मतदाता जागरुकता अभियान : ‘एक दीपक मतदान के नाम’ कार्यक्रम आयोजित

OmExpress NewsBikaner / मतदाता जागरुकता अभियान के तहत सोमवार को साले की होली में ‘एक दीपक मतदान के नाम’ कार्यक्रम आयोजित हुआ। धनतेरस के अवसर पर ग्यारह सौ दीपक जलाकर शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। आमजन ने हस्ताक्षर करते हुए ‘लोकतंत्र के उत्सव’ में भागीदारी का संकल्प लिया। वहीं कठपुतली शो आयोजित हुआ तथा ईवीएम-वीवीपैट का प्रदर्शन भी किया गया। Bikaner News

स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा ‘द अटेंशन ग्रुप’ के संयुक्त तत्वावधान् में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) तथा बीकानेर पश्चिम विधानसभा के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी शैलेन्द्र देवड़ा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा ने की। देवड़ा ने कहा कि दीपावली के अवसर पर आमजन को मतदान के लिए प्रेरित करने का यह सशक्त माध्यम है।

shree shyam jewellers

 

उन्होंने मतदाता जागरुकता अभियान में संस्था की भागीदारी को सराहनीय बताया तथा कहा कि इस पहल से प्रेरित होकर सभी अपने-अपने घरों में ‘मतदान के नाम एक दीपक’ जरूर जलाएं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतदान प्रतिशत वृद्धि के मामले में बीकानेर जिला पहले पायदान पर पहुंचे, इसके लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे। Bikaner News

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने कहा कि स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा शहरी क्षेत्र में लगातार मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इससे महिलाओं और वृद्धों को वीवीपैट की जानकारी हो पाई है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र की अनेक संस्थाएं अभियान से जुड़ चुकी हैं। कार्यक्रम प्रभारी स्वरूप सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा पांच दिवसीय दीपोत्सव के दौरान यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। संस्था द्वारा विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।

घर-घर से पहुंचे दीपक लेकर

मतदाता जागरुकता के लिए आयोजित हुए इस कार्यक्रम से प्रभावित होकर स्थानीय लोग भी कार्यक्रम स्थल पर दीपक लेकर पहुंचे। काॅलेज छात्रा सीमा आचार्य ने बताया कि वह पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेगी। इसे लेकर वह अत्यंत उत्सुक है। दामोदर पुरोहित ने स्वयं मतदान करने के साथ, अपने परिजनों तथा रिश्तेदारों को भी इसके लिए प्रेरित करने का विश्वास दिलाया। वरिष्ठ नागरिक पूनम चंद बिस्सा ने कहा कि लोकतंत्र में निर्वाचन एक महत्त्वपूर्ण प्रक्रिया है। इसमें शत-प्रतिशत भागीदारी होनी चाहिए।

‘कठपुतली शो’ रहा आकर्षण का केन्द्र

कार्यक्रम के दौरान आमजन ने ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली के बारे में जाना। स्वीप प्रकोष्ठ सदस्य प्रवीण टाॅक ने इसकी विशेषताओं के बारे में बताया। वहीं स्वीप कमेटी सदस्य ठाकुरदास स्वामी, सुरेन्द्र पारीक, मदन लाल सुथार द्वारा कठपुतली शो के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। ग्रुप द्वारा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। बड़ी संख्या में आमजन ने हस्ताक्षर करते हुए ‘लोकतंत्र के उत्सव’ में भागीदारी का संकल्प लिया। भूरमल सोनी द्वारा मतदाता जागरुकता के लिए बनाई गई विभिन्न कलाकृतियां भी आकर्षण का केन्द्र रहीं।

 

पारूल आचार्य और ज्योत्सना व्यास के नेतृत्व में काॅलेज छात्राओं द्वारा रंगोली बनाई गई।इस दौरान सीओ सिटी पवन कुमार शर्मा, नयाशहर थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, निर्वाचन शाखा के किसन कुमार पुरोहित, श्रीवल्लभ जोशी, स्वीप कमेटी सदस्य गोपाल जोशी, पवन खत्री, द अटेंशन ग्रुप के शिवकुमार पुरोहित, संवाई सिंह, राजीव आचार्य, गौरव रंगा सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।

झझू में एक झोंपड़े में लगी आग, तीन की झुलसने से मृत्यु – Bikaner News

जिले की कोलायत तहसील के झझू गांव में रविवार देर रात एक झोंपड़े में आग लगने से दो बच्चियों सहित एक वृद्धा गंभीर रूप झुलस गई, बाद में घायलों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।  Bikaner News

जिला कलक्टर डॉ एन के गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने सोमवार प्रातः घटना स्थल का मुआयना किया। जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने हादसे के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की तथा घटना की पूरी जानकारी ली। जिला कलक्टर ने कहा कि आग से पीडि़त परिवार जनों को नियमानुसार आवश्यक मदद प्रदान की जाएगी।

विधानसभा चुनाव के लिए जिले में बने 1547 मतदान केन्द्र – Bikaner News

आगामी विधानसभा चुनाव में जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में वोट डालने के लिए कुल 1 हजार 547 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ एन के गुप्ता ने बताया कि सर्वाधिक मतदान केन्द्र कोलायत विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोलायत में 261 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार खाजूवाला में 222, बीकानेर पश्चिम में 184, बीकानेर पूर्व में 193, लूणकरनसर में 225, डूंगरगढ़ 229, नोखा में 233 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

डॉ गुप्ता ने कहा कि मतदान केन्द्रों के निर्माण के दौरान इन स्थानों पर पानी, बिजली जैसी आधारभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। विशेष योग्यजन मतदाताओं का विशेष ध्यान रखते हुए मतदान केन्द्रों पर इनके लिए रैम्प आदि की पृथक से सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि विभिन्न मतदान केन्द्रों की लोकेशन, रास्ते आदि की जानकारी गूगल मेप पर भी उपलब्ध है, इनका उपयोग कर भी मतदान केन्द्र तक पहुंचा जा सकता है।

आचार संहिता की पालना के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

विधानसभा चुनाव के तहत मतदाताओं के लिए सुविधा केन्द्र, प्रतिवादों व शिकायतों का नियमित पंजीकरण एवं निराकरण तथा आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करवाने हेतु कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। Bikaner News

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए.एच.गौरी ने बताया कि सुविधा केन्द्र में निर्वाचन संबंधी यह नियंत्रण कक्ष 24 घन्टे कार्यरत है तथा इसका टेलीफोन नम्बर 0151-2201276 तथा एक टोल फ्री नम्बर 1950 है। Bikaner News