Bikaner Hindi News

बीजीसी यंग स्टार मनाएगा हरयाळी अमावस, कार्ड का किया विमोचन

OmExpress News / बीकानेर / बीजीसी यंग स्टार भैरू कुटिया के पीछे नत्थूसर गेट के बाहर हरियाली अमावस्या को हरियाली महोत्सव का कार्यक्रम एवं श्री सियाणा भेरुजी का भव्य पूजन एवं श्रृंगार छप्पन भोग और महाप्रसादी का आयोजन आयोजन करने का निश्चय कियामंगलवार को बीजीसी यंग स्टार ने 3 अगस्त 2019 को हरियाली महोत्सव मनाने के कार्ड का विमोचन किया Bikaner Hindi News

इस अवसर पर में बीजीसी के सभी समस्त मित्रगण रहे मौजूद यंग स्टार के सदस्यों ने बताया सियाणा पार्क स्थित सियाणा भैरू नाथ बाबा की मंदिर में भेरू नाथ बाबा के श्रवण मास की हरियाली अमावस पर विशेष तेला अभिषेक 56 भोग भैरव पाठ जोकि 51 वेद पाठी ब्राह्मणों द्वारा किया जाएगा

इस अवसर पर शहर के प्रमुख विद्वान पंडित जुगल किशोर ओझा पुजारी बाबा अंतरराष्ट्रीय संत लाल बाबा समाजसेवी राजेश चुरा पूर्व शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जनार्दन कल्ला बीकानेर के केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति में छप्पन भोग एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा !

मंगल को हुवा अमंगल सड़क हादसे मे तीन की मौत

सड़क हादसे मे करीब तीन हादसों में तीन जनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एक बुजुर्ग का हाथ बस के पहिए के नीचे आने से कुचल गया। घटनाएं बज्जू, गजनेर व पूगल क्षेत्र में हुई। बीकानेर के हनुमान हत्था निवासी राजेंद्र कुमार ब्राह्मण (50) व महावीर सिंह (35) मारुति वैन में मोबाइल एसेसरीज बेचने के लिए गांव-गांव जाते थे। सोमवार शाम पांच बजे आरडी 875 के पास उनकी सामने से आ रही बोलेरो कैंपर से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि वैन में सवार दोनों जनों की मौके पर ही मौत हो गई।

garden city bikaner

वहीं आठ बीएलडी फांटे पर प्रीतम सिंह बाजीगर (60) खाजूवाला से आ रही निजी बस से नीचे उतरे। उनका चश्मा बस के नीचे गिर गया। उन्होंने जैसे ही उठाने का प्रयास किया, चालक ने बस को आगे बढ़ा दिया। बुजुर्ग प्रीतम सिंह का हाथ बस के पहिये के नीचे कुचल गया। घायल पूगल सीएचसी में इलाज के बाद बीकानेर रेफर कर दिया। बोलेरो कैम्पर व मारुति वेन में हुई भिड़न्त में सुरजड़ा गांव की पीओपी फैक्ट्री में जोधपुर के भोजासर निवासी गंगाबिशन अपना ट्रक लेकर पहुंचा।

उसने ट्रक में माल लादने के लिए उसे फैक्ट्री के अंदर खड़ा कर दिया। खुद बाहर आ गया। वह सड़क किनारे खड़ा था इसी दौरान तेज गति से आ रहे दूसरे ट्रक के चालक ने उसे कुचल दिया। उसके इलाज के लिए पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। वहां उसने दम तोड़ दिया। इस संबंध में मृतक युवक के भाई नरसीराम ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। Bikaner Hindi News

दुष्कर्म करने का प्रयास मामला दर्ज

जिले में दुष्कर्म के मामलों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। ग्रामीणों क्षेत्रों में आये दिन दुष्कर्म व महिलाओं व लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का मामले भी सामने आ रहे है। सोमवार को जिले के पांचू गांव में एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। जानकारी के अनुसार एक युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि वह अपनी खेत में बनी ढाणी में रहती है। Bikaner Hindi News

सोमवार को शाम को ढाणी में अकेली थी तभी ढाणी में जबरदस्ती तरीके से अनाराम पुत्र भभूताराम व लिच्छीराम पुत्र मूलाराम ने पहले तो गलत नियत से छेड़ाछाड की बाद में दुष्कर्म करने का प्रयास किया। लेकिन किसी तरह से वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर दोनों युवकों के खिलाफ धारा 376/ 511, 354, 34 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच सउनि रामस्वरुप को दी गई है।

कमजोर नेतृत्व से श्रीडूंगरगढ़ का विकास रुका

श्रीडूंगरगढ़ के व्यापारी पिछले बीस वर्षों से बाजार में पानी ठहराव से परेशान है, इसको लेकर कई जनप्रतिनिधियों व नगरपालिका के अधिकारियों से व्यापारी मिल चुके है अवगत करवा चुके है, फिर भी कोई समस्या का समाधान नहीं है। व्यापारियों ने बताया कि यहां की राजनीति इतनी हावी है कि इस समस्या का समाधान होने ही नहीं दे रही है। पिछली सरकार ने इस समस्या के समाधान के लिए टेंडर निकाला था, लेकिन सरकार बदलते ही इस टेंडर को निरस्त कर दिया गया, ऐसे में समस्या जस की तस बनी हुई है।

इसी समस्या से परेशानी आज श्रीडूंगरगढ़ के व्यापारियों ने मुख्य बाजार को सांकेतिक रूप से बंद कर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करवाया है। व्यापारियों का कहना है कि पिछले बीस वर्षों से इस समस्या का सामना करते आ रहे है लेकिन नगरपालिका की उदासीनता के कारण यहां के व्यापारियों को इस समस्यां से निजात नहीं मिल रहा है। व्यापारियों ने बताया कि बारिश के समय हालात ओर ज्यादा खराब हो जाते है, पूरे डूंगरगढ़ का पानी बीच बाजार में इक्कठा हो जाता है, जो कई दिनों तक सूखता नहीं है और दुकानों को भी नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में मजबूरन आज बाजार को बंद करना पड़ा है।

पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले काबू

तीन जुलाई को महिला से लूट की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार सब्जी मंडी के पीछे रहने वाला आरोपी हसन पुत्र अजीत खां को गिरफ्तार किया है, जो कि तीन जुलाई को रघुनाथसर कुआं क्षेत्र की रहने वाली ज्योति पुरोहित के हाथ से पर्स छीनकर भाग गया था। जिस पर परिवादी ज्योति ने 13 जुलाई को सुदर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था।

Sawan Bhadwa Utsav - 2019

सावन – भादवा उत्सव 2019 सूर्यनगरी में

ओम एक्सप्रेस इवेंट मैनेजमेंट ग्रुप की पहल सूर्यनगरी जोधपुर मै 29 अगस्त से 31 अगस्त तक राजस्थान के प्रसिद्ध उत्पादनो की की प्रदर्शनी सावन – भादवा उत्सव 2019 लगाने जा रहा है ! उत्सव के तहत कुछ महिला संगठनों द्वारा बाजार से शुद्ध पापड़, भुजिया, शर्बत, बडिया, खट्टा मिट्ठा, मिठाईया, कपड़े, फैशन डिजाईन आदि के अलवा खाने -पीने की स्टॉल लगाई जाएगी ! इस उत्सव मे सहयोगी एवं स्टॉल लेने के इच्छुक व्यपारी उधोगपति शीघ्र सम्पर्क करे ! Bikaner Hindi News

सावन -भादवा उत्सव 2019 का उद्देश्य यह की महिलाओ व युतियों द्वारा गृह उद्योग से बनाई जाने वाले उत्पाक का डेमो कर उनका मनोबल बढ़ाना है !हमारी टीम और सहयोगियों का प्रयास रहेगा हम उपभोक्ताओं बेहतरीन प्रोडक्ट उपलब्ध करा सके जिसमे मिलावट न हो और शुद्ध आइटम उपभोक्ता को मिले !बतादे उत्सव के समय जोधपुर मे गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल आदि क्षेत्रो से बाबा रामदेव जी के भक्तो का जमावड़ा रहता है !स्टॉल सिमित है और आवेदन करने वालों का अंतिम निर्णय हमारी इवेंट मैनेजमेंट कमेटी करेगी ! सम्पर्क करे पत्रकार ओम दैया- 9460130769, प्रकाश जोशी – 9414130119 राजाराम स्वर्णकार +91 93147 54724

निजीकरण का करेंगे विरोध, संयुक्त संघर्ष समिति बैठक आयोजित

इंदिरा गांधी नहर परियोजना संयुक्त संघर्ष समिति की एक विशेष बैठक मुख्य अभियंताकार्यालय स्थित संगठन कार्यालय में दोपहर साढ़े बारह बजे आयोजित की गई। लम्बे समय के बाद संगठन की इस बैठक में परियोजना के समस्त कर्मचारी भारी तादाद में उपस्थित हुए। बैठक का संचालन करते हुए संघर्ष समिति के संयोजक व एकीकृत महासंघ के जिलाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने बैठक की अध्यक्षता हेतु इंटक के प्रदेशाध्यक्ष लेखराज सहारण का नाम लिया, जिसका समर्थन समस्त नहर कर्मियों ने किया। Bikaner Hindi News

पुरोहित ने कहा कि वर्तमान में नहर प्रशासन से संघर्ष करने के लिए कोई मुद्दा नहीं है विभाग मेें अनेकानेक पद चाहे वह अभियंता हो, मंत्रालयिक संवर्ग के हो चाहे वह कार्य प्रभारी वर्ग का हो, रिक्त चल रहे है। एक-एक कर्मचारी के पास अपने पद के अतिरिक्त अन्य पदों का कार्यभार है। फिर भी नहर प्रशासन को विभाग में कार्मिक अतिरिक्त महसूस कर रहे है। मंत्रालयिक संवर्ग की पदोन्नति केसंबंध में संवर्ग के कर्मचारियों को वर्तमान परिपेक्ष्य में क्या निर्णय लिया जावें, इस पर भी गहन चिंतन की आवश्यकता है।

कंवरसेन लिफ्ट नहर को भी निजी हाथों में दिये जाने की निंदा की और कहा कि धीरे-धीरे नहर की अन्य वितरिकाओं को भी निजी हाथों में दिये जाने की सरकार की मंशा की ओर ध्यान आकर्षित किया। बैठक को संबोधित करते हुए राजस्थान कौसिल ऑफ डिप्लोमा इंजिनियर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष अरूण बैद ने बैठक की उपस्थिति की सराहना करते हुए नव नियुक्त कर्मचारियों को संगठन की उपादेयता के संबंध में अवगत कराया। वहीं इंगानप संयुक्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कमल अनुरागी ने नहर विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने अधिन कार्यरत कर्मचारियों से आर.टी.आई. लगवाने की भत्र्सना की।

राज.कौ.ऑफ डिप्लोमा इंजिनियर्स के ओम बिश्नोई ने संगठन की सराहना करते हुए नहर कर्मियों को बताया कि इस संगठन द्वारा नहर विभाग में बड़े-बड़े अंदोलन किये जो विभाग के लिए मील का पत्थर है। इस संगठन द्वारा केवल मात्र कार्मिकों के हित में नहीं, अपितु विभाग हित एवं जनहित में भी उल्लेखनीय कार्य किये। संगठन के वरिष्ठ कर्मचारी नेता अंजूम अली ने नहर विभाग द्वारा मंत्रालयिक संवर्ग की पदोन्नति रोके जाने का भी विरोध दर्ज करवाया।

अधेड़ के साथ मारपीट मामला दर्ज

सेरूणा पुलिस थाना क्षेत्र में एक अधेड़ के साथ मारपीट करने और बाइक ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीडि़त ने 22 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल जगदीश को सौंपी गई है। Bikaner Hindi News

बताया जा रहा है कि दुलाराम पुत्र कुंभाराम जाट ने दर्ज कराये मामले में बताया कि उक्त मुल्जिमानो ने मेरे खेत में घुसकर मारपीट की व बाड़े की पट्टिया व एक बाइक चुाकर ले गए। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी श्रवणसिंह, रतनसिंह, सादुलसिंह, इन्द्रसिंह, डूंगरसिंह, रेवन्तराम, रामेश्वर, सहीराम, रामनिवास, मोहनराम, हेतराम, मुखराम, दिलीप, नोरतसिंह पुत्र रामसिंह, ओमराम पुत्र रेवन्तराम, भीवंसिंह , लालसिंह, मालसिंह, सांवतसिंह, मोटाराम, कालूराम, रामूराम आदि के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

बताया जा रहा है कि श्रीडूंगरगढ़ के मानकरासर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। एक पक्ष के लोग कैम्पर में सवार होकर आए फिर दूसरे पक्ष पर अंधाधुंध तरीके से हमला कर दिया।