BJP State Executive Meeting Jaipur

OmExpress News / Jaipur / प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी की जयपुर में दिनभर चली बैठक में प्रदेश में कांग्रेस शासन के कुशासन के खिलाफ संघर्ष के शंखनाद के साथ संपन्न हुई। बैठक में भाजपा के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान को लेकर मंथन हुआ। BJP State

सात जुलाई से शुरू हो रहे भाजपा के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान को लेकर प्रदेश प्रमुख सतीश पूनियां तथा सह प्रमुख सी.पी.जोशी को दिल्ली में होने वाली बैठक में बुलाया गया है। 23 जून को जिला स्तर पर सदस्यता अभियान के लिए प्रशिक्षण शुरू होगा।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने बताया कि 17 जून को नेता प्रतिपक्ष गुलाबंचद कटारिया की अध्यक्षता में होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में प्रदेश की गहलोत सरकार को सड़क से लेकर विधानसभा तक बढ़ते अपराध तथा गहराते पेयजल संकट को लेकर कटघरे में खड़ा करने की रणनीति बनाई जाएगी। BJP State

HFL Group

व्यस्तता के चलते नहीं आए दो सांसद

प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश में नवनिर्वाचित भाजपा सांसदों का अभिनंदन किया गया। भाजपा के प्रदेश के 24 में से केवल दो सांसद नहीं आए। केंद्रीय मंत्री डॉ. अर्जुनराम मेघवाल तथा दुष्यंत सिंह व्यस्तता के चलते बैठक में नहीं आए।

जाड़वेकर ने भेजा वीडियो मैसेज

लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी प्रकाश जाड़वेकर तथा सह प्रभारी डॉ. सुधांशु त्रिवेदी भी बैठक में नहीं आए। जावड़ेकर ने भेजे वीडिया संदेश में लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत के लिए प्रदेशवासियों तथा बूथ लेवल कार्यकर्ताओं का अभार प्रकट किया है। BJP State

बैठक में बीकानेर से भाजपा बीकानेर देहात अध्यक्ष व नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, महापौर नारायण चौपड़ा, सत्यप्रकाश आचार्य जिलाध्यक्ष बीकानेर, अविनाश जोशी, मीना आसोपा आदि मौजूद थे ।