Bikaner Hindi News

जिला कलक्टर ने हर्षोलाव अमरेश्वर महादेव मंदिर में किया अभिषेक

OmExpress News / बीकानेर / सावन के दूसरे सोमवार को शहर के विभिन्न शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महादेव का अभिषेक किया। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने हर्षोलाव अमरेश्वर महादेव मंदिर में जल,केसर,दूध,दही और घी से भगवान शिव का सहस्त्रधारा से अभिषेक किया। उन्हांेने भगवान शिव को बीलपत्र,पुष्प अर्पित किए। Bikaner Hindi News

उन्होंने भगवान विष्णु व लक्ष्मी मंदिर में भी विशेष पूजा-अर्चना की। पण्डित व पण्डित गिरधर गोपाल किराडू ने मंत्रोच्चार से अभिषेक करवाया। इस अवसर पर विकास हर्ष,हेमन्त व्यास,गोपाल हर्ष,पी.के.हर्ष तथा औंकार हर्ष व जगदीश प्रसाद आदि ने भी भगवान शिव का अभिषेक किया।

प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार के लिए रथ रवाना

प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना खरीफ – 2019 मौसम के लिए राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। इस संबंध में सोमवार को जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कलक्ट्रेट परिसर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2019 के प्रचार-प्रसार हेतु रथ को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया ।

इस मौके पर सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) जयदीप दोगने, कृषि अधिकारी भैरा राम गोदारा, राजेश गोदारा, कैलाश कुमार शर्मा, हंसराज वैष्ण, प्रतिनिधि एग्रीकल्चर इन्श्योरेंस कम्पनी आॅफ इण्डिया मौजूद रहे।  Bikaner Hindi News

उप निदेशक कृषि (विस्तार) जगदीश पूनिया ने बताया कि एक रथ लूणकरणसर मंे भी प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया गया। जिले में योजना का क्रियान्वयन एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी आॅफ इण्डिया लिमिटेड द्वारा किया जायेगा। अधिसूचित तहसील में अधिसूचित फसल उगाने वाले कृषक ही इस योजना अन्तर्गत बीमा कराने के लिए पात्र होंगे। पात्र कृषकों को आधार नम्बर प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि अऋणी कृषक अपनी फसल का बीमा किसी भी बैंक की शाखा में या ई-मित्र से या पोर्टल पर जाकर सीधे ही अपना फसल बीमा करवा सकते हैं। फसल का बीमा करवाने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई, 2019 है ।

पूनिया ने बताया कि क्षेत्र विशेष/गांव विशेष मानसून के अभाव में 75 प्रतिशत क्षेत्र में बुवाई नहीं होती है तो भी बीमित कृषकों को 25 प्रतिशत तक बिमित राशि का भुगतान किया जायेगा। अधिसूचित फसलवार प्रति हैक्टेयर बीमित राशि व कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि के बारे मेेें विभाग के कार्यालय और प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित कृषकों की शिकायत निवारण हेतु टोल फ्री नं. 1800116515 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

सुश्री तरूणा राजपुरोहित को सुयश, उस्ता कला पर किया शोध

वनस्थली विद्यापीठ,निवाई से सुश्री तरूणा राजपुरोहित पुत्री पृथ्वी राज सिंह ने वनस्थली विद्यापीठ की कला विभागाध्यक्ष श्रीमती किरण सरणा के निर्देशन में ’बीकानेर रियासत की कला उस्ता कला मंे मौहम्मद हनीफ उस्ता का योगदान’विषय पर शोध कार्य करने पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है।  Bikaner Hindi News

सुश्री तरूणा राज पुरोहित ने वनस्थली कला विभाग मंें कला विशेषज्ञ श्रीमती रीटा प्रताप,कला समीक्षकों व गाईड किरन सारणा की उपस्थिति में अपने शोध पर विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेंने उस्ता कला की बारीकियों को बताया और चित्रांे द्वारा प्रदर्शती भी किया। ’उस्ता कला’ पर यह विश्वस्तरीय शोध कार्य अलग स्थान रखता है। स्वयं मौहम्मद हनीफ उस्ता ने इस कला पर और अनुसंधान की आवश्यकता जताई है।

महात्मा गांधी की 150 वीं जन्म शताब्दी पर संगोष्ठी

महात्मा गांधी की 150 वीं जन्म शताब्दी के उपलक्ष मंे सोमवार को रानी बाजार स्थित क्षेत्रीय समग्र लोक विकास संघ कार्यालय में ’गांधी के सपनों का भारत’ पर संगोष्ठी आयोजित हुई।  Bikaner Hindi News

garden city bikaner

संगोष्ठी की अध्यक्षता खादी मंदिर के मंत्री इन्दुभूषण गोयल ने की तथा गांधीवादी विचारक प्रो.डी.सी. जैन मुख्य वक्ता थे। कार्यक्रम की शुरूआत पूज्य बापू की प्रतिमा पर सूत की माला पहनाकर हुई। संभाग अधिकारी खादी जिला उद्योग केन्द्र शिशुपाल सिंह ने गांधी के सपनों का भारत कैसा हो,पर विचार व्यक्त किए।

महेश कुमार सोनी ने विषयानुकूल कविता पाठ किया। प्रो.जैन ने कहा कि वर्तमान के इस भौतिकवाद में बापू के दर्शन खादी परिधान में किए जा सकते हैं,क्योंकि खादी ही एक वो जरिया है जिसके द्वारा देश को आत्म निर्भर व स्वावलम्बित बनाया जा सकता है। खादी मंदिर के सहायक मंत्री गिरधारी कूकणा ने कहा कि बापू के पद्चिन्हों पर चलकर एवं ग्रामीण क्षेत्र में लघु एवं कुटीर उद्योग को विकसित कर ग्रामीण दस्तकारों को रोजगार सृजन करवाया जा सकता है।

संगोष्ठी में कैलाश चंद्र पाण्डे,भगवती प्रसाद पारीक,झंवरलाल पन्नू,हजारीमल देवड़ा, सूरजरतन व्यास,श्रीकिसन व्यास ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर खादी मंदिर परिसर में 21 पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया।

कौशल पखवाड़े के तहत ‘मेहंदी प्रतियोगिता एवं कौशल जागरूकता’ कार्यक्रम का आयोजन

‘‘सीखे गए हाथ हुनर को अपने शौक तक सीमित ना रखें इसे अपनी आत्मनिर्भरता का आधार बनाएं।’’ ये उद्बोधन जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर के उपाध्यक्ष श्री अविनाश भार्गव ने कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से संचालित जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा 16 से 31 जुलाई, 2019 तक आयोजित किए जाने वाले ‘कौशल पखवाड़े’ के तहत नत्थुसर बास में आयोजित ‘मेहंदी प्रतियोगिता एवं कौशल जागरूकता’ कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन के तहत व्यक्त किए।

Mahila Grih Udhog

इस कार्यक्रम के तहत आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में मेकअप प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षुओं के साथ स्थानीय महिलाओं-युवतियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में श्रीभार्गव ने कहा कि बेरोजगारी के वर्तमान दौर में आजीविका यापन करने के लिए हाथ का हुनर बेहतर विकल्प के रूप में हमारे सामने हैं। हुनर की शक्ति से बेरोजगारी से मुक्ति पाई जा सकती है। आज जिस प्रकार से बाजारों का विकास हो रहा है उसी प्रकार से रोजगार एवं स्वरोजगार के बहुत से कौशल-स्किल की आवश्यकता बढ़ती जा रही है।  Bikaner Hindi News

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जन शिक्षण संस्थान के निदेशक श्री रामलाल सोनी ने कहा कि आज का युग आर्थिक उन्नति का युग है। इसलिए पुरूषों के साथ महिला शक्ति को भी अपनी आर्थिक आत्मनिर्भरता के लिए स्वयं के साथ घर-परिवार और समाज की सोच में बदलाव लाना होगा। स्वरोजगार आत्मनिर्भरता का बेहतर साधन है। इसके लिए बैंक, जिला उद्योग केन्द्र जैसे सरकारी संस्थान बहुत-सी ऋण योजनाओं के माध्यम से आर्थिक सहयोग देते हैं। जिनके प्रति महिलाएं जागरूक हों और अपनी आर्थिक स्वावलंबनता का मार्ग प्रशस्त करें।

संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी ओमप्रकाश सुथार ने संस्थान द्वारा कौशल पखवाड़े की अवधारणा एवं उद्देश्यों की जानकारी देते हुए संस्थान के कौशल प्रशिक्षणों से जुड़कर आगे बढ़ने की बात कही।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में मेकअप प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षुओं के साथ स्थानीय महिलाओं-युवतियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सुश्री नीलम सांखला, द्वितीय स्थान पर सुश्री निकिता, तृतीय स्थान पर ज्योति संाखला एवं सांत्वना स्थान पर सुश्री पूजा राव रही। सभी विजेताओं का संस्थान की ओर से आगंतुक अतिथियों के कर-कमलों से पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्द्धन किया गया।

कौशल पखवाड़े के तहत आयोजित आज के कार्यक्रम में युवा सामाजिक कार्यकर्ता पुखराज कच्छावा, संस्थान की अनुदेशिका श्रीमती पूजा कच्छावा सहित प्रशिक्षुओं की सक्रिय सहभागिता रही।

Bikaner Hindi News

खसरा-रूबेला टीकाकरण में सहयोग नहीं दिया तो होगी कार्यवाही : गौतम

जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा है कि बच्चों को खसरा-रूबेला से मुक्त कराने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में सरकारी व निजी विद्वालयों द्वारा सहयोग दिया जाए। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए गौतम ने कहा कि इस सम्बंध में कई शिकायतें मिल रही है कि स्कूलों में शिक्षकों द्वारा टीकाकरण अभियान में समुचित सहयोग नहीं किया जा रहा है।

इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करते पाए जाने पर सम्बंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बीकानेर स्थित टैगोर पब्लिक मैमोरियल स्कूल तथा श्रीडूंगरगढ़ स्थित एक निजी स्कूल द्वारा सहयोग नहीं करने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने स्कूल को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि इसके बावजूद सहयोग नहीं दिया गया तो विद्वालय की मान्यता रद्द करने के सम्बंध में शिक्षा विभाग कार्यवाही करेगा। जिले में इस अभियान के तहत अब तक 84 प्रतिशत कार्य किया गया है। जिला कलक्टर ने राजश्री, जननी सुरक्षा योजना के तहत लम्बित प्रकरणों के एक सप्ताह में निस्तारण के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने कहा कि सम्पर्क पर लम्बित प्रकरणों के निस्तारण में संवेदनशीलता की कमी दिखाई दे रही है। आमजन के हितों से जुड़े प्रकरणों के निस्तारण में ढिलाई नहीं हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। ग्रामीण विकास विभाग की प्रगति पर जिला कलक्टर ने असंतोष जताते हुए कहा कि शिकायत निवारण तंत्र को मजबूत करने के प्रयास किए जाए। Bikaner Hindi News

रुटीन में किए जाने वाले कार्यों की गुणवत्ता तथा गति बढ़ाई जाए। इससे शिकायतें भी कम आएगी और आम लोगों की परेशानी भी कम होगी। जिला कलक्टर ने जल शक्ति अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए अब तक हुई प्रगति पर नाराजगी जताई तथा सीईओ जिला परिषद को योजना की रोजाना प्रगति रिपोर्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान में स्थानीय एनजीओ, सक्रिय नागरिकों, भामाशाहों की भागीदारी लें तथा सीएसआर के माध्यम से भी कार्य करवाए जाएं।

सम्पर्क प्रकरणांे के निस्तारण की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी

जिला कलक्टर ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत बकाया भुगतान वितरण के लिए बुधवार का आयोजित होने वाले शिविरों में भुगतान वितरण सुनिश्चित हों। उन्होंने कहा कि वे स्वयं औचक निरीक्षण कर दो शिविरों का जायजा लेंगे। जिला कलक्टर ने बीएडीपी के तहत अगले वर्षे की कार्ययोजना के तहत प्लान मंगलवार तक भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 11 हजार 495 सेंक्शन जारी कर दी गई है शेष भी शीघ्र जारी कर दी जाएगी। जिला कलक्टर ने कहा कि पीडब्ल्यूडी भूमि अधिग्रहण के सम्बंध में माॅनिटरिंग करते हुए हर सप्ताह रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

देशनोक, नोखा ईओ देंगे स्पष्टीकरण

गौतम ने वृद्धावस्था पेंशन, विभिन्न डिजीटल प्रमाण पत्रों व सामाजिक सुरक्षा की विभिन्न योजनाओं में डिजीटल पेंडेंसी की समीक्षा करते हुए कहा कि जिस भी स्तर पर ऐसे प्रकरण लम्बित है वहां से शीघ्रातिशीघ्र निस्तारित हो अन्यथा सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। जिला कलक्टर ने पेंशन सत्यापन की धीमी प्रगति पर देशनोक व नोखा ईओ को मंगलवार को प्रस्तुत होकर स्पष्टीकरण के निर्देश दिए। Bikaner Hindi News

उन्होंने कहा कि पालनहार सहित विभिन्न योजनाओं में यदि किसी प्रकार का आॅब्जेशन आता है तो इसकी जांच की जाए कि कहीं आॅब्जेक्शन गलत इरादे से तो नहीं लगाए जा रहे हैं। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न योजनाओं में लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करें, विशेष तौर पर वे 40 प्रकरण जिनमें श्रमिकों की मृत्यु हो चुकी है उन्हें अगले शुक्रवार तक निस्तारित कर परिजनों को राहत दें।

जिला कलक्टर ने कहा कि विभागांे में आमजन के हितों से जुड़े जो नीतिगत मामले हैं, जिनमें सुधार की गुंजाइश है वे शेयर किये जाएं ताकि राज्य सरकार को इनसे अवगत करवाया जा सके। बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रदीप के गावंडे, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी अभिषेक सुराणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया

नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस संबंध में परिजनों ने नोखा पुलिस थाने में एक नामजद के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जिसकी जांच एएसआई सुरेश कुमार कर रहे है। 15 वर्षीय नाबालिग के पिता ने जानकारी देते हुवे बताया है 27 जुलाई की रात को हम परिवार सहित सभी खाना खाकर अपने घर पर सो गए , सुबह साढ़े चार बजे जब मैने उठकर देखा तो मेरी बच्ची घर से गायब थी।

जिसके बाद से लड़की की तलाश की। लेकिन वह नहीं मिली। परिवादी ने अपने ही जान पहचान के, अपने ही घर के पिछवाड़े रहने वाले एक युवक पर बच्ची के अपहरण का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि अपहरण आधी रात को घर से किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बालिका की तलाश शुरू कर दी है। धारा 366ए व 363 में दर्ज इस मामले की जांच एसआई सुरेश कुमार कर रहे हैं।

कोलकाता -मुंबई के लिए शीघ्र शुरू होंगी हवाई सेवा : मेघवाल

बीकानेर का विकास कैसे होना चाहिए…यहां के लोगों की मांग क्या-क्या है..आज हम सभी इस खुले मंच से चर्चा करेंगे..सभी लोग शहर की आवश्यकता के बारे में बताएं और उसे पूरी करने के बारे मे सुझाव दें..हम सब मिलकर एक खाका तैयार करेंगे और मैं इन्हें पूरी करवाने का वादा करता हूं…।’ मंच से माइक पर यह आह्वान कर रहे थे केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल।

मौका था श्रीगंगाशहर नागरिक परिषद समिति की ओर से नोखा रोड पर नन्दी गोशाला और अन्न भंडार के उदïघटन का। लोगों ने मांगें रखी और मंत्री मेघवाल ने उनका जवाब दिया। बीकानेर वासियों की मांगों को दिल्ली तक पहुंचाने के लिए मेघवाल ने निजी सचिव को मांगें नोट करने को कहा। जैसे जैसे लोग मांग करते गए, उसे डायरी में लिखते गए।

ये रही प्रमुख मांगें

अर्जुन राम मेघवाल के आह्वान के बाद पाण्डाल में बैठे बीकानेर के लोगों ने सुझाव देने शुरू कर दिए। मुख्य रूप से बीकानेर से कोलकाता, गुवाहाटी, सूरत व मुम्बई के लिए हवाई सेवा शुरू करवाना, सियालदाह -नई दिल् ली दुरंतो एक्सप्रेस को बीकानेर तक बढ़ाना, बीकानेर ईस्ट में नई वाशिंग लाइन बनवाना, लालगढ़ में इलेक्ट्रिक लोको शैड बनवाना, लालगढ़ रेलवे वर्कशॉप का विकास करवाना,

बीकानेर में ड्राई पोर्ट शुरू करवाना, बीकानेर को सिरेमिक हब बनाना, नदियों को जोडऩे की योजना के तहत एक नदी का पानी बीकानेर तक पहुंचाना, बीकानेर रेल फाटकों की समस्या का हल करवाना, बीकानेर शहर में रिंग रोड बनवाना और बीकानेर में फूड पार्क बनवाने आदि प्रमुख मांगें रही।

ये दिए जवाब

केन्द्रीय मंत्री ने बीकानेर वासियों की हर मांग का जवाब भी दिया। हवाई सेवा के बारे में उन्होंने कहा कि बीकानेर से गुवाहाटी वाया कोलकाता और मुम्बई वाया सूरत हवाई सेवा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। साथ ही बीकानेर को जैसलमेर-जयपुर टूरिस्ट हवाई सेवा ट्राइएंगल से भी जोड़ा जा रहा है। सियालदाह दूरंतो एक्सप्रेस को बीकानेर तक विस्तार के बारे में उन्होंने कहा कि यह गाड़ी टाइम टेबल में आ गई है, केवल चलनी बाकी है। इसमें उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे तो शताब्दी व राजधानी एक्सप्रेस भी बीकानेर से चलाने की सोच रहे हैं।

बीकानेर ईस्ट में तो उन्होंने वाशिंग लाइन बनाने का वादा किया लेकिन इलेक्ट्रिक लोको शैड के बारे में कहा कि इसमें तकनीकी अड़चन है। अलबत्ता उन्होंने कहा कि लालगढ़ रेलवे वर्कशॉप को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है। बीकानेर में ड्राई पोर्ट शुरू करवाने , बीकानेर को सिरेमिक हब बनाने और नदियों को जोडऩे की योजना के तहत एक नदी का पानी बीकानेर तक लाने के बारे में उन्होंने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि गजनेर में सिरेमिक हब व नाल में ड्राई पोर्ट बनाने की योजना है।

इसी प्रकार रेल फाटकों की समस्या के बारे में उन्होंने कहा कि मैं इस पर बिल्कुल भी राजनीति नहीं करुंगा, इस समस्या का समाधान होना चाहिए, चाहे एलीवेटेड रोड बने या बाइपास। फिलहाल यह प्रकरण अदालत मे हैं। उदरामसर बाइपास से नाल तक 18 किलोमीटर सड़क निर्माण के बारे में उन्होंने कहा कि इसे अतिशीघ्र पूरा करवाया जाएगा, साथ ही एक रिंग रोड भी अलग से बनाई जाएगी।

उद्घाटन

इससे पहले केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व संवित सोमगिरी महाराज ने नन्दी गोशाला व अन्न भंडार का उद्घाटन किया। सोमगिरी महाराज ने कहा कि जहां गोशाला होती है वहां 33 कोटि देवताओं का वास होता है। इस अवसर पर भामाशाहों का सम्मान किया गया। भाजपा नेता मोहन सुराणा ने सभी का आभार जताया

बीकानेर पुलिस का एक्शन :अपराधीयों को किया काबू

बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र में अपहरण कर सुनसान जगह पर ले जाकर मारपीट व मोबाइल-रुपए छीनने का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।

यह है पूरा मामला

चन्दूराम पुत्र प्रभुराम जाति जाट निवासी बम्बलू ने रिपोर्ट दी थी कि 27 जून को करणी औद्योगिक क्षैत्र में मेरे ट्रक में माल भरवा रहा था। मजदूर ट्रक लोड कर रहे थे, मैं पास में ही चाय के ढाबा पर चाय पीने गया तो बम्बलू निवासी सुनिल पुत्र रामलाल जाट व औकार पुत्र परताराम जाट और गजेन्द्र मुझे जबरदस्ती अपहरण कर पिकअप गाङी में डालकर ले गये और रोही में सुनसान जगह ले जाकर मेरे साथ मारपीट की तथा मेरा मोबाईल फोन और जेब में से रूपये निकाल लिये।

मुझे सुनसान जगह पटक कर चले गये। धारा 365, 323, 341, 382 में अभियोग दर्ज कर। मुल्जिम गजेन्द्र पुत्र कालूराम जाट निवासी राजपुरा हुड्डान पीएस कालू हाल महेशनगर बंजरग धोरे के सामने बीकानेर को गिरफ्तार किया। मुल्जिम को न्यायालय मे पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। मुल्जिम के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

दिनांक 23 को परिवादिया ने रिपोर्ट पेश की दिनांक 22 जुलाई को कालूराम मेरी ढाणी में चुपके से आया और उसी वक्त परिवादिया ढाणी में बनी छप्पर में रखे खाट पर सो रही थी, आरोपी ने आते ही परिवादिया के मुंह पर चुनी लगा दी, जिससे वह आवाज नहीं निकाल पाई। फिर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस पर आरोपी जसरासर पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ 376 आईपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। मुल्जिम कालुराम पुत्र टीकुराम जाति मेघवाल निवासी अमरसर जिला सांडवा को गिरफ्तार किया।

जेएनवीसी पुलिस ने दुष्कर्म का आरोपी किया गिरफ्तार

दिनांक 1 जुलाई को पीडि़ता ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि उसका पड़ोसी संजय पुत्र सोहनराम जाति हरिजन ने उसके साथ गलत नियत से ज्याती करता है और मना करने पर पीडि़ता व पीडि़ता के घर वालों को मारने की धमकी देता है। दिनांक 30 जून को लगभग ढाई बजे संयज उसके घर पर आया और डरा-धमका कर कमरे में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। धारा 376 में अभियोग दर्ज कर मुल्जिम संजय पुत्र सोहनलाल वाल्मिकी निवासी आदर्श स्कूल के पीछे तिलकनगर को गिरफ्तार किया।

दंतौर पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी को किया गिरफ्तार

16 जुलाई को परिवादी ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की मुल्जिम सुनिल व उसके अन्य साथी मेरी बहीन के साथ स्कूल से आते-जाते समय छेड़छाड़ करते एवं एकबार तो रास्ते में गिरा भी दिया था। धारा 354,384,506,323,341,363/511 भादस व धारा 12,17,18 पोक्सो एक्ट में अभियोग दर्ज कर। मुख्य आरोपी सुनिल कुमार पुत्र कृष्ण लाल जाति बिश्नोई निवासी चोहिलावाली पुलिस थाना हनुमानगढ टाउन जिला हनुमानगढ को गिरफ्तार किया गया।

महाजन पुलिस की कार्रवाई

27 जुलाई को थानाधिकारी मय हमराहीयान मय स्टाफ के दौराने गश्त जरिये मुखबिर खास इतला मिली कि महाजन निवासी बुरबख्श सिंह महाजन से तीन किमी आगे शेरपुरा रोड पर सड़क किनारे आने-जाने वाले राहगीरों को शराब बेच रहा है। जिस पर थानाधिकारी मय जाब्ता के स्वतंत्र मौतबिरान की मौजूदगी में सरदार को काबु में लिया तो सरदार के दाहिने हाथ में 1800 रुपए मिले तथा दुसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।

जिस पर सरदार को नाम पता पूछा तो अपना नाम गुरबख्श सिंह पुत्र हरबेल सिह निवासी 113, वार्ड नं.7 गुरुहरसहायी पुलिया थाना फिरोजपुर सिटी जिला फिरोजपुर पंजाब हाल निवासी वार्ड नं.7 महाजन पुलिस थाना बीकानेर होना बताया। जिसके पास 48 पव्वे ढोला मारू देशी सादा शराब के होना पाये है तथा दुसरे खुले एक कार्टुन को चेक किया गया तो उसमें 12 पव्वे ढोला मारू देशी सादा शराब के थे। धारा 19,20/54 आबकारी अधिनियम में अभियोग दर्ज कर, मुल्जिम गुरबख्श सिंह को गिरफ्तार किया गया।

नाल पुलिस ने नाबालिग से जबरदस्ती करने वाले आरोपी को किया गिरफतार

27 जुलाई परिवादी ने एक लिखित रिपोर्ट दी थी कि श्रवण कुमार पुत्र दुलीचन्द मेघवाल निवासी नाल बङी का मोटरसाईकिल लेकर आया व परिवादी की लङकी को बहला फुसलाकर जबरदस्ती मोटरसाईकिल पर बैठा लिया व स्कूल की तरफ न ले जाकर जबरदस्ती गेमनापीर से आगे मन्दिर की तरफ ले गया वहां पर ढाणी में बने कमरे में बैड पर मेरी बच्ची को धक्का देकर पटक दिया व जबरदस्ती करने की कोशिश की।

मेरी बच्ची ने विरोध किया तो मेरी बच्ची के साथ मारपीट की जिस पर धारा 506 354 323 341 363 भादस व 7/8 पोक्सो एक्ट मे अभियोग दर्ज कर। आरोपी श्रवण मेघवाल को गिरफतार किया गया।

लूणकरणसर सड़क हादसा: घायलों में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक लूणकरनसर का था स्टाफ

लूनकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र के हंसेरा गांव के पास आज दोपहर हुए सड़क हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। लोक परिवहन की बस ने आगे चल रही केम्पर को टक्कर मारने के बाद सरकारी अध्यापकों से भरी मैक्स गाड़ी को को भी अपनी चपेट में ले लिया। मैक्स गाड़ी में सवार सभी सरकारी अध्यापक है, जो कि गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना पर मिलने पर लूनकरणसर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को लूनकरणसर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ घायलों को पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल घायल शिक्षकों की स्थिति ठीक बताई जा रही है।

सड़क हादसे में यह शिक्षक हुए घायल

मिनाक्षी खत्री, हरजीत कौर, किरण, सतीश भाटी, अनिता, इन्द्रा, गिरिराज, संजू पारीक, नवरतन सहित मैक्स गाड़ी का ड्राईवर नथूखां घायल हो गए।

पूर्व मंत्री बेनीवाल ट्रोमा सेंटर, जाने हालात

घायल शिक्षकों से ट्रोमा सेन्टर बीकानेर में पूर्व मन्त्री वीरेन्द्र बेनीवाल उपप्रधान अजय गौड़ ओर पर्यावरण प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रामनिवास गोदारा ने मिलकर हालात जाने । पूर्व मन्त्री बेनीवाल ने घायलो के इलाज के लिए डॉक्टरो को दिशा निर्देश दिये।