OmExpress News / नई दिल्ली / भारतीय जनता पार्टी ने 17 राज्यों और चंडीगढ़ के लोकसभा चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी के नाम का ऐलान कर दी है। बीजेपी की ओर से जारी किए गए प्रभारी और सह प्रभारी की सूची में कुछ राज्यों का नाम अभी शामिल नहीं है। बता दें कि हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम में पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। इसलिए पार्टी ने समय रहते ही 17 राज्यों के लोकसभा चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी के नाम का ऐलान कर दिया है। BJP Appointed Election In-charge

बिहार संभालेंगे भूपेंद्र यादव इस सूची में पहला नाम आंध्र प्रदेश का है जहां पर वी मुरलीधरन को प्रभारी और सुनील देवधर को सर प्रभारी नियुक्त किया गया है। जबकि महेंद्र सिंह को असम का प्रभारी बनाया गया है। भूपेंद्र यादव बिहार संभालेंगे और डॉ अनिल जैन छत्तीसगढ़ देखेंगे। जबकि ओम प्रकाश माथुर को गुजरात, तीरथ सिंह रावत को हिमाचल प्रदेश, मंडल पांडेय को झारखंड, स्वतंत्र देव सिंह को मध्य प्रदेश का प्रभारी और सतीश उपाध्याय को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। BJP Appointed Election In-charge

जावडेकर होंगे राजस्थान के प्रभारी

कैप्टन अभिमन्यू को पंजाब का प्रभारी बनाया गया है नलिन कोहली को मणिपुर और नागलैंड, अरूण सिंह को ओडिशा, कैप्टन अभिमन्यू को पंजाब का प्रभारी बनाया गया है। जबकि प्रकाश जावडेकर को राजस्थान का प्रभारी और सुधांशु त्रिवेदी को सह प्रभारी बनाया गया है। वहीं सिक्किम की जिम्मेदारी नितिन नवीन को दी गई है। अरबिन्द लिम्बावली तेलंगाना, थावरचंद गेहलोत उत्तराखंड संभालेंगे। जबकि उत्तर प्रदेश की कमान गोवर्धन झडापिया के कंधों पर रहेगी जबकि दुष्यंत गौतम और नरोत्तम मिश्रा को सह प्रभारी बनाया गया है। कैप्टन अभिमन्यु को चंडीगढ़ का प्रभारी भी बनाया गया है।

बिहार में सीटों को लेकर हुआ बंटवारा बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए के घटक दलों में सीटों का बंटवारा भी शुरू हो गया है। गुरुवार और शुक्रवार को बीजेपी नेताओं के साथ मैराथन बैठक के बाद एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है। जिसमें यह तय हुआ है कि बिहार में जेडीयू और बीजेपी 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। जबकि पिछली बार के चुनाव में जेडीयू और बीजेपी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था। वहीं लोजपा के खाते में 6 सीटें आई हैं। BJP Appointed Election In-charge