बीकानेर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक और राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला आज अपरान्ह बीकानेर पहुंचे। उन्होंने पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य राजीव शुक्ला ने कहा कि राहुल गांधी के मंदिर जाने से भाजपा को परेशानी हो रही है। पहले पण्डित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी सभी मंदिर जाया करते थे।

अब राहुल गांधी मंदिरों में जा रहे हैं, तो भाजपा को परेशानी किस बात की हो रही है। राहुल गांधी के गौत्र बताए जाने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपना गौत्र नहीं बताया बल्कि पुष्कर मंदिर में पण्डित ने पूछा था, तब उन्होंने अपना गौत्र बताया था। वो तो सभी लोग बताते हैं। वासनिक ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार की विदाई तय है। कांग्रेस तीन चौथाई बहुमत के साथ यहां आ रही है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों कांग्रेस के शीर्षस्थ नेता यहां तुफानी दौरा कर रहे हैं। वासनिक और शुक्ला भी यहां इसी उद्देश्य से आए हैं। यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी सम्बोधित किया।

बीजेपी सरकार ने रोजमरा की खाद्य सामग्री को सस्ता किया

बीकानेर सुखलेचा कटला कोटगेट प्रांगण मे माननीय विधायक श्री गोपाल जी जोशी के साथ विश्व हिंदू परिषद बीकानेर संभाग अध्यक्ष श्री जेठानंद जी , कर्मठ सिनीयर भाजपा नेता श्री सोमदत जी श्रीमाली का स्वागत भाजपा नेता कटला व कोटगेट की स्मृति विशेष स्व श्री मोहनलाल बाँठिया , स्व श्री भागूमल मूलचंदानी व स्व श्री भोजराज पेंटर के साथ कटला मालिक प्रकाश सुखलेचा व मंजूदेवी बाँठिया के साथ कटला व्यवसायी जीवनलाल अग्रवाल , गौतम सेठिया, कन्हैया महराज , राजेश (गटू) राठी , व , गंगाराम मूलचंदानी , विजय एलानी ,मालचंद बेगानी दीपक तँवर , जियाराम मार , कमल बोथरा , बृजरतन राठी , छगन छींपा , ओमप्रकाश छींपा व कटला परिवार ने हार्दिक स्वागत किया व सभी भाजपा नेता ने संबोधन किया।
भारत माता की जय हिंदूस्तान का नारा भारत मे बार बार दोहराया गया बेटे ने मॉ का अपमान किया। भारत के टुकडे राजनीति कुर्सी के चक्कर मे आठ विभाजन हुआ। हिंदुत्व खतरे मे पाया गया। जात पात को मुद्दा बनाकर जनता से जोर जबरदस्ती या लालच देकर वोट लिए गये बीजेपी मुश्लिम सिख ईसाइ को साथ लेकर चलती है किन्तु हिंदूओ पर अत्याचार कभी बरदाश्त नही करेगी, मोदी शासन से पहले विदेशो मे भारत के नेता झूकते थे मोदी राज का कमाल विदेशी नेता झूकते है ,पेट्रोल को मुद्दा बनाया कारण इसके अलावा कोई चारा नही पुराना रिकार्ड देखे तो कोई पेट्रोल महंगा नही ,बीजेपी ने रोजमरा की खाद्य सामग्री को सस्ता किया , गरीब वर्गो को ऊंचा उठाया , मुस्लिम समाज को गुमराह कर वोट नीति की साजिश रची भाजपा नेताओ ने इन सब बिंदूओ पर प्रकाश डाला


बीकानेर पश्चिम की चुनावी जंग में कांग्रेसी डॉ.कल्ला के खिलाफ कायम है जन विरोधी हालात

बीकानेर। विधानसभा चुनावों में इस बार अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिये मैदान में उतरे कांग्रेसी दिग्गज डॉ.बीडी कल्ला के खिलाफ दशकभर से कायम जन विरोधी हालात अभी खत्म नहीं हुए है। सियासी जानकारों के अनुसार जन विरोधी हालातों के कारण ही डॉ.कल्ला को इस सीट पर सीधी टक्कर में लगातार दो बार हार का सामना करना पड़ा है। हालात अबकी बार भी खास बदले हुए नहीं है,बल्कि माली समाज की नाराजगी के कारण दुगुना विरोध देखने को मिल रहा है। जानकारी में रहे कि साल 2008 के विधानसभा चुनावों में जन विरोध के माहौल में डॉ.कल्ला को भाजपा के डॉ.गोपाल जोशी ने सीधी टक्कर में जबरदस्त पटखनी दी,इसके बाद साल2013 के विधानसभा चुनावों की सीधी टक्कर में भी डॉ.गोपाल जोशी ने डॉ.बीडी कल्ला करारी शिकस्त दी,तीसरी बार दोनों फिर सीधी टक्कर के लिये तैयार है। बीकानेर के सियासी विश्लेषकों की मानें तो सीधी टक्कर में डॉ.बीडी कल्ला को हमेशा शिकस्त खानी पड़ी है। इस बार भी सीधी टक्कर होने से डॉ.कल्ला की जीत आंशकित मानी जा रही है। चुनावी विश्लेषकों ने बताया कि कांग्रेसी डॉ.कल्ला का समुदाय विशेष से ज्यादा लगाव भी शहर में जन विरोध का एक बड़ा कारण माना जाता है,इसके अलावा पिछले चुनावों में कांग्रेसी टिकट दिलाने का झांसा देकर वैश्य समुदाय के नेता बल्लभ कोचर के साथ की गई दगाबाजी शहर में डॉ.कल्ला के खिलाफ वैश्य समाज के लोगों में विरोध का सबसे बड़ा कारण बनी थी,जो आज भी कायम है। वहीं इस बार माली समुदाय में कायम भारी नाराजगी बढने से डॉ.कल्ला के लिये यह चुनाव जीतना खासा मुश्किल बना हुआ है। ऐसे में साफ तौर पर दिख रहा है कि बीकानेर पश्चिम में भाजपा की हैट्रिक को रोकना कांग्रेस के लिये बड़ी चुनौति होगा।
फजीहत के बाद खौफ खाने लगे कल्लाजी- बीकानेर के चुनावी समर इस बार कांग्रेस दिग्गज डॉ.बीडी कल्ला अपनी चुनावी सभाओं में मोबाईल कैमरे से इस कदर खौफजदा है कि पार्टी कार्यकर्ता हो या जनता, हर जगह भाषण देते समय कल्लाजी की नजरें मोबाइल पर टिकी होती हैं और खास तौर से ध्यान रखते है कि कोई रिकॉर्डिंग तो नहीं कर रहा है। कल्लाजी के नजदीकी लोगों का ही कहना है कि भारत मात की जय रूकवाकर..सोनिया माता की जय …वाला वीडियो वॉयरल होने के बाद कल्लाजी मोबाईल रिकॉर्डिंग की हर गतिविधि से खौफ खाने लगे है। जानकारी में रहे कि कल्लाजी के इस वीडियों को भाजपा ने राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा बना लिया

क्षेत्र की कायाकल्प करना ही मेरा लक्ष्य : बिश्नोई


बीकानेर । भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बिहारीलाल बिष्नोई ने आज सोमवार को नोखा के काकड़ा, हिम्मटसर, उडसर, कुरजड़ी, साजनवासी, सिनियाला, जसरासर, गजसुखदेसर, बगसेउ, झाड़ेली, थावरिया सहित गांवों में जनसभाओं को संबोधित किया । उन्होने कहा कि नोखा क्षेत्र का विकास की दृष्टि से कायाकल्प करना ही हमारा ध्येय है । बिश्नोई ने कहा कि हम अपने प्रतिद्वंद्वी की तरह परिस्थितियों से नहीं बल्कि परिश्रम से बने कार्यकर्ता है । अपने संबोधन मं जनता जर्नादन से अपने पक्ष में मतदान की अपील करते हुएं बिहारीलाल ने कहा कि जातीय भेदभाव की राजनीति करने वाले नेताओं ने नोखा को वर्षो पीछे धकेल दिया है । लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और हम भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा का पालन करते हुए राजनीति में शुचिता व मर्यादा को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे । बिष्नोई के काफिले में जिला परिषद सदस्य भूपेन्द्रसिंह बिदावत, रामदयाल मेघवाल, प्रभुदयाल पारीक, भीखाराम मेघवाल पूर्व सरपंच, अनोपसिंह राठौड़, रामलाल प्रजापत, राजाराम धारणिया, पूरबाराम नायक सहित उपस्थित रहे ।

घर और दामाद को फायदा पहुंचाने के लिए कांग्रेस ने किसानों की जमीनें कब्जा किया

बीकानेर। घर और दामाद को फायदा पहुंचाने के लिए कांग्रेस ने किसानों की जमीनें कब्जा कर उन्हें दी। यह कहना है रेलवे और केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल का। वे भाजपा के प्रचार के लिए बीकानेर पहुंचे और मीडिया से रूबरू हुए। मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि घर और दामाद को फायदा पहुंचाने के लिए उन्होंने किसानों की जमीन कब्जा करके दे दी। कांग्रेस हमेशा जाति और धर्म की राजनीति करती रही है, भाजपा किसी की जाति नहीं पूछती है और न ही धर्म की राजनीति करती है। भाजपा सबका साथ, सबका विकास के मोटो पर काम कर रही है। गोयल ने रेल फाटकों की समस्या को लेकर कहा कि जब तक यह मामला कोर्ट से निपट नहीं जाता है, तब तक हम इंतजार करेंगे। उन्होंने अपने मंत्रालय के कार्यों के बारे में कहा कि बीकानेर में रेल लाइन का विस्तार किया गया है। गोयल ने प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें वर्ष-2013 में विरासत में बिगड़ी हुई हालत में प्रदेश मिला था। उनकी मेहनत की बदौलत आज प्रदेश बीमारू हालत से बाहर निकला है। प्रदेश में भाजपा के शासन में प्रदेश को घाटे से उबारा गया, किसानों को बिजली मिली, हर क्षेत्र और हर वर्ग के विकास के लिए कार्य किए गए हैं। विकास के दम पर ही भाजपा फिर से सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि करणी माता की धरती पर जीत की उम्मीदें लेकर यहां आया हूं, आशा है कि मां करणी इस उम्मीद को पूरा करेगी।
भारत माता की जय का मुद्दा भी उठाया केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयुष गोयल ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. बीडी कल्ला के वायरल वीडियो पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता भारत माता की जय की बजाय अपने आकाओं की जय बुलवाने में लगे हुए हैं। ये शर्मनाक है। राजनीति अपनी जगह है लेकिन भारत माता सबके लिए सबसे पहले होनी चाहिए।

बज्जू में भाटी का गर्मजोशी से स्वागत

 बीकानेर। भाजपा के कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी का सोमवार को बज्जू में कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया है। भाटी यहां भाजपा प्रत्याशी पूनम कंवर के समर्थन में आम सभा को संबोधित करने आए हैं।सभा के आरंभ में अल्पसंख्यक वर्ग के नेता ताज मोहम्मद ने कहा कि क्षेत्र की छत्तीस कौम के विकास के लिए कद्दावर नेता भाटी ने जो प्रयास किए हैं, उन्हें भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार के विकास को भी भूलना नहीं चाहिए। सभा में जल्द ही भाजपा नेता देवीसिंह भाटी संबोधित करने वाले हैं। भाजपा नेता हुकमाराम बिश्नोई ने कहा कि क्षेत्र के विकास में देवीसिंह भाटी ने अपनी जान लड़ाई है। चाहे खातेदारी का मामला हो या फिर विकास का कोई और मुद्दा, देवीसिंह भाटी ने हमेशा सरकार को झुकाया है।

रफीक शाहर ने किया कार्यालय का उद्घाटन


बीकानेर। बसपा के पूरब से प्रत्याशी रफ़ीक़ शाह ने सोमवार को लाल खान बाडी , धोबितलाई, रेलवे लाइन कोटेगेट, घड़सीसर, कुचीलपुरा आदि इलाकों में जनसंपर्क किया। लोगों में उत्साह देखा गया। अनेक इलाकों में शाह का जोरदार स्वागत किया गया। अपने समर्थकों के साथ उन्होंने कुचीलपुरा और फतेपुरा भूटों के बास में कार्यालय का उद्घाटन कर सभा की। यहाँ उनका स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में मंजूर खान, अहमद जी मास्टर,नवल पुरोहित, अहमद, तौफीक भाई, गुमानजी आदि शामिल रहे। शाह का मंगलवार को रामपूरा बस्ती रामदेव मंदिर, रानीसर बॉस, कमला कॉलोनी, उदयरामसर आदि इलाकों में संपर्क होगा।(PB)