उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने अपने आवास पर की गई जनसुनवाई

बीकानेर / उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह ने भाटी रविवार को सुबह अपने आवास पर जनसुनवाई की। जिसमें विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याओं आदि को लेकर आम जन ने अपनी परिवेदना भाटी के समक्ष प्रस्तुत की । उन्होंने आमजन की समस्याओं को गौर से सुना तथा अपने निजी अनुभाग को प्रत्येक परिवेदना पर आवश्यक कार्यवाही हेतु आदेशित किया। अनेक स्थानीय समस्याओं के लिये सम्बंधित अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर त्वरित निवारण के निर्देश दिये।

जन सुनवाई के दौरान बीकानेर शहर के साथ-साथ श्री भाटी के विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत के ग्रामों से पंहुचे आम जन की भारी भीड़ रही। ग्रामीणजनांे की परिवेदना को भाटी ने बड़े अपनेपन और आत्मीयता के साथ ठेठ मारवाड़ी भाषा में धैर्य और सहजता के साथ सुना तथा उनके पूर्ण समाधान का विश्वास भी दिलाया।

जन सुनवाई में मुख्य मुद्दे बिजली, पानी, शिक्षा, पंचायत पुनगर्ठन, उपनिवेशन स्थानांतरण आदि रहे। ग्राम सुरधना से पधारे अनेकों लोगांे ने पंचायत पुनर्गठन में अपने ग्राम को पृथक ग्राम पंचायत के रूप से स्वीकृत करवाने की मंाग की। शिवराज सिंह शेखावत ने 11 वर्ष पूर्व रोडवेज से दुर्घटना का मुआवजा न मिलने की परिवेदना प्रस्तुत की, पूर्व सैनिक प्रभु सिंह ने संविदा नियुक्ति की मांग की, बरसलपुर से आये भंवर, नरेश, पूनमचंद आदि ने ग्राम में शिक्षक नियुक्ति का मांग पत्र प्रस्तुत किया।

जिला परिषद् के निर्वाचन क्षेत्र 5 के उपचुनाव में 39.35 प्रतिशत मतदान

जिला परिषद् के निर्वाचन क्षेत्र 5 के उप चुनाव में रविवार को 3 हजार 534 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 34 हजार 393 मतदाता है । मतदान का प्रतिशत 39.35 रहा ।

जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि इस उप चुनाव में कांग्रेस से हर कंवर और भाजपा से शिव प्यारी उर्फ श्योप्यारी उम्मीदवार है । उपचुनाव की मतगणना 2 जुलाई को पालीटेक्निक काॅलेज सुबह 8 बजे से शुरू होगी ।

पीटीईटी-2019 में महाविद्यालय चयन की तिथियों में परिवर्तन

चार वर्षीय बीए बीएडबीएसी बीएड परीक्षा में काऊंसलिंग हेतु अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन प्रगति पर है। एक जुलाई 2019 से पीटीईटी दो वर्षीय पाठ्यक्रम हेतु अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होगा।

HFL Group

पीटीईटी-2019 समन्वयक डॉ एन के व्यास ने बताया कि 4 वर्षीय बीए, बीएडबीएसी बीएड अभ्यर्थियों हेतु महाविद्यालय चयन की प्रक्रिया 01जुलाई को प्रारम्भ होनी थी, जिसे बदल कर 06 जुलाई कर दिया गया है। तदनुसार अन्य तिथियों में भी आशिंक परिवर्तन किया जाएगा जिसकी सूचना पीटीईटी-2019 की अधिकृत वेबसाईट पर प्राप्त की जा सकती है। शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों का रजिस्ट्रेशन जारी है। अतः सभी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों से प्रत्याशा है कि वे यथाशीघ्र अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें ताकी अभ्यर्थियों हेतु महाविद्यालयों के चयन की प्रक्रिया प्रारम्भ की

प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम को सामूहिक रूप से सुना

भारतीय जनता पार्टी शहर जिला उपाध्यक्ष व मन की बात कार्यक्रम के प्रभारी भूपेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के “मन की बात” कार्यक्रम आज सुबह 11 से 11:30 तक सुनने का कार्यक्रम रखा गया है,कार्यक्रम के संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने बताया दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद ये पहला कार्यक्रम था,जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपने मन की बात आमजन से साझा करते हुए काफी महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी।

Plot Jaipur Road

आज के कार्यक्रम में भाजपा जिला प्रवक्ता मनीष सोनी,कार्यालय प्रभारी सुशील शर्मा,एस.टी. मोर्चा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश मीणा, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवरत्न सिसोदिया,गौरव चौधरी,पार्षद,जमनलाल गजरा,नरसिंह सेवग,मनीष पंवार उपस्थित रहे।