शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की एएनएम फील्ड कार्य संभाले : सीएमएचओ

जब तक फील्ड स्तर पर काम अधूरा है, टीके नहीं लग रहे या सर्वे अधूरे हैं तो महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) का अस्पताल पर कोई काम नहीं है। ये कहते हुए सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने समस्त शहरी एएनएम को फील्ड वर्क ही करने के निर्देश दिए। डॉ. मीणा गुरूवार को शहरी स्वास्थ्य मिशन की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। Bikaner News
उन्होंने मौके पर ही एएनएम का समानीकरण कर दिया। जहां जनसँख्या व आंगनवाड़ी केन्द्रों के अनुपात में एएनएम ज्यादा थी वहां से हटाकर जरूरत वाले क्षेत्रों में लगाने के आर्डर जारी कर दिए। पूर्ण टीकाकरण में कम उपलब्धि पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने 27 अगस्त तक हर हाल में वांछनीय उपलब्धि प्राप्त नहीं करने वालों पर सख्त कार्यवाही के संकेत दे डाले।
उन्होंने प्रत्येक बिंदु पर संस्थावार समीक्षा कर सुधार के निर्देश दिए। एचबीएनसी बढ़ाने, टीकाकरण का इन्द्राज करने और राजश्री-शुभलक्ष्मी योजना के लाभार्थियों तक भुगतान समय पर पहुचाने पर जोर दिया। इसके अलावा एसडीआर रजिस्टर के पूर्ण संधारण व पीसीटीएस ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में अद्यतन इन्द्राज करने के निर्देश डॉ. मीणा द्वारा दिए गए।  Bikaner News
डीपीएम सुशील कुमार द्वारा प्रतिमाह प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में गुणात्मक सुधार कर अधिकाधिक गर्भवतियों को लाभान्वित करने तथा निष्क्रिय आशा सहयोगिनियों की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। जिला आई.ई.सी. समन्वयक मालकोश आचार्य ने विभागीय योजनाओं व स्वास्थ्य शिक्षा से सम्बंधित विडियो को ओपीडी के दौरान कॉमन एरिया में लगे टीवी पर प्रदर्शित करने के लिए पेन ड्राइव वितरित किए।
इससे पूर्व शहरी स्वास्थ्य एवं नियोजन सलाहकार नेहा शेखावत ने एजेंडा वार शहरी स्वास्थ्य से सम्बंधित समस्त विषयों पर समीक्षा की और निर्देश दिए। बैठक में बीसीएमओ डॉ. अनिल वर्मा, डीएनओ मनीष गोस्वामी, जिला आशा समन्वयक रेणु बिस्सा, एएसओ चन्द्रशेखर व्यास सहित शहरी प्राथमिक केन्द्रों के चिकित्साधिकारी, पीएचएम, एलएचवी व एएनएम शामिल रहे।

सेना भर्ती रैली 24 अगस्त से 2 सितम्बर तक – Bikaner News

बीकानेर में 24 अगस्त से 2 सितम्बर तक बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों की सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। भर्ती रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के स्टेडियम में आयोजित होने वाली इस रैली में अभ्यर्थियों को गुरूवार की रात्रि 2 बजे से प्रवेश देने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी, जो प्रातः 7 बजे तक चलेगी।
इसके पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थियों की दौड़ प्रातः 3.45 बजे से प्रारंभ होगी,जो  प्रातः 11.30 बजे तक चलेगी। दौड़ में शामिल अभ्यर्थियों को स्वामी केश्वानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय  के स्टेडियम में श्रीगंगानगर रोड स्थित भारत पैट्रोल पम्प के पास गेट संख्या 2 से प्रवेश दिया जाएगा।
सेना भर्ती कार्यालय, झुंझुंनू के भर्ती निदेशक कर्नल संदीप भारद्वाज ने बताया कि 24 अगस्त को हनुमानगढ़ जिले की तहसील रावतसर और भादरा के 4 हजार 202 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को तहसील संगरिया, टिब्बी, हनुमानगढ़, पीलीबंगा व नोहर के 4 हजार 742 अभ्यर्थी दौड़ लगाएगें। श्रीगंगानगर जिले की तहसील करणपुर, श्रीगंगानगर, सादुलशहर, पदमपुर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़, घड़साना, विजयनगर व सूरतगढ के 5 हजार 413 अभ्यर्थी 26 अगस्त को दौड़ेंगे।
इसी प्रकार जिला बीकानेर की तहसील खाजूवाला, छतरगढ़, बीकानेर, कोलायत, पूगल, लूणकरनसर के 5 हजार 302 अभ्यर्थी सेना भर्ती रैली में 27 अगस्त को दौड़ लगाएगें। तहसील नोखा व श्रीडूंगरगढ़ के 4 हजार 528 अभ्यर्थी 28 अगस्त को दौड़ लगाएगें। इस प्रकार इस भर्ती रैली में कुल 24 हजार 187 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

धूमावती माताओं को वित्तीय सेवा का कार्यक्रम 25 अगस्त को

श्री जी धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक पं. घनश्याम आचार्य की अध्यक्षता में हुई परिचर्चा में तय किया गया कि ट्रस्ट द्वारा हर त्रेमासिक में धूमावती माताओं को वित्तीय सेवा प्रदान करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन 25 अगस्त को धरणीधर महादेव मन्दिर प्रांगण में रखा गया है |
ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि संस्था के उद्देश्य जिसमें इस बदले हुए परिवेष और परिदृष्य में कतिपय कारणों से जो धूमावती माताऐं अपने आपको उपेक्षित, एकाकी, बेसहारा महसूस कर रही है, उन्हें एक मंच पर लाकर समाज के समक्ष उनका सम्मान कर उनके अकेलेपन को दूर किए जाने तथा उन्हें आवष्यक संसाधन मुहैया करवाकर उनका जीवनस्तर ऊपर उठाने में किसी तरह कि कोई कसर नहीं रखी जाएगी | Bikaner News
ट्रस्ट के सचिव विनोद जोशी ने बताया कि वित्तीय सेवा के साथ माताओं का मनोबल बढ़ेगा | इस प्रकार के समाजसेवा के कार्यों से समाज में अच्छा संदेष जाता है तथा लोगों में सेवा के प्रति प्रेरणा उत्पन्न होती है। परिचर्चा में संस्थापक पं. घनश्याम आचार्य, अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, सचिव विनोद जोशी,कोषाध्यक्ष भंवरलाल चांडक, उपाध्यक्ष कन्हैयालाल आचार्य, राधेश्याम पंचारिया आदि उपस्थित हुए |