Bikaner Hindi News

“सरजमीं को सलाम” के साथ लिखि जाएगी बीकानेर के विकास की नई इबारत

OmExpress News / बीकानेर / बीकानेर में औद्योगिक विकास हो यहां के बेरोजगार युवा अपने हुनर का उपयोग बीकानेर में रहकर ही करें और स्थानीय लोगों को अधिकाधिक रोजगार मिले और बीकानेर औद्योगिक विकास में अपनी एक नई पहचान बनाई इस बात को लेकर बीकानेर के प्रवासी नागरिकों को यहां उद्योग धंधे स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया गया है। Bikaner News 3 August 2019

सभी प्रबुद्ध प्रवासियों को जिला प्रशासन की ओर से बीकानेर फाण्डेशन के तहत जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने आमंत्रण पत्र भेजकर उन्हें बीकानेर में आमंत्रित किया है और बीकानेर में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से पत्र में लिखकर बताया गया है यहां भी लोग आए और अपने शहर के विकास में अपनी भूमिका निभाऐं।

Laxminath Papad Bikaner

कलक्टर सभाकक्ष में आज आयोजित बैठक मे जिला कलक्टर ने बताया कि बीकानेर के विकास की बात को ध्यान में रखते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस से 1 दिन पूर्व 14 अगस्त को एक बैठक उनके साथ जिला प्रशासन और बीकानेर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में होगी साथ ही बीकानेर आने वाले सभी प्रवासियों के सम्मान के लिए एक सांस्कृतिक तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम एमएम ग्राउंड में 14 अगस्त को शाम 7ः00 बजे से किया जाएगा प्रवासियों के सम्मान के लिए आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का नाम सरजमी रखा गया है।

सौ से अधिक कलाकार देंगे प्रस्तुति

बीकानेर फाउण्डेशन के सचिव उद्योगपति कमल कल्ला ने बताया कि कोलकाता की समन्वय संस्था के 100 से अधिक कलाकारों द्वारा देश की आजादी से पूर्व से लेकर अब तक देश की सुरक्षा मे विभिन्न मुवमेंट से जुड़े गीत संगीत, नाट्य मंचन के साथ विराट् मंच पर भव्य प्रस्तुतीयां दी जायेगी।

यातायात तथा पार्किंग की व्यवस्था पुलिस करेगी

गौतम ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रहे। उन्होंने कहा कि ग्राउंड के बाहर पार्किंग की व्यवस्था इस तरह से हो कि यातायात बाधित ना हो और आने वाले लोग अपने वाहन व्यवस्थित रूप से खड़े कर सकें। Bikaner News 3 August 2019

एमएम ग्राउंड नेशनल हाईवे से लगता हुआ स्थान है ऐसे में इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि किसी भी स्थिति में राष्ट्रीय राजमार्ग तक यातायात किसी भी स्थिति में बाधित नहीं होना चाहिए। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी जुगल किशोर माथुर से कहा कि समारोह में स्कूल के बच्चे स्कूल के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित होंगे। उन्हें 1 पाॅइंट से लेकर समारोह स्थल तक पहुंचाना और वापस गंतव्य तक पहुंचाने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग की होगी।

जिला कलक्टर ने कहा कि एमएम ग्राउंड के अंदर सभी व्यवस्थाओं का जिम्मा बीकानेर फाउंडेशन के सचिव कमल कल्ला का होगा। फाउंडेशन सभी के बैठने के लिए व्यवस्थित रूप से कुर्सियां आदि की व्यवस्था करेगा मगर बैरिकेडिंग आदि का कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा, जिसमें महिलाओं पुरुषों के लिए पृथक-पृथम बैठने की व्यवस्था हो सके।

निगम सफाई करेगा तथा अस्थाई होर्डिंग उपलब्ध करवाएगा

जिला कलक्टर ने आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिए की सरजमी कार्यक्रम 14 अगस्त को एमएम ग्राउंड में आयोजित होगा। ग्राउंड के अंदर तथा बाहर साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए साथ ही 14 अगस्त सुबह तक लगातार सफाई के साथ-साथ निगम के अधिकारी समय-समय पर मौके का निरीक्षण करते रहे। उन्होंने आयुक्त को यह भी कहा कि निगम के पास प्रचार प्रसार के लिए जितने होर्डिंग उपलब्ध है वह अस्थाई रूप से बीकानेर फाउंडेशन को उपलब्ध करवा दिए जाएं, जिससे फाउंडेशन द्वारा 14 अगस्त को होने वाले सरजमी प्रोग्राम के बैनर आदि लगाकर इसका प्रभावी प्रचार प्रसार कर सकें।

स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले सरजमी कार्यक्रम का नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) शैलेंद्र देवड़ा को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि देवड़ा बीकानेर फाउंडेशन और जिला प्रशासन के बीच समन्वय रखते हुए सभी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने में आवश्यक दिशा निर्देश देते रहेंगे साथ ही कार्यक्रम स्थल का भी समय-समय पर निरीक्षण करेंगे।  Bikaner News 3 August 2019

सभा के दौरान जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम, फाउण्डेशन के सचिव कमल कल्ला, अतिरिक्त जिला कलकटर ए एच गौरी, एडीएम शैलेन्द्र देवड़ा, ए एस पी पवन मीणा, नगर निगम के आयुक्त गवांडे, एडीओ सुनील बोड़ा, रोटरी के आनन्द आचार्य, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पच्चीसिया ने कार्यक्रम से जुड़ा बैनर लोकार्पण किया गया।

भाजपा सदस्यता अभियानः आईटी विभाग का नवाचार

भाजपा आईटी विभाग द्वारा सदस्यता अभियान के प्रति जागरुकता के लिए प्रदेश के सभी निगम क्षेत्रों में ‘मेम्बरशिप मोबाइल वैन 2019’ चलाई जाएगी। आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी ने बताया कि आमजन, खासकर युवाओं को पार्टी की रीति-नीति से अवगत करवाने तथा सदस्यता के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से यह नवाचार किया जा रहा है। इस वैन को रविवार को जयपुर से रवाना किया जाएगा।

भाजपा के प्रदेश कार्यालय से प्रातः 9ः30 बजे सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय सहसंयोजक अरुण चतुर्वेदी, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक सतीश पूनिया इसे झंडी दिखाएंगे। यह वैन जयपुर से अजमेर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर और उदयपुर नगर निगम क्षेत्रों में सदस्यता अभियान के बारे में बताएगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दूसरी बार केन्द्र में भाजपा का प्रचंड बहुमत आने के बाद आमजन का पार्टी के प्रति विश्वास और प्रगाढ हुआ है।

उल्लेखनीय है कि भाजपा का सदस्यता अभियान 6 जुलाई को प्रारम्भ हुआ था तथा 11 अगस्त तक चलेगा। अभियान के बचे हुए एक सप्ताह के दौरान यह वैन सभी निगम क्षेत्रों में घूमकर आमजन को अभियान के बारे में जानकारी देगी। उन्होंने बताया कि पार्टी के गत सदस्यता अभियान में पार्टी के 11 करोड़ सदस्य बनाए गए। वहीं इस बार बीस प्रतिशत नए सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य है।

उन्होंने बताया कि ‘मेम्बरशिप मोबाइल वैन’ अत्याधिक तकनीकी सुविधाओं से युक्त होगी। नए बनने वाले सदस्यों को हाथोहाथ पार्टी सदस्यता का ई-कार्ड वितरण किया जाएगा। जोशी ने शनिवार को वैन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि हीरेन कौशिक, रेसी शर्मा, अजय विजयवर्गीय, राजेश गौतम, विजय शर्मा, सौरव सैनी वैन से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं को संभाल रहे हैं।

Bikaner Hindi News

दो दिवसीय मण्डल स्तरीय स्काउट गाइड खेलकूद प्रतियोगिता प्रारम्भ

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय के वार्षिक कार्यक्रमानुसार दिनंाक 03 से 04 अगस्त तक दो दिवसीय मण्डल स्तरीय स्काउट गाइड खेलकूद प्रतियोगिता का प्रारम्भ मण्डल प्रशिक्षण केन्द्र बीकानेर पर किया गया।  Bikaner News 3 August 2019

इस अवसर पर बीकानेर अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा रचना भाटिया छाबडा एवं संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा नुतनबाला कपिला ने मण्डल स्तरीय खेलों का शुभारम्भ किया। साथ इस अवसर पर मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित, सहायक राज्य संगटन आयुक्त स्काउट मानमहेन्द्रसिंह भाटी, भवानीशंकर जोशी, सी. ओ. स्काउट हनुमानगढ भारतभूषण, सी ओ स्काउट झुंझुनू महेश कालावत, सी. ओ. स्काउट जसवन्तसिंह राजपुरोहित, सी.ओ. गाइड ज्योतिरानी महात्मा आदि उपस्थित थे।

श्रीमती भाटिया ने कहा कि स्काउट गाइड में खेलों का सदैव से ही सक्रिय स्थान रहा है। इस प्रकार के खेल आयोजन प्रतिभाओं का आगे आने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। अपने विद्यार्थी जीवन में गाइड रहने के अनुभव साझा करते हुये बताया कि स्काउट गाइड में रहकर बालक बालिकाओं को सर्वागीण विकरास होता है। वयक्तित्व विकास में खेलों का स्थान सर्वोपरि है।

श्रीमती नुतनबाला कपिला ने बताया कि स्वस्थ भावना से ओतप्रोत खेलों से जीवन के प्रति सकारात्मकता का भाव विकसित होता है।
मण्डल खेल आयोजन सचिव एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त संगठन आयुक्त मानमहेन्द्रसिंह भाटी के अनुसार बीकानेर संभाग के अन्र्तगत बीकानेर, झुंझुनू, चुरू, हनुमानगढ एवं श्रीगंगानगर जिलों के विभिन्न विद्यालयों के जिला स्तर खेलों में चयनित 350 स्काउट गाइड कबड्डी, फुटबाल, बाॅलीवाल, खो-खो व एथेलेटिक्स खेलों में भाग ले रहे है।

मण्डल स्तर पर विजेता टीम एवं अन्य टीम के उत्कष्ट खिलाडीयों से मण्डल की टीमों का चयन किया जायेगा जो राज्य स्तर के खेलों में बीकानेर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित ने आगुन्तक अतिथियों का आभार वयक्त किया । Bikaner News 3 August 2019

सिटी डिस्पेंसरी नं. 3 में निजी अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं

विश्वकर्मा गेट के अंदर स्थित सिटी डिस्पेंसरी नं. 3 में शनिवार को कोठारी अस्पताल के चर्म रोग विशेषज्ञ डाॅ. सौरभ अग्रवाल, व्यास काॅलोनी की श्री कृृष्णा हाॅस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. शैफाली दाधीच ने अस्पताल के प्रभारी डाॅ.राजेश धवल के नेतृृत्व में सेवाएं दी। डाॅ.अग्रवाल सिटी डिस्पेंसरी नं. 3 में प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को तथा डाॅ.दाधीच प्रत्येक शनिवार को सुबह दस बजे से बारह बजे तक निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श देंगी।

चर्म रोग विशेषज्ञ डाॅ. सौरभ अग्रवाल ने बरसात के दिनों में होने वाले चर्म रोग के बारे में रोगियों को जानकारी दीे । उन्होंने बताया कि वर्षात के दौरान अनेक कीड़े मकौड़े काट लेते है तथा दाद, खाज, खुजली आदि बीमारियां हो जाती है। वर्षा जनित चर्म रोग का समय पर ईलाज नहीं करवाने पर रोग स्थाई रहते है तथा रोगियों को लम्बे समय तक परेशान करते है। चर्म रोगों को बचने के लिए गीले कपड़े नहीं पहने तथा जीवाणु युक्त बासी भोजन नहीं करें। चर्म रोग होने पर सफाई का विशेष ध्यान रखे तथा चिकित्सक की सलाह से उपचार लें।

स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. शैफाली दाधीच ने स्तन पान सप्ताह के महत्व को उजागर करते हुए मां का दूध बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ, पौष्टिक आहार है। मां के दूध से बच्चों को बेहतर शारीरिक व मानसिक विकास होता है। छह माह तक गाय या बकरी या पैकिंग दूध पिलाने से बच्चों की पाचन क्रिया पर विपरीत असर पड़ता है। विशेष परिस्थिति में पैकिंग या गाय व बकरी का दूध चिकित्सक की सलाह लेकर ही चम्मच से पिलाया जा सकता है।

synthesis bikaner

उन्होंने महिलाओं से परिवार नियोजन अपनाने, खून की कमी को रोकने के लिए हरी सब्जियों व आयरन की गोलियों का उपयोग करने, गर्भवती होने पर नियमित जां करवाने की सलाह दी। अस्पताल प्रभारी राजेश अग्रवाल ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सों की सलाह गरीब व सामान्य रोगियों के लिए उपयोगी रहती है। उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं, खसरा टीकाकरण अभियान से भी अवगत करवाया।

विकास में आमजन की होगी भागीदारी, स्मार्ट सिटीजन बीकानेर ऐप लाॅन्च

जिले की समस्याओं के निस्तारण करने में स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी के लिए स्मार्ट सिटीजन बीकानेर ऐप प्रारम्भ किया गया है। जिले के निवासियों की विकास में साझेदारी और उन्हें आपस में जोड़ने के लिए यह ऐप एक मंच के रूप में कार्य करेगा। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में इस ऐप को लाॅन्च किया।Bikaner News 3 August 2019

गौतम ने बताया कि इस नवाचार का उद्देश्य शहर के पर्यावरण व सामाजिक वातावरण को बेहतर बनाने में समाज के लोगों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। जिले के विकास, पर्यावरण व सामाजिक सुधार के कार्य कर रहे व्यक्ति अपने द्वारा किए गए कार्य का विवरण, उपलब्धियां फोटो के साथ इस ऐप पर अपलोड कर सकते हैं। फोटो व विवरण के माध्यम से समाज की बेहतरी के लिए कार्य कर रहे व्यक्ति को जिला प्रशासन द्वारा पहचाना जा सकेगा।

सिटीजन द्वारा किए गए प्रत्येक सामाजिक कार्य के लिए कुछ अंक दिए जाएंगे तथा उनके प्राप्त कुल अंकों के आधार पर नियमानुसार पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस ऐप पर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं भी प्रदर्शित होंगी। नागरिक इन योजनाओं में अपनी इच्छानुसार कार्य कर सकते हैं।

जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में कई लोग समाज सुधार के लिए विभिन्न गतिविधियों करते हैं, परन्तु उन्हें पहचान के अवसर नहीं मिल पाते। इस ऐप के जरिए समाज के उत्थान के लिए सक्रिय लोगों को नई पहचान मिल सकेगी और अन्य लोग भी समाज के विकास में भागीदारी के लिए प्रेरित हो सकेंगे। इस ऐप पर शिक्षा, पुलिस, नगर निगम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सहित विभिन्न विभाग जुडे हैं।

गौतम ने बताया कि कोई भी व्यक्ति इस ऐप में बिना किसी शुल्क के रजिस्ट्रेशन कर सकता है। इसके लिए सिर्फ स्मार्ट फोन और इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी। कोई भी व्यक्ति प्ले स्टोर में स्मार्ट सिटीजन बीकानेर टाइप कर इसे डाउनलोड कर सकता है। इसमें लाॅगिन करने पर होम स्क्रीन पर कई योजनाएं प्रदर्शित होगी। व्यक्ति अपनी इच्छानुसार किसी भी योजना को चुन कर इसमें भाग ले सकता है। इसके लिए जिला प्रशासन नियमानुसार अंक प्रदान करेगा।

सभी अंकों को मिलाकर उन अंकों के समकक्ष पुरस्कार का चुनाव व्यक्ति कर सकता है चुने हुए पुरस्कार से नागरिक को सम्मानित किया जाएगा। इस ऐप का लक्ष्य सामाजिक कार्यों के लिए प्रोत्साहन करना और सूचना और प्रौद्योगिकी का प्रयोग करते हुए विकास में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर उपनिदेशक सूचना जनसम्पर्क विकास हर्ष तथा आईटी उपनिदेशक सत्येन्द्र सिंह राठौड़ सहित कई मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

synthesis instituteजैन चैलेंजर ट्राॅफी प्रतियोगिता आज, 12 टीमें लेगी हिस्सा

जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के गच्छाधिपति आचार्यश्री जिन मणिप्रभ सूरिश्वरजी म.सा. की आज्ञानुवर्ती प्रवर्तिनी वरिष्ठ साध्वीश्री शशि प्रभा म.सा. के सान्निध्य में रविवार को सुबह नौ बजे को बागड़ी मोहल्ले की ढढ््ढा कोटड़ी में भक्ति सभर म्यूजिकल धार्मिक अंताक्षरि, जैन चैलेंजर ट्राॅफी प्रतियोगिता होगी।  Bikaner News 3 August 2019

श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ श्री संघ की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न जैन समुदाय की 12 टीमें हिस्सा लेगी। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ की विचक्षण महिला मंडल, बालिका मंडल, तेरापंथ महिला मंडल, साधुमार्गी महिला मंडल, कोचर मंडल, आदिश्वर मंडल, वीर मंडल, महावीर मंडल की टीमें हिस्सा लेंगी। छह चरणों में चलने वाली संगीतमय प्रतियोगिता मंे प्रत्येक मंडली के तीन सदस्य अपनी प्रस्तुति दे सकेंगे। फिल्मी भजनों प्रस्तुति पर पाबंदी रहेगी।

श्री खरतरगच्छ युवा परिषद के मंत्री मनीष नाहटा ने बताया कि प्रथम गीतमाला राउंड,दूसरा शब्द राउंड, तीसरा मुखड़ा अंतरा राउंड, चैथा धुन चरण, पांचवा प्रसंग राउंड तथा छठा एक्शन राउंड होगा। सभी राउंडों केे अंकों के आधार पर विजेता टीम घोषित की जाएगी।

ढढ्ढा कोटड़ी में शनिवार को प्रवचन में साध्वीश्री शशि प्रभा म.सा. कहा कि प्रतिपल, प्रतिक्षण परमात्मा का नाम स्मरण करते रहे, नवंकार महामंत्र का जाप करते रहे। ’’ जिन्दगी का क्या है भरोसा साथ देती नहीं किसी का’’ चेतना गीत का मुखड़ा सुनाते हुए कहा कि जिन्दगी का कोई भरोसा नहीं है। प्राण कब इस नश्वर शरीर का त्याग कर दे, किसी को भी पता नहीं है।

प्रति पल, प्रतिक्षण प्रभु नाम स्मरण करने के अभ्यास होने पर प्राण निकलते वक्त प्रभु याद रहेंगे। सांसारिक लालसा रखने पर मृत्यु के समय प्राण निकलने पर अद्योगति मंें जाते है वहीं प्रभु नाम स्मरण करने पर प्राण भगवान अरिहंत में लीन होते है।

तपस्वी का अभिनंदन- जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के वरिष्ठ श्रावक केशरी चंद सेठिया ने शनिवार को 21 दिन की तपस्या करने वाले श्री डूंगरगढ़ के श्री चंदन मल पूगलिया पुत्र श्री पानमल पूगलियाका अभिनंदन करते हुए अनुमोदना की। श्री ने इससे पूर्व भी 11 दिन की तपस्या की थी। तपस्या का पारणा रविवार को साध्वीश्री पवन प्रभा के सान्निध्य में होगा।