केन्द्रीय मंत्री मेघवाल के बीकानेर आगमन पर अनेक संस्थानों ने किया अभिनंदन

बीकानेर। सांसद श्री अर्जुनराम मेघवाल के केन्द्रीय वित्त एवं कंपनी मामलात राज्य मंत्राी बनने के बाद रविवार को जिले में पहली बार आने पर कीतासर से बीकानेर तक अनेक स्थानों पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

कीतासर के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह में श्रीडूंगरगढ़ प्रधान रामलाल मेघवाल, ताराचंद सारस्वत तथा पूर्व पार्षद मोहन पूनिया के नेतृत्व में उनका भव्य अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया तथा कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, वे उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि वे बीकानेर वासियों के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे तथा जिले के विकास में धन की कमी नहीं आने देंगे। बिग्गा बास बस स्टेण्ड पर गोविंद राम ओझा के नेतृत्व में अनेक ग्रामीणों ने मालाएं पहनाकर केन्द्रीय मंत्राी का भव्य स्वागत किया। सातलेरा में मोहनलाल तथा श्रीडूंगरगढ़ में डॉ. अशोक मीणा के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। श्रीडूंगरगढ़ की सिंधी धर्मशाला में आयोजित अभिनंदन समारोह में मेघवाल ने कहा कि बीकानेर की जनता से उन्हें अपार स्नेह मिला है। वे भी आमजन की समस्याआंे के समाधान के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे।
श्रीडूंगरगढ़ के मूमल पैलेस परिसर में श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री किसनाराम नाई के नेतृत्व में भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्रीडूंगरगढ़ विधायक ने कहा कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व मिलने के बाद अब बीकानेर के विकास की रफ्तार तेज हो जाएगी। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्राी को अभिनंदन पत्रा भेंट किया गया। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ने इसका वाचन किया। महिलाओं ने मंगल गीत गाकर मेघवाल का अभिनंदन किया। नितिन नाई ने आभार व्यक्त किया। सैसोमूं स्कूल एवं कॉलेज के स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा भी मेघवाल का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। बेनीसर में ढोल नगाड़ों की थाप के बीच ग्रामीणों ने केन्द्रीय मंत्राी का स्वागत किया। लखासर और झंझेऊ में भी मेघवाल का भव्य स्वागत हुआ। सेरूणा में कर्मचारी नेता शंकर पुरोहित, रामेन्द्र हर्ष और रामसहाय हर्ष ने माल्यार्पण कर मेघवाल का स्वागत किया।
गुसाईसर में लूणकरणसर विधायक श्री मानिक चंद सुराणा के नेतृत्व में भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर मेघवाल ने कहा कि अगले तीन वर्षों में बीकानेर में अधिक से अधिक विकास कार्य करवाने का प्रयास करेंगे। लूणकरनसर विधायक ने कहा कि 69 वर्षों बाद बीकानेर की भारत सरकार में प्रत्यक्ष भागीदारी हुई है। यह बीकानेर के लिए लाभदायक सिद्ध होगी। उन्होंने लूणकरणसर के अधिक से अधिक गांवों को मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान से जोड़ने की बात कही, जिससे ग्रामीणों को भरपूर लाभ मिल सके। नौरंगदेसर में चंपालाल गेदर, विजय उपाध्याय, अशोक भाटी, बाल किसन व्यास, दिनेश सांखला आदि ने माल्यार्पण कर केन्द्रीय मंत्राी का स्वागत किया। मरूधर और मंडा कॉलेज स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा भी मेघवाल का अभिनंदन किया गया।
रायसर में पार्षद भगवती प्रसाद गौड़, राजेन्द्र शर्मा, पूर्व पार्षद किसन चौधरी, डॉ. मीना आसोपा, सुमन जैन, पर्वतारोही मगन बिस्सा, सुषमा बिस्सा आदि के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्राी का स्वागत किया गया। जयपुर बाईपास पर बिहारी लाल बिश्नोई, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, पार्षद उम्मेद सिंह राजपुरोहित सहित बड़ी संख्या में केन्द्रीय मंत्राी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। वैष्णो धाम के पास नरेश चुग, डॉ. सिद्धार्थ असवाल आदि ने मेघवाल का स्वागत किया। केन्द्रीय मंत्राी यहां से खुली जिप्सी में सर्किट हाउस पहुंचे। इस अवसर पर महापौर नारायण चौपड़ा, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा, पार्षद शिव कुमार रंगा, पूर्व पार्षद अरविंद किशोर आचार्य, आनंद जोशी उनके साथ थे। डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य के नेतृत्व में अनेक जनप्रतिनिधियों ने हल्दीराम प्याऊ के पास उनका अभिनंदन किया। नंद किशोर सोलंकी, विजय आचार्य ने भी मालाएं पहनाकर केन्द्रीय मंत्राी का स्वागत किया।
सर्किट हाउस में दिया गार्ड ऑफ ऑनर
केन्द्रीय वित्त एवं कम्पनी मामलात राज्य मंत्राी को सर्किट हाउस पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर बीकानेर पश्चिम विधायक डॉ. गोपाल जोशी, सूरतगढ़ विधायक श्री राजेन्द्र भादू सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
कलक्ट्रेट में ली अधिकारियों की बैठक
इसके बाद केन्द्रीय मंत्राी श्री मेघवाल ने कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि अधिकारी केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करें। विकास के दृष्टिकोण से विभिन्न योजनाओं के प्रस्ताव तैयार करके दें, ताकि केन्द्र सरकार द्वारा उन योजनाओं को स्वीकृति दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान, केन्द्र सरकार का महत्त्वाकांक्षी अभियान है। जिले में इसका प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। उन्होंने जिले के विशेष योग्यजनों का सर्वे करवाने के निर्देश दिए तथा कहा कि यह कार्य प्राथमिकता से किया जाए, जिससे केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से योग्यजनों का कृत्रिम अंग एवं उपकरण दिलवाए जा सकें। साथ ही उन्हें मंत्रालय की अन्य योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने पीबीएम अस्पताल में केन्द्र सरकार द्वारा करवाए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी ली तथा कहा कि शिलान्यास एवं उद्घाटन योग्य कार्यों की सूची उपलब्ध करवाई जाए, इनका शिलान्यास अथवा उद्घाटन करवाया जा सके और आमजन को इनका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि एलिवेटेड रोड, तकनीकी विश्वविद्यालय एवं सीवरेज कार्य के संबंध में मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे से चर्चा की है। राज्य सरकार द्वारा इन कार्यों को शीघ्र ही प्रारम्भ किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला कलक्टर वेदप्रकाश, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी. एल. मेहरड़ा, नगर निगम आयुक्त राकेश जायसवाल, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) हरि प्रसाद पिपरालिया, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आर. पी. अग्रवाल सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।