BJS India

OmExpress News / Jaipur / भारतीय जैन संगठना राजस्थान के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बताया कि भारतीय जैन संगठना(बीजेएस) राजस्थान के सकल जैन समाज(श्वेताम्बर और दिगम्बर) के 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए महात्मा गांधी जयन्ति 2 अक्टूबर से निःशुल्क सदस्यता अभियान का पायलेट प्रॉजेक्ट लाया है,इस सदस्यता अभियान में 31 दिसम्बर 2020 तक सम्पूर्ण राजस्थान में कम से कम एक लाख लोगों को ऑनलाइन सदस्य बनाने का लक्ष्य है। (BJS Free Simple Membership Campaign)

मुख्य उद्देश्य सकल जैन समाज को एकसूत्र में पिरोकर धर्मानुकूल सर्वांगीण विकास करना

इस सदस्यता अभियान का मुख्य उद्देश्य सकल जैन समाज को एकसूत्र में पिरोकर समाज का धर्मानुकूल सर्वांगीण विकास करना है साथ ही बीजेएस की गतिविधियों से समाज को रूबरू कराना है। बीजेएस जयपुर चेप्टर के महामंत्री आतिश लोढ़ा ने बताया कि वर्ष 1985 में स्थापित भारतीय जैन संघटना (बीजेएस) आपदा प्रबंधन, सामाजिक विकास और शैक्षिक पहल के क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने में सबसे आगे रहता है। बीजेएस एक गैर-राजनीतिक, गैर-लाभकारी, पेशेवर रूप से प्रबंधित गैर-सरकारी संगठन है।

अनेक सामाजिक क्षेत्रों में सेवा का कार्य कर रहा है बीजेएस

बीजेएस को जमीनी स्तर पर काम करने के साथ-साथ नीति-स्तरीय विचार प्रक्रियाओं और निर्णय लेने में योगदान करने का समृद्ध और बहुआयामी अनुभव है। बीजेएस ने अपनी कई योजनाओं को लागू करने के लिए केंद्र और कई राज्य सरकारों और गैर सरकारी संगठनों के साथ काम किया है।

बीजेएस स्मार्ट गर्ल कार्यक्रम, मैट्रिमोनियल कार्यक्रम, माइनॉरिटी बेनिफिट कार्यक्रम, अनाथ बच्चों की शिक्षा, कैरियर कॉउंसलिंग, बिजनेस डेवलपमेंट कार्यक्रम इत्यादि जैसे अनेक सामाजिक क्षेत्रों में सेवा का कार्य कर रहा है। इन्ही तरह के अनेक सामाजिक कार्यो को राजस्थान में और अधिक प्रगति देने के लिए सम्पूर्ण राजस्थान के सकल जैन समाज के 18 वर्ष के ऊपर के पुरुष और महिलाओं को बीजेएस जैसी गौरवशाली संस्था से निःशुल्क जोड़ा जा रहा है।

Rajeev Musalअल्प समय में  बन चुके हैं चार हजार से ज्यादा लोग ऑनलाइन सदस्य

बीजेएस जयपुर चैप्टर अध्यक्ष राजीव मूसल ने सकल जैन समाज के स्थानक, मन्दिर जी, शिक्षण संस्थानों, धर्मशालाओं आदि के अध्यक्ष/मन्त्री और पदाधिकारियों से अपील की है कि आप स्वयं भी जुड़े और सभी मित्रों, रिश्तेदारों, परिवारजनों को भी बीजेएस जैसी गौरवशाली संस्था से जोड़े।

इच्छुक व्यक्ति निचे दिए Google Link को Click कर अपनी संक्षिप्त सामान्य जानकारी भर कर निःशुल्क साधारण सदस्य अवश्य बने। इस निःशुल्क सदस्यता अभियान के बारे में बीजेएस राजस्थान के महामंत्री राजकुमार डाबरिया ने बताया कि बहुत अल्प समय में चार हजार से ज्यादा लोग ऑनलाइन सदस्य बन चुके हैं और समाज के सभी लोगों ने इस अभियान को पुरजोर समर्थन देने का आव्हान किया है।

https://forms.gle/aRMSSDLETSYUq5eCA