bikaner sar samachar

गुर्जर गौड़ बाह्मण समाज का दो दिवसीय मेला कल व परसों

गुर्जर गौड़ बाह्मण समाज के गुरु गायत्री उपासक महान संत श्री नारायण गुरु महाराज की 64 वीं बरसी पर दो दिवसीय मेला कल 8 जनवरी व परसों 9 जनवरी को फलोदी के मालसिंह की सीड (बडी सीड) मे धूमधाम से मनाया जाएगा Bikaner News

गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के दो दिवसीय मेले में बीकानेर,देशनोक,पनपालसर, कोलासर, मेघासर, लूणकरणसर, नोखा लाखूसर, गंगाशहर भीनासर सहित जोधपुर जिले के साथ सम्पूर्ण भारत वर्ष के गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज बंधु के साथ श्रद्धालु गुरु महाराज की समाधि धाम पर धोक लगाएंगे युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी ने बताया की मंदिर परिसर को रंगीन रोशनियों से सजाया गया

इस दौरान अन्य सामाजिक संगठनों के बैनर तले दुध चाय नाश्ते रजाई कम्बल के साथ मेडिकल दवाओं के साथ विभिन्न प्रकार की सेवा दी जाएगी

जिला प्रभारी मंत्री का देहात कांग्रेस कार्यालय में हुआ स्वागत – Bikaner News

राज्य मंत्री गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री तथा बीकानेर जिला प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव के प्रथम बार बीकानेर पहुॅचने पर सर्किट हाउस, विश्नोई धर्मशाला व देहात कांग्रेस कार्यालय में देहात अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागत व अभिनदन ।

प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव ने विश्नोई धर्मशाला आयोजित हुई मीटिंग में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी की 09 जनवरी को जयपुर में होने वाली ‘‘किसान रैली‘‘ की तैयारियों के लिए शहर व देहात कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों, जनप्रतिधिनियों एवं कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक किसानों को लेकर ‘‘किसान रैली‘‘ में पहुॅचने हेतु टारगेट दिए।

उन्होने कहा कि भाजपा के नेता किसान ऋण माफी को लेकर भ्रम फैला रहें है जबकि उन्होने उनकी भाजपा सरकार के रहते किसानो को किसी प्रकार की कोई राहत प्रदान नही की। उन्होने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 9 जनवरी को होने वाली इस रैली में किसानों कें लिए हुई ऋण माफी का खुलासा करेगें। जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत ने प्रभारी मंत्री द्वारा किसान रैली हेतु दिए टारगेट से अधिक संख्या में पहुॅचने का देहात कांग्रेस पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से आव्हन किया। उन्होने इस मीटिंग में पधारें हुए सभी कांग्रेसजनों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया ।

मंच संचालन देहात संगठन महासचिव मार्शल प्रहलादसिंह ने किया। देहात कांग्रेस प्रवक्ता ओमप्रकाश सैन ने बताया कि जिला प्रमुख शुशीला सीेंवर, पूर्व प्रत्याशी कन्हैयालाल -हजयंवर, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, मार्शल प्रहलादसिंह, पूर्व विधायक रेवन्तराम मेधवाल, पीसीसी सदस्य किशनलाल मेधवाल, देहात यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, देहात उपाध्यक्ष नारायणसिंह चारण, भंवरलाल रिटोड, हनुमान चैधरी, नेमसिंह राजपुरोहित, अम्बाराम इणखिया, भंवरलाल गोरछिया, नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, देहात महिला अध्यक्ष शशिकला राठौड, प्रेमलता राठौड, पूर्व देहात अध्यक्ष लक्ष्मणराम कडवासरा, ब्लाॅक अध्यक्ष रूपाराम मेधवाल, मुलाराम मेधवाल, कानाराम कूकणा, मनोज सहारण, पदमसिंह सो-सजय़, सहीराम सीगड, गौरीशंकर, साबूदीन पडिहार, भींयाराम, हरीराम जनागल, श्रीराम पलाना, याकुब अली, रेवन्तराम, कानाराम कस्वां, पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष किसनाराम गोदारा, ब्लाॅक अध्यक्ष राधा भार्गव, राजभटनागर, देहात ओबीसी प्रकोष्ठ पुरखाराम गेधर, शिवलाल मेधवाल, पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष पुखराज गोदारा, शिवकुमार स्वामी, राकेश वालमिकी, चम्पालाल, सिंवरी चैधरी, भवानीशंकर शर्मा, गाणुखा, शरद बारठ, गिरधारीलाल प्रजापत, शिवलाल, कुम्भाराम, राजेन्द्र, आदि मौजूद रहे।

रेलवे कर्मचारियों ने किया डीआरएम ऑफिस के आगे प्रदर्शन

एनएफआईआर के आह्वान पर आज उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ द्वारा बीकानेर मंडल स्तर पर विरोध दिवस के रूप में मनाया गया। भारत सरकार एवं रेल मंत्रालय द्वारा एनएफआईआर को आश्वासन दिए जाने के उपरांत भी नकारात्मक एवं निष्क्रियता के कारण सभी रेल कर्मचारियो में रोष व्याप्त है।

इन कर्मचारियों की मांग है कि न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी, मल्टीप्लाईट फैक्टर में सुधार तथा एनपीएस को वापस लेकर सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम में वापस लिया जाए।

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के आगे मंडल स्तर पर आयोजित इस विरोध दिवस में मंडल सचिव अंसार अहमद, मंडल अध्यक्ष नित्यानंद जांगू, प्रेम ग्रुप के सदस्य शौकत अली कोहरी, शाशी प्रकाश और यूनियन पदाधिकारी हरिदत्त मिश्रा, फिरोज खान, आसू सोलंकी, इरफान, किशोर सिंह, मुकेश यादव, राकेश कुमार, गजेन्द्र सिंह, विजय सिंह भाटी आदि उपस्थित थे।

भीषण सड़क हादसे में दो की दर्दनाक मौत, एक दर्जन लोग घायल

बज्जू थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो की दर्दनाक मौत हो गई व एक दर्जन से अधिक लोग घायल है। घायलों को बज्जू सीएचसी केन्द्र में इलाज चल रहा है। बज्जू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह कोहरे के कारण बीकानेर-बज्जू सड़क पर एक निजी बस व पिकअप की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि पिकअप में सवार दो जनों की मौके पर मौत हो गई व बस में बैठी करीबन एक दर्जन से अधिक लोगों को चोटे आई है।

यह हादसा बज्जू थाना क्षेत्र भागा नाडिय़ा के पास हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही बज्जू पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बज्जू सीएचसी केन्द्र लाया गया। जहां एक की हालात नाजुक बनी हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों मृतक बेरासर गांव के है। Bikaner News

महिला की हत्या के आरोप में 2 गिरफ्तार – Bikaner News

जामसर थाने में दो दिन पहले दर्ज हत्या के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच कर रहे जामसर थानाधिकारी अमरसिंह ने बताया कि शनिवार शाम को दर्ज हुए इस मामले में रविवार को बीकानेर जाकर एसडीएम से पोस्ट मार्टम के लिए विशेष अनुमति लेनी पड़ी। Bikaner News

सोमवार को एसडीएम व सीओ की साक्षी में मृतका के शव को कब्र से निकलवाया गया। इसके बाद पीएम करवाया गया। वहीं सभी जांचों और तहकीकात से साक्ष्य जुटाने के बाद दोनों आरापियों को सोमवार शाम से पहले गिरफ्तार कर लिया गया।

विदित रहे कि मृतका को दफनाने के बाद उसकी बच्ची द्वारा हत्या का खुलासा होने पर उसके भाई द्वारा शनिवार शाम को थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। हत्या के दोनों आरोपी अमीन शाह व फजल शाह उर्फ वकील जामसर के ही बताए जा रहे हैं।