मर्सियाखानी करते हुए अकीदत से ठंडे किए ताजिए

हजरत इमाम हुसैन के मकबरा ए मुबारक के रूप् में गुरुवार को निकले ताजिए शुक्रवार मर्सियाखानी के साथ अकीदत से चौखूंटी कर्बला, श्रीरामसर में जनता प्याऊ के पास स्थित कर्बला तथा कुछ ताजियों को मुकामी स्थल के पास ठंडा किया गया। अनेक लोगों ने रोजे रखे तथा हजरत इमाम हुसैन की शहादत का स्मरण किया । Bikaner News

सर्वाधिक ताजिए चौखूंटी स्थित कर्बला में ठंडे किए गए। चूनगरों के मोहल्ले में इस बार भी सर्वाधिक कलात्मक ताजिए बने थे। ताजियों में मूगल व बीकानेरी कलम के साथ रंगों का संयोजन देखते ही बनता था। कुछ ताजियों में रोशनी का उपयोग किया गया। सरसों से बने हाफिज फरमान अली सहित तीन हरियाले ताजियों में गुलाब, मोगरे तथा गैंदें के फूलों का सेहरा बांधा हुआ था । ताजियों के आगे से मर्सिया खानी की जा रही थीं वहीं अलम लिए हुए युवा चल रहे थे। गुर्जरों, उस्तों, चड़वाहों तथा डीडू सिपाहियों का ताजियों को मुकामी स्थल के पास ही ठंडे किया गया।

मोहल्ला व्यापारियान में ताजियों की चौकी के पास नगर विकास न्यास के अध्यक्ष महावीर रांका, जिला कलक्टर डॉ.एन.के. गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा, पूर्व मंत्री बुलाकी दास कल्ला, पूर्व न्यास अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद, अतिरिक्त कलक्टर नगर शैलेन्द्र देवड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीणा सहित अनेक जन प्रतिनिधियों, प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारियों ने ताजियांं के जुलूस को देखा तथा उनकी कलात्मकता की प्रशंसा की।

मोहल्ला व्यापारियान में ताजियों की चौकी के पास मरहूम हाजी ईलमूदीन ठेकेदार निवास पर सभी जन प्रतिनिधियों, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का मदरसा बोर्ड के पूर्व चैयरमैन मोहम्मद अयूब, हाजी मोहम्मद रफीक, श्यामद ीन व मोहम्मद सबीर तथा समाज सेवी गुलाम रसूल ने अभिनंदन किया। जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ मोहल्ला व्यापारियान की हुसैनी कमेटी, अंजुमन इंतजामिया कमेटी सहित विभिन्न सामाजिक एवं स्वयं सेवी संस्थाओं ने भीड़ को नियंत्रित करने सहित शांति एवं व्यवस्था को बनाए रखने में सक्रिय भागीदारी निभाई। Bikaner News

लक्ष्मीनाथ मंदिर मे रोटरी हर्ष प्याऊ का मंत्री रिणवा ने किया लोर्कापण

रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा की प्रेरणा से रोटेरियन विजय हर्ष व अवनीश हर्ष परिवार की ओर से लक्ष्मीनाथ मंदिर मे बनी नवनिर्मित प्याऊ का समारोह पूर्व लोकार्पण राजकुमार रिणवा ने किया।

रोटे आनन्द आचार्य व पंकज पारीक ने बताया कि रोटरी क्लब बीकानेर की प्रेरणा से अगस्त मे हर्ष परिवार द्वारा देवस्थान विभाग से प्राप्त मंजूरी के बाद लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर मे गढगणेश द्वारा के पास सुन्दर देवी- तुलसीदास हर्ष की स्मृति मे एक ठंडे पानी मशीन युक्त सुस्सजित हर्ष प्याऊ का क्लब की ओर से आयोजित समारोह मे राज्य सरकार के देवस्थान विभाग के मंत्री राजकुमार रिणवा ने प्रात 9 बजे प्याऊ का जन उपयोग हेतु लोकार्पण किया। उद्घाटन मे दानदाता परिवार के एड विजय हर्ष, अवनिश हर्ष, रोटे पुनीत हर्ष, प्रेमनारायण हर्ष, विक्रम बिस्सा शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष, सचिव राजेश बावेजा, रोटे मनोज गुप्ता बीजेपी युवा नेता गोपाल अग्रवाल, कैलाश कुमावत, अमित व्यास, केके शर्मा, राजकुमार पारीक, दिनेश आचार्य, जेपी व्यास पूर्व पार्षद किशोर आचार्य प्रेम जोशी, दिनेश चैहान, नगर पालिका अध्यक्ष भवानी मारू ने मंत्री रिणवा का स्वागत किया।

इस अवसर आमंत्रित लोगों तथा दर्शनार्थियों को अपने उदबोधन में मंत्री राजकुमार रिणवा ने इस कार्य को दुनिया का सब से पुण्य एवम् फलदायी सेवा कार्य बताया साथ ही उन्होंने रोटरी मरुधरा के सेवा कार्यों की सराहना की एवम् हर्ष परिवार को इस पुण्य में सहयोग हेतु धन्यवाद दिया। Bikaner News
कार्यक्रम के बाद मंत्री रिणवा, विजय हर्ष व रोटेरियन्स ने मंदिर के पुजारी सेवगजी महाराज को प्याऊ की चाबी सौंपी।

इस अवसर पर पीडीजी अरूण प्रकाश गुप्ता, पीडीजी अनिल माहेश्वरी, रोटे संजय छींपा तथा क्लब सदस्य रोटे जितेंद्र पुरोहित, रोटे गोपाल अग्रवाल, रोटे डाॅ अम्बुज गुप्ता, रोटे रूपीन कल्याणी,रोटे लक्ष्मीनारायण जी, रोटे नवरत्न रंगा, रोटे शुभकरण चैधरी, रोटे अमित व्यास, रोटे अरविन्द व्यास, रोटे प्रेम जोशी, रोटे शिवेंद्र दाधीच, रोटे कैलाश कुमावत, रोटे सुरेश पारीक, रोटे अनीश अहमद, रोटे अर्पित अग्रवाल, रोटे ऋषि धामु, रोट्रैक्ट सुरेन्द्र जोशी, रोटे मनमोहन सिंह जी आदि का हार्दिक आभार।

मायड भाषा में लोक साहित्य की प्रचुरता है : आचार्य

माटी की महक खींच लाती है बीकानेर, दूर लोक में रची बसी है राजस्थानी लोक संस्कृति पर चर्चा व अभिनन्दन संगीत भारती एवं सखा संगम के तत्वावधान में लोक साहित्य में स्वर सन्धान विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता चेन्नई प्रवासी बृजगोपाल आचार्य ने कहा कि राजस्थानी मायड भाषा में लोक साहित्य की प्रचुरता है जिसे प्रवासी राजस्थानी दूर दिसावर बैठे महकाते रहते हैं । चेन्नई में जब भी सांस्कृतिक आयोजन होते हैं उनमें माटी की सौरम महकती रहती है । श्री संगीत भारती के निदेशक डॉ.मुरारी शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि लोक साहित्य की आधार भूमि लोक के प्राण से आवृत है जो रोजगार- व्यवसाय, व्यापार और गृहस्थ जीवन के सभी संस्कारों, उत्सव त्यौहारों में परिलक्षित होती है, जिसे संगीत में स्वर साधना की अनुपम वृति मान सकते हैं । Bikaner News

सखा संगम के चन्द्रशेखर जोशी ने कहा कि लोक साहित्य अध्ययन और शोध का विषय है, संगीत में क्रियात्मक व्यवहार ही लोक में दिखाई देता है, स्वर साधना कठिन और नियमितता –निरंतरता की अपेक्षा रखता है । एडवोकेट हीरालाल हर्ष ने कहा कि ग्रमीण पृष्ठभूमि में सामाजिक सांस्कृतिक लोक आख्यान अधिक प्रचलित है । साहित्यकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि हमारी संस्कृति में लोक साहित्य ही जीवन में उमंग भरते हैं ।

कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि लोक साहित्य में सद्भभावना और जीवन की उर्जा स्वर साधना से मुखरित होती है, यह अच्छी बात है कि दूर दिसावर रहने वाले अपनी मायड बोली से प्रेम करते हैं इसे अपनी बोलचाल की भाशा बनाते हैं । कार्यक्रम में जन्मेजय व्यास, अनुमघा जोशी, नागेश्वर जोशी, सत्यनारायण व्यास ने भी अपने विचार रखे । इस अवसर पर लोक गायक मदन जैरी ने लोक आधारित भजन-गीत प्रस्तुत किए । सखा संगम एवं श्री संगीत भारती द्वारा विध्यासागर शिक्षा ग्रुप चेन्नई के निदेशक बृजगोपाल आचार्य का अभिनन्दन किया गया । शशांकशेखर जोशी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया । Bikaner News

औधोगिक क्षेत्र करणी विस्तार बीकानेर के भूखंडों के आवंटन में हो रही धांधली को रोकने हुए मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, राजस्थान वूलन इंडस्ट्रीज एसोशियेशन के अध्यक्ष कमल कल्ला, करणी इंडस्ट्रीज एसोशियेशन के अध्यक्ष महेश कोठारी, सुभाष मित्तल, नरेश मित्तल एवं विनोद गोयल ने औधोगिक क्षेत्र करणी विस्तार बीकानेर के भूखंडों के आवंटन में हो रही धांधली को रोकते हुए पारदर्शिता एवं व्यावहारिकता अपनाने के सन्दर्भ में मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर बीकानेर को सौंपा | ज्ञापन में बताया गया कि :-

1. रिको मुख्यालय जयपुर द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय बीकानेर को भूखंड आवंटन हेतु सूचना दिनांक 12-09-2018 को भिजवा दी जाती है लेकिन बीकानेर के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा इस सूचना को दिनांक 18-09-2018 को समाचार पत्र में प्रकाशित किया गया |

2. आवंटन प्रक्रिया को "पहले आओ पहले पाओ" के आधार पर जारी किया गया है जो कि सरासर गलत है और विश्वस्त सूत्रों के अनुसार दिनांक 18-09-2018 को ही अधिकारियों के चहेतों ने अपना आवेदन जमा करवा दिया है जैसे इस आवंटन प्रक्रिया की जानकारी उनको पूर्व में ही मिल गयी हो और ऐसा होना धांधली एवं भ्रष्टाचार की और इशारा करता है जबकि क्षेत्रीय कार्यालय को इस हेतु आवेदन मंगवाकर लौटरी प्रक्रिया को अपनाते हुए सभी उधमी/व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए पूर्ण पारदर्शिता रखनी चाहिए थी |

3. दिनांक 18-09-2018 को प्रकाशित सूचना के ठीक अगले दिन 19-09-2018 को क्षेत्र में चल रहे मेलों के कारण बीकानेर प्रशासन द्वारा अवकाश घोषित था और पूरी स्कीम को समझने एवं क्रियान्विति के लिए केवल 20 सितम्बर का समय ही रह गया था और तत्पश्चात दिनांक 21-22 एवं 23 सितम्बर को फिर विभागीय अवकाश रहेगा और इस पूरी प्रक्रिया की अंतिम तिथि भी 24 सितम्बर रखी गयी है |

इस तरह इस प्रकार की छोटी अवधि यानि 6 दिन में भी 4 दिन अवकाश है और 2 दिन के इतने कम समय में कोई उद्यमी कैसे इतनी बड़ी रकम की व्यवस्था एवं कागजी कार्यवाही पूरी करे और कैसे ऑनलाइन सिस्टम से आवेदन करे | यह सब बातें पूर्णतया भ्रष्टाचार की और इंगित करती है | 4. आवंटन की इस पूरी प्रक्रिया के बारे में जब क्षेत्रीय कार्यालय रिको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक से इस प्रक्रिया को जानने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा बिना किसी सवाल का जवाब दिए प्रक्रिया के ऑनलाइन होने की एवं वेबसाईट से ही पूर्ण जानकारी प्राप्त करने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया गया, ताकि व्यापारी उद्यमी ऑनलाइन की प्रक्रिया के सर्वर डाऊन जैसी समस्याओं में ही उलझा रहे और प्रक्रिया में भाग लेने के लिए समय ही नहीं मिल पाए |

उपरोक्त सभी तथ्यों का बारीकी से संज्ञान लेते हुए आवंटन की इस प्रक्रिया को पारदर्शिता एवं व्यावहारिक रूप में लाएं और पूरी प्रक्रिया को नए सिरे से लौटरी के आधार पर सम्पन्न करवाएं ताकि युवा उद्यमी एवं वास्तविक उद्यमी को इस योजना का लाभ मिल सके और व्यापारी/उद्यमी का सरकार एवं विभागों पर पूर्ण विश्वास बना रहे, अन्यथा इस हेतु सरकार एवं विभागों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाला व्यापारी वर्ग मजबूरन आंदोलन की राह अपनाएगा जिससे देश एवं राज्य में इसका गलत सन्देश जाएगा | जिला कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अंतिम तिथी बढ़वाने का आश्वासन दिया |

विधान सभा चुनाव में महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व पर निकाला जुलूस – Bikaner News

कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी द्वारा महिलाओं को आगामी विधान सभा चुनाव में उचित नेतृत्व दिये जाने के फलस्वरूप शहर जिला महिला कांग्रेस ने गुरूवार को गोंगागेट पर एकत्रित होकर खुशी जाहिर की है। शहर जिला महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सुनीता गौड़ ने कहा कि 20 सितंबर को सागवाड़ा में कांग्रेस संकल्प रैली में श्री राहुल गांधी ने राजस्थान विधानसभा के आगामी चुनाव में महिलाओं को अधिकाधिक अवसर दिये जाने का संकल्प जताया है । इसके लिए राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। यह महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम है। Bikaner News

उन्होंने कहा कि यह महिला कांग्रेस के सदस्यों के लिए गौरव की बात कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष देश में महिला के प्रति सकारात्मक सोच रखते है।श्रीमती गौड़ ने कहा कि शहर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गोगा गेट पर श्री राहुल गांधी जी का आभार व्यक्त किया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और कांग्रेस पार्टी ’ के पक्ष में नारेबाजी की । इस अवसर पर महिला कांग्रेस की महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष अमरजीत कौर,ब्लॉक अध्यक्ष मुमताज शेख,आशा स्वामी सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने खुशी जाहिर की।