बीकानेर। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के गच्छाधिपति आचार्यश्री जिन मणिप्रभ सूरिश्वरजी म.सा. की आज्ञानुवर्ती प्रवर्तिनी वरिष्ठ साध्वीश्री शशि प्रभा म.सा के सान्निध्य में रविवार को डागा, सेठिया पारख मोहल्ले के महावीर भवन में स्वाधीनता दिवस, जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ दिवस व सहस्ताब्दी वर्ष के उपल़क्ष्य में श्री खरतरगच्छ युवा परिषद, बीकानेर की ओर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में 53 युवक-युवतियोंं ने रक्तदान किया वहीं अनेक युवकों ने जरूरत के मुताबिक रक्तदान करने का संकल्प लिया। उन्होंने रक्तदान करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को समझा तथा रक्तदान के लिए आई पीबीएम अस्पताल की रक्तबैंक के डा.कुलदीप मेहरा व उनकी टीम के प्रति भी मंगलभावन व्यक्त की।

पूर्व में चिंतामणी जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष निर्मल धारिवाल, सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के मंत्री रतनलाल नाहटा, जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के अशोक पारख, खरतरगच्छ महिला परिषद की अध्यक्ष चारू नाहटा, खरतरगच्छ युवक परिषद के अध्यक्ष राजीव खजांची, महावीर नाहटा, राजेन्द्र लूणिया, मनोज सेठिया, जैन यूथ क्लब के अध्यक्ष सत्येन्द्र बैद, खरतरगच्छ युवक परिषद के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सामूहिक रूप से नवकार का उच्चारण किया। अध्यक्ष राजीव खजांची व अन्य कार्यकर्ताओं ने रक्तदान करने वालों को पत्र से सम्मानित किया।synthesis institute