देशभक्ति गीतों का रंगारंग कार्यक्रम “मेरी जान हिन्दुस्तान” का होगा आयोजन

सोशल मीडिया वाट्सएप्प माई फ्रेंड्स म्यूजिक लवर्स ग्रुप की तरफ से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त बुधवार को सायं 7.30 बजे देशभक्त पार्क, पुरानी जेल के सामने देशभक्ति गीतों का रंगारंग कार्यक्रम “मेरी जान हिन्दुस्तान” आयोजित किया गया है । Bikaner News 14 August 2018

संस्था के संस्थापक ओम सोनी गोरमेंट ने बताया कि बीकानेर के गायक कलाकार लाईव ओर्केस्ट्रा पर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां देंगे । कार्यक्रम संयोजक पवन सोनी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार करेंगे । मुख्य अतिथि श्री संगीत भारती के निदेशक डॉ.मुरारी शर्मा, शिवकुमार सोनी (मुम्बई), रामकुमार सोनी (अहमदाबाद) विशिष्ठ अतिथि सागर,चन्द्रप्रकाश सोनी होंगे ।

दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को निखारने की जरुरत : डॉ. बी डी कल्ला

दिव्यांग सेवा संस्थान की ओर से बच्चो द्वारा स्वतंत्रता दिवस से पूर्व देश भक्ति के गीतों से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रम पी.एन पैलेस में आयोजित किया गया।डॉ. बी डी कल्ला ने कहा कि दिव्यांग बच्चे प्रतिभा शाली होते है।इन्हें निखारने की जरूरत है।आज के कार्यक्रम में जो प्रस्तुति दी गयी है वह सराहनीय है।

डॉ. कल्ला ने कहा की इन बच्चो को सरकारी योजनाओं को दिलाने का पूरा प्रयास रहेगा। कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथि सुनीता गौड़ ने कहा कि दिव्यांग बच्चो को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए ऐसे कार्यक्रमो की आवश्यकता है।और इन बच्चों की प्रतिभा को खोज कर समाज के सामने लाने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर पार्षद हजारी देवड़ा,भाजपा नेता विजय मोहन जोशी,पार्षद शिव कुमार,गिरिराज जोशी,डॉ. अर्चना कोचर,मोहन लाल देवड़ा,राजकुमार,रामलाल पडिहार, जतनलाल दुगड़,मोडाराम कड़ेला, सुरजाराम कड़ेला,पूनमचंद राखेचा,अम्बाराम इंखिया,नाथूराम मेघवाल,बहादुर सिंह,रोहिताश अतिथि के रूप में शमिल हुए।

अंतर्राष्ट्रीय विश्व हिन्दी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे अग्रवाल – Bikaner News 14 August 2018

भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा मॉरिशस में 18 से 20 अगस्त तक आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय विश्व हिन्दी सम्मेलन में भाग लेने के लिए दैनिक भास्कर के ब्यौरोचीफ राजेश अग्रवाल आज बुधवार को रवाना हाेगें। सम्मेलन में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, हेमामालिनी, जय बच्चन, शेखर सुमन भी भाग लेगें। तत्पश्चात 19 अगस्त को ली मेरीडियन रिसोर्ट में आयोजित भारतीय संस्कृति वैश्विक परिदृश्य समारोह में शिरकत करेगें। इस समारोह के मुख्यअतिथि भारतीय में मारिशस के राजदूत जगदीश्वर जी होगें। ज्ञात रहे पत्रकार राजेश अग्रवाल इससे पहले भी 30 से अधिक देशों की यात्रा कर चूके है।

बजरी खनन की अनुमति जारी करे राजस्थान सरकार : डूंगर सिंह

कोलायत विधानसभा के भाजपा महामंत्री और मीडिया प्रभारी डूंगर सिंह तेहनदेसर ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा जी सिंधिया को पत्र लिखा है |

तेहनदेसर ने पत्र में तर्क दिया है है की बीकानेर में बजरी जमीन से निकलती है और क्ले की माइन पर बजरी ओवर बर्डन के रूप में होती है ऐसे में कोर्ट के आदेश बीकानेर में लागु नही होते है | बजरी के खनन बंद होने सरकार को जहाँ राजस्व का घाटा हो रहा है वही जनता को बजरी दुगने दामो में मिल रही है | Bikaner News 14 August 2018

बीकानेर जिला मुख्यालय पर बजरी 24 रूपये प्रति क्विंटल थी जो अब दुगुनी से ज्यादा हो गयी है | सरकारी कार्यो में भी बजरी के दाम बढ़ने और पूर्ण आपूर्ति नही होने से रुकावट आ गयी है | सूरसागर का काम भी अटका पड़ा है और भी सरकारी पेकेजो पर खतरा बना हुवा है |

डूंगर सिंह तेहनदेसर ने कहा की जनहित को देखते हुवे बजरी खनन की अनुमति सरकार को त्वरित शुरू करनी चाइए |