नापासर। धर्म परायण नापासर के गौभक्तों की अनूठी पहल इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खिया बनी हुई है। ठिठुरती सर्दी में आवार गौवंश को ठंड से बचाने के लिये उन्हे कंबल ओढा रहे है। कस्बे में बुजुर्गो की सलाह पर शुरू की गई गौभक्तों की इस अनूठी पहल के बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ युवावर्ग भी उत्साह से इस मुहिम में शामिल हो गया है। इसके चलते रात गहराते ही गौभक्तों के दल कंबल लेकर नापासर समेत आस-पास सर्दी में ठिठुरते गौवंश को तलाश कर उन्हे कंबल ओढा कर गुड़ वगैरहा भी खिलाते है।

बताया जाता है कि शुरूआती दौर में पांच-छह गौभक्तों ने यह गौवंश को कंबल ओढाने की शुरूआत की थी,लेकिन धीरे-धीरे सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवा प्रतिनिधि भी इस मुहिम में शामिल हो गये और अभी तक तीन सौ से ज्यादा गौवंश को कंबल ओढाये जा चुके है। सर्दी से बचाने के लिये के रात को कंबल ओढाये जाने के बाद दिन में धूप गहराते ही इन कंबलों को सुरक्षित जगहों पर इक्कठा कर लिया जाता है।

गौभक्तों की इस अनूठी पहल की नापासर में ही नहीं जिला मुख्यालय पर भी खूब प्रशंसा हो रही है। गायों के लिये कंबल कस्बे के मुख्य बाजार में श्रीबालाजी स्टोर पर उपलब्ध कराये जा रहे है। गौभक्तों ने बताया कि कड़ाके ही ढंग मे जनमानस तो रात गहराते ही घरों में दुबक जाते है,लेकिन कस्बे में आवारा घूमने वाली गाये,सांड और बछड़े रातभर सर्दी में ठिठुरते है। भीषण सर्दी की चपेट में आने गौवंश की मौत भी लगातार हो रही थी। जिन्हे बचाने के लिये गौभक्तों ने मिलकर गौवंश को कंबल ओढाने का चलन शुरू किया अब तो कस्बेभर के लोग बढ चढ कर इस मुहिम में अपनी भागीदारी के लिये तैयार है।(PB)