डाॅ. पारीक को मिला ‘बेस्ट पेपर अवार्ड’

OmExpress News / Bikaner / भारतीय मृदा संरक्षण समिति, नई दिल्ली द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में स्वामी केशवांनद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के डाॅ. नरेन्द्र पारीक के पत्र को ‘बेस्ट पेपर अवार्ड’ प्राप्त हुआ। Bikaner News

डाॅ. पारीक ने बताया कि 27वीं राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 25 से 27 अक्टूबर तक आसाम कृषि विश्वविद्यालय में हुआ। इसके आठवें तकनीकी सत्र में उन्होंने ‘कृषि मौसम सलाह सेवाः किसान की आय दोगुनी करने में सहायक’ विषय पर पत्रवाचन किया। इसे सर्वश्रेष्ठ पत्रवाचन का पुरस्कार मिला।  Bikaner News

एसकेआरएयू : कुलपति ने किया केवीके और जैतून इकाई का अवलोकन

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी. आर. छीपा ने मंगलवार को लूनकरणसर स्थित जैतून इकाई तथा कृषि विज्ञान केन्द्र का अवलोकन किया। उन्होंने केन्द्र पर स्थापित मृदा प्रशिक्षण प्रयोगशाला को भी देखा तथा कहा कि यहां की मृदा का प्रोफाइल केवीके भवन के मुख्य द्वार पर लगाया जाए, जिससे मिट्टी के पोषक तत्वों की जानकारी मिल सके। Bikaner News

उन्होंने कहा कि कृषि वैज्ञानिक इस केन्द्र पर बीज उत्पादन के कार्यक्रम ज्यादा से ज्यादा लें। बीज की मात्रा के साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान प्रसार शिक्षा निदेशक डाॅ. एस. के. शर्मा, निदेशक अनुंसधान डाॅ. एस. एल. गोदारा, निदेशक डाॅ. सुभाषचंद्र, उपनिदेशक अनुसंधान डाॅ. सागरमल कुमावत, केवीके प्रभारी राजेश कुमार शिवरान तथा जैतून इकाई प्रभारी सीताराम यादव मौजूद थे।

आमजन ने जानी ईवीएम-वीवीपेट की कार्यप्रणाली

मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर ईवीएम-वीवीपेट का प्रदर्शन किया गया। जवाहर पार्क में महिलाआंे और वृद्धजनों ने ‘माॅक पोल’ किया। स्वीप कमेटी के सदस्य प्रवीण टाक ने इसकी कार्यप्रणाली की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजस्थान में पहली बार विधानसभा चुनावों में वीवीपेट का उपयोग होगा। मतदाता इसकी कार्यप्रणाली से अवगत हो जाएं, इसके लिए विभिन्न स्थानों पर इसका प्रदर्शन किया जा रहा है।

इस दौरान महिलाओं ने थाली बजाकर अभियान में भागीदारी का संकल्प लिया। कार्यक्रम में डाॅ. अमित पुरोहित, नंदलाल शर्मा, दीपक शर्मा, प्रहलाद सिंह चैधरी, राजकुमारी शर्मा, विजयलक्ष्मी राजपुरोहित सहित अनेक लोग मौजूद थे। वहीं मंगलवार को ही इंदिरा गांधी नहर परियोजना कार्यालय में कार्मिकों को ईवीएम-वीवीपेट की जानकारी दी गई। स्वीप कमेटी सदस्य गोपाल जोशी ने बताया कि इस दौरान कार्मिकों के प्रश्नों के जवाब दिए गए।

स्वास्थ्य सूचकांकों की “मिसाल” रैंकिंग में बीकानेर पहुंचा 6ठे पायदान पर

“मिसाल” रैंकिंग में बीकानेर जिले ने लगातार 5वें माह आगे बढ़ते हुए 6ठी रैंक हासिल कर ली है। राज्य स्तर से गत 3 माह के प्रदर्शन के आधार पर जिलों को 3 संवर्गों गोल्ड, सिल्वर व ब्रोंज में विभाजित किया गया जिसमे भी जिले ने गोल्डन केटेगरी में अपनी जगह बना ली। मंगलवार को आयोजित विडियो कांफ्रेंस में अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वीनू गुप्ता व स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक नवीन जैन द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में लगातार 5वें माह में जिले द्वारा उठाए गए बड़े जमीनी सुधारात्मक कदम स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुए।

मई 2018 से शुरू हुए “मिसाल” मूल्यांकन में जिला 31 वें स्थान पर था जो अब सितम्बर माह के कार्य मूल्यांकन में 6ठे स्थान पर आ गया है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि अंतिम छोर पर सेवाएं देने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मेहनत व पुख्ता रिपोर्टिंग के दम पर जिला आगे बढ़ रहा है। स्वास्थ्य रैंकिंग में सीकर जिले ने प्रथम, झुंझुनू ने द्वितीय व अजमेर जिले ने तीसरी रैंक हांसिल की है। Bikaner News

डीपीएम सुशील कुमार ने बताया कि ये सकारात्मक परिणाम जिले में लगातार कमजोर प्रगति वाले चिकित्सा संस्थानों की सीएमएचओ की अध्यक्षता में बैठकें आयोजित करने, खण्ड व सेक्टर स्तर बैठकों में जिला स्तरीय अधिकारीयों के भाग लेने व सम्बंधित नोडल अधिकारीयों द्वारा ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के मार्फत निरंतर मोनिटरिंग व ताबड़-तोड़ फील्ड विजिट्स की परिणति है।

वीडियो कांफ्रेंस में निदेशालय जयपुर से निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. वीके माथुर व एसपीएम डॉ. जलज विजय सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। जिले से सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा, आरसीएचओ डॉ. रमेश गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. इंदिरा प्रभाकर, डॉ. योगेन्द्र तनेजा, डीटीओ डॉ. सी.एस. मोदी, डीपीएम सुशील कुमार, इन्द्रजीत सिंह ढाका व संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

दीपावली पर जिले में रात 8 से 10 बजे के बीच ही चलाए जा सकेंगे पटाखे

दीपावली एवं गुरूपर्व के अवसर पर जिले में रात 8 से 10 बजे के बीच ही पटाखे चलाए जा सकेंगे। जिला मजिस्ट्रेट डॉ एन के गुप्ता ने इस सम्बंध में एक आदेश जारी कर जिले के सभी थानाधिकारियों को इसकी पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं।

आदेशानुसार दीपावली के त्योहार पर 2 घंटे ही पटाखे फोड़े जा सकेंगे। यदि रात दस बजे के बाद पटाखे चले तो सम्बंधित इलाके के थानेदार को सीधे तौर पर जिम्मेदार मानते हुए उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। साथ ही पुलिस को आतिशबाजी का तय समय व स्थान पर ही सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। डॉ गुप्ता ने बताया कि दीपावली के अवसर पर पटाखों के निर्माण, विक्रय एवं उपयोग के सम्बंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित निर्णय की अनुपालना में यह आदेश जारी किया गया है। वायु एवं ध्वनि प्रदूषण पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सिर्फ कम धुंए और शोर वाले पटाखे बनाने व बेचने की अनुमति है।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि दुकानदार मानकों के अनुरूप पटाखे ही मार्केट में रखें तथा बिक्री करें। निर्धारित मानकों से अधिक शोर करने वाले पटाखे ई व्यापारिक वेबसाइटों से भी बिक्री करने पर रोक है। उन्होंने कहा कि नियम तोड़ने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।  Bikaner News

क्रिसमस व नववर्ष के लिए भी समय निर्धारित

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि क्रिसमस व नववर्ष के अवसर पर पटाखे चलाने के लिए समय निर्धारित किया गया है। इस दौरान 11.55 से 12.30 बजे तक पटाखे चलाए जा सकेंगे। Bikaner News

मॉक पोल के दौरान निकली पर्ची पर लगेगी मुहर : डॉ गुप्ता

आगामी विधानसभा चुनाव में मॉक पोल के दौरान वीवीपैट से निकलने वाली पर्ची के पीछे अनिवार्यतः मॉक पोल की मुहर लगाई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ एन के गुप्ता ने मंगलवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज में पीठासीन अधिकारियों को दिए जा रहे द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन मतदान प्रारम्भ होने से पूर्व मॉक पोल की प्रक्रिया सम्पन्न की जाएगी , जिसमें अधिकतम 50 लोग हिस्सा ले सकते हैं। मॉक पोल में राजनीतिक दलों के अभिकर्ता व आम मतदाता शामिल होंगे।

मॉक पोल के दौरान वीवीपैट से जो भी पर्चियां निकलेंगी उनके पीछे मॉक पोल की मोहर लगाई जाएगी तथा मॉक पोल के बाद समस्त पर्चियों को अनिवार्यत एक सीलबद्ध लिफाफे में रखा जाएगा।

प्रश्नावली से की प्रशिक्षण की जांच

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा स्लाइड, पावर प्वाइट प्रजेंटेशन, ईवीएम व वीवीपैट का प्रदर्शन कर मतदान दलों को मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। बैच बनाकर वीवीपैट व ईवीएम का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। कार्मिकों को ईवीएम व वीवीपैट की सीलिंग पैकिंग समझाई गई। मॉक पोल के दौरान पोलिंग स्टेशन से बाहर की व्यवस्था, सी विजिल ऐप डाउनलोड करने के बारे में विस्तार से बताया गया।

प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ राकेश शर्मा ने बताया प्रशिक्षण के बाद पीठासीन अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न सवालों पर आधारित प्रश्नावली दी गई जिसे प्रशिक्षणार्थियों द्वारा हल किया गया। उन्होंने बताया इस टेस्ट में उतीर्ण नहीं होने की स्थिति में सम्बंधित को पुनः प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए एच गौरी ने भी प्रशिक्षणार्थियों को मतदान प्रक्रिया से जुड़ी जानकारियां दी।

मास्टर ट्रेनर वाई वी माथुर, एस एल राठी, विपिन सैनी, समिन्द्र सक्सेना द्वारा मतदान से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई और पीठासीन अधिकारियों द्वारा व्यक्त की गई शंकाओं का समाधान किया।

बैंकों को संदेहास्पद लेनदेन की देनी होगी सूचना

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के समस्त बैंकों को संदेहास्पद लेनदेन की सूचना नियमित रूप से भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ एन के गुप्ता ने इस सम्बंध में एक आदेश जारी कर जिले के सभी सरकारी व निजी बैंकों से निर्धारित प्रारूप में सूचना भिजवाने को कहा है। उन्होंने बताया कि बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि नकद लेनदेन, आरटीजीएस आदि के माध्यम से बैंकों की मुख्य व अधीनस्थ शाखाओं द्वारा जो भी लेनदेन किया जा रहा है।

यदि यह लेनदेन किसी राजनीतिक दल या अभ्यर्थी से सम्बंधित हो या संदेहास्पद की श्रेणी में आता हो तो इसकी सूचना संकलित कर निर्धारित प्रारूप में तैयार कर भिजवाई जाए। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में लापरवाही बरतने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनावों को देखते हुए 10 लाख रूपए से अधिक की संदेहास्पद राशि की जब्ती की स्थिति में आयकर विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

भारतीय जनता पार्टी शहर-देहात बैठक आयोजित

भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर व देहात की विधानसभा चुनावों को लेकर संग़ठन पदाधिकारियो,मंडल अध्यक्षों, मोर्चा अध्यक्षो की बैठक आज शहर जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, देहात जिलाध्यक्ष सहीराम दुसाद की अध्यक्षता में धरणीधर रंगमंच में रखी गई, आज की बैठक में पंजाब संग़ठन महामंत्री दिंनेश शर्मा, संग़ठन मंत्री जीवन गर्ग ने संबोधित किया।

दिनेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा आगामी 7 दिसम्बर को राजस्थान में चुनावी बिगुल बज चुका है भाजपा के कार्यकर्ता व्यक्तिवादी नही है भाजपा के कार्यकर्ता विचार के साथ कमल के सिम्बल के साथ है, भाजपा एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसके ग्यारह करोड़ सदस्य है राज्य सभा लोकसभा मे सबसे ज्यादा सांसद,विधानसभा में सबसे ज्यादा विधायक हमारी पार्टी से है।

बीस राज्यो में हमारी सरकार है,1947 के बाद से कांग्रेस ने देश को लूटा है अमीर और अमीर गरीब और गरीब हुआ है देश भर्ष्टाचार में डूब रहा था चार साल से हमारी सरकार है किसी मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप नही है हमने दीनदयाल जी के पदचिन्हों पर चलते हुए अंतिम छोर के गरीब तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाया है,राजस्थान में विकास का पहिया पिछले 5 साल से तेज रफ्तार से चल रहा है, हर कार्यकर्ता का एक ही प्रत्याशी है भाजपा कमल निशान कार्यकर्ता अगर इन तीन नारो “बूथ जीत चुनाव जीता”,”मेरा बूथ सबसे मजबूत” ,”एक बूथ बीस यूथ” के साथ काम करे तो हमे कोई नही हरा सकता।

जीवन गर्ग ने सभी से परिचय किया व बताया पंजाब भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम आपके सहयोग के लिए मंडल स्तर तक विधानसभा चुनाव में आपका सहयोग करेगी।
डॉ सत्यप्रकाश आचार्य ने सभी का स्वागत व सहीराम दुसाद ने धनयवाद ज्ञापित किया।

आज की बैठक में विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल,महापौर नारायण चोपड़ा,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जालम सिंह भाटी,महामंत्री मोहन सुराणा,दाऊलाल हर्ष,नितिन नाई, सवाई सिंह,आसकरण उपाध्याय,उपाध्यक्ष वेद व्यास,किशन मोदी,अशोक प्रजापत,फारुख पठान,प्रवक्ता मनीष सोनी,कार्यालय प्रभारी सुशील शर्मा,मंडल अध्यक्ष कैलाश बापेऊ,विजय सिंह पड़िहार,अरुण जैन,रमेश उपाध्याय,राजेश सियाग,हरिराम विश्नोई,अमराराम विनीत आसोप,मोर्चा अध्यक्ष,असद राजा भाटी,मधुरिमा सिंह,ओमप्रकाश मीणा, विक्रम सिंह भाटी, भंवरलाल उपाध्याय,गोपाल अग्रवाल,विनोद करोल, महावीर जैन,उपस्थित रहे।

आरोग्य सप्ताह के तहत पंचवटी अभियान प्रारंभ – Bikaner News

भगवान धन्वन्तरी के प्राक्टय दिवस को ‘‘ आरोग्य सप्ताह’’ के रूप में आयोजित  करने के क्रम में  मंगलवार को पंचवटी अभियान से प्रारम्भ करते हुए चिकित्सालय प्रभारी डाॅ. मधुबाला शर्मा ने बताया कि चिकित्सालय परिसर में मंगलवार को  डाॅ. रमेश उपाध्याय उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग के सानिघ्य में समस्त चिकित्सालय स्टाॅफ के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम कर औषधीय महत्व के वृक्ष लगाये गये।
डाॅ.मधुबाला शर्मा ने बताया कि 31 अक्टूबर व 1 नवम्बर को डाॅ. रन्जना नरूला एवं डाॅ. संजू शर्मा विद्यालय के छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण कर छात्र-छात्राओं के साथ स्वास्थ्य संबंधी चर्चा करेगी।  2 नवम्बर को विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की स्वास्थ्य संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। डाॅ. हंसराज चैधरी ने बताया कि इस संगोष्ठी में मौसमी बिमारियों एवं वर्तमान में संभावित मौसमी बिमारियों जैसे डेंगु, चिकनगुनिया, स्वाईन फ्लू, विषमज्वर आदि रोगों से बचाव एवं उपचार पर चर्चा की जावेगी।
4 व 5 नवम्बर को चिकित्सालय में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विशेष रूप से आगन्तुक रोगियों को मौसमी बिमारियों से बचाव के लिए विशेष क्वाथ एवं औषध किट का वितरण किया जायेगा। दिनांक 5 नवम्बर को भगवान धनवन्तरी का हवन पूजन एवं आरोग्य सप्ताह का समापन किया जाएगा।  Bikaner News

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती बुधवार को

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी। कलक्ट्रेट परिसर में प्रातः ग्यारह बजे आयोजित होने वाले इस समारोह में केन्द्र, राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, कार्यालयों, उपक्रमों व संस्थानों के कर्मचारी तथा अधिकारी राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ लेंगे।
जिला कलक्टर डाॅ.एन.के.गुप्ता ने बताया कि सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों को शपथ ग्रहण से 15 मिनट पूर्व 10.45 बजे आवश्यक रूप से कलक्टेªट परिसर में पहुंचकर कतारबद्ध रूप से खड़ा होना होगा।

पहली बार होगा मार्चपास्ट

राष्ट्रीय एकता दिवस पर पहलीबार मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा। राजकीय फोर्ट स्कूल मैदान से जूनागढ़ तक मार्च पास्ट में सेना, सीमा सुरक्षा बल, आर.ए.सी.,सी.आर.पी.एफ, आई.टी.बी.पी, एन.सी.सी.कैडेट, भूतपूर्व सैनिक, आदि की प्लाटून्स शामिल होंगी। मार्च पास्ट फोर्ट स्कूल मैदान, स्टेशन रोड़ से, सायं 5 बजे प्रारम्भ होकर महात्मा गांधी मार्ग, सार्दुल सिंह सर्किल, रतन बिहारी पार्क होते हुए जूनागढ़ के सामने पहुंचेगी। Bikaner News

रन फोर यूनिटी

राष्ट्रीय एकता दिवस पर बुधवार को सुबह साढ़े छह बजे से रन फोर यूनिटी दौड़ का आयोजन होगा। कलक्टेªट परिसर से प्रारम्भ होकर ’’रन फोर यूनिटी’’ सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज पहुंचेगी। दौड़ में विभिन्न स्कूलों व महाविद्यालयों के विद्यार्थी गणवेश में शामिल होंगे। वहीं, पुलिस जवान, भूतपूर्व सैनिक, साक्षरताकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, खेल प्रशिक्षक व खिलाड़ी भी इसमें शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि रन फोर यूनिटी मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, ब्रह््माकुमारी सर्किल, होते हुए सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज के मुख्य द्वार पर पहुंचकर संपन्न होगी। काॅलेज में सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की जायेगी।

कांग्रेस नहीं देगी लगातार दो बार हारे हुए प्रत्याशी को टिकट

विधानसभा चुनावों के लिए गठित कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा लगातार दो बार हारे हुए प्रत्याशियों को इस बार टिकट नहीं देकर युवाओं को अवसर दिए जाने के निर्णय को लेकर मंगलवार को यूथ कांग्रेस तथा एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाई। Bikaner News

प्रदेश कांग्रेस सचिव राजकुमार किराड़ू के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस का यह निर्णय पार्टी में युवाओं को उचित प्रतिनिधित्व देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन करते हुए यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष तोलाराम सियाग ने कहा कि आज का दौर युवाओं का है तथा युवाओं को अवसर देना, पार्टी की लोकतांत्रिक व्यवस्था को दर्शाता है।

इस अवसर पर इंटक नेता हेमंत किराड़ू, पूर्व पार्षद राजेश भोजक, पट्टू प्रेमरतन जोशी, एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष सुंदर बैरड़, महासचिव रितेश सेवग सहित सभी कार्यकर्ताओं ने इस निर्णय के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, मोतीलाल जी वोरा, क़ाज़ी निज़ामुद्दीन, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, चुनाव प्रभारी कुमारी शैलजा, सहप्रभारी ललितेश त्रिपाठी और शाकिर सनाढ्य सहित सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यकर्ताओं ने मुंह मीठा करवाकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी।

युवा नेता ऋषि कुमार व्यास ने कहा कि प्रदेश में इस बार कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी। इस अवसर पर सुरेंद्र व्यास, मांगीलाल विश्नोई, सूंदर लाल सोनी, मो रफीक, रवि कलवानी, राहुल व्यास, गौरव व्यास, काकू किराडू, बजरंग हर्ष, जयदयाल गोदारा, शिवजी सुथार, अमित सारस्वत, धरमेंद्र जाट, राधेश्याम, राजू टाक, किशन बिस्सा, भंवर कूकना, तोलाराम सियाग, आदिल, वसीम, भीखाराम, नवीन डूडी, पुनासा, दाऊजी, अरुण व्यास, लष्मीनारायन स्वामी, किशन जोशी, किशन जी माली, भंवर खां, रफ़ीक़, राजा किराडू, किशन किराडू, योगेश, अभिषेक, बसंत, अंकित किराडू, जोगेंद्र दम्माणी, नरपत सिंह, कमल शर्मा, हैप्पी, अमित व्यास आदि मौजूद रहे एवमं कार्यक्रम का संचालन कैलाश पारीक ने किया।