OmExpress News / लखनऊ / भाजपा को सपा-बसपा गठबंधन होने के बाद उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में कड़ी टक्कर मिल सकती है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के नेता जेपी नड्डा ने कहा कि हम इस चुनौती के लिए तैयार हैं। पार्टी को अखिलेश यादव और मायावती के बीच गठबंधन होने का पहले से ही अनुमान था। जेपी नडृडा को हाल ही में ही यूपी का प्रभारी बनाया गया है। यूपी के लखनऊ मेंउन्होंने पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ मीटिंग की। JP Nadda

मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे पास हर तरह की रणनीति है। चुनाव कोई फिजिक्स या केमेस्ट्री नहीं है। वोटरों के साथ केमेस्ट्री हमें लोकसभा चुनाव 2019 में भी सफलता दिलाएगी। मुझे पूरा विश्वास है कि हम यूपी में 74 सीट जीतेंगे। यूपी के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों ने अपनी पार्टी की दो दशक से पुरानी दुश्मनी भुलाते हुए शनिवार को गठबंधन का ऐलान किया था। JP Nadda

पिछले चुनाव में भाजपा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर जीती थी 73 सीटें

पिछले साल हुए लोकसभा उपचुनाव में भाजपा को तीन सीटों पर मुंह की खानी पड़ी थी। इस सीट पर सीएम योगी आदित्यनाथ लंबे समय से चुनाव जीत रहे थे। उनके सीएम बनने के बाद उन्होंने ये सीट खाली की थी। 2014 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा को बुरी हार मिली थी। जेपी नड्डा ने कहा कि जमीनी हकीकत ये है कि लोग पीएम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहते हैं। विपक्ष कैसे कह सकता है कि मोदी लहर नहीं है। ये असुरक्षा का प्रतीक है। JP Nadda

बीजेपी का दावा है कि वो आने वाले चुनाव में यूपी में 50 प्रतिशत वोट शेयर लाएगी, लेकिन ये कैसे होगा इस रणनीति का खुलासा उसने नहीं किया है। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी और सीएम योगी यूपी में बराबर चुनाव प्रचार की भूमिका संभालेंगे। पिछले चुनाव में भाजपा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 73 सीटें जीती थी, जिसमें से भाजपा को 71 सीट मिली थी। बसपा कों उस चुनाव में कोई सीट नहीं मिली थी, जबकि सपा को 5 और कांग्रेस को 2 सीट मिली थी।