Bikaner News 3 february 2019

‘चांदनी सी चमचम रात मांए जमना रो पाणी आपरी कहाणी सुणावै है’

OmExpress News / Bikaner / राष्टंीय कवि चैपाल की 189 वीं कड़ी में कवियों ने चार चांद लगाए… स्वास्थ्य एवं साहित्य संगम के ‘‘राष्टंीय कवि चैपाल‘‘ की 189 वीं कड़ी रविवार 03.2.19 को भ्रमण पथ पंचवटी में सम्पन्न हुआ। डाॅ. तुलसीराम मोदी सचिव- ‘‘राष्टंीय कवि चैपाल‘‘ स्वास्थ्य एंव साहित्य संगम, बीकानेर आज के कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमति सरोज भाटी ने सभी कवि कथाकरों की रचनाओं पर प्रतिक्रिया दी तथा अपनी रचना सांझा घर था सांझा चुल्हा सांझे मन के तार मान सभी का सम्मान सभी का होता था सभी का सत्कार Bikaner Hindi News

‘‘ संस्थापक कवि नेमीचन्द गेहलोत ने ‘‘मां थारी है महिमा नारी, सगला गावे गाथा थारी‘‘ सुनाई… राष्टंीय कवि चैपाल के संस्था सचिव तुलसीराम मोदी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ डाॅ. महेश चुघ ने किया… ‘‘हे शारदे मां.. . हे शारदे मां अज्ञानता से हमें तारदे मां…‘‘कवि डाॅ. तुलसीराम मोदी- ‘‘चांदनी सी चमचम रात मांए जमना रो पाणी आपरी कहाणी सुणावै है…‘‘ राष्टंीय कवि चैपाल अध्यक्ष रामेश्वर द्वारकादास बाड़मेरा ‘साधक‘- ‘‘आओ शरीर तुम्हे बताए विधि मृत्यु स्नान की, जन्म सिद्धि से संकल्प धरों उम्मीदे शरीर कल्याण की‘‘ राजू लखोटिया- ‘‘बांसूरी वादन, कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है…

arham-english-academy

धर्मेन्द्र जी राठौड़- ‘‘ओ श्याम मुरली वाले तुझे कैसे मैं रिझाऊँ गोविन्द या गोपाल कहो या कृष्ण कहाऊँ… कृष्णा वर्मा- ‘‘दूर बहुत दूर ससुराल में तपते शरीर और बुखार में केवल याद आती है मां का चिंतापूर्ण चेहरा…‘‘ कवि खरपतवार जी- ‘‘चेत मानखा चेत, नेता लूट गया है देश…‘‘ सरदार अली पडिहार जी- एक बेहतरीन आदर्श दिया कि हम काव्य सभा के बीच से उठकर जाए तो रचना का पठन नहीं करे.. Bikaner Hindi News

हनुमन्त गौढ़ ‘नजीर‘- ‘‘मुल्क में चाले चल रही… बंजर जमीने कि फसलें उगाने का जमाना आ गया है…‘‘ मेहबूब अली- ये कौन-कौन है… ये नेमचन्द गहलोत है, गहलोत है… डा. महेश चुघ- ‘‘चिराग जलने दो ऐ मदहोश हवाओं… जलकर अन्धियारे पथ ही आलोकित करेंगे…‘‘ राज कुमार ग्रोवर- ‘‘सावधान हो पाकिस्तान कहता है तुझसे हिन्दुस्तान छोड़ दे तु पाक इरादे..‘‘

सुरेश जी अम्बेड़कर- ‘‘धरती कभी झुकती नहीं, आसमां के आगे कोई दुसरा रास्ता नहीं शमशान के आगें… फजल मोहम्मद- ‘‘दोहरी तेरी जिन्दगी जी रही है औरते फिर भी यह स्वतन्त्र नहीं गुलाम है‘‘ बाबुलाल छंगाणी- ‘‘मने परणा दयो..उम्र सुरज ढलतो जावे रे मंदिर धोकिया नाडा धोकिया फेरिया भी लगाई रे‘‘ अजीतराज जी- ‘‘घर घर मां बाप घूम रिया मोटो दायजो लायने….तरस रिया एक 30 वर्षीय बेटा री लुगाई लायने…भाईजी म्हारो बिया करवा दयो…‘‘ मो. शकील गौरी- ‘‘मुसलमां हो के क्यों एले जहां पर जुलम करते हो… कतल मासूम का करते हो खुद बेमौत मरते हो‘‘

शिवप्रकाश सोलंकी- ‘‘फुलों से पुछ कर देखो भंवरों से प्यार कितना.. मेरे दिल से पूछकर आपसे प्यार कितना‘‘ रामदेव आसोपा- ‘‘शंख बजा है महासमर का वीरों की मच रही है धूम लोमड़ी दिऐ निमन्त्रण घर-घर घूम‘‘ सिराजूदीन भुट्टा- सच बात है, सच का मुझे इनकार नहीं… फिर कैसे कहदू की कवि चैपाल से मुझे प्यार नहीं…कार्यक्रम का संचालन हास्य कवि श्री बाबूलाल जी छंगाणी ने किया… आभार श्री गोपाल स्वर्णकार ने किया…

Bikaner News 3 February 2019

रामावत समाज की नई कार्यकारिणी का गठन – Bikaner Hindi News

जैसलमेर रोड़, अंसल सिटी कॉलोनी में स्थित रामावत समाज भवन में श्रीरामानुज निम्र्बाकादि वैष्णव ब्राह्मण महासभा संस्थान बीकानेर की आम सभा आयोजित हुई। इस आम सभा में समाज के वरिष्ठ परमेश्वरलाल रामावत, सोहनलाल रामावत, राजेश कुमार रामावत, जगदीश रामावत, जयमलसर सरपंच पवन रामावत, सत्यनारायण रामावत, गोविंद रामावत व शांति देवी रामावत उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता सोहनलाल रामावत ने की। साथ ही वैष्णव ब्राह्मण नवयुवक मंडल के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार साध व उनकी कार्यकारिणी भी उपस्थित रही।

आमसभा में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए बृजमोहन रामावत, महामंत्री पद के लिये एड. संजय रामावत, कोषाध्यक्ष के लिए एड.शिवशंकर स्वामी को चुना गया। बैठक में द्वारकाप्रसाद, घनश्याम रामावत नाल बड़ी, एड. कन्हैयालाल रामावत, राजुदास रामावत, कपिल रामावत, पंकज रामावत, राजेश रामावत, किसनदास रामावत, मोहनदास रामावत, ओम रामावत, बी.डी. रामावत, सहित कई समाबंधु उपस्थित थे। Bikaner Hindi News

सर्वसम्मति से नवयुवक मंडल का इस्तीफा भी स्वीकार किया गया। जिसका बाद में गठन किया जाएगा।

बीकानेर से श्री प्रयागराज तक कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलवाने हेतु राज्य मंत्री मेघवाल को भिजवाया पत्र

shyam_jewellersबीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष एवं डीआरयूसीसी सदस्य द्वारकाप्रसाद पचीसिया, जेडआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल एवं डीआरयूसीसी सदस्य अनन्तवीर जैन ने बीकानेर से श्री प्रयागराज तक कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलवाने हेतु केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को पत्र भिजवाया | पत्र में बताया गया कि श्री प्रयागराज में कुंभ स्नान चल रहा है |

बीकानेर क्षेत्र से हजारों की संख्या में तीर्थ यात्री श्री प्रयागराज कुंभ स्नान हेतु जा रहे हैं | लेकिन बीकानेर से केवल एक गाड़ी प्रतिदिन हावड़ा के लिए श्री प्रयागराज होकर जाती है जिसमें भी आधी गाड़ी जोधपुर से व आधी गाड़ी बीकानेर से चलती है |

रेलगाड़ी की प्रयाप्त व्यवस्था ना होने से तीर्थयात्रियों को श्री प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है | Bikaner Hindi News

इसलिए बीकानेर सम्भाग के तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु एवं हिन्दूओं के पवित्र तीर्थस्थल हेतु 15 मार्च तक प्रतिदिन कुंभ मेला स्पेशल बीकानेर से श्री प्रयागराज के मध्य चलवाई जाए ताकि तीर्थयात्रियों एवं श्रद्धालूओं को कुंभ स्नान हेतु उचित लाभ मिल सके |

ऊर्जा,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ.कल्ला सोमवार को बीकानेर में, विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे भाग

ऊर्जा,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ.बुलाकी दास कल्ला सोमवार को वायुयान से दोपहर 2.00 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। वे यहां अक्षय पात्र संस्था द्वारा नवनिर्मित रसोई के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे तथा मंगलवार 5 फरवरी को रात 11.00 बजे रेल से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

वन एवं पर्यावरण मंत्री सोमवार को करेंगे जनसुनवाई – Bikaner Hindi News

वन एवं पर्यावरण,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले विभाग के राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई आज रात 9 बजे बीकानेर पहुुंचेंगे और रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।

वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री विश्नोई 4 फरवरी को कलेक्ट्रेट में सुबह 9.30 बजे जनसुनवाई करेंगे तथा इसके बाद विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। वे राजकीय वाहन से सुबह 11.00 बजे मोहनगढ़ (जैसलमेर) के लिए प्रस्थान करेंगे।

लोकसभा आम चुनाव 2019 की तैयारी प्रारंभ, विभिन्न प्रकोष्ठ हुए गठित

जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम में एक आदेश जारी कर लोकसभा आम चुनाव 2019 के मद्देनजर निर्वाचन कार्यों को सुगमता से संपादित करने के लिए 25 प्रकोष्ठों का गठन किया है।

आदेशानुसर चुनाव में प्रभारी अधिकारी तथा सहायक प्रभारी अधिकारी लगाए गए हैं। प्रभारी अधिकारी प्रभारी के सहयोग के लिए सहायक प्रभारी अधिकारी लगाएं गए है। आदेशानुसार निर्वाचन प्रकोष्ठ के प्रभारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम (ए) अजीजुल हसन गौरी होंगे तथा कानून-व्यवस्था प्रकोष्ठ प्रभारी एडीएम (सिटी) शैलेंद्र देवड़ा को नियुक्त किया गया है।

नगर निगम आयुक्त गवांडे प्रदीप को नियुक्ति प्रकोष्ठ, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी राजस्व अपील अधिकारी राकेश शर्मा,ईवीएम प्रकोष्ठ प्रभारी अतिरिक्त निदेशक (प्रारंभिक शिक्षा) नेतेन्द्र पाल सिंह,इलेक्शन मैनेजमेंट डिप्लोयमंेट कम्युनिकेशन प्लान प्रकोष्ठ प्रभारी उपनिदेशक महिला बाल विकास विभाग श्रीमती रचना भाटिया को बनाया गया है।  Bikaner Hindi News

सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ प्रभारी सचिव नगर विकास न्यास,आदर्श आचार संहित प्रकोष्ठ प्रभारी उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक ,डाक मतपत्र प्रकोष्ठ प्रभारी भू-प्रबंध अधिकारी महावीर सिंह,मतपत्र मुद्रण प्रकोष्ठ प्रभारी जिला कोषाधिकारी अरूणिम्हा सिन्हा,यातायात व वाहन प्रकोष्ठ प्रभारी प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीक,लेखा प्रकोष्ठ व वीडियोग्राफी प्रभारी वित्त नियंत्रक सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज संजय धवन,रूटचार्ट एवं चैक पोस्ट प्रकोष्ठ प्रभारी उप खण्ड अधिकारी बीकानेर मोनिका बलारा,पर्यवेक्षक समन्वय प्रकोष्ठ प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद,नियंत्रण कक्ष,काॅल सेन्टर व पूछताछ कक्ष प्रकोष्ठ प्रभारी उपनिदेशक समाज कल्याण विभाग एल.डी.पंवार तथा सांख्यिकी एवं सूचना संप्रेषण प्रकोष्ठ के प्रभारी दीपक गोस्वामी को बनाया गया है।

इसी प्रकार से मतदान दल कार्मिक कल्याण प्रकोष्ठ प्रभारी स्वामी केशवानन्द कृषि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ताज मोहम्मद,मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय उप निदेशश्क विकास हर्ष,अल्पहार,पीआएल प्रकोष्ठ प्रभारी कार्यवाहक जिला रसद अधिकारी शैलेन्द्र देवड़ा,मतदाता सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद,आईटी प्रकोष्ठ प्रभारी अजय कुमार पिल्लैई,स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद तथा वेब कास्टिंग प्रकोष्ठ प्रभारी उपनिदेशक आईटी सत्येन्द्र सिंह को बनाया गया हैं।

रेस्टोरेंट में तोडफ़ोड़ करने व गल्ले से नकदी ले जाने का मामला आया सामने

शराब पीने से मना करने पर 14-15 जनों ने रेस्टोरेंट में तोडफ़ोड़ करने व गल्ले से नकदी ले जाने का मामला जेएनवीसी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस संबंध में परिवादी प्रवीण कत्थुरिया पुत्र जगदीशचन्द्र (31) ने दो नामजद सहित 15 अन्य जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।

वल्लभ गार्डन निवासी प्रवीण ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका रेस्टोरेंट इगो टोन जो कि महिला पुलिस थाने के पास है। 1 फरवरी को कुछ लोग रेस्टोरेंट आये और शराब पीने की कोशिश की तो मना कर दिया। 2 फरवरी को प्रशांत सिंह राठौड, रितेश चौधरी व 15 अन्य जनें हथियार लेकर रेस्टोरेंट आये। जिन्होंने प्रशांत कत्थुरिया और मनीष चायल के साथ मारपीट की व पूरे रेस्टोरेंट मे तोडफ़ोड़ कर डाली। इस तोडफ़ोड़ में काफी नुकसान है। आरोपियों जाते-जाते रेस्टोरेंट के गल्ले से 14-15 हजार रुपए भी निकालकर ले गये।

Bikaner News 3 February 2019

बिछड़े प्रभु से मिलने के बाद बिलख पड़े परिजन

अपना घर आश्रम की अध्यक्ष किरण देवी झंवर ने बताया कि 22 अक्टूर 2017 को बलबिंदार सिंह की सूचना पर अपना घर आश्रम पुठखुर्द दिल्ली के कार्यालय प्रभारी व सेवा साथी गांव रसूरु सेक्टर 88 गुडग़ांव से लावारिस असहास व्यक्ति को अपना घर आश्रम पुठखुर्द दिल्ली में प्रवेश कराया था।

उसके बाद 22 जनवरी 2018 को अपना घर आश्रम भरतपुर में स्थानांतरण कर दिया गया, फिर उसके बाद धीरे-धीरे स्थिती में सुधार हुआ। 23 अप्रैल 2018 को अपना घर आश्रम बिकासर नोखा में स्थानातंरण कर दिया गया। कुछ दिनों बाद स्थिती में और सुधार हुआ।

प्रभु जी हंसराज ने घर जाने की इच्छा जताई तो आश्रम कार्यालय प्रभारी द्वारा पता पूछने पर इन्होंने अपना नाम हंसराज और पिता का ओमप्रकाश व भाई का नाम बजरंग बताया औऱ पता बताया जो गांव सावड़ जिला भिवानी तहसील चरखी दादरी बताया था। इस पर परिजनों से संपर्क किया तो पूरी जानकारी उपलब्ध हुई।

Bikaner News 3 February 2019

एक दिवसीय सेवार्थ कल्याण कैंप आयोजित

अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हारुन खान के निर्देशानुसार अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतू जिला शाखा-बीकानेर द्वारा नाइयों का मोहल्ला, मस्ज़िद के पास, सुभाषपुरा ,बीकानेर में एक दिवसीय सेवार्थ कल्याण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में शिक्षा से वंचित छात्रों को चिन्हित किया गया तथा उन्हें स्कूल में प्रवेश हेतु प्रेरित भी किया गया। इसके अलावा कक्षानुसार छात्रों को कोचिंग क्लास हेतु भी चिन्हित किया गया।

कैम्प के साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे विकलांग, विधवा,परित्यक्ता वृद्धावस्था पेंशन ,मजदूर डायरी, आधार कार्ड, भामाशाह योजना, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र,अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं आदि के ऑनलाइन आवेदन मौके पर ही करवाए गए ।  इसके अलावा मोहल्लेवासियों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संबंधी मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। इस प्रकार कैंप में तकरीबन 210 लोगों को लाभान्वित किया गया।

कैंप में अपनी सेवाएं प्रदान करने वालों में मुख्य रूप से महासंघ के जिला महासचिव-मोहम्मद मुसा, कोषाध्यक्ष-मोहम्मद सदीक, मोहम्मद जफर, अली मोहम्मद, रशीद अहमद, रुस्तम अली, डॉक्टर यूनुस खिलजी, मोहम्मद अब्बास,(PBM) मुमताज खान- सुभाषपुरा ,जमील अहमद मुगल-सुभाषपुरा ,इंजीनियर अब्दुल माजिद,नईमुद्दीन नाई, डॉ.जैनुलआबेदीन, मोहम्मद रफीक जोइया, शहर जिला कॉंग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अमजद खान अब्बासी, रंगरेज समाज के अध्यक्ष महबूब रंगरेज, मोहम्मद इरफान (e-mitra), कुद्दुस अहमद,मकबूल अहमद कंकराला, मदरसा शिक्षक अब्बास समेजा, ,मोहम्मद खालिद,आदि ने अल्पसंख्यकों,गरीबों व पिछड़ों के कल्याण हेतु अपनी सेवाएं प्रदान की।।।

जिला अध्यक्ष अब्दुल वाहिद ने बताया कि अल्पसंख्यक जरूरतमंद छात्रों के लिए जल्द ही निःशुल्क कोचिंग शुरू की जाएगी तथा यह कैंप अन्य मोहल्लों में भी लगाया जाएगा ।
उन्होनें कौम की खिदमत करने वालों का आभार प्रकट किया।