते है। Bikaner Hindi News

पुलिस को अब तक ये नहीं पता कि मनीषा ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की? वो अनजाने में मौत को खुद गले लगा बैठी या उसने आत्महत्या की? या फिर वो किसी बड़ी साजि़श का शिकार हो गई? या अन्य कोई कारण ? वहीं काम, पढ़ाई का तनाव नहीं, वजह को लेकर माथापच्ची जारी है। एक तरफ जहां मृतक मनीषा के पिता प्रभुराम कुमावत ने बताया कि आत्महत्या का कारण पढ़ाई का तनाव माना तो वहीं दूसरी और एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि पढ़ाई या काम के बोझा जैसी कोई बात नहीं है। इंटर्न की पढ़ाई हर मेडिकल छात्र अपनी रूचि लेकर करता है।

वहीं पुलिस को कॉलेज के एक सीनियर छात्र का भी पता चला है जिससे मनीषा के संबंध काफी घनिष्ठ थे, यह सीनियर छात्र फिलहाल बीकानेर से बाहर पढ़ाई कर रहा है। ऐसे में मनीषा कुमावत की खुदकुशी का मामला अब उलझी पहेली बन चुकी है। गौरतलब है कि मेडिकल इंटर्न मनीषा हनुमानगढ़ जिले की भादरा तहसील के अनूपशहर की रहने वाली थी। उसने शनिवार शाम करीब 4 बजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के कमरे में पंखे से फंदा डालकर खुदकुशी कर ली थी।

मोबाइल को जांच के लिए भेजा

पुलिस उप अधीक्षक भोजराज सिंह ने बताया कि छात्रा के परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल कॉलेज के न्यू गल्र्स हॉस्टल के कमरा नम्बर 102 की तलाशी ली गई। कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने पर छात्रा के मोबाइल को जांच के लिए भेजा है। Bikaner Hindi News

यह है मामला

हनुमानगढ़ जिले की भादरा तहसील के अनूपसर की रहने वाली 25 वर्षीय इंटर्न छात्रा मनीषा कुमावत ने शनिवार दोपहर को शाम करीब पांच बजे न्यू गल्र्स हॉस्टल के रूम नंबर 102 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका का के शव को तुंरन्त ट्रोमा सेंटर में लाया गया और उसके बाद शव मोर्चरी में रखवा दिया गया।

छह महीने की पढ़ाई ही शेष थी

इंटर्न छात्रा मनीषा कुमावत ने वर्ष 2014 में एमबीबीएस में एडमिशन लिया था। वह एसपी मेडिकल कॉलेज के 59वें बैच की छात्रा थी। वह अंतिम इंटर्नशिप कर रही थी। इसके साथ वह प्री पीजी की तैयारी कर रही थी। करीब छह महीने की पढ़ाई ही शेष रही थी।

मानदेय से खुशियों के बीच दुखदाई घटना

हॉस्टल इंचार्ज डॉ. प्रमिला खत्री का कहना कि शनिवार को इंटर्न का पहला मानदेय आया तो सब छात्राएं सेलिब्रेट कर रही थी। इसी दौरान यह सूचना मिली जो काफी दुखदाई थी। Bikaner Hindi News

मिड-डे-मील में धांधली

मिड-डे-मील में धांधली के आरोप में राबाउप्रावि नौरंगदेस के वरिष्ठ अध्यापक शिवकुमार को शिक्षा विभाग ने एपीओ कर दिया। शिक्षा विभाग की जांच में स्कूल में पोषाहार के मूल रिकॉर्ड नहीं मिले। खाद्यान्न भंडार भी स्टॉक रजिस्टर से मेल खाता नहीं मिला। स्टॉक रजिस्टर से इतर दूसरे स्थान पर खाद्यान्न पाया गया। जांच बाद संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा देवलता ने उसे एपीओ कर दिया।

युवक की हत्या का मामला, चार जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नयाशहर थानान्तर्गत युवक की हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है। वैद्य मघाराम कॉलोनी निवासी सम्पत देवी ब्राह्मण ने चार जनों के खिलाफ उसके बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। प्रार्थिनी ने रिपोर्ट में बताया कि लक्ष्मीनारायण चांडक, विजयकुमार छंगाणी, गोपाल राठी आदि ने उसके पुत्र के साथ मारपीट की जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

पुलिस ने प्रार्थिनी की रिपोर्ट के आधार पर उक्त आरोपियों के खिलाफ 420/19 धारा 302, 32 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद को सौंपी गई है। Bikaner Hindi News

ट्रेन की चपेट मे आने से अध्यापक की मौत

जेएनवीसी थाने में रामस्वरूप पुत्र सीताराम जाति बिश्नोई उम्र 37साल निवासी बनिया हाल विराटनगर पीएस जेनवीसी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता सीताराम जो की द्वितीय ग्रेड हिन्दी के अध्यापक थे जो सुबर रोजाना घुमने जाते थे। Bikaner Hindi News

घुमने के दौरान दिल्ली रेल्वे ट्रेक घडसीसर रेलवे फाटक के पास अचानक ट्रेन आ जाने के कारण उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर तफ्तीश पर्वतसिंह सउनि को सौपी है। Bikaner Hindi News

कारावास भुगत रहा बंदी फरार

आजीवन कारावास भुगत रहा है बंदी खुला बंदी शिविर से फरार हो गया। इस संबंध में खुला बंदी शिविर के प्रहरी शिवलाल पुत्र रामजस बिश्नोई ने नापासर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि सर्वोदया बस्ती निवासी मुल्जिम लालाराम उर्फ लालिया पुत्र पेमाराम हरिजन जो कि आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था। 22 जुलाई को सुबह साढ़े सात बजे खुला बंदी शिविर बेलासर से फरार हो गया।

मदरसा पैरा टीचर्स का आंदोलन हुवा उग्र 28 को करेंगे जयपुर कूच

पिछले लंबे समय से स्थाई करने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे राजस्थान के मदरसा पैरा टीचर्स ने सोमवार से हड़ताल पर जाने के बाद आंदोलन को उग्र कर दिया है। मंगलवार को बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट पर मदरसा पैरा टीचर्स ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मदरसा पैरा टीचर्स का कहना है कि वे तृतीय श्रेणी शिक्षक के बराबर योग्यता रखते हैं।

बावजूद उसके अभी तक उनको स्थाई नहीं किया गया है और ना ही समान वेतनमान दिया जा रहा है। चुनाव के वक्त कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में भी हमारे लिए बात कही थी, लेकिन हाल ही में पेश हुए राज्य के बजट में हमारे संबंध में किसी प्रकार की कोई घोषणा नहीं की गई है। मदरसा पैरा टीचर्स 28 जुलाई तक पूरे प्रदेश में मदरसा बंद रखते हुए हड़ताल पर हैं और उसके बाद पूरे राजस्थान के मदरसा पैरा टीचर्स जयपुर कूच करेंगे।