व्यय पर्यवेक्षक पहुंचे बीकानेर, करेंगे विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा

विधानसभा चुनाव 2018 के मद्देनजर जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक सोमवार को बीकानेर पहुंचे। भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी प्रदीप शौरी आर्य तथा अख्.तर रशीद ने लेखा व्यय की निगरानी के लिए नियुक्त अधिकारियों व कार्मिकों के साथ सर्किट हाउस में बैठक की तथा उन्हें दिए गए प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली। व्यय पर्यवेक्षक प्रदीप शौरी आर्य ने कहा कि नियुक्त कार्मिक निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव व्यय सम्बंधी नियमों का गंभीरता से अध्ययन करें तथा सम्पादित किए गए कार्य की रोजाना रिपोर्ट भेंजे। Bikaner News

चुनावों के मद्देनजर अधिकारी निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए रिपोर्ट भेंजे तथा शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों द्वारा किया जा रहा व्यय पारदर्शी रूप से सामने आए इसके लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने शेडो रजिस्टर की जानकारी ली। व्यय पर्यवेक्षक ने कहा कि इस रजिस्टर में दर्ज होने वाले व्यय आदि के बारे में प्रभावी सबूत भी साथ रखें जाएं। एमसीसी प्रभारी नरेन्द्र राजपुरोहित ने बताया कि सी विजिल ऐप के द्वारा भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की निगरानी की जा रही है।

उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अल्पाहार, भोजन,टेंट सहित आमसभा, जुलुस आदि में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न सामानों की निर्धारित दरों की जानकारी दी। दोनों व्यय पर्यवेक्षक 14 नवम्बर तक जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इस दौरान कोई भी व्यक्ति उनसे सर्किट हाउस में व्यक्तिशः या दूरभाष पर सम्पर्क कर सकता है। Bikaner News

प्रदीप शौरी आर्य के मोबाइल नम्बर 9969298417 तथा अख्तर रशीद के मोबाइल नम्बर 9920253539 है। खाजूवाला, बीकानेर पूर्व, कोलायत तथा बीकानेर पश्चिम के लिए भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी प्रदीप शौरी आर्य को तथा जिले की लूणकरणसर, श्रीडूंगरगढ़ तथा नोखा विधानसभा क्षेत्रा के लिए भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी अख़्तर रशीद को व्यय पर्यवेक्षक लगाया गया है।

एसएमएस के जरिए आचार संहिता उल्लंघन रोकने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन, निर्वाचन सम्बंधी अपराध, आपसी वैमनस्यता फैलाने वाले तथा आयोग के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वाले आपत्तिजनक एसएमएम के सम्बंध में कार्यवाही करने के लिए उप महानिरीक्षक पुलिस स्टेट क्राइम ब्रांच ब्यूरो राजस्थान, शरत कविराज को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। निर्वाचन विभाग राजस्थान की ओर से जारी आदेशानुसार आपत्तिजनक एसएमएस की सूचना एससीआरबी के हेल्प डेस्क दूरभाष नम्बर 8764873136 पर दी जा सकती है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने एमसीएमसी प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया – Bikaner News

आगामी विधानसभा चुनाव के मददेनजर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ एन के गुप्ता ने सोमवार को सूचना और जनसम्पर्क कार्यालय में बनाए गए एमसीएमसी प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला स्तरीय मीडिया अनुप्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनावों में आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए सभी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पेड न्यूज की नियमित मॉनिटरिंग का कार्य किया जा रहा है। Bikaner News

उन्होंने बताया कि फेसबुक, व्हाट्सऐप सहित सोशल मीडिया पर पेड न्यूज तथा चुनाव प्रचार विज्ञापनों की निगरानी के लिए भी मॉनिटरिंग की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इन प्रकोष्ठों का गठन किया गया है। चुनाव प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान किए जा रहे खर्चे पर पैनी नजर बनाए रखने तथा आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करवाने में इन प्रकोष्ठों का विशेष योगदान रहेगा। निष्पक्ष तथा पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने के लिए मीडिया प्रकोष्ठ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर लगातार नजर बनाए हुए है।

एमसीएमसी प्रकोष्ठ के हेमंत व्यास ने जिला निर्वाचन अधिकारी को एमसीएमसी प्रकोष्ठ द्वारा संधारित की जा रही पंजिकाओं की जानकारी दी। सहायक जनसम्पर्क अधिकारी भाग्यश्री गोदारा ने पेड न्यूज, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, एफएम आदि की मॉनिटरिंग की जानकारी दी। इस अवसर उपनिदेशक विकास हर्ष, सहायक प्रशासनिक अधिकारी शिवकुमार सोनी उपस्थित थे।

“शत प्रतिशत मतदान से देश का विकास” कार्यक्रम आयोजित

प्रेसनोट-भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य की अध्यक्षता में आज प्रबुद्ध नागरिक दीवाली स्नेह मिलन एवं चाय पर चर्चा कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम का विषय “शत प्रतिशत मतदान से देश का विकास” किस तरह ज्यादा से ज्यादा मत प्रतिशत बढ़ाया जाए इस पर प्रबुद्धजनों,भाजपा पदाधिकारियो, कार्यकर्ताओ से चर्चा की गई ,कार्यक्रम की शुरुवात दीपप्रज्वलन व वंदेमातरम गीत के साथ हुई। Bikaner News

कार्यक्रम संयोजक महापौर नारायण चोपड़ा ने कहा देश मे 40% मतदान होता है तो 13 करोड़ लोगों द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि देश पर राज करते है, कम मतदान की वजह से जातिगत राजनिति हावी है 50% से ज्यादा मतदान करने पर जो व्यक्ति जनप्रतिनिधि हमारे बीच आएगा वही देश के विकास में भागीदार होगा,शत प्रतिशत मतदान के लिए हमे स्कूल,शेक्षिकण संस्थाएं,सामाजिक संस्थाओं के माध्यम सेआमजन में जागरूकता लानी होगी,बहुत सारे लोग ये सोच के मतदान नहीं करते की प्रत्यासी योग्य नही है इसके लिए नोटा लाया गया,हमारा देश जब गुलाम था तब सुभाष चंद्र ने नारा दिया तुम मुझे खून दो में तुम्हे आजादी दूंगा जिससे देश मे एक क्रांति आई थी वैसी ही क्रांति शत प्रतिशत मतदान के लिए लानी होगी ताकि सच्चे ओर अच्छे जनप्रतिन्धी आप ओर हमारे बीच से निकलकर आये।

जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा शत प्रतिशत मतदान कैसे करवाया जा सके इसके लिए चिंतन करना है 55% युवा मतदाता देश मे है जो युवा 18 वर्ष मे प्रवेश कर चुके है उन्हें वोट का महत्व समझाया जाये लोकतंत्र का सबसे बड़े पर्व का निमंत्रण पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर दिया जाये व आमजन को अपने वोट के महत्व के बारे में बताये,भारत विश्वगुरु बने इसके लिए युवाओं को आगे आकर मतदान करने व करवाने की अपील की जाए जिससे ऐसा वातावरण बने हर व्यक्ति संकल्प के साथ वोट दे व दिलवाए।

महामंत्री मोहन सुराणा ने कहा लोकतंत्र में मतदान से बड़ा कोई उत्सव नही है हम सब अपने मत का उपयोग करे तभी जीते हुए जनप्रतिनिधि से कह सकते है आप मेरे वोट से जीते ही मेरा ये काम आपको करना होगा। Bikaner News

बाफना एकेडमी स्कूल के सीईओ पी.एस बोहरा ने कहा हर नागरिक के मन मे ये अफसोस रहता है की जैसा में चाहता हु वैसा विकास नही हो रहा है हम लोगो को ये मान के चलना चाहिए विकास तभी सम्भव है जब हम सभी अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे हमे अपना वोट देना है, 70 साल से देश मे विकास नही हो रहा इसका कारण है हम इसलिए वोट देते है की मेरा दोस्त चुनाव में खड़ा है या मेरे दोस्त का दोस्त चुनाव में खड़ा है हम कभी ये सोच के वोट नही देते की मुझे देश के लिए वोट देना है, हम हमारे स्कूल में 100% मतदान के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करेंगे सैनिक देश के लिए शरहद पर खड़े रहकर भागीदारी दे रहे है और हम शत प्रतिसत मतदान कर देश के लिए भागीदारी दे सकते है।

पूर्व अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष मुमताज अली भाटी ने कहा लोकतंत्र में अगर सबसे मुख्य बिंदु है तो वो अपने मताधिकार का उपयोग करना है लोग किसी ना किसी बहाने से वोट ना देने का बहाना करते है नारजगी व्यक्ति से हो सकती है पर लोकतंत्र से नही होनी चाहिये,मतदान का महत्व समझ कर मतदान करे मतदान राष्ट्रहित में महत्वपूर्ण है तभी देश मजबूत होगा तभी राष्ट्र मजबूत होगा ये बात हम सब प्रबुद्धजन मिलकर तय करेंगे।

पूर्व महापौर अखिलेश प्रताप ने कहा 70 वर्षो में कोई पार्टी 50% मत लेकर सत्ता में नही आई हम 100% मतदान करे तो वही पार्टी सत्ता में आएगी जिसको 50% से ज्यादा लोगो ने चुना है महिलाओं को अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र में अपनी भागेदारी देनी चाहिए आपके एक वोट से सरकारों के भाग्य का फैसला होता है।

बार काउंसलिंग के पूर्व अध्यक्ष अजय पुरोहित ने कहा हर वर्ग युवा,महिला,बुजुर्ग को अपने मताधिकार का प्रयोगकर लोकतंन्त्र में भागीदारी निभानी चाहिये।
जिला उपाध्यक्ष अशोक बबरवाल ने कहा एक वोट का कितना महत्व है ये उनसे पूछा जाए जो एक वोट से हार गए, हम संकल्प ले हम अपने घर ,मोहल्ले से एक टोली के रूप में मतदान करने निकलेगे।

महिला मोर्चा अध्यक्ष मधुरिमा सिंह ने कहा महिलाओं को भारत मे मताधिकार है हम महिलाओं की ज़िमेदारी है एक विद्यार्थी को जैसे हम परीक्षा में आंकड़ो के लिए प्रेरित करते है को इतने प्रतिशत अंक लाने है उसी प्रकार हम सभी की ज़िमेदारी है आमजन को मतदान के लिए प्रेरित करे।

महिला मोर्चा महामंत्री सुमन जैन ने कहा शत प्रतिशत मतदान के लिए इस नारे के साथ पहले मतदान फिर जलपान के साथ लोगो को घरों से मतदान स्थल तक लाने के लिए जागरूक किया जाए। Bikaner News

वरिष्ठ भाजपा नेता जयंती व्यास के निधन पर दो मिनट का मौन रख श्रधांजलि दी गई।आज की बैठक में उपमहापौर अशोक आचार्य,महामंत्री पाबूदान सिंह राठौड़,कार्यक्रम प्रभारी दीपक पारीक,गोपाल अग्रवाल,उपाध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा,कुन्दन सोनी,गोविंद कच्छावा, वेद व्यास,मंत्री सलीम जोईया,राम कुमार व्यास,प्रवक्ता मनीष सोनी,कार्यालय प्रभारी सुशील शर्मा,मंडल अध्यक्ष अरुण जैन,विजय पड़िहार,आनंद व्यास,मोर्चा अध्यक्ष हुकमाराम सोनी,असद राजा भाटी,ओम राजपुरोहित,मुकेश आचार्य,राजकुमार पारीक,लक्ष्मण मोदी,चतुर्भुज सारस्वत,गजेंद्र वर्मा,दुर्गाशंकर व्यास,इमरान के के,गौरव चौधरी के साथ प्रबुद्धजन,पार्षद,कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

असपा के बीकानेर पष्चिम के मुख्य चुनाव कार्यालय का षुभारम्भ – Bikaner News

अनारक्षित समाज पार्टी के प्रत्याषी षिक्षक नेता षिवषंकर ओझा के मुख्य चुनाव कार्यालय का सोमवार को षुभारम्भ हुआ। जस्सूसर गेट के बाहर स्थित एनएसपी कॉलेज के सामने बीकानेर विधानसभा पष्चिम क्षेत्र के इस कार्यालय का उद्घाटन वेदपाठी प्रकांड पंडित नथमल पुरोहित ने किया।

असपा के प्रदेषाध्यक्ष डी.पी. जोषी के अनुसार पंडित नथमल ने कहा कि वे राजनीतिक कार्यालयों के उदघाटन नहीं करते, लेकिन असपा का मुद्दा अच्छा है और इस मुद्दे में राजनीति नहीं इसलिए वे इस मुद्दे में उनके साथ है। इस मौके पर प्रदेषाध्यक्ष जोषी, महिला प्रभारी अनु केवलिया आदि मौजूद थे।

जाम्भाणी साहित्य अकादमी के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

जाम्भाणी साहित्य अकादमी के छठे स्थापना दिवस पर व्यास काॅलोनी स्थित अकादमी के मुख्यालय पर ‘जाम्भाणी आदि कवि तेजोजी’ एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। राजस्थानी के मूर्धन्य साहित्यकार डाॅ. भंवरसिंह सामौर, सदस्य, केन्द्रीय साहित्य अकादमी, नई दिल्ली इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। संगोष्ठी की अध्यक्षता अकादमी के अध्यक्ष स्वामी ड्डष्णानन्द जी आचार्य ने की।

डाॅ. ड्डष्णलाल बिश्नोई ने बीज वक्ता के रूप में बोलते हुए तेजोजी के व्यक्तित्व व ड्डतित्व पर प्रकाश डाला। इस संगोष्ठी में डाॅ. हरीराम बिश्नोई, मांगीलाल अज्ञात, उदयराज खिलेरी, डाॅ. बंशीलाल, श्री आर.के. बिश्नोई ने तेजोजी के काव्य के विभिन्न पक्षों पर प्रकाश डाला। डाॅ. भंवर सिंह सामौर ने अपने वक्तव्य में जाम्भाणी साहित्य की सुदीर्घ परम्परा में तेजोजी के योगदान को अमूल्य बताते हुए कहा कि वे सि(हस्त कवि थे, उन्होंने पूरी निर्भिकता के साथ अपनी सत्य वाणी कही।

स्वामी ड्डष्णानन्द जी आचार्य ने कहा कि तेजोजी गुरु जम्भेश्वरजी के परम भगत और उनकी शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार करने वाले थे। वे बिश्नोई समाज के मान्यता प्राप्त आचार्य थे। मोहनलाल जी लोहमरोड़ ने सभी वक्ताओं-श्रोताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन डाॅ. बनवारीलाल जी साहू ने किया। इस अवसर पर अकादमी के वरिष्ठ सदस्य श्री राजाराम जी धारणियां, महासचिव डाॅ. सुरेन्द्र कुमार बिश्नोई, महंत रामाड्डष्ण जी, श्री ओमप्रकाश गोदारा आदि उपस्थित थे।

संगोष्ठी के पश्चात् अकादमी की आम सभा की बैठक हुई जिसमें अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर विचार किया गया। इससे पूर्व रात्रि में गुरु जम्भेश्वर भगवान का विशाल जागरण आयोजित किया गया। जिसमें महंत रामाड्डष्ण जी, स्वामी रामदयाल जी, मास्टर सहीराम जी, श्री रामस्वरूप खीचड़ व श्री हनुमान धायल ने साखी, शब्दों व आरतियों द्वारा गुरु जम्भेश्वर भगवान की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला।

पांचवा हिन्दी- राजस्थानी कहानी पाठ 18 नवम्बर को

मुक्ति संस्था, बीकानेर के तत्वावधान में पांचवे कहानी पाठ का आयोजन रविवार 18 नवम्बर को किया जाएगा। मुक्ति संस्था के सचिव कवि – कथाकार राजेन्द्र जोशी ने बताया कि हर माह में आयोजित किया जाने वाला कहानी पाठ का आयोजन इस माह रविवार 18 नवम्बर , सुबह 10:30 बजे मार्डन मार्केट स्थित, बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के सभागार में आयोजित होगा ।

उन्होंने बताया कि रविवार को अपनी हिन्दी कहानी का पाठ कथाकार श्रीमती ऋतु शर्मा करेगी तथा राजस्थानी कहानी पाठ वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती सुधा आचार्य करेगी । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ .बसंती हर्ष होंगी । जोशी ने बताया कि पढ़ी जाने वाली कहानियों पर त्वरित प्रतिक्रिया डॉ रेणुका व्यास और भगवती सोनी करेगी।

एसकेआरएयूः इक्कीस दिवसीय शीतकालीन प्रशिक्षण मंगलवार से

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान में भारतीय कृषि अनुंसधान परिषद द्वारा प्रायोजित 21 दिवसीय शीतकालीन प्रशिक्षण मंगलवार से प्रारम्भ होगा। Bikaner News

प्रशिक्षण शिविर के निदेशक डाॅ. वाई सुदर्शन ने बताया कि ‘कृषि विकास में अंर्तनिहित एवं उद्यमिता कुशलता’ विषय पर आयोजित शिविर में आंध्रप्रदेश, गुजरात, पंजाब, उत्तरप्रदेश तथा राजस्थान के 21 प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रशिक्षण के दौरान कृषि को आजीविका से उद्यमिता के रूप में परिवर्तित करने के माध्यमों से संबंधित सैद्धांतिक एवं प्रयोगात्मक जानकारियां दी जाएगी।

इस दौरान देश के विभिन्न विषय विशेषज्ञ प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेंगे। प्रशिक्षण के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान के निदेशक डाॅ. नंदकिशोर शर्मा करेंगे तथा मुख्य अतिथि उरमूल संस्था के सचिव अरविंद ओझा होंगे।Bikaner News

राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय के साइकिल धावक और हाॅकर्स देंगे ‘शत-प्रतिशत मतदान का संदेश

मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रम होंगे। प्रातः 8 बजे रविन्द्र रंगमंच से कलक्ट्रेट तक प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसमें विभिन्न स्कूलों, काॅलेजों के विद्यार्थी तथा स्काउट-गाइड केडेट्स भागीदारी निभाएंगे। वहीं सायं 4 बजे ‘साइकिल रैली’ निकाली जाएगी। इसमें अंतर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर के साइकिल धावकों के साथ हाॅकर्स शत-प्रतिशत मतदान का संदेश देंगे। इन कार्यक्रमों की तैयारी बैठक सोमवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी अजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, अख्तर अली, साइक्लिंग कोच श्रवण कुमार, हाॅकर्स यूनियन के अध्यक्ष पुखराज स्वामी, स्वीप प्रकोष्ठ सदस्य गोपाल जोशी मौजूद थे। स्वीप प्रभारी सिंह ने कहा कि प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए जागरुक करने के उद्देश्य से आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को यह कार्यक्रम होंगे। साइकिल रैली की शुरूआत कलक्ट्रेट से होगी।

यहां से जूनागढ़, नगर निगम, गजनेर रोड ओवरब्रिज से होते हुए यह साइकिल धावक एमएम ग्राउण्ड से मुरलीधर व्यास काॅलोनी स्थित राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी पहुंचेंगे। सिंह ने बुधवार को आंगनबाड़ी केन्द्रों में आयोजित होने वाले महिला सम्मेलनों की तैयारी की समीक्षा भी की।

कोच श्रवण कुमार ने बताया कि साइकिल रैली में काॅमनवैल्थ खेलों में भाग ले चुके राजेन्द्र विश्नोई तथा राकेश जाखड, ग्वांग्झू एशियाड़ में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले वाले दयालाराम सारण सहित देवकिशन सारण, दिनेश तर्ड, मनोहर विश्नोई तथा दयालाराम जाट जैसे साइक्लिस्ट भागीदारी निभाएंगे।