एन.एस.एस. के विशेष शिविर में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

OmExpress News / Bikaner / किसानों का कर्ज माफ करने की राजनीति और अर्थव्यवस्था पर प्रभावश् ज्ञान विधि पी.जी. महाविद्यालय बीकानेर में आज को एन.एस.एस. ईकाईयों द्वारा ”सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिवस पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका विषय ‘‘किसानों का कर्ज माफ करने की राजनीति और अर्थव्यवस्था पर प्रभाव’’ था। Bikaner News

आज की इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डाॅ॰ इकबाल अहमद व श्री विद्याधर कुमार सैनी ने अदा की। वाद-विवाद की अध्यक्षता महाविद्यालय के सचिव श्री ज्ञान प्रकाश बिश्नोई ने की। आज के ज्वलंत विषय की विधिवत -शुरुआत करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ॰ बी॰ एल॰ बिश्नोई ने कहा कि जहाँ राजनेता कर्जमाफी का जुमला लेकर सत्ता हासिल करने में सफल रहे हैं वहीं यथार्थ में दे, अर्थव्यवस्था को लेकर अर्थशास्त्री चिन्तित भी हैं क्योंकि ऐसी व्यवस्था अर्थव्यवस्था के लिए हानिकारक व प्रकृति के विरूद्ध भी है।

वरिष्ठ व्याख्याता डाॅ॰ इकबाल अहमद उस्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में किसान संकट में हैं उनकी मूलभूत आवश्कताओं की ओर ध्यान देना होगा न कि किसानों को प्रलोभन देकर केवल उन्हें वोट बैंक माना जाए। वरिष्ठ व्याख्याता डाॅ॰ योगेश पुरोहित ने बतलाया कि सभी राजनैतिक पार्टियों को संविधान की अन्र्तआत्मा को स्वीकार कर किसानों के हित में निर्णय लेना चाहिये। Bikaner News

ताकि जय जवान जय किसान का नारा सार्थक सिद्ध हो सके। वरि-ुनवजयठ व्याख्याता डाॅ॰ श्री विद्याधर सैनी ने भी छात्रों को देश व राज्य की अर्थव्यवस्था पर पड़नें वाले भार के बारे में चर्चा की व कहा कि लोक लुभावन योजनाओं को चुनाव आचार संहिता के दायरे में लाना चाहिए। छात्र उमाशंकर पारीक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामीनाथन आयोग की रिर्पोट को लागू कर दिया जाये तो कर्जमाफी की आवश्यकता ही नहीं होगी।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी श्री राकेश कुमार व डाॅ॰ सीताराम के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था सचिव महोदय श्री ज्ञानप्रकाश बिश्नोई ने समस्त छात्रों का आभार व सफल प्रतियोगिता के संचालन पर बधाई दी।

राजूवास के कुलपति प्रो. शर्मा ने संभाला एसकेआरएयू के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार

राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने बुधवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति पद का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। एसकेआरएयू के निर्वतमान कुलपति प्रो. बी. आर. छीपा ने उन्हें यह प्रभार सौंपा। Bikaner News

राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कल्याण सिंह ने प्रो. शर्मा को राज्य सरकार की सलाह प्राप्त होने अथवा अग्रिम आदेशों तक जो भी पहले हो, अस्थाई व्यवस्था के तहत अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इसकी अनुपालना में प्रो. शर्मा ने अपराह्न पश्चात् यह प्रभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि राजभवन के आदेशानुसार 19 दिसम्बर 2014 को प्रो. छीपा को एसकेआरएयू का कुलपति नियुक्त किया गया था। इसके बाद 19 दिसम्बर 2017 को डाॅ. छीपा की सेवा अवधि में एक वर्ष का विस्तार किया गया। सेवा विस्तार की अवधि बुधवार को पूर्ण हो गई।

एसकेआरएयू के कुलपति का पदभार ग्रहण करने के बाद प्रो. शर्मा ने कहा कि जिस विश्वविद्यालय से उन्होंने शिक्षा ग्रहण की तथा जहां से सरकारी सेवाएं प्रारम्भ हुईं, वहां कुलपति के रूप में कार्यभार ग्रहण करना उनके लिए गौरवान्वित करने वाला है। उन्होंने कहा कि एसकेआरएयू-राजूवास समन्वय के साथ समाज के लिए कुछ बेहतर करे, यह उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने इसके लिए सतत रूप से नवाचार करने का विश्वास दिलाया।

निवर्तमान कुलपति प्रो. छीपा ने कहा कि पिछले चार वर्षों में उन्होंने ‘टीम भावना’ के साथ कार्य करते हुए विश्वविद्यालय की बेहतरी के प्रयास किए। इस दौरान उन्हें राजूवास में कार्य करने का अवसर भी मिला। प्रो. छीपा ने गत चार वर्षों मंे हुए सभी सकारात्मक कार्यों की सफलता के लिए विश्वविद्यालय के डीन-डायरेक्टर, टीचिंग और नाॅन टीचिंग स्टाॅफ के समर्पण की भावना को सर्वोपरि बताया।

इस अवसर पर एसकेआरएयू के कुलसचिव ताज मोहम्मद राठौड़, प्रसार शिक्षा निदेशक डाॅ. एस. के. शर्मा, डाॅ. वीरसिंह, डाॅ. आई. पी. सिंह, डाॅ. दीपाली धवन, डाॅ. आर. एस. यादव, डाॅ. एन. के. शर्मा, डाॅ. मीनाक्षी चैधरी, डाॅ. सुभाषचंद्र, डीन डाॅ. समिता शर्मा, राजूवास के डीन डाॅ. त्रिभूवन शर्मा, निदेशक प्रो. ए. पी. सिंह सहित दोनो विश्वविद्यालयों के डीन-डायरेक्टर ने प्रो. शर्मा का अभिनंदन किया।

परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण – Bikaner News

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक (रिसर्च) डाॅ. एस. एल. गोदारा, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. ए. के. शर्मा तथा उपनिदेशक डाॅ. एस. एम. कुमावत ने बुधवार को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर चल रही कृषि स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 12 दिसम्बर को प्रारम्भ हुईं।

इसमें कुल 4 हजार 50 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। परीक्षाएं विश्वविद्यालय के 13 सम्बद्धता प्राप्त तथा दो संगठक महाविद्यालयों में आयोजित हो रही है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुचारू पाई गईं। आगामी 2 जनवरी तक चलने वाली इन परीक्षाओं का समय-समय पर निरीक्षण किया जाएगा।  Bikaner News

इक्कीस दिवसीय आॅरिएंटेशन कोर्सः डाॅ. बिस्सा ने दिए व्यक्तित्व निर्माण के सूत्र

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में नवनियुक्त सहायक आचार्यों के इक्कीस दिवसीय ओरिएंटेशन कोर्स के दूसरे दिन बुधवार को मेनेंजमेंट ट्रेनर डाॅ. गौरव बिस्सा ने व्यक्तित्व निर्माण के सूत्र दिए।  Bikaner News

इस अवसर पर डाॅ. बिस्सा ने व्यक्तित्व विकास के पंच महातत्वों की जानकारी दी तथा कहा कि मनुष्य के व्यक्तित्व का निर्माण उसके रंग, शरीर सौष्ठव या कपड़ों से नहीं बल्कि आचरण से होता है। उन्होंने कहा कि भारतीय शास्त्र में चरित्र की श्रेष्ठता को ही व्यक्ति का मूल तत्व समझा गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के कंधों पर विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण की जिम्मेदारी होती है। इस जिम्मेदारी को निर्वहन भलीभांति कर पाना ही शिक्षकों की सबसे बड़ी सफलता है। उन्होंने विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से शिक्षकों के कर्तव्यों, व्यक्तित्व निर्माण के महत्त्व को बताया।

मानव संसाधन विकास निदेशालय के निदेशक डाॅ. आर. एस. यादव ने कोर्स की प्रासंगिकता एवं आवश्यकता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इक्कीस दिवसीय कोर्स के दौरान नव चयनित सहायक आचार्यों को विभिन्न विषय विशेषज्ञों का मार्गदर्शन मिलेगा। कोर्स काॅर्डिनेटर डाॅ. आर. के. वर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया।

शपथ आयुक्त की नियुक्ति के लिए प्रार्थना पत्र आमंत्रित – Bikaner News

जिला, उपखण्ड व उप तहसील मुख्यालयों पर स्थित राजस्व न्यायालयों हेतु राजस्व मंडल राजस्थान (शपथ आयुक्त नियुक्ति) शपथ आयुक्त की नियुक्ति के लिए प्रार्थना पत्र आमंत्रित किये गए है। Bikaner News

जिला कलक्टर डाॅ.एन.के.गुप्ता ने बताया कि प्रार्थी अपना प्रार्थना 24 दिसम्बर 18 तक जिला मुख्यालय पर उप विधि परामर्शी कार्यालय, जिला कलक्टर बीकानेर व अध्यक्ष बार ऐसोसिशन बीकानेर को तथा उपखण्ड मुख्यालय पर संबंधित उपखण्ड अधिकारी को एवं उप तहसील मुख्यालय पर संबंधित नायब तहसीलदार (रा) को जमा करवा सकते है।

डाॅ गुप्ता ने बताया कि शपथ आयुक्तों कि नियुक्ति नियम 1970 के नियम 4 के अनुसार 1 जनवरी 2019 से 31 दिसम्बर 2019 तक नियुक्ति हेतु प्रार्थना पत्र आमंत्रित किये गये है।

उन्होनें बताया कि प्रार्थना पत्र में अभिभाषक का नाम, जन्मतिथि, एनरोलमेंट नम्बर एवं किस स्थान पर शपथ आयुक्त बनना चाहते है, उस मुख्यालय का नाम आदि का स्पष्ट उल्लेख किया जाना आवश्यक है। साथ ही एनरोलमंेट नम्बर की स्पष्ट फोटो प्रति लगाना आवश्यक है। अपूर्ण प्रार्थना पत्र व अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त प्रार्थना पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा।

गुर्जर गौड़ बाह्मण समाज दो दिवसीय मेला 8 व 9 जनवरी को, तैयारियां शुरू

गुर्जर गौड़ बाह्मण समाज के गुरु गायत्री उपासक महान संत श्री नारायण गुरु महाराज की 64 वीं बरसी पर दो दिवसीय मेला 8 व 9 जनवरी को फलोदी के मालसिंह की सीड (बडी सीड) मे हर वर्ष के भाति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से मानाया जाएगा।

गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के दो दिवसीय मेले में बीकानेर जोधपुर जिले के साथ सम्पूर्ण भारत वर्ष के गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज बंधुओं के साथ श्रद्धालु गुरु महाराज की समाधि धाम पर धोक लगाएंगे।

प्रहलाद जोशी ने बताया की 8 जनवरी को रात्रि में भव्य जागरण सत्संग प्रवचन व महाआरती का आयोजन किया जाएगा। 9 जनवरी को गौतम सेवा ट्रस्ट गंगाशहर बीकानेर की और हवन पूजा के बाद गुरूजी की महाप्रसादी का भोग लगाकर वितरण गौतम सेवा ट्रस्ट गंगाशहर बीकानेर की टीम द्वारा वितरण किया जाएगा।

गौतम सेवा ट्रस्ट की टीम बीकानेर जिलेभर में आयोजन को लेकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इस दौरान मंदिर परिसर को रंगीन रोशनियों से सजाया जाएगा इस दौरान ब्राह्मण समाज की अन्य सामाजिक संगठनों के बैनर तले दुध चाय नाश्ते रजाई कम्बल के साथ मेडिकल दवाओं के साथ विभिन्न प्रकार की सेवा दी जाएगी।

लेखाकर्मी खेलकूद प्रतियोगिताएं प्रारम्भ

लेखाकर्मी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ संगठन के कार्यालय में बुधवार को हुआ। लेखाकर्मी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि अरविन्द सिंह बिश्नोई ने कहा के खेल को खेल की भावना से खेलने से मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य में वृद्धि होती है। उन्होंने इस खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन की कामना की। Bikaner News

खेलकूद प्रतियोगिता संयोजक दनेश गौड़ बताया कि इस प्रतियोगिता में कैरम, चेस, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, क्रिके्रट, टेबल टेनिस व लेखा नियम प्रश्नोत्तरी का आयोजन कराया जा रहा है। जिलाध्यक्ष श्रीलाल भाटी ने बताया कि समस्त प्रतियोगिताऐं राजकीय अवकाश के अलावा सायं 06.00 बजे से खेली जाएगी तथा राजकीय अवकाश को पूरे दिन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।