श्रीमाली प्रीमियर लीग : पीताम्बर व सफेद कुर्ते में नजर आए खिलाड़ी, श्रीमाली ब्रदर्स ने जीता उदघाटन मैच

OmExpress News / Bikaner / आज पुष्करणा स्टेडियम का नजारा ही कुछ ओर था जहां नजर पड़ी वहा अपनी पारम्पारिक वेशभूषा, पीताम्बर और कुर्ते में युवा नजर आ रहे थे। अवसर था श्रीमाली प्रीमियर लीग के उदघाटन का। ये बड़ी ही अच्छी बात थी की जो टीमें प्रतियोगिता में खेलने के लिए आई उन्हें विशेष हिदायत दी गई थी कि वे अपने परम्परागत वेशभूषा में ही इस समारोह में भाग ले, जिससे समाज की संस्कृति जीवित रह सके व लोगों में अपनी परम्परा के प्रति अपनत्व व चेतना का भाव बना रहे। Bikaner News

पुष्करणा स्टेडियम में आज से आयोजित श्रीमाली प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। समाज के मुख्य अतिथियों में श्रीमाली समाज के अध्यक्ष श्यामजी श्रीमाली, महिला मण्डल अध्यक्ष सुशीला देवी, भूतपूर्व अध्यक्ष पं. जतनलाल श्रीमाली (कपिल गुरु), उद्योगपति मनमोहन दवे, भामाशाह दामोदर श्रीमाली, समाज सेविका इंद्रा देवी श्रीमाली का आथित्यसत्कार क्रमश: भंवर लाल श्रीमाली, लक्ष्मीदेवी श्रीमाली, गोविन्द नारायण श्रीमाली, डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली द्वारा किया गया। इस मौके पर समाज के सभी गणमान्य लोग व खिलाड़ी उपस्थित रहे। Bikaner News

अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों के परिचय में के बाद श्रीमाली ब्रदर्स व फलोदी भाई-भाई के बीच टॉस हुआ जिसमें टॉस जीत कर फलोदी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 8 विकेट 112 रन बनाए। जिसके जवाब में उतरी श्रीमाली ब्रदर्स ने रनों का पीछा करते हुए 14.2 ओवर 5 विकेट खोकर 116 रन बनाकर मैच जीत लिया। श्रीमाली ब्रदर्स के खिलाड़ी कौशल श्रीमाली मैन ऑफ द मैच चुने गए जिन्होने धुआधार पारी खेलते हुए मात्र 21 गेंदों में 48 रन बनाए एवं टीम को जीत के करीब पहुंचाया। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र श्रीमाली द्वारा किया गया।

राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित, गौरी ने दिए दिशा-निर्देश – Bikaner News

राजस्व अधिकारियों की बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर ( प्रशासन ) ए.एच गौरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में गौरी ने राजस्व अधिकारियों को राजस्व न्यायालय में दायर वाद को समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अतिक्रमण, खातेदारी, खाता विभाजन, जमाबन्दी आदि की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

गौरी ने कहा कि राजस्व अधिकारी प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करते हुए सम्बंधित को राहत प्रदान करें। बैठक में जिले में वंचित पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से जोड़ने के लिए चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई।  Bikaner News

गौरी ने कहा कि जिले में 26 दिसंबर से 22 फरवरी तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (स्पेशल समरी रीविजन) के तहत पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे। अतः सभी उपखण्ड अधिकारी इस कार्य को पूरी मुस्तैदी से करवाएं। उन्होंने बताया कि जिले में ऐसे मतदाता जिनकी उम्र 1 जनवरी, 2019 को 18 वर्ष पूरी हो गई है और उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है। ऐसे सभी मतदाता इस दौरान अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि सभी बीएलओज के पास पर्याप्त मात्रा में फॉर्म उपलब्ध कराए जाएं और विशेष अभियान के दिनों में भी सभी तरीके की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों से कहा कि वे सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बूथ लेवल एजेंटों की मदद से अधिकाधिक नाम जुड़वाने की अपील करें। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के समय पूर्ण मतदाता सूची और सीडी उपलब्ध करवाई जाएगी।

’स्पेशल समरी रीविजन कार्यक्रम तिथिवार’

गौरी ने बताया कि एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 26 दिसम्बर को किया जाएगा, जबकि दावे एवं आपत्तियां 26 दिसम्बर से 25 जनवरी तक प्राप्त किए जा सकेंगे। मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्रामसभा या स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसाइटी के साथ बैठक आयोजित कर 12 जनवरी और 19 जनवरी, 2019 को पठन और सत्यापन किया जाएगा।

राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्तओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां 13 जनवरी और 20 जनवरी है। दावे और आपत्तियों का निस्तारण 11 फरवरी से पूर्व किया जाएगा। डेटाबेस को अपडेट करना, फोटोग्राफ मर्ज करना, कन्ट्रोल टेबल्स को अपडेट करना एवं पूरक (सप्लीमेंट्स) की तैयारी एवं मुद्रण का कार्य 18 फरवरी से पूर्व किया जाएगा, वहीं मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 22 फरवरी, 2019 (शुक्रवार) को किया जाएगा।

’नाम जुड़वाने और संशोधन के लिए भरें अलग-अलग फॉर्म’

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान की योग्यता रखने वाले ऐसे भारतीय नागरिक जो 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाने के लिए प्रारुप 6 में आवेदन कर बीएलओ को प्रस्तुत करें। ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है या अन्यत्र स्थानान्तरित हो गए हैं, ऐसे नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए प्रपत्र 7 तथा मतदाता सूची में अंकित प्रविष्टि के संशोधन के लिए प्रपत्र 8 में आवेदन बीएलओ को प्रस्तुत करें।

इसके अलावा एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र के क्षेत्र से दूसरे मतदान केन्द्र के क्षेत्र में निवासरत मतदाता अपने क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए प्रारुप 8-क में आवेदन पत्र संबंधित बूथ लेवल अधिकारी को प्रस्तुत कर सकते है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा तथा सभी उपखण्ड अधिकारी सहित तहसीलदार उपस्थित थे। Bikaner News

ज्ञान विधि पी.जी. महाविद्यालय में “वन मिनिट गेम शो” का आयोजन – Bikaner News

ज्ञान विधि पी.जी. महाविद्यालय बीकानेर की एन.एस.एस. की इकाईयों के संयुक्त तत्वाधान में चलाए जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के आज तीसरे दिन महाविघालय में वन मिनिट गेम शो तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था के सचिव श्री ज्ञान प्रकाश बिश्नोई ने स्वयसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ इस प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रमों के आयोजन से छात्रों में गतिशीलता व मानसिक विकास में सहायक हैं।

व्याख्याता डाॅ. बी.एल. बिश्नोई ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्हें शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ शारीरिक गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। आज के वन मिनिट गेम शो तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में संस्था सचिव श्री ज्ञान प्रकाश बिश्नोई, व्याख्याता डाॅ. इकबाल अहमद उस्ता एवं डाॅ. संतोष बिश्नोई उपस्थित थे।

आज के कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें मोमबती जलाना, गुब्बारा फुलाना, गुब्बारा फोड़ना, बाॅल थ्रो तथा केला खाने की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें मोमबती जलाओ प्रतियोगिता में छात्र महेन्द्र राव व मनी-ुनवजयाा प्रथम व मंजू द्वितीय रहे। केला खाओ प्रतियोगिता में छात्र मंगल व मोहम्द यासर संयुक्त रूप से प्रथम तथा सुरभी व धर्मवीर द्वितीय रहें।

तथा गुब्बारा फुलाना प्रतियोगिता में छात्र विक्रम सिंह व रविन्द्र राव प्रथम तथा मनी-ुनवजयाा और उमाशंकर संयुक्त रूप से द्वितीय रहें। बाल थ्रो प्रतियोगिता में देवे-ुनवजया व अजीत सिंह प्रथम रहे। सिक्का प्रतियोगिता में अभि-ुनवजयोक प्रथम व कोमोलिका तथा नयना द्वितीय रही। व्याख्याता डाॅ. योगेश कुमार ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद के आयोजनों से छात्रों में स्फूर्ति का संचार होता है।

कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सीताराम ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतियोगिताओं का आयोजन डाॅ. सीता राम के निर्देशन में किया गया। जिसमें व्याख्याता श्री विद्याधर सेनी, राकेश कुमार व रतन लाल ने सहयोग किया तथा कार्यक्रम में समस्त स्वंय सेवकों ने भाग लिया।

बीकानेर में एम्स हॉस्पिटल खुलवाने बाबत लिखा संयुक्त पत्र

बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, उपाध्यक्ष निर्मल पारख एवं के.के.मेहता ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल को केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान में प्रस्तावित एम्स (AIMS) हॉस्पिटल बीकानेर में खुलवाने बाबत संयुक्त पत्र लिखा |

पत्र में बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान में एक एम्स (AIMS) हॉस्पिटल खोलना प्रस्तावित है उक्त एम्स (AIMS) हॉस्पिटल बीकानेर में खोला जाए जिसका मुख्य कारण है कि बीकानेर में एम्स (AIMS) हॉस्पिटल खोलने के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है और यहाँ एम्स (AIMS) हॉस्पिटल खुल जाने से सम्पूर्ण उत्तरी राजस्थान के नागरिक जैसे जिला श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू व नोखा जैसे सभी क्षेत्रों के रोगी इससे लाभान्वित हो सकेंगे | Bikaner News

ठीक उसी प्रकार जैसे वर्तमान में जोधपुर में खुले हुए एम्स (AIMS) हॉस्पिटल से पश्चिमी राजस्थान के जिला जोधपुर, फलोदी, पाली, बाड़मेर, जैसलमेर, सिरोही, नागोर इत्यादि के रोगी लाभान्वित हो रहे हैं | और मुख्य बात यह कि बीकानेर में एम्स (AIMS) हॉस्पिटल खोलने हेतु बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में काफी जमीन भी उपलब्ध हो सकती है | अत: आपसे पुन: अनुरोध है कि सम्पूर्ण उत्तरी राजस्थान के नागरिकों के सुविधार्थ प्रस्तावित एम्स (AIMS) हॉस्पिटल बीकानेर में खुलवाएं |

जिले के निकाय क्षेत्रों में रैन बसेरों की व्यवस्था करने के निर्देश – Bikaner News

अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा ने सर्वाेच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशानुसार जिले के निकाय क्षेत्रों में रैन बसेरे स्थापित करना सुनिश्चित करने को कहा है। इस सम्बंध में उपनिदेशक (क्षे.) स्थानीय निकाय विभाग को पत्र लिखकर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने बताया कि पर्याप्त संख्या में रैन बसेरे खोले जाएंगे तथा उसकी देख-रेख भी सुनिश्चित की जाए जिससे ठंड में कोई बेघर गरीब व असहाय व्यक्ति खुले में सोने के लिए मजबूर न हो। रैन बसेरों में प्र्याप्त एवं समुचित सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए तथा महिलाओं और पुरूषों के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो।

ओम सोनी ‘गोरमेंट’ और रतनदीप बिस्सा के असामयिक निधन पर शोक सभा का आयोजन

श्री संगीत भारती, शास्त्रीय संगीत कला मन्दिर, श्री कला संस्थान गंगाशहर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शोक सभा मे ओम सोनी ‘गोरमेंट’ और रतनदीप बिस्सा के असामयिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया । शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान के सचिव राजाराम स्वर्णकार ने दोनों कलाकारों का परिचय देते हुए बताया कि दोनों ही विभूतियां ट्रेक पर फिल्मी गीत गायन के लिए ख्यातिनाम थे ।

सोनी गोरमेंट नाम से प्रसिद्ध थे तथा बिस्सा रेल्वे की सेवा में रहते हुए नये-पुराने गीतों पर अधिकार रखते थे । श्री संगीत भारती के निदेशक डॉ.मुरारी शर्मा ने बताया कि बिस्सा ने बाफना स्कूल के छात्रों को ट्रेक पर गायन करने का प्रशिक्षण प्रदान किया था । एक कार्यक्रम में मैं साक्षी रहा, मैने महसूस किया कि उनकी मेहनत से छात्र ट्रेक विधा को समझ सके । ओम सोनी में मिलन सारिता कूट-कूट कर भरी हुयी थी ।

दोनों ही व्यवहार कुशल एवं संगीत के प्रति समर्पित थे । संगीतज्ञ नारायण रंगा ने दोनों की मधुर आवाज की चर्चा करते हुए बताया कि फिल्म संगीत में आवाज का बनाव फिल्म के हीरो की आवाज से मेल खाता हुआ लगना चाहिए । पार्श्व संगीत पूरी तरह नाटकीय शर्तों पर निर्भर रहता है । संगीतज्ञ पुखराज शर्मा ने पश्चिमी संगीत का हवाला देते हुए कहा कि वर्तमान में पश्चिमी संगीत के प्रभाव को युवाओं से दूर रखते हुए भारतीय संगीत के गौरव को समझाया जाना चाहिए । इस मुहिम में ये दोनों कलाकार पूरी तरह से जागरुक थे ।

स्वर्ण संगीत संस्थान के पवन सोनी ने इन कलाकारों के साथ गाए गानों को याद करते हुए भाव विव्हल हो गए । सखा संगम के अध्यक्ष एन.डी.रंगा, मोहनलाल मारु, चन्द्रशेखर जोशी, राजकुमारी मारु, ब्रजरतन जोशी, नृत्यांगना डॉ.राजभारती शर्मा, नागेश्वर जोशी, शिक्षाविद भगवानदास पडिहार, जन्मेजय व्यास ऋषिकुमार अग्रवाल, डालचन्द सेवग, डॉ.एम.एल.व्यास आदि सभी ने भावांजली अर्पित की । कार्यक्रम के अन्त में दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गयी ।

स्वच्छता का संदेश देकर अर्जुन युथ क्लब ने मनाया केंद्रीय मंत्री का जन्मदिवस

जल संसाधन केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल के जन्मदिवस के अवसर पर अर्जुन युथ क्लब के युवाओं ने अंबेडकर सर्किल पर सफाई अभियान चलाया साथ ही आने जाने वाले राहगीरों को अपने आस पास क्षेत्र में सफाई बनाये रखने की प्रेरणा देकर केंद्रीय मंत्री का जन्मदिन मनाया। क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र हटिला ने बताया की बीकानेर जिले कि युवा पीढ़ी अर्जुनराम मेघवाल के विचारों से प्रभावित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये गए स्वच्छ भारत अभियान से उत्साह के साथ जुड़ते चले जा रहे है।

कांग्रेस सरकार के गठन पर मिठाई का वितरण

राज्य में कांग्रेस सरकार के गठन होने पर वार्ड संख्या 43 के देवनारायण मंदिर में पूजा अर्चना के साथ सवामनी का भोग लगाया गया।
शहर जिला महिला कांगे्रस की अध्यक्ष सुनीता गौड़ के नेतृत्व में गुरूवार को महिलाओं ने अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री और सचिन पायलट के उप मुख्यमंत्री बनने पर एक-दूसरे को बधाई दी और मिठाई खिलाकर खुशी प्रकट की।

सुनीता गौड़ ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा जनता से जो वादे किए थे,उसकी पहली कड़ी में किसानों का दो लाख रूपये तक का कर्ज माफ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कथनी व करनी में अन्तर नहीं है। जनता से जो वायदे किए हैं,उनको चरणबद्ध तरीके से पूरे किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गांव,गरीब व किसानों के साथ खड़ी है।

इस अवसर पर नीतू गुर्जर,शारदा बाल्मिकी,गीता देवी,शारदा शेखावत,पप्पू गुर्जर,गिरि बाल्मिकी,कैलाश,सुरेन्द्र आदि उपस्थित थे।

अमर कीर्ति शिखर सम्मान डॉ.शंकरलाल हर्ष को

प्रेरणा प्रतिष्ठान, आचार्यों का चौक, बीकानेर द्वारा 25 दिसम्बर, मंगलवार प्रात: 11.00 बजे आचार्यों की घाटी के नीचे, अजीत फाउन्डेशन में शतरंज के राष्ट्रीय खिलाडी, अंतरराष्ट्रीय निर्णायक, कर सलाहकार शंकरलाल हर्ष को “अमर कीर्ति शिखर सम्मान” अर्पित किया जाएगा । संस्था अध्यक्ष प्रेमनारायण व्यास ने बताया कि यह अवार्ड पुलिस कप्तान स्व. अमरदत्त व्यास की पावन स्मृति को अक्ष्क्षुन बनाए रखने हेतु उनके जन्म शताब्दी वर्ष 2005 से प्रारम्भ किया गया था ।

अब तक यह पुरस्कार सेवानिवृत अपर पुलिस अधीक्षक लालचन्द जोशी, वरिष्ठ रंगकर्मी पी.सुन्दर, वरिष्ठ साहित्यकार श्रीलाल नथमल जोशी, कृषि विशेषज्ञ नरेन्द्र किराडू, समाजसेवी शंकरलाल हर्ष, व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा, रंगकर्मी, निदेशक सुधेश व्यास, कृषि विशेषज्ञ एवं प्रशासनिक अधिकारी सुरेन्द्रप्रसाद पुरोहित, शिक्षाविद बी.डी.जोशी, हास्य-व्यंग्य कवि गौरीशंकर मधुकर, योग ध्यान विशेषज्ञ संजीवकुमार कश्यप, कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार, मैनेजमेंट गुरू डॉ.गौरव बिस्सा को अर्पित किया जा चुका है । कार्यक्रम में शहर जिला कॉंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जनार्दन कल्ला, लक्ष्मीनारायण रंगा, शहर भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य एवं एडवोकेट भंवरलाल व्यास अतिथि होंगे