बीकानेर। इयारीज नामक अन्तर्राष्ट्रीय शोधकर्ताओं के एक बहुसंकाय संगठन एवं बीकानेर की बिन्नाणी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में 25 व 26 अक्टुबर को शिक्षा- उभरते हुए सामाजिक परिवर्तनों पर दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। सम्मेलन का उद्घाटन 25 अक्टुबर को प्रातः 11 बजे बिन्नाणी कॉलेज के प्रांगण में होगा जिसमें राजूवास के कुलपति डॉ. विष्णु शर्मा मुख्य अतिथि होगें तथा अध्यक्षता थाईलैण्ड के थम्मासाट विश्वविद्यालय की प्रो. टैसेनी करेंगी। कार्यक्रम में संगठन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. नीलम रायसिंघानी में संगठन तथा सम्मेलन के उद्देश्य के बारे में विस्तृत जानकारी देंगी।
संगठन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. नीलम रायसिंघानी ने बताया कि दो दिवसीय इस सम्मेलन में देश विदेश के जाने माने शिक्षाविद् एवं वैज्ञानिक अपने शोध पत्रों का वाचन करेगें। उद्घाटन समारोह में बिन्नाणी कॉलेज के सचिव श्री गौरीशंकर व्यास बिन्नाणी कॉलेज का संक्षिप्त परिचय देगें। डॉ. नीलम ने बताया कि उद्घाटन समारोह की मुख्य वक्ता राजकीय मोहिन्द्रा कॉलेज की प्राचार्या प्रो. संगीता हाण्डा होंगी। इसके अतिरिक्त बैंकॉक के श्रीनखारीविरत विश्वविद्यालय के डॉ. रूस्तम वांन्सु भी अपना व्याख्यान देगें। कार्यक्रम के प्रारम्भ में डॉ. सोनू शिवा स्वागत भाषण प्रस्तुत देंगी।


डॉ. राय सिंघानी ने कहा कि दो दिवसीय सम्मेलन में कुल दस सत्र होेेगें जिसमें शोधार्थी तथा शिक्षाविद अपने नवीनतम शोध की जानकारी देगें। इसके अतिरिक्त पैनल परिचर्चा भी रखी गयी है जिसमें बैंकॉक के श्री रूस्तम वान्सु, जयपुर के श्री राजुल भार्गव, अलीगढ़ के श्री सोहैल अहमद तथा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के प्रो. सुरेश अग्रवाल भाग लेगें। डॉ. रायसिंघानी ने बताया कि इस संगोष्ठी हेतु मलेशिया, हॉंगकॉंग, थाईलैण्ड, यूएई आदि देशों सहित भारत के मुम्बई, पंजाब व राजस्थान आदि विभिन्न हिस्सों से 100 से भी अधिक शोधार्थी भाग ले रहे हैं।
डॉ. नीलम ने कहा कि 26 अक्टुबर को दोपहर दो बजे समापन समारोह का आयोजन होगा जिसमें महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भगीरथ बिजारणिया बतौर मुख्य अतिथि शरीक होगेें। इयारीज के डॉ. हरदेव शर्मा दो दिवसीय सम्मेलन की रिपोर्ट प्रस्तुत करेगें तथा बिन्नाणी कॉलेज के डॉ. गजानन्द व्यास धन्यवाद ज्ञापित करेगें।
बिन्नाणी कॉलेज की प्राचार्या डॉ. चित्रा पंचारिया ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु विभिन्न समितियो का गठन कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। डॉ. पंचारिया ने कहा कि डूंगर कॉलेज के सह आचार्य डॉ. राजेन्द्र पुरोहित मीडिया संबंधी समस्त कार्य देखेगें।(PB)