bikaner sar samachar

जिला कलक्टर ने किया शहर का भ्रमण, पूर्व दिए गए निर्देशों की पालना नहीं होने पर जताई नाराजगी

OmExpress / Bikaner / जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम बुधवार रात को गांधी पार्क और पब्लिक पार्क के हालात जानने के लिए अधिकारियों के साथ दोनों पार्कों में पहुंचे और यहां बंद पड़ी लाइटों और गंदगी को देखकर नाराजगी जताई। Bikaner Hindi News

जिला कलक्टर ने नगर निगम आयुक्त डाॅ.प्रदीप के.गवांडे, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर शैलेन्द्र देवड़ा, नगर विकास न्यास सचिव सुनीता चैधरी तथा पानी-बिजली के अधिकारियों के साथ दोनांे पार्कों का निरीक्षण किया। कुछ दिन पहले ही पब्लिक पार्क का उन्होंने निरीक्षण किया था, तब यहां टूटे हुए झूले और साफ-सफाई देखकर संबंधित विभागों को इन्हें ठीक करवाने के निर्देश दिए थे, जो आज तक ठीक नहीं हुए और ना ही पार्क में सफाई व्यवस्था में सुधार हुआ।

arham-english-academy

उन्होंने नगर विकास न्यास और निगम अधिकारियों को आगामी दस दिन में ये कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक पायलेट प्रोजेक्ट के तहत यह कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्य की गति बढ़ाने के लिए आवश्यक हो तो श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाए।

जिला कलक्टर ने पब्लिक पार्क की दीवारों पर पैंटिंग करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पब्लिक पार्क की सफाई करवाने के लिए नगर निगम का सहयोग लिया जाए। उन्होंने यूआईटी के अभियन्ता से सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के पीछे वाली रोड के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी 7 दिनों में इस रोड का सम्पूर्ण कार्य हो जाना चाहिए।

फड़बाजार में लगे गाडे़ हटेंगे-जिला कलक्टर ने फड़ बाजार की स्थिति को आगामी तीन दिन में सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने निगम आयुक्त और अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर से कहा कि गुरूवार को फड़बाजार में लगे सभी गाड़े हट जाने चाहिए। साथ ही बाजार की सड़क पर जो अतिक्रमण है वे आगामी तीन दिन में हटाए। उन्होंने विद्युत विभाग (बीकेइएसएल) के अभियन्ता को निर्देश दिए कि फड़ बाजार में सड़क के मध्य लगे विद्युत पोल शिफ्ट किए जाए। इन पोल को सड़क के किनारे लगाएं। उन्होंने नगर विकास न्यास के सचिव से कहा कि इस मार्केट में वाॅल-टू वाॅल सड़क का निर्माण करवाया जाए। उन्होंने राजीव गांधी मार्ग से लेकर रानी बाजार तक की रोड को आगामी पांच दिन में सही करने के निर्देश न्यास सचिव को दिए।

जिला कलक्टर ने न्यास सचिव को निर्देश दिए कि पंचशती सर्किल से लेकर जयनारायण व्यास काॅलानी मूर्ति सर्किल तक की सड़क का पुनर्निर्माण का कार्य शीर्घ प्रारम्भ किया जावे। इस सड़क का पूर्व में कार्य कब हुआ,इसकी रिपोर्ट न्यास या सार्वजनिक निर्माण विभाग प्रस्तुत करे, जिससे यदि यह सड़क गारन्टी अवधि में हो तो ठकेदार के माध्यम से इसे ठीक करवाया जा सके। उन्होंने पाॅलीटैक्नीक काॅलेज रोड का भी निरीक्षण किया, यहां पर सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि शहर की इन महत्वपूर्ण और अधिक यातायात दबाव की सड़कों पर प्रकाश व्यवस्था इतनी कमजोर होना गंभीर बात है। इस क्षेत्र की लाईटें भी तत्काल ठीक की जाए।

गौतम ने कहा कि पीबीएम अस्पताल के सामने बने डिवाईडर की टूटी फूटी जालियों को हटाकर यहाँ सुन्दर डिवाईडर बनाये जायें तथा साथ ही अस्पताल परिसर के आसपास जो अतिक्रमण हो रखे है, उन्हें भी अभियान चलाकर हटाया जाये। पब्लिक पार्क से लेकर कोटगेट, फड़बाजार, जस्सूसर गेट, दाऊजी मंदिर, राजीव गांधी मार्ग होते हुए व्यास काॅलोनी मूर्ति चैराहे तक की सम्पूर्ण व्यवस्थाएं जिनमें सड़क, विद्युत और यातायात आदि को देखकर उन्होंने व्यवस्थाएं चुस्त दुरूस्त करवाने के निर्देश संबंधित को दिए। भ्रमण के दौरान निगम, न्यास, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा विद्युत विभाग के अभियन्ता साथ थे।

शहर की पांच विभूतियों का सम्मान गुरुवार को

साहित्यकार, शिक्षाविद एवं सम्पादक स्व. डॉ.सिद्धराजजी की नवम पुण्यतिथि पर 28 मार्च 2019 को सम्मान समारोह तथा स्मृति शेष दिशा कल्प पाक्षिक अंकों का विमोचन किया जाएगा । संस्थान की निदेशक डॉ.शीला व्यास ने बताया कि साहित्य के क्षेत्र में वरिष्ठ लेखिका आनन्द कौर व्यास तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में दैनिक लोकमत के सम्पादक अशोक माथुर को “डॉ.सिद्धराज व्यास” सम्मान अर्पित किया जाएगा ।

प्रकाशन के क्षेत्र में मनमोहन कल्याणी और पवन शर्मा, साहित्य के क्षेत्र में कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार का सम्मान भी किया जाएगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.देवीप्रसाद गुप्त करेंगे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार भवानीशंकर व्यास ‘विनोद’ होंगे । संस्थान के जेठमल व्यास ने बताया कि यह सम्मान समारोह 28 मार्च गुरुवार को होटल मरुधर हेरिटेज के विनायक सभागार में सायं 5.00 बजे रखा गया है । Bikaner Hindi News

समाजसेवी चिकित्सक डॉ.एम.ए.जैदी के निधन पर श्रद्धांजलि

समाजसेवी चिकित्सक डॉ. एम. ए. ज़ैदी के निधन पर नगर की अनेक संस्थाओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है । शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान के संरक्षक मुरली मनोहर के0 माथुर ने कहा कि डॉ. ज़ैदी के दिल मे गरीबों के प्रति संवेदना थी । सचिव राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि डॉ.ज़ैदी हंसमुख स्वभाव के, मगर कर्तव्य के प्रति गम्भीर थे । वृद्धावस्था के बावजूद सक्रिय एवम तत्पर चिकित्सक थे जो किसी भी विकट परिस्थिति में मरीज की सेवा में निकल पड़ते थे ।

लोक कला केंद्र के सचिव अशफ़ाक़ क़ादरी ने कहा कि डॉ.ज़ैदी सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत ज़िंदादिल इंसान थे । फिल्मकार मंज़ूर अली चंदवानी ने कहा कि डॉ0 ज़ैदी चिकित्सा सेवा को समर्पित व्यक्ति थे । समाजसेवी ऋषिकुमार अग्रवाल. हनुमान कच्छावा, पवन सोनी ने भी अपनी भावांजलि प्रस्तुत की ।

चुनाव प्रचार में प्लास्टिक का प्रयोग किया तो होगी कार्यवाही : गौतम

लोकसभा आम चुनाव 2019 में राजनीतिक दल व अभ्यर्थी चुनाव प्रचार के दौरान पर्यावरण के अनुकूल सामग्री का ही उपयोग करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने इस सम्बंध में एक आदेश जारी कर चुनाव प्रचार के दौरान सभी सम्बंधित पक्षों को पर्यावरण को हानि पहुंचाने वाली प्लास्टिक आदि से बनी वस्तुओं के प्रयोग न करने और पर्यावरण अनुकूल सामग्री प्रयोग करने के निर्देश दिए हैं।

गौतम ने बताया कि चुनाव में सभी सम्बंधित अधिकारियों, मान्यता प्राप्त व पंजीकृत राजनीतिक दल व अभ्यर्थियों को इस आदेश की अनुपालना सुनिश्चित करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान वन टाइम यूज प्लास्टिक से बनी प्रचार सामग्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। अभ्यर्थी प्लास्टिक से बने झंडियां, पोस्टर्स, कट आउट्स, होर्डिंग्स, बैनर आदि का प्रयोग नहीं कर सकेंगे।

गौतम ने बताया कि चूंकि एक बार प्रयुक्त होने वाले इस प्लास्टिक सामग्री को पुनः प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है न ही इसका सही निस्तारण हो सकता है। ऐसे में चुनाव समाप्ति के बाद ये प्रचार सामग्री अपशिष्ट के रूप में बची रह जाती है। बाद में यह सामग्री सड़कों नालों में बिखरी मिलती है तथा इस कारण नदी-नाले चॉक हो जाते है। यह प्लास्टिक जल व वायु प्रदूषण का भी कारण बनता है।

प्लास्टिक के मानव स्वास्थ्य व पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव को देखते हुए यह आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के बाद एकत्र इस प्लास्टिक के अपशिष्ट जलाने पर कई हानिकारक गैसें भी निकलती है, जो पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर छोडती है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राजनीतिक दल व अभ्यर्थी प्लास्टिक यूज ना करने की कानूनी और नैतिक बाध्यता के मद््देनजर चुनाव प्रचार के दौरान वन टाइम यूज प्लास्टिक से बने पोस्टर्स, कट आउट्स, होर्डिंग्स, बैनर का प्रयोग न करें बल्कि इसके स्थान पर वैकल्पिक सामग्री का प्रयोग किया जाए।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल खुद पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए पर्यावरण अनुकूलित सामग्री का प्रयोग करें और इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए कि प्राकृतिक फैब्रिक का प्रयोग हो, रिसाइक्लड पेपर मटरियल से बनी प्रचार सामग्री उपयोग में ली जाए, जिनका पर्यावरण पर न्यूनतम असर हो। राजनीतिक दलों द्वारा आयोजित होने वाली प्रचार सभाओं की समाप्ति के बाद आयोजक सभा स्थल की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें, अन्यथा सम्बंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

प्लास्टिक कटलरी के प्रयोग की होगी छूट

गौतम ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान सूचित वस्तुओं को प्लास्टिक कैरी बैग््स में रखा जा सकता है, साथ ही प्लास्टिक कटलरी जैसे प्लेट, कप, गिलास, स्ट्रा, आदि का भी सीमित प्रयोग किया जा सकता है। Bikaner Hindi News

नेशनल हाईवे पर अवैध डोडा-पोस्त् की कार्यवाही – Bikaner Hindi News

महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज डाँ. बी.एल मीना व जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशानुसार गठित टीम विमलेश कुमार कानि, सुनिल कुमार कानि. आई.जी.पी. आँफिस, कानाराम उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना जामसर व उनकी टीम द्वारा अवैध डोडा-पोस्तश सप्लाई करने की इनपुट पर सप्लामयरों के खिलाफ बडी कार्यवाही, की गई।

मुखबीर की सूचना पर सप्लायर अजायबसिंह पुत्र स्व. जरनैलसिंह जाति मजबी सिख उम्र 35 वर्ष निवासी मुचोकला पुलिस थाना भठिण्डा कैंट,जिला बठिण्डा पंजाब,. कशमीरसिंह पुत्र गुलजार सिंह जाति मजबी सिख उम्र 35 वर्ष निवासी बाठ पुलिस थाना नथाना जिला बठिण्डा पंजाब , माडा सिंह स्व. मुख्तयार सिंह जाति खाती उम्र 64 वर्ष निवासी ओडा पुलिस थाना ओडा जिला सिरसा हरियाणा को नेशनल हाईवे- 62 जामसर में अवैध डोडा-पोस्तब सप्लाई की सूचना पर टीम व्दारा कार्यवाही करके सप्लायरो के कब्जा से 40 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद किया गया।

अवैध डोडा-पोस्त् सप्लाई करने वालों की निगरानी टीम द्रारा आई.जी.पी. के निर्देशांे से पिछले काफी दिनों से दिन रात रखी जा रही थी। टीम की कडी मेहनत से यह सफलता हासिल हुई । डाँ. बी.एल.मीना महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज व्दारा रेन्ज में नशे के खिलाफ गठित टीमों द्धारा लगातार कार्यवाही की जा रही है

शस्त्र अनुज्ञापत्रों के संबंध में जानकारी निर्धारित प्रपत्र मे भरने की अंतिम तिथि 28 मार्च

जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम ने बताया कि भारत सरकार द्वारा शस्त्र अनुज्ञापत्रों का राष्ट्रीय आॅंकड़ा कोष तैयार करवाया जा रहा है। इस परियोजना में आयुद्व नियमों के तहत प्रपत्र 3 में जारी शस्त्र अनुज्ञापत्र एवं अनुज्ञापत्र में दर्ज शस्त्र जैसे 12 बोर गन, राईफल, रिवाल्वर,पिस्टल एवं टोपीदार बंदूक (एम.एल गन) इत्यादि के संबंध में सूचना अपलोड की जा रही है।

बीकानेर जिले में निवास करने वाले शस्त्र/नवीनीकरण होने वाले अनुज्ञापत्रधारियों जिन्हांेने पूर्व में इस कार्यालय में आवेदन किया गया था। उनको नियमानुसार यूनिक आईडेन्टिफिकेशन नम्बर (न्प्छ) जारी कर दिये गये है, जिसका अवलोकन जिला कलक्टर कार्यालय में तथा संबंधित थाने में किया जा सकता है।

कुमार पाल ने बताया कि जिले में निवास करने वाले शस्त्र अनुज्ञापत्रधारियों को पुलिस थानों के माध्यम से/समाचार पत्रों के माध्यम पूर्व में कई बार सूचित किया जा चुका है कि वे अपने शस्त्र अनुज्ञापत्रों के संबंध में जानकारी निर्धारित प्रपत्र मे भर कर कलक्टर कार्यालय में जमा करावें परन्तु इसके बावजूद भी काफी संख्या में बीकानेर जिले में निवास करने वाले शस्त्र अनुज्ञापत्रधारियों ने उक्त सूचना हेतु फार्म नहीं भरा है,जिसके आधार पर यूनिक आईडेन्टिफिकेशन नम्बर (न्प्छ) जारी होने हंै। भारत सरकार के निर्देशानुसार यूनिक आईडेन्टिफिकेशन नम्बर (न्प्छ) के बिना शस्त्र अनुज्ञापत्र 1 अप्रेल 2019 से वैध नहीं माने जायेंगें तथा स्वतः ही निरस्त हो जायेंगे।

उन्होंने जिले में निवास कर रहे शस्त्र अनुज्ञापत्रधारियों को यूनिक आईडेन्टिफिकेशन नम्बर (न्प्छ) जारी करवाने हेतु पुनः सूचित/निर्देशित किया जा रहा है कि जिनके शस्त्र अनुज्ञापत्र का यूनिक आईडेन्टिफिकेशन नम्बर (न्प्छ) जारी नहीं हुआ है,वे अपना फार्म 28 मार्च 2019 तक व्यक्तिगत रूप से कमरा नं. 12 कलक्टर कार्यालय में (12 बोर गन, राईफल, रिवाल्वर,पिस्टल इत्यादि के अनुज्ञापत्रधारी) तथा टोपीदार (एम.एल गन) के अनुज्ञापत्रधारी संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रट कार्यालय में जमा करा देवे,जहां पर उनका अनुज्ञापत्र नवीनीकरण होता है। यूनिक आईडेन्टिफिकेशन नम्बर (न्प्छ) के बिना लाईसेंसधारी का शस्त्र अनुज्ञापत्र निरस्त होता है तो उसके लिए लाईसेंसी स्वंय जिम्मेवार होगा।

मतदाता रथ हुआ रवाना

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए बुधवार को इवीएम, वीवीपेट के प्रचार प्रसार करने के लिए मतदाता रथ रवाना हुआ। रथ को सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्टेªट रामरख मीना ने झण्डी दिखाकर रवाना किया।

एसडीएम ने मतदाता रथ के माध्यम से परिक्षेत्र में निर्धारित रूट के अनुसार विडियों, आॅडियों क्लीपों से मतदाताओं को इवीएम, वीवीपेट की कार्यप्रणाली से परिचित कराने के लिए संबंधित कार्मिकों को निर्देशित किया। मतदाता रथ के साथ प्रशिक्षित कार्मिकों द्वारा मतदाताओं को इवीएम,वीवीपेट से मोक पाॅल करवाकर मतदान प्रक्रिया समझाई जायेगी।