Bikaner News 30 March 2019

गणगौर उत्सव-2019 सांस्कृतिक झलकियों व सम्मान समारोह के साथ हुआ सम्पन्न

श्री बीकानेर माहेश्वरी महिला समिति का गणगौर उत्सव-2019 रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ स्थानीय नृसिंह भवन में बड़े उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। माहेश्वरी समाज के संवाददाता पवन राठी ने बताया कि आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सींथल स्थित मोहता लर्निंग इंस्टीट्यूट के संचालक बाबूलाल मोहता के आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। Bikaner Hindi News

महिला समिति संरक्षिका श्रीमती किरण झंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का आगाज स्थानीय जस्सूसर गेट स्थित माहेश्वरी सदन से गाजे-बाजे गणगौर सवारी के रूप में प्रारम्भ होकर स्थानीय नृसिंह पहुंची। सचिव कंचन राठी ने बताया कि गणगौर यात्रा का प्रमुख आकर्षण जहां एक ओर सभी महिलाओं ने एक जैसी साड़ियां पहन रखी थी वहीं शामिल पुरुषों ने भी अपने परिवेश में सक्रिय भूमिका निभाई। गणगौर यात्रा का प्रमुख आकर्षण जहां बाल रूप में ईसर-गणगौर का पात्र माधव झंवर-भावना बिहाणी ने निभाया वहीं युवा पात्र के रूप में माला लखोटिया व राधा लोहिया ने अपनी अनुठी एवं प्रशंसनीय भूमिका निभाई।

समिति की श्रीया राठी व सरला लोहिया के अनुसार गणगौर यात्रा का जगह-जगह पर अनेक माहेश्वरी सामाजिक संस्थाओं द्वारा शीतल पेय पदार्थ पिलाकर अगवानी के साथ खातिरदारी की गई। यात्रा में महिलाएं बैण्ड-बाजे के साथ गणगौर गीत पर डाण्डिया नृत्य कर रही थी।

समिति की मंजू दम्माणी ने बताया कि यात्रा के नृसिंह भवन पहुंचने पर वहां उपस्थित माहेश्वरी महिलाओं ने पुष्प वर्षा के साथ गणगौर यात्रा की अगवानी की। यात्रा के भवन पहुंचने पर समिति की सदस्याओं द्वारा मां गवरजा की खोल भरने की रस्म निभाई गई।

cambridge1

समिति सचिव कंचन राठी के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से पूर्व मुख्य अतिथि बाबूलाल मोहता का समिति सदस्याओं की ओर से शाॅल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। समिति अध्यक्षा श्रीमती अंजली झंवर ने अपने स्वागत उद्बोधन में आये हुए मुख्य अतिथि, आगन्तुकों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में समिति की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। Bikaner Hindi News

सांस्कृतिक मंत्री श्रीमती अंजू लोहिया व विभा बिहाणी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि माहेश्वरी समाज की ख्याति प्राप्त कोरियोग्राफर सुश्री रूचिका बागड़ी के निर्देशन में रंगा-रंग सांस्कृतिक झलकियां प्रस्तुत की जिसमें बच्चों ने समिति महिलाओं ने व अन्य लोगों ने अपनी शानदार प्रस्तुति के साथ वहां उपस्थित लोगों की वाह-वाही प्राप्त की। इस अवसर पर संस्कार चैनल की गायिका श्रीमती विजय लक्ष्मी डागा ने गणगौर के गीत प्रस्तुत किये। सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन मुम्बई से पहुंची श्रीमती रेणू बिहाणी ने किया।

समिति की प्रमुख सलाहकार मंत्री एवं पूर्व अध्यक्षा रेखा लोहिया ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर सम्पूर्ण कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने वाले माहेश्वरी कार्यकत्र्ताओं को विशेष सम्मान देकर सम्मानित किया गया, जिसमें मुख्य रूप से सुश्री रूचिका बागड़ी (कोरियोग्राफर), सुश्री स्वीटी झंवर (राष्ट्रपति स्काॅलरशिप प्राप्त अवार्ड), श्रीमती रेणु बिहाणी (मंच संचालन) व पवन राठी (संवाददाता माहेश्वरी समाज) को स्मृति चिन्ह के रूप में समिति के द्वारा मोमेन्टो भेंट किये गये, यह सम्मान नारायण बिहाणी, नारायण डागा व नारायण दम्माणी के कर-कमलों द्वारा किये गये।

समिति की सक्रिय सदस्या निशा झवंर व चन्द्रकला कोठारी ने बताया कि इस अवसर पर जहां एक ओर हस्त निर्मित घरेलु वस्तुओं की स्टाॅल्स लगाई गई वहीं आगन्तुकों के लिये खाने-पीने की वस्तुओं की स्टाॅल्स भी उपलब्ध थी। रेणू झंवर व सुधा चाण्डक के अनुसार बच्चों के लिए गेम-जोन खेल की व्यवस्था थी। Bikaner Hindi News

समिति की अध्यक्षा अंजली झंवर के अनुसार गणगौर उत्सव-2019 के सम्पूर्ण कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज की प्रमुख संस्थाओं की प्रतिनिधियों के अलावा मुख्य रूप से नारायण दम्माणी, अशोक बागड़ी, नारायण डागा, याज्ञवल्क्य दम्माणी, किसन दम्माणी, नारायण बिहाणी, गोपीकिसन पेड़िवाल, श्रीरतन मोहता, भवानी राठी, सुशील थिरानी, किसन लोहिया, राकेश झाझू, मनोज राठी, श्याम सुन्दर चाण्डक, सुरेश दम्माणी, पिन्टू राठी, किसन चाण्डक, जुगल राठी, मनमोहन लोहिया, गोपाल कृष्ण मोहता, किसनलाल सोमाणी, सौरभ चाण्डक आदि अनेक गणमान्य माहेश्वरी बन्धु उपस्थित थे।

समिति की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती रेखा लोहिया के अनुसार सम्पूर्ण व्यवस्था में समिति की सभी महिला सदस्याओं ने सक्रिय योगदान प्रदान किया व कार्यक्रम के अन्त में समिति संरक्षिका किरण झंवर ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Bikaner News 30 March 2019

हर्षोल्लास के साथ मनाए गणगौर उत्सव एवं राजस्थान दिवस

बीकानेर । रानी बाजार इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित सनराईज अकादमी माध्यमिक विद्यालय में मनाए गए राजस्थान दिवस और गणगौर उत्सव का समापन विभिन्न गतिविधियों एवं पुरस्कार वितरण के साथ समारोह पूर्वक हुआ।

शाला प्रधानाध्यापिका इंद्रा बालेचा ने बताया कि गणगौर उत्सव के तहत महारी प्यारी गणगौर प्रतियोगिता में भावना, किरण,गायत्री की गणगौर सजावट के आधार पर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही। इस अवसर पर विभिन्न वेशभूषा प्रतियोगिता में 60 बच्चो ने प्रतिभागिता की। जैनिका, दिक्षांत, कुलदीप, मिताली, फिजा, प्रभाकर, पुष्पेंद्र, जतिन कक्षावार प्रथम रहे। देवांश, आलिया, तेजस्विनी, निहारिका, आरती, रिजवान, फरियाद तन्वी द्वितीय स्थान पर रहे। कक्षा एलकेजी से चौथी तक के शैक्षिक पुरस्कार भी इस अवसर पर दिए गए।

आर्ट ऑफ लिविंग की प्रशिक्षिका शीला चौधरी ने विद्यार्थियों को योग व ध्यान से एकाग्रचित्ता का विकास करने एवम् स्वस्थ रहने की जानकारी दी। कार्यक्रम में पर्वतारोही सुषमा बिस्सा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा अध्यक्षता नाट्य लेखिका संगीता शर्मा ने की। समाजसेवी परताराम चौधरी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर विद्यार्थियों ने राजस्थानी गीतो व नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां भी दी। श्री रमेश जी बालेचा ने सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

मतदान प्रक्रिया के लिए स्वयं को पूर्ण तैयार करें मतदान कार्मिक : जिला निर्वाचन अधिकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम ने लोकसभा चुनाव के लिए पाॅलीटेक्निक काॅलेज में चल रहे मतदान कार्मिक के प्रशिक्षण कार्यक्रम का रविवार को निरीक्षण किया और अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

कुमार पाल गौतम ने इस दौरान मास्टर ट्रेनर से प्रशिक्षण संबंधित विभिन्न तकनीकी पहलुओं की जानकारी ली और कार्मिकों से कहा कि वे मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी लेकर कर्तव्य निर्वहन के लिए स्वयं को तैयार करें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया के लिए आप सभी सजग रहते हुए निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करेंगे।

arham-english-academy

उन्होंने कहा कि मतदान दलों की चुनाव प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका है और मौके पर आने वाली समस्याओं का निस्तारण विवेक से करना होता है। यह तभी संभव होगा जब आप सभी को चुनाव आयोग के नियमों एवं निर्देशों के साथ ही इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन व वीवीपैट की कार्य प्रणाली की पूर्ण जानकारी हों। उन्होंने कहा कि मतदान दल एवं चुनाव से जुडे़ अधिकारी व कर्मचारी आयोग के प्रति जवाबदेह है,इसलिए आवश्यक है कि वे ऐसा कोई कार्य नहीं करें जिससे उनकी निष्पक्षता पर संदेह हों।

जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी ए के पिल्लई तथा मास्टर ट्रेनर वाई वी माथुर ने ईवीएम और वीवीपैट की कार्यप्रणाली की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों के पास भीड़ जमा नहीं होने देने और केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में किसी प्रत्याशी का बूथ नहीं होना सुनिश्चित किया जाए। मतदान दल अधिकारी उन्हें दी जाने वाली चैक लिस्ट से मशीन की प्रक्रिया और कार्यों को अच्छी तरह जांच लें ताकि मतदान दिवस के अवसर पर किसी प्रकार की समस्या नहीं हो। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों द्वारा व्यक्त की गई शंकाओं का समाधान भी किया।

वीवीपैट के माध्यम से होगी मतदाताओं को संतुष्टि

इस दौरान वीवीपैट की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की संतुष्टि के लिए वीवीपैट की व्यवस्था की गई है। इसके तहत मतदाता के ईवीएम पर अपनी पंसद के प्रत्याशी के सामने का बटन दबाने के साथ ही लाल लाईट जलने के दौरान पास ही रखी वीवीपैट मशीन से एक पर्ची बाहर बाहर आएगी। इस पर्ची पर मतदाता के पंसद के प्रत्याशी का नाम, क्रम संख्या व चुनाव चिन्ह दर्ज होगा। यह पर्ची सात सैकेण्ड तक सामने रहेगी।

यह इस बात का सबूत रहेगा कि मतदाता का वोट उसके पंसद के प्रत्याशी को ही गया है। वोटिंग प्रारम्भ होने से पहले माॅक पोल के दौरान अभिकर्ताओं तथा आमजन के समक्ष इस प्रक्रिया को दिखाया जाए ताकि वे इससे संतुष्ट हो सके।

मास्टर ट्रेनर माथुर,एस.एल.राठी,गौरव बिस्सा,अमित बंसल ने विभिन्न कक्षों में स्लाइड, पावर प्वाइट प्रजेंटेशन, ईवीएम व वीवीपैट का प्रदर्शन कर मतदान दलों को विस्तार से जानकारी दी। कार्मिकों को बैच बनाकर वीवीपैट व ईवीएम का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि कार्मिक यह सुनिश्चित करें कि मशीन उन्हीं के मतदान केन्द्र से सम्बंधित हो तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि मतदान यूनिट पर क्रमशः से प्रत्याशियों के बटन नीले रंग के हैं तथा अभ्यर्थियों के बाद नोटा का बटन होगा तथा शेष बटन सफेद रंग के हैं।

मतदान केन्द्र पर मतदान दिवस पर मतदान प्रारम्भ होने से एक घंटे पूर्व पीठासीन अधिकारी प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं के समक्ष मशीन की तैयारी प्रारम्भ करेंगे तथा कंट्रोल यूनिट का स्विच आॅन करने पर उसके स्क्रीन पर एनपी 1 प्रदर्शित होगा, जिसके कुछ क्षण पश्चात स्क्रीन पर प्रत्याशियों की संख्या प्रदर्शित होगी, जिसका तात्पर्य होगा कि चुनाव में कितने प्रत्याशी मैदान में हैं, तत्पश्चात पीठासीन अधिकारी टोटल का बटन दबाएं जिससे स्क्रीन पर 0000 प्रदर्शित होगा जिसका अर्थ होगा कि मशीन पर पहले से कोई मत अंकित नहीं है। Bikaner Hindi News

भोजन की गुणवता को परखा-मतदान कार्मिक को दोहपर के भोजन की व्यवस्था पाॅलीटेक्निक काॅलेज परिसर में अलग से की गई । कार्मिकों को भोजन आसानी से सुलभ हो सके इसके लिए टैन्ट लगाए गए है। जब जिला निर्वाचन अधिकारी कार्मिकों के प्रशिक्षण का निरीक्षण कर लौट रहे थे,तब उनकी नज़र टैन्ट में दोपहर का भोजन करते कार्मिकों पर पड़ी।

इसे देख वे भी भोजन कर रहे कार्मिकों के बीच पहुंच गए और अपने लिए भी भोजन की प्लैट लगाकर,भोजन की गुणवता को परखा। जिला निर्वाचन अधिकारी को अपने साथ भोजन करते देख,कार्मिकांे ने उनसे कहा कि इस बार भोजन व्यवस्था बहुत अच्छी तरह से की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए.एच.गौरी,अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा ने भी उनके साथ दोपहर का भोजन किया।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर अनुराग हर्ष का पैपा करेगा अभिनंदन

आर ई एस ट्रूली कॉन्वेंट स्कूल के निदेशक अनुराग हर्ष के बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर प्राईवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स प्रोसपैरिटी एलायंस (पैपा) द्वारा उनका अभिनंदन किया जाएगा।

पैपा के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि समूचे राजस्थान की निजी स्कूलों के लिए यह अत्यंत ही गौरव की बात है कि एक संस्था संचालक प्रेस क्लब के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।

खैरीवाल ने बताया कि निर्वाचन के बाद श्री अनुराग हर्ष के साथ साथ महासचिव श्री मनीष पारीक एवं कोषाध्यक्ष श्री उमाशंकर आचार्य को सर्वप्रथम उन्होंने ही गंगा थियेटर में माल्यार्पण कर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही पैपा द्वारा एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें श्री हर्ष का अभिनंदन किया जाएगा।

Bikaner News 30 March 2019

दंत रोग जांच शिविर में लिया मतदान का ई-संकल्प

रंगीला फाउण्डेशन तथा गायत्री मेडिकल एंड जनरल स्टोर के संयुक्त तत्वावधान् में रविवार को श्रीरामसर रोड स्थित पंवार सदन में निःशुल्क दंत रोग जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में दंत रोग चिकित्सक डाॅ. राजकुमार कल्ला ने सेवाएं दी। उन्होंने दांतों को स्वस्थ रखने के तरीके बताए। शिविर का उद्घाटन जनसंपर्क अधिकारी हरिशंकर आचार्य ने किया।

उन्होंने निरोगी काया को पहला सुख बताया तथा कहा कि ऐसे शिविर समय-समय पर होने चाहिए। उन्होंने 6 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान की अपील की तथा इसके लिए शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता, स्वयं मतदान करें तथा दूसरों को भी प्रेरित करें। उन्होंने स्वीप के तहत जिला एवं विधानसभा स्तर पर चल रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया।

इस अवसर पर मतदान ई-संकल्प अभियान के तहत ‘डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट डीइओबीकानेर डाॅट इन’ पोर्टल के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र बनाए गए तथा अतिथियों एवं रोगियों को यह प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। शिविर संयोजक विक्रम पुरोहित ने बताया कि शिविर के दौरान 52 मरीजों की जांच की गई। इस अवसर पर सोहनलाल पुरोहित, दीपक व्यास, सुमित पुरोहित, अविनाश व्यास, रविप्रकाश व्यास तथा दीपक पुरोहित मौजूद रहे।

असामाजिक तत्वों पर रखे निगरानी : गौरी

अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी ने रविवार को थाना नया शहर का वार्षिक प्रशासनिक निरीक्षण की और थानाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गौरी ने थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद को लोकसभा चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए उन पर निगरानी रखने पर जोर दिया और कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बिगड़े नहीं इसके पुख्ता बंदोबस्त होने चाहिए।

उन्होंने थाना भवन ,मालखाना और थाना में दर्ज आपराधिक रिकार्ड का निरीक्षण किया और इसे अपडेट करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभिन्न न्यायालयों से जारी सम्मन/नोटिस की समीक्षा की और निर्देश दिए कि पेण्डिग नोटिसों की तामील शीघ्र करवाएं।

कोई भी काम पूर्ण नहीं होता, इसलिए निरंतर सीखते रहें : डॉ. विभा बंसल

” कोई भी काम पूर्ण नहीं होता उसमें सुधार की गुजांइश हर समय बनीं रहती हैं – इसलिए निंरतर सीखते रहें ÓÓ ये उद्बोधन जन शिक्षण संस्थान की अध्यक्ष डॉ. विभा बंसल ने जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा 31 मार्च, 2019 को संस्थान सभागार में आयोजित जिला संदर्भ व्यक्ति क्षमता संवर्द्धन प्रशिक्षण के अध्यक्षीय उद्बोधन में उपस्थित संभागियों के समक्ष व्यक्त किए। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर ”हे शारदे! माँ… ÓÓ वंदना गीत का सामूहिक गायन भी किया गया।

shyam_jewellersइसी क्रम में डॉ.विभा बंसल ने कहा हमें अपनी आर्थिक उन्नति के साथ हमारे जीवन मूल्यों को कभी भी भुलाना नहीं चाहिए। अर्थ तो संसाधन है और जीवन मूल्य हमारी संस्कृति है।

इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान के उपाध्यक्ष श्री अविनाश भार्गव ने कहा कि प्रशिक्षण कोई भी हो उसका उद्देश्य हमारी अंतर्निहित शक्तियों व क्षमताओं को उजागर करना होता है।

इसलिए अपनी क्षमताओं को पहचान कर आगे बढ़ें। कार्यक्रम में आगंतुकों का स्वागत करते हुए जन शिक्षण संस्थान,बीकानेर के निदेशक श्री रामलाल सोनी ने कहा कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 2019-20 की कार्य योजना के लिए दिए गए आवश्यक निर्देंशों के तहत संदर्भ व्यक्तियों को आधुनिक संचार तकनीक को सीखते हुए प्रशिक्षण केन्द्रों के साक्ष्य आधारित एवं गुणवतापूर्ण संचालन के लिए तैयार होने की बात कही।

साथ ही प्रशिक्षण केन्द्र के साथ अपने सामाजिक कर्तव्यों का निर्वाह करने की भी बात कही।

संस्थान के कार्यालय प्रबंधक ओमप्रकाश सुथार, सहायक कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय, लेखाकार लक्ष्मीनारायण चूरा, फील्ड कॉर्डीनेटर तलत रियाज, कम्प्यूटर ऑपरेटर उमाशंकर आचार्य, श्रीमोहन आचार्य, राजकुमार शर्मा, विष्णुदत्त आदि ने प्रशिक्षण के विभिन्न सत्रों – सर्वें कार्य , आदर्श केन्द्र संकल्पना, प्रशिक्षण दस्तावेजों का संधारण, जीवन संवर्द्धन शिक्षा, कार्य के प्रति सजगता, कच्चा माल एवं उपकरणों का सही उपयोग, प्लेसमेंट कार्य, संप्रेषण कौशल आदि का प्रभावी संचालन किया। इस प्रशिक्षण में जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संचालित किए जाने वाले प्रशिक्षण केन्द्रों के संदर्भ व्यक्तियों-अनुदेशकों की सहभागिता रही।