भाजपा प्रत्याशी सुमित गोदारा ने किया एक दर्जन गांवों का दौरा और मांगा समर्थन

OmExpress News / Bikaner / भारतीय जनता पार्टी लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी सुमित गोदारा ने शुक्रवार को गुसाईसर, रानीसर, कतरियासर, भोजेरा, आसेरा, बड़ाबास, रुपेरा-पूरेरा, राजेरा, खारडा, सहजरासर ओर कुजटी खारी आदि गांवों का दौरा कर भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का निवेदन किया। गांवो में पहुंचने पर सुमित गोदारा का ग्रामीणों ने फूल मालाएं पहनाकर एवं फलों गुड से तोलकर जोरदार स्वागत किया। Bikaner News

सुमित गोदारा ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मैं पिछले 5 वर्षों से जिस प्रकार क्षेत्र के लिए संघर्ष किया विभिन्न प्रकार की योजनाएं लाकर क्षेत्र को विकास की गति पर आगे बढ़ाया।और भरोसा दिलाया कि आगे भी मैं इसी प्रकार जनता की सेवा करता रहूंगा।

भाजपा प्रत्याशी सुमित गोदारा के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता हजारी महाराज, भाजपा नेता चतराराम मूंढ, भीखाराम सांगवा , मंडल अध्यक्ष रामनिवास कस्वा, पंचायत समिति सदस्य मोहन कस्वा, पूर्व सरपंच डूंगरराम ज्याणी, पूर्व सरपंच रामलाल गोदारा, पुनीत स्वामी, सरपंच प्रतिनिधि भगवानाराम खीचड़, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हनुमान जैन, मंडल अध्यक्ष जयनारायण गोरसिया,भाजपा नेता इतिहास गोड, जिला परिषद सदस्य कुंभाराम गोदारा, सोहनलाल सारस्वत, वरिष्ठ भाजपा नेता धर्माराम गोरछिया, सुमित गोदारा के पिता डॉक्टर रामकरण चौधरी, युवा नेता श्री कृष्ण सारस्वत, पार्टी पदाधिकारी सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है भाजपा : सारस्वत

सात दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अब एक सप्ताह ही शेष है इसको लेकर सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपने पक्ष मे मतदान करवाने के लिए दिनरात लगे हुए है। इसी कड़ी मे श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत का जन सम्पर्क रफ्तार पकड़ चुका है। Bikaner News

शुक्रवार को ताराचन्द सारस्वत ने सालासर, पुन्दलसर, बाना, ऊपनी, कल्याणसर पुराना, कल्याणसर नया, बापेऊ, राजेडू, लिखमीसर उतरादा, लिखमीसर दिखनादा, सांवतसर आदि गांवों के दौरे कर भारतीय जनता पार्टी की और से करवाएं गए विकास कार्यों से ग्रामीणों को अवगत करवाते हुए कहा की भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो जातिगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास की राजनीति की है।

भाजपा शासन मे हुए विकास कार्य लोगों को याद है भाजपा पार्टी खाली घोषणाएं ही नहीं करती बल्कि उसे जमीनी धरातल पर करके दिखाती हैं। सारस्वत ने कहा की शहर के तर्ज पर ही गांवों में विकास की बहार बेहगी, भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है। सारस्वत ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाएं।

मीडिया प्रभारी प्रहलाद जोशी ने आज शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया की इस दौरान जन सम्पर्क में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामेश्वर पारीक पूर्व प्रधान छेलु सिंह शेखावत धूड़ाराम डेलू प्रधान रामलाल मेघवाल रामगोपाल सुथार किशनलाल गोदारा लिखमादेसर पूर्व सरपंच बहादुर नाथ सिद्ध, गोरधन तावानिया, रंजीत पारीक, बजरंग सारस्वत, मनोज सारस्वा, किशन खारड़ा, रामकरण मेघराम आदि उपस्थित रहे।

इस बार जीत निश्चित है : गोपाल गहलोत

विधानसभा चुनाव में बीकानेर पूर्व और पश्चिम सीट से स्वतंत्र प्रत्याशी गोपाल गहलोत का कहना है कि कई वर्षों से मैं जनता की सेवा कर रहा हूं, हमेशा जनता के लिए संघर्ष किया है, इसलिए इस बार आमजन का आशीर्वाद मिलेगा और जीत निश्चित है। Bikaner News

माली समाज के भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोपाल गहलोत ने कहा कि मैं बीकानेर का ऐसा नेता हूं जिसने कभी पीठ नहीं दिखाई और जनता से जुड़ी समस्याओं के लिए सड़क पर उतर कर संघर्ष करता रहा। मेरे ऊपर कई मुकदमें हुए लेकिन मैंने परवाह नहीं की।

मैं तो जनता के दम पर जीत का दंभ भर रहा हूं : युधिष्ठर

चुनाव प्रचार अभियान में जुटे प्रत्याशी एक एक वोट पक्का करने के लिये कड़ी मशक्कत कर रहे है। चुनावी प्रचार की रंगत बीकानेर पूर्व में जबरदस्त नजर आ रही है। यहां भाजपा-कांग्रेस के अलावा निर्दलीय युधिष्ठर सिंह भाटी ने भी अपनी प्रचार में अपनी जान झोंक रखी है।

जन संपर्क के लिये क्षेत्र के हर गली-मौहल्ले में दस्तक देर रहे युधिष्ठर सिंह भाटी ने शुक्रवार को आयोजित नुक्कड़ सभाओं में कहा कि मेरी प्रचारक तो बीकानेर की जनता है,जिसके दम पर मैं चुनावी मैदान में उतरा हूं। भाटी ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी पार्टी के दम पर जीत का दंभ भर रहे है,लेकिन मैं तो जनता के दम पर जीत का दंभ भर रहा हूं।

आज शुकवार को सादुल गंज में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के युधिष्ठर सिंह भाटी ने कहा कि  बीकानेर पूर्व का इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा कि सत्तारूढ पार्टी की विधायक यहां नजर नहीं आती और कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी यहां ज्यादा दिन टिकने वाला नहीं है। प्रचार पर निकले युधिष्ठर सिंह भाटी का गुरूवार की रात श्रीओम बन्ना के धाम पर श्रद्धालूओं गर्मजोशी से स्वागत किया।  प्रचार की मुहिम के तहत शुक्रवार को युधिष्ठर सिंह भाटी ने रानी बाजार,धोबी तलाई,बांद्रा बास,गंगाशहर भीनासर समेत अनेक क्षेत्रो में अपने समर्थकों के साथ जन सपंर्क किया।

आपका आशीर्वाद मेरी ताकत : झंवर

बीकानेर विधानसभा पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैयालाल झंवर ने कहा कि आप लोगों का आशीर्वाद और स्नेह मेरीताकत बनकर उभरा है। वे जनता की टिकट पर चुनाव लड़ रहे और आपके अपार समर्थक व सहयोग से इतिहास बदलने जा रहा है। झंवर ने ये उद्गार शुक्रवार को रामपुरा बस्ती,तोलियासर भैरूजी गली,पटेलनगर,सूरजपुरा कॉलोनी,महिला आईटीआई के पास,लक्ष्मी विहार,तिलक नगर,जेएलवी कॉलोनी,रानीसर बास,नूरानी मस्जिद,इन्द्रा कॉलोनी,जेलवेल में जनसंपर्क के दौरान कही। Bikaner News

जनसंपर्क में भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष अमरद्दीन भुट्टों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। भुट्टो को जिला प्रमुख सुशीला सींवर,सलीम भाटी ने सदस्यता ग्रहण करवाई। झंवर ने अपने जनसंपर्क की शुरूआत तोलियासर भैरव मंदिर से पूजा अर्चना के साथ की। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जिले के अमन चैन की दुआ मांगी। बाद में तौलियासर भैरूजी गली में जनसंपर्क किया। Bikaner News

जनसंपर्क में व्यापारियों ने झंवर का गुलाब के पुष्पों की वर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान भैरूजी गली मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्की चढ्ढा की अगुवाई में नरेश खत्री,सोनू तनेजा,नारायण,धनपत चायल,इमरान,पूर्व पार्षद शांतिलाल मोदी सहित अनेक व्यापारियों ने अभिनंदन किया। रामपुरा बस्ती में हुए स्वागत समारोह में डॉ मिर्जा हैदर बैग,याकूब खां,कानाराम,लालखां,इजहार अली,दिलावर,दीपक ने अभिनंदन कर वार्ड में जनसंपर्क करवाया। इस दौरान झंवर ने कहा कि वे आपके बीच रहकर विकास के नये आयाम स्थापित करेंगे।

जनसंपर्क अभियान में झंवर के साथ पूर्व पार्षद मनीष पुरोहित,संतोष प्रजापत,विजय मारू,तोलाराम नायक,रामरख कूकणा,सूरजभान पंवार,सीताराम सियाग,हेमन्त सिंह यादव,निखिल चावला,कालूराम पूनियां,गुलजार अहमद,निर्मल भूरा,मोहनदास पिलानिया,राजेश शर्मा,हीरालाल,मालूराम,अशोक भट्टड,नंदलाल जावा सहित अनेक जने शामिल रहे। Bikaner News

सरगम सप्ताहः दिव्यांगों ने निकाली ट्राईसाइकिल रैली, शपथ ले बनाई मानव श्रृंखला

सरगम सप्ताह के छठे दिन दिव्यांगों ने रतन बिहारी पार्क से कलक्ट्रेट तक ट्राईसाइकिल रैली निकाली। कलक्ट्रेट में शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली तथा मानव श्रृंखला बनाकर आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली भी समझी। सरगम के छठे सुर ‘धा’ तथा ‘औरेंज’ कलरथीम पर आधारित रैली को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी अजीत सिंह ने ‘औरेंज’ झंडी दिखाकर रतन बिहारी पार्क से रवाना किया। ‘धन से ना धान से, वोट करेंगे ध्यान से’ नारों के साथ दिव्यांग यहां से कलक्ट्रेट पहुंचे।

रैली में जिले की दिव्यांग आइकाॅन बाधूदेवी, सेवा आश्रम के बच्चे, उरमूल ट्रस्ट, राजकीय बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा राजकीय नेत्रहीन आवासीय माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने हाथों में तख्तियां लेकर मतदान का संदेश दिया। कलक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. एन. के. गुप्ता ने कहा कि शत-प्रतिशत मतदान के लिए दिव्यांगों द्वारा की गई पहल सराहनीय है। इससे आमजन को प्रेरणा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दिव्यांगों की सहायता के लिए एनसीसी, स्काउट-गाइड एवं विभिन्न संस्थाओं के दो-दो स्वयंसेवक होंगे। दिव्यांगों को मतदान के लिए लाने-ले जाने हेतु वाहन तथा मतदान केन्द्र पर व्हील चेयर उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरगम सप्ताह के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने का प्रयास किया गया है। शहरों से लेकर गांवों तक जागरुकता के कार्यक्रम हो रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा ने कहा कि जागरुकता के सतत प्रयासों के मतदाता जागरुक हुए हैं। इसके सकारात्मक परिणाम आएंगे। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों ने मतदाता जागरुकता का संदेश देकर दूसरों के लिए मिसाल प्रस्तुत की है। व्यय पर्यवेक्षक अख्तर रशीद ने कहा कि 7 दिसम्बर को मतदान केन्द्र पहुंचकर सभी अपने मताधिकार का उपयोग करें, जिससे मत प्रतिशत वृद्धि के मामले में जिला पहले नंबर पर पहुंच सके।

स्वीप प्रभारी अजीत सिंह ने कहा कि 25 नवंबर से प्रारम्भ हुए सरगम सप्ताह के तहत दिव्यांगजनों ने ट्राईसाइकिल रैली निकाली गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी. पंवार ने आभार जताया। स्वीप के सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा अब तक की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान नेत्रहीन दुर्गेन्द्र ने ब्रेल लिपि के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। इसके बाद दिव्यांगों ने मानव श्रृंखला बनाकर शत-प्रतिशत मतदान की अपील की। इस दौरान सेवाश्रम के भीष्म कौशिक, उरमूल ट्रस्ट के चेनाराम, अनुराधा पारीक सहित स्वीप प्रकोष्ठ के सदस्य मौजूद रहे।  Bikaner News

अंतिम दिन निकलेगी ‘बाइक रैली’

सरगम सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार को ‘बाइक रैली’ निकाली जाएगी। इसकी शुरूआत प्रातः 10 बजे जूनागढ़ के आगे से होगी। कलक्ट्रेट, सर्किट हाउस, म्यूजियम तिराहा, पंचशती सर्किल से होते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाएगी तथा करणीसिंह स्टेडियम में समापन होगा। इसमें रणबांकुरा क्लब आॅफ बुलेट, बीकानेर बाइक प्राइवेट लिमिटेड, केटीएम शोरूम, ड्यूंस एडवेंचर्स स्पोट्र्स क्लब सहित अन्य बाइकर्स भाग लेंगे। स्वीप प्रभारी ने इसमें अधिक से अधिक संख्या में आमजन से भागीदारी का आह्वान किया है।

रेलवे अण्डर ब्रिज निर्माण से आमजन को दिलाई राहत : बेनीवाल

राज्य में कांग्रेस की वापसी होने पर छात्राओं को पूरी शिक्षा निःशुल्क और 10 दिनों में किसानों की कर्ज माफी की जायेगी। कांग्रेस ने अपने जन घोषणा में राज्य की जनता से यह वायदा किया है।

लूणकरनसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र के गांव जाखड़वाला,सुरनाणा,दुलमेरा स्टेशन,हंसेरा, कुजटी,दुलमेरा,बामनवाली,खारी,धीरेरास्टेशन,उत्तमदेसर,खारी,सहजरासर,सहजरासरबास,आडसर, कागासर, कुबिया, गारबदेसर,छटासर,चांदसर,खापरसर आदि में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपना जन घोषणा पत्र जारी किया है। कांग्रेस ने जो कहा है,वह करके दिखाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षित बेरोजगारों को 3500 रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिये जाने का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं है,जबकि भाजपा ने सदा झूठे वायदों कर जनता के साथ घोखा किया है।

पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि रिसर्जेन्ट राजस्थान में करोड़ों रूपये पानी की तरह बहाने के बाद जो 3.38 लाख करोड़ के 470 एमओयू किए थे,उनमें से 200 प्रस्ताव ड्रोप हो चुके हैं एवं 78 प्रस्ताव निवेशकों व सरकार के बीच तथा कोर्ट केस में लम्बित है। उन्होंने कहा कि गत् चार साल में राजस्थान में विदेशी निवेश पूरे देश के एफडीआई मात्र 0.5 प्रतिशत है,जो इस इस बात का प्रमाण है कि राजस्थान में भाजपा ने निवेश के लिए वातावरण को खराब किया है।

उन्होंने पुनः दोहराया कि नोटबंदी और जीएसटी लागू होने के बाद राजस्थान का व्यापारी व उद्योगपति परेशान है,व्यापार कमजोर हुआ है। उन्होंने कहा कि बाड़मेर रिफाईनरी का काम चार साल बंद रखा जबकि राज्य की भागीदारी 26 प्रतिशत ही रखी गई,इससे प्रदेश के निवेश व रोजगार को नुकशान पहुंचा।
वीरेन्द्र बेनीवाल ने भाजपा राज में हुए भ्रष्टाचार के मामले पर कहा कि इस सरकार ने भ्रष्टाचार के सभी रिकार्ड तोड़े है।

खान घोटाले की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें 45 हजार करोड़ का घोटाला हुआ। भारत सरकार के निर्देशों की अनदेखी कर बिना नीलामी किए 73 दिनों में 653 खानें मनमर्जी के आवंटित कर 1 लाख भूमि निजी लोगों को आवंटित कर दी। अवैध बजरी खनन के कारण जनता की जेब से 12 हजार करोड़ लुट चुके है। उन्होंने कहा कि 25 हजार मेगावाट क्षमता के सोलर प्लांट की घोषणा की आड़ में बड़ी कम्पनियों को 36 हजार बीघा भूमि आवंटित कर दी गई जबकि एक प्लांट पर भी उत्पादन शुरू नहीं हुआ।

बेनीवाल ने अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी और कहा कि लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा,पेयजल,कृषि,विद्युत,परिवहन तथा सामाजिक सरोकार के बहुतेर काम हुए । उन्होंने कहा कि ब्रोडगेज लाइन आने के बाद खेत और गांव दो भागों में बट गए,जिससे ग्रामीणों को लम्बी दूरी तय कर अपने रोजमर्रा के काम करने पड़ रहे थे। Bikaner News

उन्होंने रेलवे अण्डर ब्रिजों का निर्माण करवाकर,गांव-ढाणी को रास्ता दिलाया गया। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार की मनरेगा योजना के तहत देश का पहला रेल अण्डर ब्रिज का निर्माण लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र में हुआ। बेलासर-सींथल,तेजरासर,सींथल,नापासर, हाफासर, मेहराणा-उत्तमदेसर,सुरनाणा,नाथवाणा,पीपेरां,शेरपुरा, मोखमपुरा व घेसुरा-रामबाग सहित लूणकरनसर ग्राम पंचायत क्षेत्र में भी रेलवे अण्डर ब्रिज बनाकर आमजन को सुगम और सरल यातायात की सुविधा दिलाई गई।

इस दौरान लूणकरनसर के प्रधान गोविन्द गोदारा,उपप्रधान अजय कुमार गौड़,पूर्व उपप्रधान पतराम गोदारा, ढाणी पाण्डूसर के सरपंच प्रेम, सूई सरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र सियाग,क्रय-विक्रय सहकारी समिति के चैयरमैन लादूराम झोरड़,डेयरी के पूर्व डायरेक्टर अमराराम,क्रय-विक्रय सहकारी समिति के पूर्व उप चैयरमैन मेघाराम, पंचायत समिति सदस्य बीरबल हुडडा, सहित जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए।

कल पूर्व मंत्री दिनांक 01.12.2018 को कल्याणसर 9.00 बजे, रामसर 9.30 बजे, सुरतसिंहपुरा 10.30 बजे, मूंडसर 11.00 बजे, सींथल दोपहर 12.00 बजे, बेलासर 1.00 बजे , गैरसर 3 बजे, डांडूसर 3.30 बजे, मालासर सांय 04.00 बजे, लाडेरा 4.30 बजे, मोलानिया 5.00 बज,े करनीसर 5.30 बजे, बंधा 6.00 बजे, कतरियासर 6.30 बजे में जनसम्पर्क करेंगे। Bikaner News

चुनाव प्रचार में धार्मिक संस्था और कोष का न हो राजनीतिक इस्तेमाल : डाॅ गुप्ता

जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. एन. के. गुप्ता और पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने शुक्रवार को कोलायत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर 7 दिसम्बर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर मतदान व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देशित किया। दोनों ही अधिकारियों ने अक्कासर, बच्छासर, हाडलां, हदां, झझु के मतदान केन्द्रों और पुलिस थानों का निरीक्षण किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गुप्ता ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी धार्मिक संस्था और कोष का राजनीतिक इस्तेमाल नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए। सभी राजनीतिक दल व प्रत्याशी विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के दौरान किसी धर्म स्थल विशेष का उपयोग ने करें और ना ही किसी प्रकार से ऐसी संस्थाओं के कोष का इस्तेमाल अपने प्रचार प्रसार के लिए करें। ऐसा करना जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रतिबंधित है। इन प्रावधानों का उल्लंघन पाए जाने की स्थिति में कड़ी सजा व जुर्माने का प्रावधान है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्रामीणों से आदर्श आचार संहिता की अनुपालना में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से भी राजनीतिक दल अपने चुनाव प्रचार प्रसार का कार्य कर रहे हैं। सभी मतदाता सोशल मीडिया का प्रयोग विवेक पूर्ण तरीके से करें तथा किसी ऐसी अफवाह को बढ़ावा न दें जिससे सामाजिक सोहाद्र बिगड़ने की शंका पैदा हो। कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर प्रचार प्रसार के लिए पोस्टर बैनर न लगाएं।

केवल अधिकृत स्थानों पर पूर्वानुमति से ही पोस्टर बैनर लगाएं व निजी सम्पति पर भी बिना अनुमति के किसी प्रकार की प्रचार सम्बंधी सामग्री चस्पा न की जाए। किसी भी स्थान पर कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आने की स्थिति में जागरूक मतदाता की भूमिका निभाते हुए तुरंत सम्बंधित सक्षम अधिकारी को शिकायत दर्ज करवाई जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 18 वर्ष आयु प्राप्त युवा मतदाता लोकतंत्र के इस पर्व में बिना किसी प्रलोभन, दबाव में आए अपनी भागीदारी निभाएं। यदि किसी राजनीतिक दल या प्रत्याशी द्वारा रिश्वत, शराब आदि वितरण की शिकायत मिलती है तो इस सम्बंध में भी शिकायत कर सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही करवाएं। कोई भी व्यक्ति किसी अन्य मतदाता पर किसी राजनीतिक दल विशेष के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान देने की अपील न करे। ना ही मतदाताओं पर किसी भी प्रकार से दबाव बनाया जाए। ऐसी कोई भी शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने पुलिस थानों का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी व्यवस्था रहेगी। आवश्कतानुसार अतिरिक्त पुलिस जाप्ता उपलब्ध करवाया जाएगा। गोदारा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर शराब आदि का सेवन नहीं करें ।

साथ ही अधिकृत विक्रेताओं के अतिरिक्त अन्य व्यक्ति निजी उपयोग के लिए सार्वजनिक स्थल से मदिरा आदि लेकर आवागमन नहीं करेगा। उन्होंने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस द्वारा नियमित गश्त की जा रही है। असामाजिक तत्वों को पाबंद किया गया है। आमजन भी ऐसे असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रोक लगाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

सभी गतिविधियों पर प्रशासन की है नजर

जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गुप्ता ने कहा कि जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों की राजनीतिक गतिविधियों पर पूर्ण नजर रखी हुई है। जोनल मजिस्ट्रेट, एरिया मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से चुनाव से जुड़े सभी कार्यक्रमों में आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसके लिए वीडियोग्राफी करवाई जा रही है। साथ ही सभी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे यह सुनिश्चित कर लें कि प्रत्याशी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उपहार व भोजन करवाए जाने जैसी गतिविधियों पर नजर रखे।

डाॅक्टर गुप्ता ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की आदर्श आचार संहिता की पालना में आपकी भी महत्ती भूमिका हैं। अगर किसी प्रत्याशी द्वारा किसी व्यक्ति अथवा समुदाय विशेष को किसी तरह का प्रलोभन देता हुआ पाया जामा है तो इसकी शिकायत तुरंत संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी को की जाए।

विधानसभा चुनाव में अधिग्रहित वाहन चालक को डाक मतपत्र दिए जायेंगे – Bikaner News

विधानसभा आम चुनाव में वाहनों को अधिग्रहित किया गया है। अधिग्रहित वाहन मालिक/चालक व परिचालक को अपना मत का उपयोग करने के लिए डाक मतपत्र जारी किए जाने की व्यस्था की गई है।  Bikaner News

यातायात प्रकोष्ठ एवं प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने बताया कि अधिग्रहित वाहन के मालिक,चालक व परिचालक डाकमत पत्र के लिए प्रपत्र संख्या 12 की पूर्ण रूप से पूर्ति कर मतदाता पहचान पत्र की फोटो प्रति सहित 1 दिसम्बर से अधिग्रहित वाहन सहित राजकीय डूंगर काॅलेज स्थित यातायात प्रकोष्ठ में आवश्यक रूप से जमा करवाए ताकि डाक मत पत्र जारी किया जा सके। इस संबंध में अधिक जानकारी जिला परिवहन अधिकारी संजीव चैधरी के मोबाइल नम्बर 9024646100 पर तथा डाॅ.राधेश्याम जोशी के मोबाइल नम्बर 8890406969 पर ले सकते हैं।

मिसाल रैंकिंग के संघटकों में पिछड़ने वालों को लिखित में देना होगा कारण – Bikaner News

स्वास्थ्य सूचकांकों से निर्धारित जिलों की मासिक मिसाल रैंकिंग में अग्रणी पायदान पर बने रहने की जुगत में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक इसीके इर्द-गिर्द रही। शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन में आयोजित बैठक में सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने निर्देश दिए कि प्रतिमाह 10 तारीख तक सभी ऑनलाइन इन्द्राज पूर्ण किए जाएं और जो संस्थान कट ऑफ से नीचे रह जाते हैं वे 15 तारीख तक लिखित में इसका कारण प्रस्तुत करेंगे।

अगले माह की रैंकिंग जारी होने से पहले सभी संस्थानों की स्थिति स्पष्ट की जाएगी और रैंकिंग के बाद निम्न प्रदर्शन वाले संस्थानों के प्रभारियों की 20 तारीख तक विशेष समीक्षा बैठक भी आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि मिसाल रैंकिंग में जिले ने 31वीं पायदान से छलांग लगाते हुए 6ठे स्थान तक पहुँच बनाई थी गत माह जिला 8 वे स्थान पर रहा। डिप्टी सीएमएचओ (प.क.) डॉ. योगेन्द्र तनेजा ने पुरुष नसबंदी पखवाड़े की तथा आरसीएचओ डॉ. रमेश गुप्ता ने मातृ-शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों की संस्थावार समीक्षा की।

डॉ. नवल किशोर गुप्ता ने निःशुल्क दवा योजना के अन्तर्गत वार्षिक मांग समय रहते भेजने के निर्देश दिए। डीपीएम सुशील कुमार ने एएनसी, आदर्श पीएचसी व आयुष्मान भारत योजना की प्रगति से सदन को अवगत कराया। इसी प्रकार बैठक में पीएमएसएमए, राजश्री योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, एनसीडी के यूनिवर्सल हेल्थ स्क्रीनिंग, पीसीटीएस इन्द्राज, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मौसमी बीमारियों व तम्बाकू नियंत्रण जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रमों पर तय एजेंडा अनुसार विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में डिप्टी सीएमएचओ (स्वा.) डॉ. इंदिरा प्रभाकर, डीटीओ डॉ. सी.एस. मोदी, डीएनओ मनीष गोस्वामी, डीएएम राजेश सिंगोदिया, एडीएनओ आरबीएसके डॉ. मनुश्री सिंह सहित समस्त बीसीएमओ, बीपीएम व ग्रामीण चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे। Bikaner News

अकोला के कृषि विद्यार्थियों ने किया एसकेआरएयू की हाइटेक नर्सरी का अवलोकन

अकोला के कृषि विश्वविद्यालय के 40 विद्यार्थियों ने शुक्रवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की हाइटेक नर्सरी का अवलोकन किया। निदेशक डाॅ. सुभाष चंद्र ने बताया कि विद्यार्थियों को एलोवेरा की खेती तथा इसके व्यावसायीकरण के बारे में जानकारी दी गई। सेंजना की खेती, पशुओं के लिए इसके पत्तों की उपयोगिता के बारे में बताया गया।

वहीं मरूस्थलीय क्षेत्र में फल-सब्जियों के उत्पादन, रख-रखाव एवं जल उत्पादक माॅडल के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। डाॅ. इंद्रमोहन वर्मा ने कम लागत में अधिक उत्पादन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कृषि विद्यार्थियों को स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार उत्पादन की बारीकियां समझनी होंगी, जिससे वहां के किसानों को अधिक से अधिक लाभ हो सके। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा किए गए नवाचारों तथा आगामी कार्ययोजना के बारे में बताया तथा कहा कि विविध क्षेत्रों की जलवायु एवं उत्पादकता की जानकारी प्राप्त करना विद्यार्थियों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।

एसकेआरएयू में 21 दिवसीय शीतकालीन प्रशिक्षण में विशेषज्ञों ने किया मार्गदर्शन

एसकेआरएयू के कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान के 21 दिवसीय शीतकालीन प्रशिक्षण के तहत शुक्रवार को विभिन्न विशेषज्ञों ने प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन किया।
वरिष्ठ कृषि पत्रकार डाॅ. महेन्द्र मधुप ने कृषि पत्रकारिता पर अपनी बात रखी। उन्होंने अपनी कृतियों ‘कृषि के वैज्ञानिक’ एवं ‘कृषि के प्रयोगधर्मी किसान’ में संकलित प्रयोगधर्मी किसानों के अनुभवों के बारे में बताया तथा कहा कि देश के अनेक किसान, वैज्ञानिकों से भी अधिक अविष्कार कर रहे हैं।

इन नवाचारों को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद सहित विभिन्न संस्थाओं द्वारा पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षणार्थी, इन प्रयोगधर्मी किसानों से भी समय-समय पर संपर्क करें। कृषि उद्यमी गजानंद अग्रवाल ने जैविक खेती एवं अजोला उत्पादन के बारे में बताया तथा अजोला को सफल इकाई के रूप में स्थापित करने की बारीकियां समझाई। उन्होंने एमबीए को ‘मैनेंजमेंट बिफोर एडवाइज’ की संज्ञा दी। Bikaner News

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. बी. आर. छीपा ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को विशेषज्ञों के अनुभव का लाभ मिलेगा। प्रशिक्षणार्थियों को इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए। आइएबीएम निदेशक डाॅ. एन. के. शर्मा ने इक्कीस दिनों की गतिविधियों के बारे में बताया। डाॅ. वाई सुदर्शन ने आभार जताया तथा कहा कि शिविर का समापन 3 दिसम्बर को होगा।

मतदाता जागरुकताः विभिन्न क्षेत्रों में किया संपर्क

मतदाता जागरुकता अभियान के तहत शुक्रवार को गौतम सेवा ट्रस्ट की महिला मंडल द्वारा गंगाशहर क्षेत्र में घर-घर संपर्क करते हुए शत-प्रतिशत मतदान में भागीदारी का आह्वान किया गया। ट्रस्ट की सीमा जोशी ने बताया कि लगभग दो दर्जन महिलाओं ने सरगम सप्ताह के छठे दिन की ‘औरेंज’ कलर थीम के आधार पर पारम्परिक वेशभूषा में घर-घर संपर्क किया तथा मतदान के लिए महिलाओं को अगवानी करने का आग्रह किया। Bikaner News

उन्होंने कहा कि महिलाएं सुनिश्चित करें कि उनके घर में कोई भी मताधिकार के उपयोग से वंचित नहीं रहे। पूजा पंचारिया ने कहा कि यदि महिलाएं पहल करेंगी तो शत-प्रतिशत मतदान की अवधारण को साकार किया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर स्वीप टीम द्वारा कोडमदेसर क्षेत्र में जागरुकता अभियान चलाया गया। टीम के गोपाल जोशी, प्रवीण टाक एवं नारायण किराड़ू ने ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में संपर्क करते हुए आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।