डूंगर काॅलेज में राज्य में पहली बार ईसिम्पोजियम का आयोजन स्काइप से हुए व्याख्यान

डूंगर महाविद्यालय में ग्रीन केमिस्ट्री पर तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कार्यशाला का बुधवार को समापन हुआ। अंतिम दिन के प्रथम सत्र में टांटिया विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. एम.एम.सक्सेना ने कीटनाषकों द्वारा केन्सर की आशंका, मेडीकल काॅलेज प्राचार्य डाॅ. आर.पी.अग्रवाल ने ऊंटनी के दूध से डायबिटीज का इलाज एवं डूंगर काॅलेज के डाॅ. राजेन्द्र पुरोहित ने औषधीय पादपों द्वारा विकिरण से बचाव आदि पर अपना व्याख्यान दिया। Bikaner News

समारोह के मुख्य अतिथि बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. एच.डी.चारण,विशिष्ट अतिथि आयुक्तालय जयपुर के डाॅ. विनोद भारद्वाज, दिल्ली विश्वविद्याालय के प्रो. राकेश कुमार शर्मा एवं अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ. सतीश कौशिक ने की। डाॅ. विनोद भारद्वाज ने कहा कि डूंगर काॅलेज को राज्य की श्रेष्ठतम काॅलेज बताते हुए प्रत्येक कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी करने की सराहना की। Bikaner News

मुख्य अतिथि कुलपति डाॅ. चारण ने पानी की महत्ता बताई । उन्होंने आरओ वाटर से शरीर में आवश्यक लवणों की कमी उत्पन्न होने पर गहरी चिन्ता बताई। उन्हांेने बरसाती पानी का समुचित उपयोग करने की महत्ती आवश्यकता बताई। डाॅ. चारण ने कहा कि वैज्ञानिकों को ऐसी तकनीक का विकास करना चाहिये जो समाज के प्रत्येक वर्ग द्वारा उपयोग में ली जा सके।

प्राचार्य डाॅ. सतीश कौशिक ने कार्यशाला में युवा वैज्ञानिकों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की। दिल्ली विश्वविद्यालय के डाॅ. राकेश शर्मा ने बीकानेर में विश्व स्तर की कार्यशाला के आयोजन पर सभी आयोजकों का आभार प्रकट किया। उन्हांेने संयोजक डाॅ. नरेन्द्र भोजक को नई दिल्ली में आगामी राष्ट्रीय सम्मेलन में विशेष रूप से आमंत्रित किया। आयोजन सचिव डाॅ. उमा राठौड़ ने आगन्तुकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. बी.एल.शर्मा ने किया।समारोह में विभिन्न संवर्गों में पुरस्कारों का वितरण किया गया। Bikaner News

ईपोस्टर अवार्ड

समारोह में ईपोस्टर प्रदर्शन में प्रथम स्थान दिल्ली की स्नेहा यादव, द्वितीय स्थान अंकुर कुमार, डूंगर काॅलेज की कोमल दाधीच, तृतीय स्थान कोटा की सुश्री अजय राठौड़ और डूंगर काॅलेज की खुशबू मीणा को पुरस्कृत किया गया।

अन्तर्राष्ट्रीय पोस्टर अवार्ड

पोस्टर प्रदर्शन में दिल्ली की प्रिया यादव एवं पूजा राणा को प्रथम स्थान, जयपुर की आयुषी इन्दोरा एवं तेलंगाना की वेंकटाभारत को द्वितीय स्थान एवं डूंगर काॅलेज की प्रीती टुनवाल तथा केरला की सूर्या सांसी को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया।

युवा वैज्ञानिक अवार्ड

युवा वैज्ञानिक अवार्ड में प्रथम पुरस्कार दिल्ली की श्रीपर्णा दत्ता एवं राधिका गुप्ता, द्वितीय पुरस्कार जम्मु कश्मीर की मसरात मसवाल और तृतीय पुरस्कार झालावाड़ की अचला नागर और तेलंगाना के टी. धनंजय राव का सम्मानित किया गया।

श्रीपूनरासर धाम में भगवान श्री राम का राज्याभिषेक एवं बाबें का रुद्राभिषेक कार्यक्रम 19 को

श्रीपूनरासर(श्रीडूंगरगढ) श्री राम भक्त हनुमान सेवा समिति द्वारा 19 अक्टूबर 2018 को श्रीपूनरासर धाम (श्रीडूंगरगढ) में भगवान श्री राम का राज्याभिषेक किया जायेगा तथा समस्त श्रद्धालुओं के द्वारा रामभक्त पूनरासर बाबे का रुद्राभिषेक 19 अक्टूबर को किया जायेगा। आयोजन से जुड़े बंशीलाल व्यास ‘लालजी‘ ने जानकारी देते हुए कहा कि 19 अक्टूबर को पंडित नथमल जी पुरोहित,श्रीधर जी महाराज के सानिध्य में भगवान राम का राज्याभिषेक तथा पूनरासर बाबे का रुद्राभिषेक,यज्ञ एवं हवन का आयोजन किया जायेगा,आयोजन में सभी भक्तों के लिए महाप्रसादी की व्यवस्था भी की गई हैं।

श्रद्धालुओं के लिए पूनरासर जाने के लिए 18 अक्टूबर 2018 सांय 5 बजे शिव प्लाजा,जूनागढ़ से बसों की व्यवस्था की गई है जो कि मात्र 80 रुपयें में आने-जाने तथा खाने की व्यवस्था करेगी। आयोजन में पूर्व जिला परिषद सदस्य जितेन्द्र सुराना,रमेश व्यास,विनोद व्यास, मांगीलाल गहलोत, ओम पंवार,भगवान सिंह पंवार,हरिकिशन सोलंकी,शांति लाल रांका,महावीर बोथरा उपस्थित रहेंगे। Bikaner News

मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़े 20 जिलों के विद्यार्थी, जागरूकता रैली निकाली, लिया संकल्प

बीकानेर के तीन बीएसटीसी काॅलेजों में अध्ययन कर रहे प्रदेश के बीस जिलों के 168 विद्यार्थी बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान के भागीदार बने। इन विद्यार्थियों ने मताधिकार के उपयोग का संकल्प लिया। जागरूकता रैली निकाली और आमजन को भी इसके लिए प्रेरित किया।सीओ(स्काउट) जसवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि देवीकुंड सागर स्थित भारत स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण केन्द्र में इन विद्यार्थियों का सात दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को प्रारम्भ हुआ। इसके दूसरे दिन बुधवार को विद्यार्थियों को मतदान के महत्त्व के बारे में बताया गया। Bikaner News

जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी के सदस्य गोपाल जोशी ने मतदाता जागरुकता अभियान, ईवीएम एवं वीवीपैट के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए विद्यार्थी, अपने परिजनों तथा परिचित लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। कमेटी सदस्य (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य ने विद्यार्थियों को मतदान में भागीदारी का संकल्प दिलाया। इसके बाद विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण केन्द्र से लेकर जयपुर रोड स्थित वैष्णोधाम तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इससे पहले सहायक प्रशिक्षण प्रमुख घनश्याम व्यास ने आभार जताया।Bikaner News

पहली बार करेंगे मताधिकार का उपयोग

प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नागौर के श्याम सुंदर विश्नोई, गजनेर के मदन लाल, उदयपुर के शंभूलाल परमार, पाली के पर्वत देवासी, जैसलमेर के रतन मेघवाल तथा प्रतापगढ़ के पंकज कुमार मीणा सहित अनेक विद्यार्थी आगामी विधानसभा चुनावों में पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि इसे लेकर उनके मन में उत्सुकता है। वे अपने मतदान केन्द्र पर सबसे पहले पहुंचकर मतदान करने का प्रयास करेंगे।

मतदाताओं के नाम नामांकन की अंतिम तिथि 19 नवम्बर तक – Bikaner News

जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.एन.के.गुप्ता ने बताया कि मतदाता सूचियों में पात्र मतदाताओं के नाम नामांकन की अंतिम तिथि 19 नवम्बर तक सम्मिलित किए जा सकते हैं। मतदाता सूचियों से नाम हटाने की कार्रवाई पर चुनाव की घोषणा के साथ ही पाबंदी लगाई जा चुकी है,इसलिए स्वविवेक के आधार पर नाम नहीं हटाए जा सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पोलिंग स्टेशन पर पानी-बिजली,रैम्प व शेड की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जायेगी।

विशेष योग्यजनों के लिए हर जरूरी सुविधा दी जायेगी। मतदाता जागरूकता के लिए पोलिंग स्टेशन पर स्काउट,एनसीसी एवं एनएसएस स्वयंसेवकों की नियुक्ति और हेल्पडेस्क बनाई जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने जिला स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम के टेलिफोन पर वाॅइस रिकाॅर्डर लगाये जाने के निर्देश जारी किए है।

इस संबंध में कन्ट्रोल रूम के नम्बर 0151-2226031 आने वाले काॅल्स की रिकार्डिंग की जायेगी,यह कन्ट्रोल रूम 24 घन्टे कार्यरत है। विधानसभा चुनाव के लिए 18 अक्टूबर से प्रशिक्षण-विधान सभा चुनाव 2018 के मद्देनजर समस्त आई.टी. कार्मिक,आदर्श आचार संहिता पालना,एफ.एस.टी. तथा सभी ईआरओ,एईआरओ,आई टी स्टाफ,वीएसटी टीम और ईआरओ कन्ट्रोल रूम स्टाॅफ को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.एन.के.गुप्ता ने बताया कि 18 अक्टूबर को गंगाथियेटर के पास स्थित अटल सेवा केन्द्र में सुबह 10 बजे समस्त आई.टी. कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 19 अक्टूबर को इसी स्थान पर एफएसटी को सुबह 10 बजे तथा एसएसटी को दोपहर 2 बजे प्रशिक्षण दिया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 20 अक्टूबर को विधानसभा स्तर पर अटल सेवा केन्द्र में सुबह 11 बजे से सभी ईआरओ,एईआरओ,आई टी स्टाफ,वीएसटी टीम और इआरओ कन्ट्रोल रूम स्टाॅफ को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

शिक्षाविद डॉ. प्रकाशवती शर्मा को श्रद्धांजलि – Bikaner News

संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर की पूर्व सदस्य शिक्षाविद डॉ.प्रकाशवती शर्मा के निधन पर श्री संगीत भारती परिसर में शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें उनके व्यक्तित्व कृतित्व का स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार लूणकरण छाजेड ने कहा कि डॉ.प्रकाशवती शर्मा को बीकानेर से गहरा लगाव था ।

डॉ.शर्मा राजकीय डूंगर महाविध्यालय में दर्शन शास्त्र की प्रोफेसर रही तथा उन्होंने कला दर्शन के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान की । छाजेड ने कहा कि वे बीकानेर के प्रति आत्मीय भाव से ओत-प्रोत थी । कार्यक्रम के अध्यक्ष शिक्षाविद डॉ.ओम कुबेरा ने कहा कि उच्च पदों पर पदासीन रहने के बावजूद डॉ.प्रकाशवती शर्मा अभिमान से कोसों दूर थी । उन्होंने कहा कि वे बीकानेर में भारत विकास परिषद की संस्थापक अध्यक्ष थी । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ.मुरारी शर्मा ने कहा कि डॉ.प्रकाशवती शर्मा ने बीकानेर में संगीत और दर्शन का समन्वय आमजन के समक्ष रखा । Bikaner News

डॉ.प्रकाशवती शर्मा ने बीकानेर कलादर्शन संस्थान के माध्यम से शोध पत्रिका प्रकाशन, सेमिनारों, नृत्य नाटिकाओं का मंचन किया । सखा संगम के चन्द्रशेखर जोशी ने कहा डॉ.शर्मा सहज और सरल भाव से सभी को मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करती थी । लेखक अशफाक कादरी ने कहा कि डॉ.शर्मा प्रखर वक्ता और विदुषी महिला थी, जिनकी वाणी में मधुरता और विध्वता का अहसास होता था ।

कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि डॉ.शर्मा भारतीय कला दर्शन संस्कृति की मुखर प्रवक्ता के साथ श्री संगीत भारती की उपाध्यक्षा थी । कार्यक्रम में लोकगायिका श्रीमती राजकुमारी मारु, मोहनलाल मारु, फिल्मकार मंजूर अली चन्दवानी ने भी विचार प्रकट किए । शाकद्वीपीय ब्राह्मण बन्धु चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष आर.के शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

वेटरनरी विश्वविद्यालय में पशुओं की माइक्रोस्कोपिक सर्जरी की डेंटल कार्यशाला सम्पन्न

वेटरनरी विश्वविद्यालय के सर्जरी एवं रेडियोलाॅजी विभाग में प्रथम बार पशुओं के विभिन्न दंत रोगों के माइक्रोस्कोपिक सर्जरी द्वारा निदान व उपचार पर दो दिवसीय कार्यशाला बुधवार को सम्पन्न हो गयी। कार्यशाला लैबोमेड इन्डिया द्वारा प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध करवाए गये पांच माइक्रोस्कोप द्वारा संचालित की गई। कार्यशाला में प्रशांति डेन्टल के दंत चिकित्सा विशेषज्ञ डाॅ. ध्रुपद माथुर ने श्वान तथा बकरी के दांतों पर सूक्ष्म सर्जरी द्वारा रूट-कैनाल ट्रीटमेंट तथा स्केलिंग का प्रयोगिक प्रशिक्षण दिया। Bikaner News

कार्यशाला के पहले दिन पशु शल्य चिकित्सक डाॅ. टी.के. गहलोत ने “वेटरनरी डेन्टिस्ट्री“ पर एक विस्तृत एवं सचित्र व्याख्यान दिया गया। कार्यशाला के दूसरे दिन मेडिकल डेन्टिस्ट डाॅ. ध्रुपद माथुर ने रूट कैनाल उपचार, पैरी आॅडोनोटल एब्सस तथा अन्य दंत व्याधियों के उपचार के वीडियो और व्याख्यान द्वारा जानकारी दी। कार्यशाला में “हैन्ड्स आॅन टेªनिंग“ के तहत राजुवास सर्जरी के प्रमुख डाॅ. प्रवीन बिश्नोई, डाॅ. एस.के. झीरवाल, डाॅ. महेन्द्र तंवर, डाॅ. अनिल बिश्नोई तथा डाॅ. सत्यवीर सिंह ने बकरी और श्वानों के दांतों पर माइक्रोस्कोपिक सर्जरी का प्रदर्शन किया।

कार्यशाला में राजुवास के 30 फैकल्टी सदस्य और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यशाला के समापन पर सर्जरी एवं रेडियोलाॅजी विभाग के डाॅ. प्रवीन बिश्नोई और डाॅ. टी.के. गहलोत ने लैबोमेड इन्डिया के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश मिश्रा व डाॅ. ध्रुपद माथुर को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।