नई दिल्ली। गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनावों पर पूरी दुनिया की नजरें थीं. गुजरात के नतीजों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साख जुड़ी थी. बीजेपी ने इन चुनावों में जीत हासिल की, और एक बार फिर दुनिया में मोदी की तारीफ सुनाई दी. दुनिया के कई देशों के मुख्य अखबारों में गुजरात और हिमाचल प्रदेश के नतीजों ने अपनी जगह बनाई. पढ़ें ऐसे ही कुछ मुख्य अखबारों के कमेंट्स…

डॉन- पाकिस्तान डॉन में लिखा गया है कि 2002 में गोधरा कांड के बाद मोदी ने इसका दोष पाकिस्तान पर मढ़ा था और चुनावों में जीत दर्ज की थी. 2017 में भी उन्होंने पाकिस्तान का इस्तेमाल किया है, और फिर से चुनाव जीत लिया है.
न्यूयॉर्क टाइम्स- ‘भारत में मोदी की पार्टी ने एक बार फिर राज्यों में जीत दर्ज की है’
हफिंग्टन पोस्ट- हफिंग्टन पोस्ट ने अपने आर्टिकल में लिखा है कि बीजेपी को गुजरात में मोदी और हिंदुत्व के दम पर जीत मिली है. नतीजें यह बताते हैं कि लोगों में अभी भी मोदी के लिए काफी प्यार बाकी है.
सीएनबीसी- बीजेपी की जीत पर सीएनबीसी ने लिखा कि बीजेपी गुजरात में 150+ का दावा कर रही थी, लेकिन 99 तक पहुंची. वहीं हिमाचल में उन्हें बड़ी जीत मिली है. सीएनबीसी ने मोदी की जीत को एक ‘रॉकी विक्ट्री’ बताया.
ब्लूमबर्ग- ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि लोकसभा चुनावों में मोदी ने अपने दम पर जीत दिलाई थी. इसके बाद अब जीएसटी का फैसला बीजेपी के लिए बड़ा रिस्क हो सकता था. लेकिन इस खतरे को पार करने में कामयाब रही.
ग्लोबल टाइम्स- चीन के ग्लोबल टाइम्स ने बीजेपी को जीत का मुख्य कारण नरेंद्र मोदी को ही बताया है. लेख में लिखा है कि राज्य नेताओं का चुनावों में इतना असर नहीं दिखा है, लेकिन मोदी के दम पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. आपको बता दें कि नतीजों से पहले भी ग्लोबल टाइम्स में आर्टिकल छपा था कि चीन के व्यापारियों को गुजरात में मोदी की जीत का इंतजार है.
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में एक बार फिर बहुमत हासिल किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की गृह राज्य में बीजेपी अपनी सत्ता विरोधी लहर के बीच भी सरकार बचाने में कामयाब रही. चुनाव से पहले कहा जा रहा था कि जीएसटी, नोटबंदी, आरक्षण को लेकर गुजरात में लोग सरकार से काफी नाराज़ हैं. नतीजों में नाराजगी तो दिखी पर इतनी नहीं कि सरकार ना बन सके. गुजरात में कांग्रेस को सहयोगियों के साथ 182 में से 80 सीटों पर जीत मिली है. जबकि बीजेपी ने 99 सीटों पर परचम लहराया है. एक सीट एनसीपी के खाते में गई है.

dec-ravishankar