सामुदायिक प्रयासों से बदलेगा स्वास्थ्य परिदृश्य

OmExpress News / Bikaner / स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढीकरण में समुदाय की सक्रिय सहभागिता जरूरी है। इसी तथ्य को केंद्र में रखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन की आवश्यकता के अनुरूप ढ़ालने और सामुदायिक निगरानी तंत्र विकसित करने के उद्देश्य से “कम्युनिटी एक्शन फॉर हेल्थ” विषय पर खण्ड कार्यक्रम प्रबंधकों, खण्ड हेल्थ सुपरवाइजरों व पीएचसी हेल्थ सुपरवाइजरों का 2 दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण स्वास्थ्य भवन सभागार में शुरू हुआ। Bikaner News

प्रशिक्षण में ए.जी.सी. नई दिल्ली के प्रशिक्षक दमन आहूजा द्वारा “कम्युनिटी एक्शन फॉर हेल्थ” के 6 चरणों की व्यवहारिक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि कम्युनिटी एक्शन के लिए जरूरी है कि आम जन को सभी सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी हो और वे उनकी मांग करें। इन्ही के आधार पर ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समितियों को मजबूत बनाकर सामुदायिक निगरानी तंत्र स्थापित किया जा सकता है। Bikaner News   उन्होंने जन संवाद आयोजन की प्रक्रिया पर भी प्रकाश डाला। डीपीएम सुशील कुमार व डीएसी रेणु बिस्सा द्वारा कम्युनिटी एक्शन फॉर हेल्थ के विभिन्न प्रपत्रों व सर्वे पर व्यवहारिक अभ्यास करवाया गया। प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रशिक्षणार्थियों को ग्राम जामसर का शैक्षणिक भ्रमण करवाकर सेवाओं को समुदाय के नजरिए से जानने का प्रयास किया जाएगा। “कम्युनिटी एक्शन फॉर हेल्थ” मॉडल राज्य के चयनित जिलों के चयनित खण्डों में लागू किया जा रहा है जिसमे बीकानेर शामिल है।

एसकेआरएयू : प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रारम्भ – Bikaner News

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में कृषि व विज्ञान विषय की प्रथम सेमेस्टर 2018-19 की परीक्षाएं बुधवार को प्रारम्भ हुईं। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. ए. के. शर्मा ने बताया कि इन परीक्षाओं में प्रथम वर्ष में 1 हजार 318, द्वितीय वर्ष में 940, तृतीय वर्ष में 862 तथा अंतिम वर्ष में 930 सहित कुल 4 हजार 50 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। यह परीक्षाएं दो जनवरी तक चलेंगी। इन परीक्षाओं का आयोजन विश्वविद्यालय के 13 सम्बद्धता प्राप्त तथा दो संगठन महाविद्यालयों में हो रहा है।

किसान, वैज्ञानिक-विद्यार्थी सम्मेलन गुरुवार को – Bikaner News

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के वित्तीय सहयोग से स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के तहत एक दिवसीय किसान, वैज्ञानिक एवं विद्यार्थी सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को कृषि महाविद्यालय में आयोजित होगा। Bikaner News

अधिष्ठाता और परियोजना प्रमुख डाॅ. आई.पी. सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में अखिल भारतीय जैविक प्रमुख रतनलाल डागा मुख्य अतिथि होंगे। वरिष्ठ कृषि पत्रकार डाॅ. महेन्द्र मधुप विशिष्ट अतिथि होंगे। अध्यक्षता कुलपति प्रो. बी. आर. छीपा करेंगे। कार्यक्रम में राज्य के 15 प्रगतिशील किसानों से कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की उपस्थिति में विद्यार्थियों से संवाद किया जाएगा।

अपना घर आश्रम में 100 नग स्वेटर की गई दान

अपना घर आश्रम के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया ने बताया की शर्दी के मोसम को देखते हुवे आम जनता द्वारा अपना घर आश्रम रानी बाजार में आवास कर रहे आवासियो के लिए गर्म कपड़ो का दान देने वाले दानदाताओ का आवागमन जारी हो गया है, इसी के साथ आज श्री देव किशन जी महेश्वरी द्वारा अपना घर आश्रम रानी बाजार बीकानेर में 100 नग स्वेटर दान की गई जिससे इस शर्दी के मोसम में बचाव हो सके | Bikaner News

इस खास मौके पर अपना घर आश्रम के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया,अशोक मुन्धडा,नरेश मितल,रमेश राठी,झंवर लाल सुथार,मोनू गहलोत,मेघराज भोजक, किशन सिंह सेवादार आदि मौजूद रहे |